Live: बारामुला के जंगलों में आग का तांडव, आग बुझाने की कोशिशें जारी
![Live: बारामुला के जंगलों में आग का तांडव, आग बुझाने की कोशिशें जारी Live: बारामुला के जंगलों में आग का तांडव, आग बुझाने की कोशिशें जारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/28/3631111-breaking.jpg?itok=Mc3Z-b3-)
28 January Live Breakings: देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरें सही समय पढ़ने के लिए आप हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रह सकते हैं. इस ब्लॉग में हम आपको मुख्तसर अंदाज़ में खबरें मुहैया कराएंगे.
28 जनवरी की बड़ी खबरें: देहरादून - उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं और इनका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे. इससे पहले पीएम मोदी 28 जनवरी को सुबह 11 बजे भुवनेश्वर में 'उत्कर्ष मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025' का उद्घाटन करेंगे. 28 और 29 जनवरी को होने वाला यह दो दिवसीय कार्यक्रम जनता मैदान में आयोजित किया जाएगा.कॉन्क्लेव का मकसद आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और ओडिशा को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करना है.
महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले जुटे लोग
प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए महाकुंभ तीर्थयात्री कल अपने चरम पर होंगे. इसके लिए भारी तादाद में श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया है. प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के त्रिवेणी संगम के स्नान घाटों पर कम से कम 4 करोड़ लोग जुटे हैं. कहा जा रहा है कि कल यानी मौनी अमास्या के दिन वहां 10 करोड़ के आसपास लोग स्नान करेंगे.
दिल्ली में राहुल और योगी की रैलियां
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 28 जनवरी को शाम 4 बजे से शाम 6 बजे के बीच पटपड़गंज और ओखला निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली में आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. सीएम योगी की पहली रैली 2.20 बजे मंगोलपुरी, 3.35 बजे विकासपुरी और 4.50 बजे राजेंद्र नगर में रैली को संबोधित करेंगे.
नवीनतम अद्यतन
Baramullah Fire: बारामुला के जंगलों में आग
आग की लपटों पर काबू पाने के लिए वन सुरक्षा बल, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं सहित वन विभाग की टीमों को तैनात किया गया है. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल कांग्रेस जारी करेगी अपना घोषणापत्र* REP- ANJALI SINGH
Yamuna water news: यमुना के पानी में अमोनिया मिलाने का आरोप
हरियाणा सीएम नायब सैनी आज चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे. कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट के लोग भी चुनाव आयोग पहुंचे हैं. सबने एक सुर में कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने जो बयान दिया है उसकी जांच हो कि यमुना में जहर बोला गया है। चुनाव के दौरान इस तरह की अफवाह फैलाना अपराध है। अगर यमुना में जहर है तो उसकी भी जांच होनी चाहिए चुनाव आयोग इसकी जांच करें। अगर यह भ्रमक है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस की लीगल टीम से एडवोकेट सुनील कुमार ने आप सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कार्रवाई की मांग की है. REP- DEVESH BHATI
दिल्ली में सीएम योगी का बड़ा बयान
दिल्ली चुनाव में योगी ने एक बार फिर हुंकार भरते हुए बीजेपी के लिए वोट मांगे हैं. योगी ने अपनी एक रैली में AAP-कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, 'कांग्रेस-AAP को भाईजान की चिंता है लेकिन बीजेपी दिल्ली राज्य की सत्ता में आई तो वक्फ माफिया पर शिकंजा कसेगा'. AAP ने वक्फ माफिया को संरक्षण दिया है. रुमाल रखने का सिलसिला बंद होगा'. दिल्ली में वक्फ माफिया को ठीक करेंगे.'
Mahakumbh News: महाकुंभ न्यूज़
10 करोड़ श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से होगी पुष्प वर्षा मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर योगी सरकार श्रद्धालुओं पर कराएगी पुष्प वर्षा सभी घाटों पर पुष्प वर्षा कराए जाने की तैयारी, दिन में 5 से 6 राउंड होगी पुष्प वर्षा सबसे पहले सुबह 6.30 बजे से 7 बजे के बीच श्रद्धालुओं पर होगी आकाश से पुष्प वर्षा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुष्प वर्षा की संख्या में हो सकती है वृद्धि महाकुम्भ नगर, 28 जनवरी। महाकुम्भ 2025 में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारी की है। इस अमृत स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की जाएगी। अनुमान जताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान करेंगे। पुष्प वर्षा का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अद्वितीय अनुभव और उत्साह का संचार करेगा और श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था और उत्साह को नई ऊंचाई देगा। REP- GUFRAN
AMIT SHAH ON AAP: शाह का AAP सरकार पर हमला
अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में राजधानी की जनता से भाजपा को जिताने की अपील की है. शाह ने कहा, '5 तारीख को दिल्लीवालों के लिए केजरीवाल की आप-दा से मुक्त होने का बहुत बड़ा मौका है। 5 फरवरी को कमल का बटन दबाइए और केजरीवाल की आप-दा से हमेशा के लिए मुक्ति पाइए। केजरीवाल की सरकार झूठ, फरेब, वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार की सरकार है।अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान इन्होंने (केजरीवाल) कहा था कि हम राजनीतिक लोग नहीं हैं, हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन इन्होंने पार्टी बनाई।इन्होंने कहा था कि हम कांग्रेस पार्टी का समर्थन नहीं लेंगे, कांग्रेस का समर्थन लिया। इन्होंने कहा था कि हम सिक्योरिटी, गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे, इन्होंने सिक्योरिटी ली, गाड़ी ली और करोड़ों का शीश महल बनवाया.।
*दिल्ली के LG ने सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी*
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने यमुना नदी के पानी में अमोनिया को लेकर अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए बयान को लेकर चिट्ठी लिखी है. खत के मजमून के मुताबिक एलजी ने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री एवं आप पार्टी के नेता श्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना नदी में जहर मिलाने का तथा दिल्ली में सामूहिक नरसंहार के प्रयास का आरोप लगाया है. यह अत्यंत आपत्तिजनक, दुर्भाग्यपूर्ण एवं अवांछनीय है. मुझे आशा है कि एक पढ़ी-लिखी, प्रबुद्ध एवं संवेदनशील महिला और दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में आप तुच्छ हितों से ऊपर उठकर जनकल्याण एवं शांति व्यवस्था के हित में इस प्रकार की भ्रामक, खतरनाक एवं आधारहीन बातें नहीं करेंगी और अपने नेता को भी ऐसा न करने की सलाह देंगी.'
Rahul Gandhi ON X : अरविंद केजरीवाल पर राहुल का हमला
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार से अब तक दूर रहे राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए दिल्ली सरकार के कामकाज पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आप सुप्रीमो पर सीधी चोट की है. राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'अरविंद केजरीवाल जी शीशमहल में रहते हैं। लेकिन जब ग़रीबों को उनकी ज़रूरत पड़ी तब वह कहीं नहीं दिखे। जब दिल्ली में हिंसा हुई और अल्पसंख्यकों को उनकी ज़रूरत थी तब वह उनके साथ खड़े नहीं हुए। साफ राजनीति करूंगा बोलकर उन्होंने दिल्ली में सबसे बड़ा शराब घोटाला किया!'
Delhi Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव
चुनाव प्रचार के दौरान पानी वाले बयान मामले में चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी बीजेपी और कांग्रेस की शिकायत के आधार पर केजरीवाल को चिट्ठी. कल शाम 8 बजे तक केजरीवाल से मांगा जवाब. चुनाव आयोग केजरीवाल के वाटर टेररिज्म वाले बयान को आचार संहिता के उल्लंघन की भी जांच कर रहा है. अगर ये सही हुआ तो केजरीवाल पर करवाई संभव. इनपुट : रवि त्रिपाठी
कन्नूर: कांग्रेस वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा राधा के परिवार से मिलने के बाद रवाना हुईं, जो पंचराकोली, मनंतावडी में बाघ के हमले में मारी गई थी.
'ओडिशा में निवेश की अपार संभावनाएं हैं'
भुवनेश्वर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा,'ओडिशा में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. आज उत्कर्ष ओडिशा के माध्यम से ओडिशा दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मोहन चरण माझी ने ओडिशा में ऐसा माहौल बनाया है कि दुनिया भर के निवेशक ओडिशा में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं...ओडिशा आईटी हब बनेगा.'
31 जनवरी को दोनों सदनों को संबोधित करेंगे द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार (31 जनवरी 2025) को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी 2025 को शुरू होकर 13 फरवरी को समाप्त होगा. सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च 2025 को शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा.
ओडिशा में क्या बोले पीएम मोदी
मैं पूर्वी भारत को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानता हूं और ओडिशा की इसमें बड़ी भूमिका है. इतिहास साक्षी है, जब ग्लोबल ग्रोथ में भारत की बड़ी हिस्सेदारी थी, तब पूर्वी भारत का अहम योगदान था. पूर्वी भारत में देश के बड़े इंडस्ट्रियल हब थे, बड़े पोर्ट्स थे, ट्रेड हब थे. ओडिशा साउथ ईस्ट एशिया में होने वाले ट्रेड का प्रमुख सेंटर हुआ करता था. यहां के प्राचीन पोर्ट्स एक प्रकार से भारत के गेट-वे हुआ करते थे.
बुराड़ी हादसे में मरने वालों को मिलेंगे 10 और 5 लाख
बुराड़ी से AAP विधायक संजीव झा ने कहा,'यह एक दुखद घटना है. एक इमारत ढह गई है, जहां कुछ मजदूर रह रहे थे. कुछ को बचा लिया गया है और कुछ के लिए बचाव अभियान चल रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है. बचाव अभियान जारी है. दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया है कि मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये और मरने वाले नाबालिगों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.'
राहुल गांधी ने वाल्मीकि मंदिर में की पूजा
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की. राहुल गांधी आज दिल्ली विधानसभा के लिए पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे.
बड़ौत में मरने वालों की तादाद 7
बागपत के बड़ौत में मचान स्टेज ढहने से मरने वालों की तादाद 7 हो गई है. इसके अलावा 50 से ज्यादा लोग जख्मी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भगवान आदिनाथ के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने के दौरान यह हादसा हुआ.
कश्मीर में क्यों हो रही NIA की छापेमारी?
राष्ट्रीय जांच एजेंसी गैर-स्थानीय लोगों की हत्या के सिलसिले में कश्मीर में छह अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. एसएसपी की निगरानी में एनआईए के अधिकारियों ने सुबह से ही घाटी के अलग-अलग इलाकों में छह जगहों पर छापेमारी की. श्रीनगर, बडगाम और बारामुल्ला के सोपोर इलाके में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है. एनआईए में दर्ज एफआईआर नंबर 01/2024 के सिलसिले में यह तलाशी ले रही है. मामला शल्ला कदल ग़ैर स्थानी लोगों की हत्याकांड से जुड़ा है.
(इनपुट- खालिद हुसैन)
यमुना में अमोनिया का लेवल बढ़ने पर आतिशी ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को लिखा खत
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने यमुना में अमोनिया के स्तर के मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा और तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया तथा आज मिलने का समय मांगा. उन्होंने पत्र में लिखा,'दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ के नोट से यह स्पष्ट होता है कि डीजेबी जल उपचार संयंत्र केवल 1 पीपीएम स्तर तक अमोनिया के उपचार के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. नोट में इस तथ्य की तरफ भी इशारा किया गया है कि हरियाणा से यमुना नदी के माध्यम से दिल्ली आने वाले पानी में हरियाणा से अनुपचारित सीवेज या औद्योगिक अपशिष्ट के मिलने की वजह से अमोनिया का स्तर लगातार बढ़ रहा है, पिछले दो दिनों में स्तर 7 पीपीएम से ज्यादा हो गया है, यानी उपचार योग्य सीमा से 700% ज्यादा. यह लापरवाही का काम नहीं है; यह दिल्ली में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संचालन को जानबूझकर प्रभावित करने के लिए जल आतंकवाद का कार्य है.'
NIA की कश्मीर में 6 जगहों पर छापेमारी
जम्मू और कश्मीर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पिछले साल दर्ज एक आतंकी साजिश मामले के सिलसिले में कश्मीर में छह स्थानों पर तलाशी ले रही है.
बागपत में स्टेज गिरने से 5 की मौत
उत्तर प्रदेश के बागपत से बड़ी खबर आ रही है कि यहां जैन निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा हो गया. यहां अचानक से स्टेज गिरने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कई महिलाएं और बच्चे अभी-भी दबे हुए हैं.
ठाणे के मॉल में लगी आग
महाराष्ट्र: कासरवडावली इलाके में हाइपरसिटी मॉल में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फायर ऑफिसर नीलेश वेताल ने बताया,'हाइपरसिटी मॉल में पहली मंजिल पर मौजूद प्यूमा शोरूम में आग लग गई. आग बुझा दी गई है. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.'
प्रयागराज रेलवे स्टेशन
मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है. यहां देखिए रेलवे स्टेशन का मंजर
'मेरे दो रिश्तेदार फंसे हुए हैं'
बुराड़ी इमारत ढहने की घटना पर एक व्यक्ति जिसके रिश्तेदारों को बचाया जा रहा है, कहता है,'मुझे सूचना मिली कि करीब 8 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जब मैं अस्पताल गया तो मुझे मेरा भाई नहीं मिला, इसलिए मैं यहां आया. मैं पिछली रात से यहां हूं लेकिन मेरे भाई को अभी तक बचाया नहीं जा सका है. मेरे दो रिश्तेदार यहां फंसे हुए हैं.'
बुराड़ी में बिल्डिंग गिरने से 2 लोगों की मौत
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कल चार मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. बचाव अभियान अभी भी जारी है. अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है.
बुराड़ी हादसे का सुबह का वीडियो
दिल्ली के बुराड़ी में कौशिक एन्क्लेव में गिरी इमारत के बाद सुबह के दृश्य, जहां 200 वर्ग गज इलाके में हाल ही में बनी चार मंजिला इमारत कल ढह गई. अब तक 12 लोगों को बचाया गया है.
बुराड़ी में गिरी 4 मंजिला इमारत, बच्ची की मौत
दिल्ली के बुराड़ी में चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. बताया जा रहा है कि हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और 12 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि अभी-भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
रात में कैसा रहा प्रयागराज रेलवे स्टेशन का मंजर
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु अपनी-अपनी ट्रेनों का इंतजार करते हुए शरण लेते हैं. रात करीब डेढ़ बजे के विजुअल.
पद्म श्री से सम्मानित होने के बाद क्या बोले शॉल कारीगर फारूक अहमद मीर
श्रीनगर, पद्म श्री से सम्मानित होने पर कश्मीरी कनी शॉल कारीगर फारूक अहमद मीर कहते हैं,'यह हमारा पुश्तैनी काम है... शॉल देखने के बाद मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मैंने सुलेख पर काम किया. मैंने इस पर (कनी शॉल) संत कबीर का 'दोहा' लिखा... मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे पद्म श्री मिलेगा. मेरे बच्चे भी इसे सीखते हैं. मैं अब उनका मार्गदर्शन करता हूं.'
महाकुंभ में बाबा रामदेव का निशुल्क योग शिविर
महाकुंभ मेला202: योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रयागराज में श्री गुरुकशरणी कुंभ मेला शिविर में लगातार दूसरे दिन निःशुल्क योग चिकित्सा और ध्यान शिविर का आयोजन किया
राहुल गांधी की दिल्ली में आज 3 रैलियां
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली में आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. सीएम योगी की पहली रैली 2.20 बजे मंगोलपुरी, 3.35 बजे विकासपुरी और 4.50 बजे राजेंद्र नगर में रैली को संबोधित करेंगे.
दिल्ली में राहुल की दो रैलियां
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 28 जनवरी को शाम 4 बजे से शाम 6 बजे के बीच पटपड़गंज और ओखला निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे.