Aaj Ki Taza Khabar LIVE: मैक्रों, स्टार्मर, मेलोनी... ब्राजील के रियो डि जेनेरो में PM मोदी की `रैपिड` डिप्लोमेसी
Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
आज की ताजा खबर 19 नवंबर 2024 हिंदी न्यूज़ LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर इटली, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की. 'रैपिड' डिप्लोमेसी का प्रदर्शन करते हुए मोदी ने ताबड़तोड़ बैठकें कीं. वह आज से 21 नवंबर तक गुयाना की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. गुयाना की यह यात्रा 1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. इस दौरान, पीएम मोदी राष्ट्रपति अली के साथ चर्चा करेंगे. वह गुयाना के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे. वे रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. सीएम अयोध्या में संतों के साथ बैठक करेंगे और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
SpaceX ने 19 नवंबर को अमेरिका के केप कैनावेरल से भारत का कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-20 लॉन्च किया. करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का यह सैटेलाइट 14 साल तक काम करता रहेगा. यह पूरे भारत में अहम सेवाएं प्रदान करेगा, जिसमें दूरदराज के क्षेत्रों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी भी शामिल है.
Breaking News in Hindi Live Updates
नवीनतम अद्यतन
'उद्धव जी, क्या आपको गजवा-ए-हिंद चाहिए?'
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शिवसेना (UBT) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने महाविकास अघाड़ी (MVA) में उद्धव की सहयोगी समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के मुफ्ती सलमान से मिलने पर आपत्ति जताई. पूनावाला ने कहा कि मुफ्ती सलमान गजवा-ए-हिंद चाहते हैं, इन्हें हिंदुओं को धमकाते हुए नफरती बयान देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. पूनावाला ने उद्धव को चुनौती दी कि वे MVA से नाता तोड़कर दिखाएं.
दिल्ली प्रदूषण: बीजेपी नेताओं ने मास्क बांटे
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर भाजपा नेता मनोज तिवारी और अन्य भाजपा नेताओं ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 6 पर मास्क बांटे. तिवारी ने कहा, 'ये एक प्रकार से आपातकाल थोपना है. गलती अरविंद केजरीवाल जी के सरकार की है और उसका परिणाम दिल्ली भुगत रही है. इनकी निंदा करने के लिए कोई शब्द नहीं बचते हैं. मेरा मानना है कि अब सबको जगना चाहिए AAP के भरोसे दिल्ली की जो बदहाली हुई उसको शब्दों में नहीं बताया जा सकता.'
संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के मद्देनजर 24 नवंबर को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक होगी.
रियो जी20 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी की 'रैपिड' डिप्लोमेसी
रियो जी20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया के कई प्रमुख नेताओं के साथ संवाद कर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन मुलाकातों को महत्वपूर्ण बताया. जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल से मुलाकात की. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी मुलाकात की. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी से भी प्रधानमंत्री मोदी ने रियो जी20 शिखर सम्मेलन में बातचीत की. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की. (IANS)
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती आज, शक्ति स्थल पहुंचे राहुल
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने उन्हें याद किया है. पीएम मोदी ने X पर श्रद्धांजलि अर्पित की तो सांसद राहुल गांधी समेत तमाम नेता-कार्यकर्ता शक्ति स्थल पहुंचे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.'
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, 'करोड़ों भारतीय 'भारत की लौह महिला' श्रीमती इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे. इंदिरा गांधी आजीवन संघर्ष, साहस और गतिशील नेतृत्व की प्रतीक थीं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया. उन्होंने भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. उनकी जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि.'
इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी समाधि स्थल 'शक्ति स्थल' पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे और भूतपूर्व पीएम को नमन किया. (IANS)
G20 Summit 2024: ब्राजील में चीनी विदेश मंत्री से मिले जयंशकर
रियो डी जेनेरियो, ब्राजील: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. विदेश मंत्री ने कहा, 'जी-20 के अवसर पर मिलना बहुत अच्छा है. हमने हाल ही में ब्रिक्स के अवसर पर भी एक दूसरे से मुलाकात की थी. दोनों मंचों पर हमारा योगदान परिणामों को आकार देने में उल्लेखनीय था, लेकिन यह हमें अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में हमारे दोनों देशों के महत्व की याद दिलाता है. यह इस बात का भी उतना ही महत्वपूर्ण प्रमाण था कि हमारे द्विपक्षीय संबंध अधिक महत्वपूर्ण क्यों हैं.'
दिल्ली: बवाना की फैक्ट्री में आग लगी
दिल्ली: बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक के दाने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी. फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर हैं. आग देर रात को लगी थी, अभी भी आग बुझाने का काम चल रहा है.
2 दिसंबर को पेश हों राहुल गांधी, कोर्ट का आदेश
पुणे की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के पोते द्वारा उनके (गांधी के) खिलाफ दायर मानहानि की शिकायत के संबंध में दो दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है. सत्यकी सावरकर ने पुणे की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया था कि गांधी ने मार्च 2023 में लंदन में अपने संबोधन में कहा था कि सावरकर ने एक किताब में लिखा है कि उन्होंने और उनके पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और उन्हें (सावरकर को) खुशी हुई थी. याचिका के अनुसार, सावरकर ने ऐसा कहीं नहीं लिखा है.
दिल्ली: धुंध ने थामी ट्रेनों की रफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत देखने को मिली. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार दिल्ली का AQI 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. रेलवे ने बताया कि 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. (ANI)
गुयाना में हो रहा PM मोदी का इंतजार
गुयाना की राजधानी जॉर्जटाउन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय राजकीय यात्रा कल से शुरू होने वाली है. यह 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे. इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के लिए कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होंगे.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज का AQI 494
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है. मंगलवार सुबह ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 494 दर्ज किया गया. विभिन्न इलाकों का AQI इस प्रकार है:
अलीपुर 500
आनंद विहार 500
अशोक विहार 500
पंजाबी बाग 500
पूसा 500
रोहिणी 501
द्वारका 496
जहांगीरपुरी 500
शादीपुर 498
वजीरपुर 500
लोधी रोड 498
ब्राजील G20: मैक्रों से मिले PM मोदी
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है, क्योंकि भारत के साथ हमारी साझेदारी समृद्ध और बहुआयामी है. हमने पिछले जनवरी में मेरी राजकीय यात्रा के दौरान शुरू की गई पहलों की प्रगति की समीक्षा की, साथ ही प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.'
PM मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर कई देशों के नेताओं से बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राजील, सिंगापुर और स्पेन सहित कई देशों के नेताओं से बातचीत की. ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डा सिल्वा ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया, जो रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं. नाइजीरिया की दो-दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद यहां पहुंचे मोदी ने शिखर सम्मेलन से इतर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ से भी मुलाकात की, जो पिछले महीने आधिकारिक यात्रा पर भारत आए थे.