पुडुचेरी: केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से चार राज्यों में विधान सभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले पुडुचेरी (Puducherry) की उपराज्यपाल तमिलसाई सौंदराजन (Tamilisai Soundararajan) ने प्रदेश की जनता को पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत प्रदान की. उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में 2 प्रतिशत कमी की घोषणा की. 


तेल के बढ़े दामों से जनता परेशान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से भी ऊपर पहुंचे हुए हैं. इसका कारण पेट्रोल-डीजल के कच्चे तेल के दामों में बढोत्तरी होने के साथ ही विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से लगाए गए टैक्स भी हैं. इसके चलते देश के विभिन्न हिस्सों में सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Petrol Price Today 26 February 2021 Updates: लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल में शांति, दिल्ली में डीजल नए रिकॉर्ड की ओर


कई राज्य सरकारें घटा चुकी हैं वैट


लोगों को बढ़ते रोष को देखते हुए राज्य सरकारें वैट के दामों में कमी कर रही हैं. राजस्थान में 29 जनवरी को वैट (VAT) 38 फीसदी से घटाकर 36 फीसदी कर दिया गया. मेघालय में सरकार ने पेट्रोल पर 7.40 रुपये और डीजल पर 7.10 रुपये कम किए. वहीं असम में 12 फरवरी को टैक्स में 5 रुपये कम किए गए. 


VIDEO