Covid-19 Update: कोरोना के नए मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, 34 दिनों बाद संक्रमण दर हो गई इतनी ज्यादा
Covid-19 Update: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक थे. पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. वहीं इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
Coronavirus Crisis India: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,270 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,76,817 हो गई है. इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर 34 दिन बाद एक फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मामले बढ़कर 24,052 हो गए तथा संक्रमण से 15 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,692 हो गई है.
देश का कोरोना बुलेटिन
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों का 0.06 फीसदी है. इसी तरह, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,636 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. नए आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 1.03%, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.84 फीसदी है. देश में अभी तक कुल 4,26,28,073 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- UPSC Exam पास कर खुश थी लड़की, जब सच्चाई आई सामने तो मांगनी पड़ी माफी; जानें पूरा मामला
भारत में लग चुकीं 194.09 करोड़ से ज्यादा डोज
आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 194.09 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
ये भी पढ़ें- Liquor Shops Closed: दिल्ली में शराब की दुकानों पर खटाखट लग रहे ताले, जानिए शटरडाउन होने की वजह
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
LIVE TV