Live: महाराष्ट्र का कैश कांड.. विनोद तावड़े नाराज, राहुल-खरगे-सुप्रिया को भेजा मानहानि नोटिस
Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर. बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
आज की ताजा खबर (22 नवंबर 2024) लाइव:
Breaking News in Hindi Live Updates
नवीनतम अद्यतन
महाराष्ट्र का कैश कांड.. विनोद तावड़े नाराज, राहुल-खरगे-सुप्रिया को भेजा मानहानि नोटिस
- बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कैश बांटने के मामले में कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजा है. तावड़े ने कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता राहुल गांधी और प्रवक्ता सुप्रिया ने दावा किया कि नालासोपारा के एक होटल में मैं 5 करोड़ रुपये बांटते हुए पकड़ा गया. यह पूरी तरह से झूठ है. पिछले 40 वर्षों से मैं राजनीति में हूं और एक साधारण पृष्ठभूमि से आता हूं. ऐसे में मेरी छवि खराब करने की यह साजिश बेहद निंदनीय है."
- उन्होंने आगे कहा, "चुनाव आयोग और पुलिस को ऐसी किसी घटना का कोई सबूत नहीं मिला. कांग्रेस नेताओं की यह आदत बन गई है कि वे झूठे आरोप लगाकर लोगों की बदनामी करते हैं. इसलिए, मैंने इन तीनों को नोटिस जारी कर उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. यदि वे ऐसा नहीं करते, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा."
दिल्ली प्रदूषण: किसी को तो जवाब देना होगा, सुप्रीम कोर्ट नाराज
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान, जस्टिस अभय ओका ने कहा कि 'एक बात तो आपको स्वीकार करनी होगी कि चरण 3 और चरण 4 को लागू करने में आपकी ओर से देरी हुई. जहां तक ट्रकों के प्रवेश का सवाल है, उस पर कोई अमल नहीं हुआ. 100 प्रवेश बिंदु मानव रहित हैं. आतिशबाजी प्रतिबंध का कोई क्रियान्वयन नहीं हुआ. निर्माण पर रोक, कुछ भी लागू नहीं हुआ. किसी को तो जवाब देना ही होगा. इन ट्रकों से होने वाले प्रदूषण का प्रतिशत बहुत ज़्यादा है. यह पुलिस और दिल्ली सरकार के देखने के लिए है.'
दिल्ली प्रदूषण: कुछ बच्चों को स्कूल जाने दें, सुप्रीम कोर्ट में गुहार
सीनियर एडवोकेट मेनका गुरुस्वामी ने कुछ बच्चों के पिता की अपील का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'हम मुख्य रूप से कामकाजी वर्ग के माता-पिता हैं. स्कूल बंद करने के पीछे धारणा यह है कि हमारे घरों में स्वच्छ हवा है. हमारे पास स्कूल से वर्चुअल रूप से जुड़ने के लिए तकनीकी प्रणाली नहीं है. हमें अदालत से मदद की ज़रूरत है. ऐसे माता-पिता हैं जो ड्राइवर हैं.' जब अदालत ने सुझाव मांगे तो गुरुस्वामी ने कहा, 'कृपया उन अभिभावकों को अनुमति दें जो अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं. इस देश के गरीब लोग अपने बच्चों को पास के स्कूलों में भेजेंगे.
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अर्चना दवे ने कहा कि 'हमें पूरी सहानुभूति है, लेकिन कृपया यह भी ध्यान रखें कि GRAP IV के परिणामों से बच्चे भी समान रूप से प्रभावित होंगे.' अदालत ने कहा कि वह इस विषय पर सोमवार को विचार करेगी.
दिल्ली पुलिस के साथ अमित शाह की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर, स्पेशल CP क्राइम ब्रांच और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
दिल्ली प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट के वकील करेंगे चेकपोस्ट की निगरानी
दिल्ली में वायु प्रदूषण के मामले पर अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि इस न्यायालय और CAQM द्वारा पारित आदेशों के बावजूद, दिल्ली पुलिस चरण IV के तहत धाराओं का पालन करने में विफल रही है. हमें सूचित किया गया है कि 13 प्रवेश बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरे हैं. हम निर्देश देते हैं कि सीसीटीवी फुटेज जल्द से जल्द विद्वान एमिकस को दी जाए, 18/4 से उपलब्ध कराई जाएगी. 113 में से, लगभग 100 प्रवेश बिंदु इस अर्थ में मानव रहित हैं कि ट्रकों के प्रवेश की जांच करने वाला कोई नहीं है, हमने बार के सदस्यों से उन बिंदुओं पर जाकर जांच करने के लिए कहा. हमें यह जानकर खुशी हुई कि बार के 13 युवा सदस्यों ने इस न्यायालय के आयुक्त के रूप में कार्य करने के लिए स्वेच्छा से आगे आए हैं.
केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए ASG इन 13 नामों को दिल्ली के कमिश्नर को भेजेंगे जो तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे और यह अधिकारी बार के इन 13 सदस्यों से संपर्क करेगा. इससे यह सुनिश्चित होगा कि 13 सदस्यों का विभिन्न प्रवेश बिंदुओं पर जाना सुगम होगा. उनका काम यह सुनिश्चित करना होगा कि चरण IV के खंड ए और बी का उन प्रवेश बिंदुओं पर पालन किया जा रहा है या नहीं. उन्हें तस्वीरें लेने और कल तक एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अनुमति दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 10 नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ के दक्षिणी सुकमा में DRG के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए. INSAS, AK-47, SLR और कई अन्य हथियार बरामद हुए. सर्च ऑपरेशन जारी है: पी सुंदरराज, आईजी बस्तर
दिल्ली वायु प्रदूषण: पेरेंट्स की अपील पर बिफरा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के सामने दिल्ली वायु प्रदूषण मामले में अभिभावकों की ओर से एक अपील रखी गई. जस्टिस अभय ओका ने पूछा, 'अभिभावकों का क्या कहना है? हम ऐसे आवेदनों पर विचार नहीं करेंगे. आप चाहते हैं कि स्कूल खुल जाएं?' इसपर वकील ने कहा कि ऐसी कोई गुहार नहीं की जा रही. तब जस्टिस ओका ने कहा, 'कुछ नहीं होगा. हम ऐसे आवेदनों को हतोत्साहित करते हैं.'
दिल्ली में ठंड बढ़ी, 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में शुक्रवार को हल्का कोहरा रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ रही है. तापमान में भी लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को 10.2 डिग्री सेल्सियस के साथ इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई.यूपी: संभल की जामा मस्जिद के भीतर मंदिर का दावा, सुरक्षा कड़ी
उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा सम्भल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करते हुए दायर याचिका के बाद 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में एक सर्वेक्षण किया गया.
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया, 'जनपद संभल में कुछ दिन पूर्व कोर्ट के आदेश के अनुसार जामा मस्जिद पर सर्वेक्षण हुआ था जिसके बाद थोड़ी कशीदगी बढ़ गई है... जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की गई है. सभी लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाया जा रहा है... मैं उम्मीद करता हूं कि जनपद में शांति का जो माहौल है वो बरकरार रहेगा. कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करता है या कोई भी अराजक तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.'
देवरिया: नेहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
देवरिया जिले की पुलिस ने शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद शुक्रवार तड़के गिरफ्तार कर लिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने के कारण दोनों आरोपी घायल हो गए. सात नवंबर को देवरिया जिले के थाना सुरौली क्षेत्र के गांव जद्दु परसिया के पास मुख्य मार्ग पर शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. सिंह ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी अनुराग गुप्ता और आशीष पांडेय को मुखबिर की सूचना पर आज तड़के गांव मरकटिया के पास पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. (भाषा)
मुलायम को योगी की श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, 'पद्म विभूषण' मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
रूस ने यूक्रेन पर दागी ICBM
रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के शहर द्निप्रो पर एक हाइपरसोनिक मध्यम दूरी की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) दागी. यह अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा कीव को रूसी क्षेत्र पर उन्नत पश्चिमी हथियारों से हमला करने की अनुमति देने के जवाब में किया गया. इस तरह 33 महीने से चल रहे युद्ध ने और जोर पकड़ लिया है.
तीन देशों की यात्रा से आज वापस आएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की अपनी तीन देशों की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत नाइजीरिया की यात्रा से की. ब्राजील में उन्होंने 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया. अपने दौरे के तीसरे और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री ने गुयाना की राजकीय यात्रा की - 50 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा दक्षिण अमेरिकी देश की यह पहली यात्रा थी. गुयाना में प्रधानमंत्री ने दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की.
दिल्ली जल बोर्ड और एमसीडी पर 50 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने गुरुवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली जल बोर्ड पर 50 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया. यह जुर्माना पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है.