Aaj Ki Taza Khabar Live: बिश्नोई गैंग के बाद बंबीहा गैंग की दिल्ली में एंट्री, शूटर्स ने बिजनेसमैन के घर के बाहर की हवाई फायरिंग

सुमित राय Mon, 28 Oct 2024-11:45 am,

Breaking News 28 October 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

आज की ताजा खबर 28 अक्टूबर 2024 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के साथ स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज भी मौजूद रहेंगे. वायुसेना के लिए पहले मेड इन इंडिया C295 विमान का निर्माण टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड और स्पेन की एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ओर से वडोदरा में किया गया है. सांचेज के साथ पीएम मोदी इसका शुभारंभ करने वाले हैं. इसके बाद दोनों नेता लक्ष्मी विलास पैलेस में बैठक करेंगे. पीएम मोदी ने 2022 में टाटा एयरबस मैनुफैक्टचरिंग कॉम्लेक्स का शिलान्यास किया था.


बिहार में  2025 विधानसभा चुनावों के लिए हलचल तेज हो गई है. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के घटक दलों की एक बैठक बुलाई है. ये बैठक नीतीश कुमार के घर पर होगी. बैठक में विधानसभा चुनावों पर रणनीति बनाए जाएगी. बैठक में एनडीए के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश के बड़े नेता और जिला अध्यक्ष तक के नेता शामिल होंगे. एनडीए का 243 में से 225 सीट पर जीत का लक्ष्य है.


दिपावली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे है. सुबह और शाम के वक्त दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण की वजह से धुंध दिखाई देने लगी है, लेकिन बिगड़ते हालात पर सॉल्यूशन की जगह सियासत हो रही है. दिल्ली और इसके आसपास के लोग गैस चैंबर में जहरीली हवा के बीच सांस लेने को मजबूर हैं.सुप्रीम कोर्ट कई बार नाराजगी जता चुका है. केंद्र सरकार से लेकर दिल्ली और आसपास की राज्य सरकारें अलग-अलग दावे करती रही हैं, लेकिन इससे प्रदूषण के स्तर में कोई बड़ी राहत नजर नहीं आई. सियासत के बीच दीये और रोशनी का त्योहार दिवाली बेहद करीब है. इसके बाद छठ पूजा भी है. लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर यमुना नदी का जो हाल दिख रहा उससे दिल्ली के लोग बेहद परेशान हैं.


Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

नवीनतम अद्यतन

  • Jharkhand Chunav: हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी के गमालियल हेम्ब्रम

    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है और पार्टी ने बरहेट सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियल हेम्ब्रम को चुनावी मैदान में उतारा है. हेम्ब्रोम ने साल 2019 में आजसू पार्टी के टिकट पर बरहेट से चुनाव लड़ा था और उन्हें 2573 वोट मिले थे.

  • भारत-स्पेन की साझेदारी को नई दिशा दे रहे: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 'यह मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की पहली भारत यात्रा है. आज से हम भारत और स्पेन की साझेदारी को नई दिशा दे रहे हैं. हम सी-295 विमान के उत्पादन कारखाने का उद्घाटन कर रहे हैं. यह कारखाना भारत-स्पेन संबंधों के साथ-साथ 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' मिशन को भी मजबूत करेगा. इस फैक्ट्री में बने एयरक्राप्ट दूसरे देशों में भी सप्लाई किए जाएंगे. भारत में डिफेंस ईको सिस्टम आज ऊंचाइयां छु रहा है. पहले कोई कल्पना भी नहीं करता कि इस तरह से डिफेंस सिस्टम तैयार हो सकता है. आज हम दुनिया के 100 से अधिक देशों को डिफेंस के इक्यूबमेंट एक्सपोर्ट कर रहे है.'

  • बंबीहा गैंग के शूटर्स ने दिल्ली में बिजनेसमैन के घर के बाहर की हवाई फायरिंग

    लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बाद उसके विरोधी गैंग बंबीहा गैंग की भी दिल्ली में एंट्री हो गई है. बंबीहा गैंग के नाम से दिल्ली में एक बिजनेस मैन के घर कई राउंड फायरिंग की गई है. फायरिंग के बाद शूटर्स पर्ची छोड़कर भागे. दिल्ली के रानी बाग इलाके मे बंबीहा गैंग ने बिजनेसमैन के घर के बाहर हवाई फायरिंग की. दो मोटरसायकिल सवार बदमाशों ने घर के बाहर करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की. पुलिस को मौके से एक पर्ची भी मिली है, जिसपर बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी और पावर शौकीन के नाम लिखे हैं. अभी तक एक्सटॉर्शन को लेकर कोई कॉल नहीं आया है. वारदात शनिवार की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

  • Kedarnath Bypolls: कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत आज करेंगे नामांकन

    केदारनाथ उपचुनाव के लिए आज कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत नामांकन करेंगे. दोपहर 12 ऊखीमठ तहसील में नामांकन करेंगे. इसके बाद 12:30 ऊखीमठ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. 1 बजे विजय नगर अगस्त्यमुनि से रामलीला मैदान अगस्त्य मुनि तक रोड शो करेंगे. 1:30 बजे रामलीला मैदान अगस्त्य मुनि में जनसभा को संबोधित करेंगे. नामांकन के दौरान गणेश गोदिया, करण माहरा, यशपाल, आर्य कुंवर सजवान समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. 

  • PM मोदी ने वडोदरा में किया टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन सरकार के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) कैंपस में C-295 विमान बनाने के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. C-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान हैं, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जा रहे हैं और शेष 40 भारत में बनाए जाने हैं. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड इन 40 विमानों को भारत में बनाने के लिए जिम्मेदार है. यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (FAL) होगी.

  • Census: 2025 में शुरू होगी जनगणना

    सरकारी सूत्रों से जनगणना को लेकर बड़ी खबर आ रही है और पता चला है कि जनगणना अगले साल से शुरू होगी. जनगणना साल 2025 से शुरू होकर 2026 तक चलेगी. बता दें कि पहले जनगणना साल 2021 में होनी थी, कोविड महामारी के कारण टालनी पड़ी थी. इसके सा ही  जनगणना का चक्र भी बदल जाएगा और हर दस साल में होने वाली जनगणना अब अगली बार साल 2035 में होगी.

  • Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सियासत तेज

    दिपावली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे है. सुबह और शाम के वक्त दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण की वजह से धुंध दिखाई देने लगी है, लेकिन बिगड़ते हालात पर सॉल्यूशन की जगह सियासत हो रही है. दिल्ली और इसके आसपास के लोग गैस चैंबर में जहरीली हवा के बीच सांस लेने को मजबूर हैं. सुप्रीम कोर्ट कई बार नाराजगी जता चुका है. केंद्र सरकार से लेकर दिल्ली और आसपास की राज्य सरकारें अलग-अलग दावे करती रही हैं, लेकिन इससे प्रदूषण के स्तर में कोई बड़ी राहत नजर नहीं आई. सियासत के बीच दीये और रोशनी का त्योहार दिवाली बेहद करीब है. इसके बाद छठ पूजा भी है. लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर यमुना नदी का जो हाल दिख रहा उससे दिल्ली के लोग बेहद परेशान हैं.

  • Bihar Chunav: नीतीश कुमार ने बुलाई एनडीए के घटक दलों की बैठक

    बिहार में  2025 विधानसभा चुनावों के लिए हलचल तेज हो गई है. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के घटक दलों की एक बैठक बुलाई है. ये बैठक नीतीश कुमार के घर पर होगी. बैठक में विधानसभा चुनावों पर रणनीति बनाए जाएगी. बैठक में एनडीए के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश के बड़े नेता और जिला अध्यक्ष तक के नेता शामिल होंगे. एनडीए का 243 में से 225 सीट पर जीत का लक्ष्य है.

  • PM मोदी, स्पेनिश प्रधानमंत्री के साथ करेंगे एयरबस प्रोजेक्ट का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के साथ स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज भी मौजूद रहेंगे. वायुसेना के लिए पहले मेड इन इंडिया C295 विमान का निर्माण टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड और स्पेन की एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ओर से वडोदरा में किया गया है. सांचेज के साथ पीएम मोदी इसका शुभारंभ करने वाले हैं. इसके बाद दोनों नेता लक्ष्मी विलास पैलेस में बैठक करेंगे. पीएम मोदी ने 2022 में टाटा एयरबस मैनुफैक्टचरिंग कॉम्लेक्स का शिलान्यास किया था.

  • J&K के अखनूर में सेना की गाड़ी पर फायरिंग

    जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर भारतीयसेना को निशाना बनाया है और अखनूर सेक्टर में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोली चलाई है. हमले के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link