News Brief: मोदी सरकार पर भड़के सचिन पायलट, बोले- आंकड़ों को दबाने में लगे रहते हैं
News Brief: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
आज की ताजा खबर 28 अक्टूबर 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वडोदरा में सी-295 विमान निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया, जिससे वैश्विक एयरोस्पेस निर्माण में एक भरोसेमंद साझेदार के रूप में भारत का स्थान और भी मजबूत हो गया है. यह 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत विमानन क्षेत्र में एक बड़ा कदम है. प्रधानमंत्री ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की उपस्थिति में किया. पीएम मोदी ने कहा कि 'मेड इन इंडिया' टाटा-एयरबस सी-295 विमान को भविष्य में निर्यात भी किया जाएगा। यह फैसिलिटी भारत की नागरिक विमान डिजाइन और निर्माण क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ वडोदरा को एक प्रमुख विमानन केंद्र के रूप में स्थापित करेगी.
दीपावली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे है. सुबह और शाम के वक्त दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण की वजह से धुंध दिखाई देने लगी है, लेकिन बिगड़ते हालात पर सॉल्यूशन की जगह सियासत हो रही है. दिल्ली और इसके आसपास के लोग गैस चैंबर में जहरीली हवा के बीच सांस लेने को मजबूर हैं.सुप्रीम कोर्ट कई बार नाराजगी जता चुका है. केंद्र सरकार से लेकर दिल्ली और आसपास की राज्य सरकारें अलग-अलग दावे करती रही हैं, लेकिन इससे प्रदूषण के स्तर में कोई बड़ी राहत नजर नहीं आई. सियासत के बीच दीये और रोशनी का त्योहार दिवाली बेहद करीब है. इसके बाद छठ पूजा भी है. लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर यमुना नदी का जो हाल दिख रहा उससे दिल्ली के लोग बेहद परेशान हैं.
नवीनतम अद्यतन
‘हम चाहते हैं कि यह पीढ़ी गलत राह पर न जाए’ : दिल्ली उच्च न्यायालय ने डूसू उम्मीदवारों से कहा
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के उम्मीदवारों को भविष्य में किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने का वचन देने का निर्देश दिया. उच्च न्यायालय ने डूसू चुनाव प्रचार के दौरान पैदा हुई गंदगी को साफ करने के लिए उन्हें और समय भी प्रदान किया.
मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला ने उन छात्रों को निर्देश दिया, जिन्होंने 'पश्चाताप' व्यक्त किया था कि वे दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के परिसरों और अन्य क्षेत्रों से पोस्टर एवं होर्डिंग्स हटाने के लिए हलफनामा और तस्वीरें दाखिल करें.
उच्च न्यायालय की पीठ ने कहा, ‘‘अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वे फोटोग्राफ के साथ हलफनामा दाखिल करें, जिसमें स्पष्ट रूप से दर्शाया गया हो कि उन्होंने सभी पोस्टर, होर्डिंग, बैनर और भित्तिचित्र हटा दिए हैं तथा डीयू के उत्तर और दक्षिण दोनों परिसरों के सौंदर्यीकरण के लिए कदम उठाए हैं. उन्हें भविष्य में यह वचन भी देना होगा कि वे किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को विकृत या क्षतिग्रस्त नहीं करेंगे.’’
पिछले साल मई से अब तक पाकिस्तानी जेलों में सात भारतीय मछुआरों की मौत
पाकिस्तान की जेलों में पिछले साल मई से अब तक सात भारतीय मछुआरों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, मौत का ताजा मामला तीन दिन पहले सामने आया है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की हिरासत में कुल 209 भारतीय मछुआरे हैं. सूत्रों ने बताया कि इनमें से 181 मछुआरे पहले ही अपनी छह महीने की सजा पूरी कर चुके हैं और भारत ने उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि कर दी है. उन्हें भारत लौटने का अब भी इंतजार है. उन्होंने बताया कि उनमें से कुछ 2021 से पाकिस्तान की हिरासत में हैं. सूत्रों ने बताया कि 28 मछुआरों के लिए अब भी पाकिस्तान से राजनयिक पहुंच का इंतजार है. भारतीय मछुआरे की मौत का ताजा मामला 25 अक्टूबर को सामने आया था. उन्होंने बताया कि उसकी पहचान हरि के रूप में हुई है, लेकिन उसके बारे में अभी और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. सूत्रों ने बताया कि सितंबर में भी सेराश नाम के एक अन्य भारतीय की पाकिस्तान की जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि सेराश का पार्थिव शरीर 11 अक्टूबर को भारत भेज दिया गया था, जबकि हरि का शव अभी भेजा जाना बाकी है. एक सूत्र ने बताया, ‘‘वर्ष 2023 से अब तक पाकिस्तान की जेलों में सात भारतीय मछुआरों की मौत हो चुकी है. उनकी मौत का कारण हृदयाघात और उच्च रक्तचाप के कारण होने वाली जटिलताएं थीं.’’ भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) ने पाकिस्तान से उन भारतीय मछुआरों और सामान्य नागरिकों की रिहाई तथा स्वदेश वापसी में तेजी लाने को कहा था, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है. एमईए ने कहा था, ‘‘पाकिस्तान से अनुरोध किया गया है कि वह सभी भारतीय कैदियों और मछुआरों की सुरक्षा, संरक्षा तथा कल्याण सुनिश्चित करे, जब तक कि उनकी रिहाई और भारत वापसी न हो जाए.’’
गोपाल शेट्टी निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी में बगावत मुंबई बोरीवली से टिकट ना मिलने के कारण नाराज़ गोपाल शेट्टी मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उत्तर मुंबई से लोकसभा की टिकट काटने के बाद गोपाल शेट्टी को बोरीवली से विधानसभा की टिकट मिलने की उम्मीद थी. लेकिन बीजेपी नेतृत्व के फैसले के बाद अब वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. गोपाल शेट्टी का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को टिकट दिया गया था.
केंद्र सरकार की मंशा हमेशा आंकड़ों को दबाने की रही है: पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जनगणना में देरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि उसकी मंशा हमेशा आंकड़ों को दबाने की रही है और उन्होंने जातिगत जनगणना कराने की अपनी पार्टी की मांग दोहराई. पायलट ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, “केंद्र सरकार की मंशा हमेशा आंकड़ों को दबाने की है. इस सरकार ने लगातार सारे आंकड़ों को जनता के सामने प्रस्तुत नहीं किया है.
चाहे वह बेरोजगारी के आंकड़े हों या गरीबी रेखा के आंकड़े हों.” उन्होंने कहा कि सरकार अपना प्रचार करने के लिए नारे देती है, लेकिन एनएसएसओ के आंकड़ें या भारत सरकार के सांख्यिकी विभाग के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि सरकार ने कोरोना वायरस का बाहना देकर जनगणना को जानबूझकर टाला है. उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी हमेशा बोलती रही है कि जातिगत जनगणना करनी चाहिए.
लेकिन भारत सरकार ने जातिगत जनगणना तो दूर, गिनती करना भी बंद कर दिया और जो आंकड़े हमारे पास उपलब्ध हैं उनको प्रकाशित नहीं कर रहे हैं.” पायलट ने कहा, “हम चाहते हैं कि सरकार आंकड़ों का खेल नहीं खेले और जनता के सामने वास्तविक स्थिति प्रकट करने के लिए आंकड़ों का चयन ढंग से करे.” उन्होंने कहा कि जनगणना में जानबूझकर विलंब किया गया है. कांग्रेस ने नेता ने कहा, “हम चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो और जब तक आप लक्षित बजट आवंटन नहीं करेंगे, नीति निर्माण नहीं होगा. आपको पता नहीं होगा कि किन लोगों को कहां लाभ मिल रहा है. आप बस अपनी राजनीतिक सुविधा को देखकर अगर बजट पेश करेंगे तो उसका लाभ नहीं मिलता है. लक्षित हस्तक्षेप के लिए जातिगत जनगणना बहुत जरूरी है.” उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य की जिन सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है वहां कांग्रेस जीतेगी.
विपिन कुमार ने एएआई के चेयरमैन का पदभार संभाला
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी विपिन कुमार ने सोमवार को भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन का प्रदभार संभाल लिया. आधिकारिक बयान के अनुसार, बिहार कैडर के 1996 बैच के अधिकारी कुमार इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में अतिरिक्त सचिव थे. इसके अलावा, कुमार ने बिहार में जिला मजिस्ट्रेट और बिहार पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. हाल ही में, एएआई के पूर्णकालिक चेयरमैन संजीव कुमार रक्षा उत्पादन सचिव बने और एएआई सदस्य एम सुरेश कार्यवाहक चेयरमैन के रूप में कार्यरत थे. प्राधिकरण की वेबसाइट के अनुसार मिनी रत्न कंपनी, एएआई कुल 137 हवाई अड्डों का प्रबंधन करती है.
भारतीय नौसेना का आईएनएस तलवार पहुंचा फ्रांस
भारतीय नौसेना का फ्रंटलाइन स्टेल्थ फ्रिगेट 'आईएनएस तलवार' फ्रांस पहुंचा है. सोमवार को रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी तैनाती के एक हिस्से के रूप में आईएनएस तलवार फ्रांस के ला रियूनियन पहुंचा है. ला रियूनियन की यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र के समुद्री सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भारत-फ्रांस साझेदारी को मजबूत करना है.
आईएनएस तलवार, ला रियूनियन बंदरगाह पर अपनी यात्रा के दौरान फ्रांसीसी नौसेना के साथ क्रॉस-डेक यात्राएं करेगा. यहां भारतीय नौसेना व फ्रांस की नौसेना आपस में तालमेल बिठाने के लिए बातचीत एवं अन्य गतिविधियों में शामिल होंगे.
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय नौसेना के इस जहाज को 27 अक्टूबर को फ्रांस में रह रहे प्रवासी भारतीयों के लिए खुला रखा गया था. भारत और फ्रांस के बीच पारंपरिक रूप से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं. दोनों देशों के बीच गहरी, स्थायी रणनीतिक साझेदारी है.आईएनएस तलवार को 18 जून 2003 को नौसेना में शामिल किया गया था और यह पश्चिमी नौसेना कमान के तहत भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का हिस्सा है. इस जहाज की कमान वर्तमान में कैप्टन जीतू जॉर्ज के पास है.
आईएनएस तलवार ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईबीएसएएमएआर 8 बहुपक्षीय अभ्यास में भी भाग लिया था. यह भारत, ब्राजील और अफ्रीकी नौसेना के बीच 6 से 18 अक्टूबर 2024 तक होने वाला एक संयुक्त बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास था.इस अभ्यास का उद्देश्य तीनों नौसेनाओं के बीच अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना और सामंजस्य को मजबूत करना था.
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियां बहुपक्षीय संपर्क मित्रता के महत्वपूर्ण सेतु हैं. ऐसी अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां शांतिपूर्ण समुद्री क्षेत्र और सकारात्मक समुद्री वातावरण के साझा लक्ष्य को हासिल करने में मददगार है. यह इस दिशा में समान विचारधारा वाले तटीय देशों की नौसेनाओं के बीच आपसी विश्वास और अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाते हैं.अयोध्या में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यह पहली दिवाली होगी. इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या में 55 घाटों पर 28 लाख 50 हजार दीये बिछाए गए हैं. इसके लिए 30 हजार वॉलंटियर्स लगाए गए हैं. अयोध्या में 30 तारीख को दीपोत्सव मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अक्टूबर को अयोध्या में रहेगे. वह 31 तारीख को वापस अयोध्या से गोरखपुर जाएंगे.
अयोध्या में राम की पैड़ी पर लेजर शो
हार के बाद भी क्यों पद पर बने रहना चाहते हैं जापानी पीएम
जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने सोमवार को कहा कि वह सरकार का नेतृत्व करने, बढ़ती आर्थिक और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे. इससे एक दिन पहले हुए आम चुनाव में उनके सत्तारूढ़ गुट को करारी हार का सामना करना पड़ा.
लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के प्रमुख इशिबा ने चुनाव परिणाम को 'कठोर' बताया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 'हम राजनीतिक गतिरोध बर्दाश्त नहीं कर सकते.'
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एलडीपी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, इशिबा ने सत्तारूढ़ गठबंधन की संरचना को बदलने के विचार को फिलहाल खारिज कर दिया, लेकिन विपक्षी खेमे से नीतिगत विचारों को शामिल करने की इच्छा व्यक्त की.
'कपड़े धुलवाने जाना पड़ता है गुरुग्राम', दिल्ली में पानी की कमी से हाहाकार
दक्षिणी दिल्ली का पॉश इलाका साकेत इन दिनों जल संकट का सामना कर रहा है. यहां के कुछ निवासी सरकार से खफा हैं. अपने दर्द को उन्होंने आईएएनएस से साझा किया. स्थानीय निवासी राकेश डबास ने बताया, साकेत में दो घंटे के लिए एक वक्त का पानी आता है. लेकिन प्रेशर इतना कम होता है कि जलापूर्ति नहीं हो पाती है. पानी की समस्या की वजह से मुझे कपड़े धुलवाने के लिए गुरुग्राम भेजना पड़ता है क्योंकि यहां कपड़े धुलवाने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं.
डबास साहब का दुख यहीं नहीं खत्म होता. वो आगे कहते हैं, पीने का पानी बाहर से खरीदना पड़ता है. पानी के लिए लगातार मोटर चलाने से बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आ रहा है. पानी के लिए घर का बड़ा हो या बुजुर्ग सभी परेशान हैं.
यहां के लोग आम आदमी पार्टी सरकार को कोस रहे हैं. समूह में खड़े लोगों ने कहा, दिल्ली सरकार कह रही है कि पानी का प्लांट साफ किया जा रहा है. हम यह कहना चाहते हैं कि प्लांट साफ करने के लिए दीपावली का समय ही क्यों चुना है? अगर साफ ही करना था तो दूसरा विकल्प क्यों नहीं लिया गया?
नाराज लोगों का कहना है, दिल्ली की अन्य कॉलोनियों में पानी 24 घंटे मिल रहा है. साकेत जो पॉश इलाके में आता है यहीं पानी के लिए लोग तरस रहे हैं. एक महिला ने कहा, हम दिल्ली सरकार पर कोई आरोप नहीं लगाना चाहते. लेकिन, हमें पानी चाहिए क्योंकि पानी के बिना हम लोग नहीं रह सकते हैं. बाहर से पानी का टैंकर बहुत महंगा मिल रहा है.
एक बुजुर्ग ने बताया कि मैं बीते 12 साल से साकेत में रह रहा हूं लेकिन अब पानी की समस्या बहुत होने लगी है. यहां शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां ये समस्या नहीं आ रही हो. प्राइवेट टैंकर अगर हम मंगाते हैं तो सात हजार रुपये देने पड़ते हैं. जबकि, पानी दो हजार लीटर ही मिलता है.
पाकिस्तान: मानवाधिकारी की प्रमुख अधिवक्ता ईमान, उनके पति गिरफ्तार
पाकिस्तान की प्रमुख मानवाधिकार अधिवक्ता ईमान जैनब मजारी-हाजिर और उनके पति हादी अली को सरकारी कामकाज में हस्तक्षेप के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हाल ही में संपन्न हुए टेस्ट मैच के दिन ईमान और अली ने पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को हटाने का प्रयास किया था. इसको लेकर ही उन्हें गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दौरे के समय सरकारी कामकाज में हस्तक्षेप करके सुरक्षा जोखिम पैदा करने पर इस्लामाबाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए ईमान मजरी और हादी अली को गिरफ्तार किया.
पूर्व मंत्री अनीस अहमद वीबीए में शामिल, नागपुर मध्य सीट से लड़ेंगे चुनाव
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता अनीस अहमद सोमवार को मुंबई में वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) में शामिल हो गए. पार्टी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर की उपस्थिति में अहमद को पार्टी में शामिल किया गया और वीबीए ने राज्य विधानसभा चुनाव में नागपुर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की. अहमद ने कहा, ‘‘मैंने 15 साल तक नागपुर मध्य विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया. मैंने देखा कि कांग्रेस ने विदर्भ क्षेत्र में कुछ टिकट बेचे और मुस्लिम, तेली एवं दलित जैसे समुदायों को लगभग कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया. मैंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया क्योंकि वह ‘सोशल इंजीनियरिंग’ करने में विफल रही.’’ आंबेडकर ने इस अवसर पर कहा, ‘‘विदर्भ क्षेत्र में कांग्रेस ने मुख्यत: कुनबी समुदाय (कुलीन किसानों की जातियों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सामान्य शब्द) को टिकट दिया और अन्य समुदायों की अनदेखी की.’
बंगाल सरकार ने गुटखा, पान मसाला उत्पादों पर प्रतिबंध बढ़ाया
बंगाल सरकार ने तंबाकू या निकोटीन युक्त गुटखा और पान मसाला उत्पादों के निर्माण, भंडारण व बिक्री पर प्रतिबंध को सात नवंबर से एक वर्ष के लिए और बढ़ा दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 24 अक्टूबर को यह आदेश जन स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए जारी किया. आदेश के मुताबिक, “राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 30 के तहत जन स्वास्थ्य के हित में पूरे राज्य में किसी भी खाद्य पदार्थ के निर्माण, भंडारण, वितरण या बिक्री पर एक साल की अवधि के लिए रोक लगाने का अधिकार है.”
महाराष्ट्र के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
चिनहट केस में 2 एडिशनल SHO हटाए गए
चिनहट थाने मे तैनात 2 एडिशनल SHO हटाए गए है. एडिशनल SHO प्रकाश सिंह और आनंद भूषण वेलदार हटाए गए. चिनहट थाने मे सब इंस्पेक्ट रैंक के SO की तैनाती होने के बाद DCP ने फैसला लिया गया है. एडिशनल SHO प्रकाश सिंह को आशियाना और आनंद भूषण वेलदार को गोमतीनगर विस्तार थाने ट्रांसफर किया लंबे समय से खाली पड़ी.
पटाखों की अवैध बिक्री में शामिल लोगों पर हो तुरंत एक्शन: गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर पटाखों की अवैध बिक्री और वितरण में शामिल लोगों के खिलाफ त्वरित, कड़ी कार्रवाई करने, दिल्ली पुलिस द्वारा पटाखा विक्रेताओं का नियमित निरीक्षण करने और दिल्ली की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाने का आग्रह किया है.
अल्मोड़ा: छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक लोहनी ने की आत्मदाह का प्रयास
उत्तराखंड के अल्मोड़ा से एक बड़ी खबर आ रही है. छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक लोहनी ने आत्मदाह का प्रयास किया है. इसके बाद छात्र 16 से 20 प्रतिशत झुलसा गया है. भारी पुलिस रहा तैनात रहा और पुलिस की मुस्तैदी से छात्र की जान बच गई. झुलसे छात्र नेता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Jharkhand Chunav: हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी के गमालियल हेम्ब्रम
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है और पार्टी ने बरहेट सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियल हेम्ब्रम को चुनावी मैदान में उतारा है. हेम्ब्रोम ने साल 2019 में आजसू पार्टी के टिकट पर बरहेट से चुनाव लड़ा था और उन्हें 2573 वोट मिले थे.
भारत-स्पेन की साझेदारी को नई दिशा दे रहे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'यह मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की पहली भारत यात्रा है. आज से हम भारत और स्पेन की साझेदारी को नई दिशा दे रहे हैं. हम सी-295 विमान के उत्पादन कारखाने का उद्घाटन कर रहे हैं. यह कारखाना भारत-स्पेन संबंधों के साथ-साथ 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' मिशन को भी मजबूत करेगा. इस फैक्ट्री में बने एयरक्राप्ट दूसरे देशों में भी सप्लाई किए जाएंगे. भारत में डिफेंस ईको सिस्टम आज ऊंचाइयां छु रहा है. पहले कोई कल्पना भी नहीं करता कि इस तरह से डिफेंस सिस्टम तैयार हो सकता है. आज हम दुनिया के 100 से अधिक देशों को डिफेंस के इक्यूबमेंट एक्सपोर्ट कर रहे है.'
बंबीहा गैंग के शूटर्स ने दिल्ली में बिजनेसमैन के घर के बाहर की हवाई फायरिंग
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बाद उसके विरोधी गैंग बंबीहा गैंग की भी दिल्ली में एंट्री हो गई है. बंबीहा गैंग के नाम से दिल्ली में एक बिजनेस मैन के घर कई राउंड फायरिंग की गई है. फायरिंग के बाद शूटर्स पर्ची छोड़कर भागे. दिल्ली के रानी बाग इलाके मे बंबीहा गैंग ने बिजनेसमैन के घर के बाहर हवाई फायरिंग की. दो मोटरसायकिल सवार बदमाशों ने घर के बाहर करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की. पुलिस को मौके से एक पर्ची भी मिली है, जिसपर बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी और पावर शौकीन के नाम लिखे हैं. अभी तक एक्सटॉर्शन को लेकर कोई कॉल नहीं आया है. वारदात शनिवार की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Kedarnath Bypolls: कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत आज करेंगे नामांकन
केदारनाथ उपचुनाव के लिए आज कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत नामांकन करेंगे. दोपहर 12 ऊखीमठ तहसील में नामांकन करेंगे. इसके बाद 12:30 ऊखीमठ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. 1 बजे विजय नगर अगस्त्यमुनि से रामलीला मैदान अगस्त्य मुनि तक रोड शो करेंगे. 1:30 बजे रामलीला मैदान अगस्त्य मुनि में जनसभा को संबोधित करेंगे. नामांकन के दौरान गणेश गोदिया, करण माहरा, यशपाल, आर्य कुंवर सजवान समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
PM मोदी ने वडोदरा में किया टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन सरकार के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) कैंपस में C-295 विमान बनाने के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. C-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान हैं, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जा रहे हैं और शेष 40 भारत में बनाए जाने हैं. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड इन 40 विमानों को भारत में बनाने के लिए जिम्मेदार है. यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (FAL) होगी.
Census: 2025 में शुरू होगी जनगणना
सरकारी सूत्रों से जनगणना को लेकर बड़ी खबर आ रही है और पता चला है कि जनगणना अगले साल से शुरू होगी. जनगणना साल 2025 से शुरू होकर 2026 तक चलेगी. बता दें कि पहले जनगणना साल 2021 में होनी थी, कोविड महामारी के कारण टालनी पड़ी थी. इसके सा ही जनगणना का चक्र भी बदल जाएगा और हर दस साल में होने वाली जनगणना अब अगली बार साल 2035 में होगी.
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सियासत तेज
दिपावली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे है. सुबह और शाम के वक्त दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण की वजह से धुंध दिखाई देने लगी है, लेकिन बिगड़ते हालात पर सॉल्यूशन की जगह सियासत हो रही है. दिल्ली और इसके आसपास के लोग गैस चैंबर में जहरीली हवा के बीच सांस लेने को मजबूर हैं. सुप्रीम कोर्ट कई बार नाराजगी जता चुका है. केंद्र सरकार से लेकर दिल्ली और आसपास की राज्य सरकारें अलग-अलग दावे करती रही हैं, लेकिन इससे प्रदूषण के स्तर में कोई बड़ी राहत नजर नहीं आई. सियासत के बीच दीये और रोशनी का त्योहार दिवाली बेहद करीब है. इसके बाद छठ पूजा भी है. लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर यमुना नदी का जो हाल दिख रहा उससे दिल्ली के लोग बेहद परेशान हैं.
Bihar Chunav: नीतीश कुमार ने बुलाई एनडीए के घटक दलों की बैठक
बिहार में 2025 विधानसभा चुनावों के लिए हलचल तेज हो गई है. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के घटक दलों की एक बैठक बुलाई है. ये बैठक नीतीश कुमार के घर पर होगी. बैठक में विधानसभा चुनावों पर रणनीति बनाए जाएगी. बैठक में एनडीए के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश के बड़े नेता और जिला अध्यक्ष तक के नेता शामिल होंगे. एनडीए का 243 में से 225 सीट पर जीत का लक्ष्य है.
PM मोदी, स्पेनिश प्रधानमंत्री के साथ करेंगे एयरबस प्रोजेक्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के साथ स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज भी मौजूद रहेंगे. वायुसेना के लिए पहले मेड इन इंडिया C295 विमान का निर्माण टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड और स्पेन की एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ओर से वडोदरा में किया गया है. सांचेज के साथ पीएम मोदी इसका शुभारंभ करने वाले हैं. इसके बाद दोनों नेता लक्ष्मी विलास पैलेस में बैठक करेंगे. पीएम मोदी ने 2022 में टाटा एयरबस मैनुफैक्टचरिंग कॉम्लेक्स का शिलान्यास किया था.
J&K के अखनूर में सेना की गाड़ी पर फायरिंग
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर भारतीयसेना को निशाना बनाया है और अखनूर सेक्टर में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोली चलाई है. हमले के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.