Aaj Ki Taza Khabar: कैबिनेट विस्तार से पहले फडणवीस ने पत्नी संग नागपुर में किया रोड शो, उमड़ा लोगों को हुजूम
Breaking News 15 December 2024: देश और दुनिया की से जुड़ी से अहम खबरें सही समय पर, मुख्तसर अंदाज में पढ़ने के लिए बना रहे हैं हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ.
आज की ताजा खबर 15 दिसंबर 2024: भाजपा के एक सीनियर नेता ने शुक्रवार को बताया कि 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. यह शपथ ग्रहण महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होने वाले राज्य विधानमंडल के सप्ताह भर चलने वाले शीतकालीन सत्र से पहले हुआ है. इससे पहले 5 दिसंबर को मुंबई में एक भव्य समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं.
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार के अलावा देश और दुनिया से जुड़ी अन्य अहम खबरों के अपडेट्स के बने रहें इसी पेज के साथ.
नवीनतम अद्यतन
वर्ली के पूनम चैंबर्स पहुंचे आदित्य ठाकरे
मुंबई के वर्ली में पूनम चैंबर्स में आग लगने के बाद शिव सेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे हादसे वाली जगह पर पहुंचे हैं. मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
मुंबई के वर्ली में आग
मुंबई के वर्ली इलाके के पूनम चैंबर्स में आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया है. खबर से संबंधित और जानकारी का इंतेजार है.
अमित शाह ने किया परेड का निरीक्षण
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान करने के समारोह के दौरान पुलिस परेड का निरीक्षण किया.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलवाद के ताबूत में ठोकी आखिरी कील- अमित शाह
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर नक्सिलयों के खात्मे पर जोर देते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा, तो पूरा देश इस खतरे से छुटकारा पा लेगा. छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है और छत्तीसगढ़ पुलिस ने देश के अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर पिछले एक साल में नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकी है.
फडणवीस ने BR अंबेडकर को अर्पित किए फूल
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में रोड शो के दौरान डॉ. भीम राव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की. राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार आज होगा.
फडणवीस ने नागपुर में किया रोड शोर
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर में रोड शो कर रहे हैं. उनकी पत्नी अमृता फडणवीस और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले भी उनके साथ हैं. बता दें कि आज 4 बजे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है.
नागपुर पहुंचे अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार आज राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से पहले नागपुर पहुंचे.
रायपुर पहुंचे अमित शाह
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान करने के समारोह में शामिल हुए.
किसान नेताओं से मिले पंजाब के डीजीपी
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेताओं से मुलाकात के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा,'हमने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. हमने उन्हें पंजाब के सीएम भगवंत मान का संदेश दिया. पंजाब के सीएम उनके बारे में चिंतित हैं. हमने जगजीत सिंह दल्लेवाल और अन्य किसान नेताओं से उन्हें फौरन मेडिकल सहायता प्रदान करने की अपील की. जगजीत सिंह दल्लेवाल का जीवन अमूल्य है.'
निकिता की गिरफ्तार के बाद क्या बोले अतुल सुभाष के पिता
अतुल सुभाष आत्महत्या की आरोपी निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया की गिरफ्तारी पर मृतक अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने कहा,'हमें नहीं पता कि उसने हमारे पोते को कहां रखा है. क्या उसे मार दिया गया है या वह जीवित है? हम उसके बारे में कुछ नहीं जानते. मैं चाहता हूं कि मेरा पोता हमारे साथ रहे. मैं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को धन्यवाद देता हूं. (आरोपी का) जज भ्रष्ट था. मुझे अभी भी इंसाफ नहीं मिला है क्योंकि मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मेरे पोते के नाम पर मेरे खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है. हम पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं से अपील करते हैं कि वे सुनिश्चित करें कि मेरा पोता मेरे पास आए. एक दादा के लिए उसका पोता उसके बेटे से ज्यादा मायने रखता है. पूरा समाज, लोग मेरे समर्थन में खड़े हैं.'
सोमवार संसद में पेश नहीं होगा एक देश एक चुनाव बिल
एक देश एक चुनाव बिल सोमवार को लोकसभा में पेश नहीं किया जाएगा. बताया जा रहा है कि लोकसभा की संशोधित कार्यसूची से बिल को हटा दिया गया है. इससे पहले शुक्रवार को जारी की गई कार्यसूची में कहा गया था कि सोमवार को लोकसभा में यह बिल रखा जाएगा. बताया जा रहा है के गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली में नहीं हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यह बिल पेश किया जा सकता है.
लोगों ने किए ईवीकेएस एलंगोवन के अंतिम दर्शन
तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन का चेन्नई में अंतिम दर्शन करते लोग. उनका कल निधन हो गया था.
ओम बिरला ने की बल्लेबाजी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में सांसदों के मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच से पहले बल्लेबाजी की. यह मैच राज्यसभा सभापति XI बनाम लोकसभा अध्यक्ष XI के बीच होने जा रहा है.
सांसदों के बीच खेला जाएगा दोस्ताना मैच
आज दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में आज सांसदों के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. राज्यसभा सभापति XI बनाम लोकसभा अध्यक्ष XI के बीच यह मुकाबला होगा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,'फिटनेस के मंत्र के साथ हमार कई सांसद साथी यहां आए हैं. खेलों के माध्यम से लोगों में जोश भरने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है. मेरा मानना है कि हर कोई ऊर्जा के साथ खेलेगा. हमारा मंत्र है 'टीबी मुक्त भारत' और 'फिट इंडिया मूवमेंट'है. फिटनेस के बिना आप देश की सेवा नहीं कर सकते. आपको मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना होगा.'
संभल में चला बुलडोजर
जिला प्रशासन ने संभल में सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा,'सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. चंदौली में भी पिछले दो महीनों से यह अभियान चलाया जा रहा है. संभल में भी बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.'
भारत पहुंचे मोल्दोवा के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री
दिल्ली: मोल्दोवा के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मिहाई पोपसोई भारत पहुंचे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया,'मोल्दोवा के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मिहाई पोपसोई का भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर हार्दिक स्वागत है. उनकी यात्रा से भारत-मोल्दोवा द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे और साझेदारी मजबूत होगी.'
इस फॉर्मूले पर हो सकता है अमल
➤ पहली संभावना यह है कि करीब 30 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके मुताबिक 15 भाजपा से, 8 शिंदे शिवसेना से और 7 एनसीपी से होने का दावा है.
➤ दूसरी संभावना यह है कि सिर्फ 18 से 20 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके मुताबिक 10 भाजपा से, 4-5 शिंदे शिवसेना से और 4-5 एनसीपी से.
➤ तीसरी संभावना यह है कि भाजपा 21, शिवसेना 12 और एनसीपी 10 मंत्री बना सकती है. इस प्रकार मंत्रियों की कुल संख्या 43 होगी.NCP को मिलेगा वित्त मंत्रालय?
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अजित पवार वाली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) को वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है.
भाजपा अपने पास रखेगी गृह मंत्रालय-सूत्र
सूत्रों के हवाले से मीडिया में रिपोर्ट में बताया जा रहा कि महाराष्ट्र में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा आवास मंत्रालय शिवसेना को सौंप सकती है. साथ ही उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय भाजपा के पास रहेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दो डिप्टी में से एक हैं. ऐसे में भाजपा उनकी पार्टी को एक और महत्वपूर्ण मंत्रालय दे सकती है.
4 बजे महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार
महायुति के घटक दलों - भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर खींचतान के बीच महाराष्ट्र में पहले मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मंच तैयार हो गया है. सूत्रों ने बताया कि भाजपा मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे शामिल कर सकती है. नए मंत्री शाम करीब 4 बजे नागपुर में शपथ लेंगे.