`पार्टी के कार्यकर्ता ही उसकी प्राण-प्रतिष्ठा`- पार्टी के 38वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोले अमित शाह
शाह ने कहा, `भाजपा के स्थापना दिवस पर मैं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को बधाई देना चाहता हूं.`
मुंबई : बीजेपी के 38वें स्थापना दिवस पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संबोधित किया. शाह ने कहा, 'भाजपा के स्थापना दिवस पर मैं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को बधाई देना चाहता हूं.' भारत के लोकतंत्र के इतिहास में सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं का बलिदान भारतीय जनता पार्टी ने दिया है, मैं उनसभी बलिदानी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देता हूं.
शाह के संबोधन की खास बातें
कांग्रेस के शासन में आतंकी सीमा तक घुस गए थे, बीजेपी ने उन्हें अंदर घुसकर जवानों की शहादत का बदला लिया.
कांग्रेस के राज में 12 जवानों को जिंदा जलाया, लेकिन हमने पाकिस्तान में घुसकर उन्हें मारा
बीजेपी का गोल्डन पीरियड तब आएगा, जब पश्चिम बंगाल, ओडिशा और 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी जीतेगी.
राहुल गांधी और शरद पवार SC/ST एक्ट पर झूठी अफवाह फैला रहे हैं.
बीजेपी की विचारधारा, देश की मिट्टी, संस्कृति, संस्कार और परंपराओं से जुड़ी हई है, इसलिए पार्टी का विकास हो रहा है.
28 ट्रेने और 5 हजार से ज्यादा बस हुईं बुक
इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी की शक्ति का प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही है. पार्टी के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हो सके, इसके लिए पार्टी ने 28 ट्रेनों को बुक किया है. इसके अलावा 5000 से ज्यादा बसों को बुक कराया गया है, जिसमें सवार होकर कार्यकर्ता एमएमआरडीए मैदान पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम के लिए आज सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर देखी जा रही थी.