Aaj Ki Taza Khabar Live: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की बढ़ी मुसीबतें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दर्ज किया केस

सुमित राय Mon, 30 Sep 2024-11:25 pm,

Breaking News 30th September 2024: हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मारने के बाद इजरायली सेना लगातार लेबनान पर हमला कर रही है. नेपाल में बाढ़ और बारिश ने भारी तबाही मचाई है, जिसके बाद बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

आज की ताजा खबर 30 सितंबर 2024 LIVE: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ मामले की सुनवाई फिर से शुरू करेगी. पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अब तक की जांच की प्रगति के बारे में संतोष जाहिर करते हुए नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था. कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई पीड़िता के परिवार से भी बात करे. आज सीबीआई की ओर से दाखिल रिपोर्ट पर कोर्ट विचार करेगा.


नेपाल में बाढ़ और बारिश ने भारी तबाही मचाई है और कुछ इलाकों में सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है. इस बीच नेपाल की तरफ से कोसी बैराज से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके बाद बिहार के कई जिलों में बाढ़ का संकट गहराने लगा है. बिहार के सुपौल में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से परेशानी बढ़ गई है और कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. वहीं, बगहा में गंडक नदी उफान पर  है और खैरटवा में गाइड बांध टूटने के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. इस बीच बिहार के 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.


इजराइली सुरक्षाबलों ने मध्य गाजा पट्टी में एक किलोमीटर लंबी सुरंग को खोजकर नष्ट करने का दावा किया है. इजरायल इसे अपनी रणनीतिक कामयाबी मान रहा है. इजरायल और गाजा के बीच जारी संघर्ष में इस सुरंग को आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. सुरंग का इस्तेमाल हमास या दूसरा गुट सीमा पार करके इजरायल में घुसपैठ करने के मकसद से किए जाने की आशंका थी. इजरायली सुरक्षाबलों के मुताबिक, यह सुरंग गाजा पट्टी से शुरू होकर इजरायल की ओर बढ़ रही थी और इसे खोजने के लिए हाई-टेक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था.


Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

नवीनतम अद्यतन

  • बुल्डोजर जस्टिस पर 1 अक्टूबर को सुनवाई

    देश के विभिन्न राज्यों में आरोपियों को सजा देने के तौर पर इस्तेमाल हो रहे बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 1 अक्टूबर तक देश भर में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी थी.हालांकि कोर्ट ने साफ किया था कि अगर सड़क, फुटपाथ या रेल पटरी की जमीन पर अतिक्रमण है तो उसे हटाए जाने पर कोई रोक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के रुख से साफ है कि वह इस मामले में दिशा निर्देश तय करना चाहता है ताकि बुलडोजर जस्टिस पर लगाम कसी जा सके.

  • प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू से फोन पर बात की

    पीएम मोदी ने हमास और हिजबुल्लाह के साथ जंग में उलझे इजरायल के पीएम से आज शाम फोन पर बात की. इस बात की जानकारी  सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके दी है. पीएम मोदी ने बताया है कि उनके और नेतन्याहू के बीच पश्चिम एशिया के हालात पर चर्चा हुई है... साथ ही पीएम मोदी ने भी दोहराया है कि भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है...और आतंकवाद के लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है... पीएम मोदी ने नेतन्याहू से ये भी कहा है कि क्षेत्रीय तनाव को कम करना बेहद जरूरी है.

  • एक बार फिर जेल से बाहर आएगा राम रहीम! 

    रेप और मर्डर के आरोप में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम एक बार फिर पैरोल का आनंद मिलने जा रहा है. राम रहीम ने जेल प्रबंधन से पैरोल की मांग की थी, जिसके बाद इस संबंध में चुनाव आयोग से अनुमति ली गई. इलेक्शन कमीशन ने जेल प्रशासन को पैरोल की इजाजत दे दी है. 

  • कोलकाता रेप मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट के सवाल

    CBI की ओर से दाखिल नई स्टेटस रिपोर्ट को देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को जांच के दौरान अहम सुराग मिले है लेकिन अभी जांच जारी है. लिहाजा मामले की संवेदनशीता को देखते हुए इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करना ठीक नहीं रहेगा.  कोर्ट ने CBI से पूछा है कि ऐसे कौन से लोग है जो वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर जांच के दायरे मे है और अभी भी हॉस्पिटल में काम कर रहे हैं.

  • कोलकाता रेप मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछे सवाल

    कोलकाता रेप मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार से सवाल किया है कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा और उनके लिए काम का सुविधानक माहौल सुनिश्चित करने के लिए उसकी ओर से ज़रूरी कदम उठाने में इतनी देरी क्यों हो रही है. कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि सुप्रीन कोर्ट की ओर से जो निर्देश जारी किए गए थे, उनका आधा काम ही अब तक हुआ है. कोर्ट नर बंगाल सरकार तक 15 अक्टूबर तक काम पूरा करने को कहा *कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से कहा कि वो नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें जो कोलकाता में रेप मर्डर का शिकार हुई नर्स की पहचान उजागर करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को हटाना सुनिश्चित करें.

  • अब ED ने सिद्धारमैया पर कसा शिकंजा, केस दर्ज 

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया की लगातार बढ़ती जा रही हैं. ED ने उनके खिलाफ PMLA के तहत केस दर्ज किया है. पिछले हफ्ते कर्नाटक लोकायुक्त ने कर्नाटक के सीएम और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था. विशेष अदालत ने भी सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मामला दर्ज करने का दिया था. आरोप हैं कि कर्नाटक के सीएम की पत्नी को 2011 में कथित तौर पर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ़ से तमाम नियमों को ताक पर रखकर 14 हाउसिंग साईट दी गई थीं.

  • दिल्ली में कई जगहों BNS की धारा 163 लागू

    दिल्ली पुलिस ने शहर में अगले 6 दिन के लिए बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है. यह धारा नई दिल्ली ,सेंट्रल दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली के अलावा दिल्ली के सभी बॉर्डर्स पर 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक लागू रहेगी. इस दौरान जगहों पर धरना प्रदर्शन पर पाबंदी रहेगी और कोई किसी तरह का हथियार लेकर नहीं आएगा. वक्फ बोर्ड अमेंडमेंट बिल, ईदगाह मामला और दो राज्यों में चुनाव के चलते दिल्ली पुलिस को गड़बड़ी फैलाने के इनपुट मिले हैं. इसलिए BNS की धारा 163 लागू कर पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

  • दिल्ली में सिपाही की हत्या करने का आरोपी अरेस्ट

    नांगलोई हिट एंड रन मामले में दिल्ली पुलिस ने पुलिस कॉन्स्टेबल संदीप को कार से टक्कर मारने के आरोपी धर्मेंद्र को अरेस्ट कर लिया है. आरोप है कि कॉन्स्टेबल संदीप ने आरोपी को खुले में शराब पीने से रोका था, जिसके बाद धर्मेंद्र ने अपने साथ रजनीश के साथ मिलकर सिपाही पर कार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में दूसरे आरोपी रजनीश को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

  • बीजेपी ने बिहार के 14 जिलों में टाला सदस्यता अभियान

    बिहार में बाढ़ को देखते हुए वहां के 14 जिलों में बीजेपी के सदस्यता अभियान को स्थगित कर दिया गया है. उन 14 जिलों में अब 15 अक्टूबर की जगह 24 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा. जबकि बाकी देश में 15 अक्टूबर तक बीजेपी के सदस्यता अभियान का पहला चरण पूरा हो जाएगा. इस अभियान के दौरान लगभग 9 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. वर्ष 2014 में पार्टी की सदस्यता 11 करोड़ तक पहुंच गई थी. इस बार भी लक्ष्य 11 करोड़ तक सदस्य बनाने का है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार जम्मू कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण इन राज्यों में सदस्यता अभियान नहीं चल रहा. अनुमान है कि इन 4 राज्यों को मिला दिया जाए तो यहां लगभग 2 करोड़ सदस्य बन जाएंगे.

  • मानहानि मामले में आतिशी और केजरीवाल को मिली राहत

    मानहानि के मामले का सामना कर रहे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी को SC से फिलहाल राहत मिल गई है. SC ने भाजपा नेता राजीव बब्बर की ओर दायर मानहानि के मामले में निचली अदालत में कार्यवाही पर रोक लगा दी है. आतिशी और केजरीवाल की याचिका पर SC ने राजीव बब्बर को नोटिस जारी किया. निचली अदालत में दायर शिकायत में कहा गया है कि केजरीवाल, आतिशी ने 2018 में चुनाव से पहले बीजेपी पर दिल्ली में मतदाता सूची से अग्रवाल मतदाताओं के नाम कटवाने का जो आरोप लगाया है, वो पार्टी की छवि खराब करने वाला था.

  • फिल्म इमरजेंसी में काट-छांट को तैयार कंगना रनौत

    अभिनेत्री और निर्माता कंगना रनौत ने फिल्म 'इमरजेंसी' में सुझाए गए कट्स लगाने पर सहमति जताई है. सेंसर बोर्ड ने बॉम्बे हाईकोर्ट को इसकी जानकारी दी है.

  • भाजपा में कोई अंदरूनी कलह नहीं: हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कोई अंदरूनी कलह नहीं है और उनकी पार्टी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाएगी, क्योंकि मतदाता कांग्रेस की ‘झूठ की दुकान’ को स्थापित नहीं होने देंगे. सैनी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ‘हरियाणा संकल्प यात्रा’ के दूसरे चरण से पहले कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए उनकी यात्रा को ‘राजनीतिक पर्यटक’ करार दिया.

  • तिरुपति महाप्रसाद में मिलावट केस पर SC बड़ी टिप्पणी

    तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट वाले केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि भगवान को राजनीति से दूर रखें. यह श्रद्धालुओं की आस्था का सवाल है.

     

  • किसानों के साथ विश्वासघात हुआ, नौजवानों को रोजगार नहीं मिला: प्रियंका

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'यहां का किसान पूरे देश का अन्नदाता है. आपने आंदोलन किया... आपको कहा गया कि MSP मिलेगी, आपके साथ विश्वासघात हुआ... नौजवानों को रोजगार नहीं मिला...आपने देखा कि हाल ही में ओलंपिक में क्या हुआ...सरकार आपके लिए कुछ नहीं कर रही है। एक भी भर्ती नहीं होती है.'

  • 500 रुपये में LPG, महिलाओं के खाते मे 2000 रुपये... अंबाला रैली में बोले राहुल गांधी

    अंबाला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'महिला शक्ति योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 2000 रुपये जमा किए जाएंगे. एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे. हम सामाजिक सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करेंगे और विधवाओं, बुजुर्गों और विकलांगों के बैंक खातों में हर महीने 6000 रुपये जाएंगे. एमएसपी की गारंटी दी जाएगी.'

  • कांग्रेस ने काम किया होता तो मोदी को 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन नहीं देना पड़ता: सीएम योगी

    बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, '...मैं बवानी खेड़ा की जनता का आभारी हूं जिन्होंने कांग्रेस को यहां कभी खाता नहीं खोलने दिया. यहां की जनता जानती है कि अगर कांग्रेस जीती तो देश के साथ गद्दारी करेगी. उन्होंने (कांग्रेस) अपने राजनीतिक लाभ के लिए देश के बंटवारे का समर्थन किया...तुष्टिकरण की हदें पार कीं और विकास के नाम पर सिर्फ अपने घरों का विकास किया...आपने देखा है कि पिछले 10 सालों में हरियाणा में कनेक्टिविटी का विकास हुआ है...अगर कांग्रेस ने लोगों के लिए काम किया होता तो पीएम मोदी को 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन नहीं देना पड़ता... एक तरफ भारत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान दुनिया के सामने भीख मांगने को मजबूर है.'

  • Haryana Chunav: सोहना से निर्दलीय उमीदवार ने बीजेपी को दिया समर्थन

    सोहना से निर्दलीय उमीदवार सुभाष बंसल ने बीजेपी को समर्थन दिया है. सीएम नायब सिंह सैनी ने सोहना पहुंचकर सुभाष बंसल से मुलाकात की थी. सीएम से मुलाकात के बाद निर्दलीय उमीदवार सुभाष बंसल ने बीजेपी प्रत्याशी तेजपाल तंवर को समर्थन दिया है. सीएम नायब सैनी सुबह करीब 10 बजे पहुंचे थे और सोहना कॉलेज के विद्यार्थियों से भी मुलाकात की थी. मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने भी उनका स्वागत किया था.य

  • हरियाणा कांग्रेस ने 10 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

    हरियाणा कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर 10 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. AICC ने इसकी जानकारी दी है.

  • मानहानि केस को आतिशी ने सेशन कोर्ट में दी चुनौती

    मानहानि मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही कार्यवाही को सेशन कोर्ट में चुनौती दी. ये केस बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने दायर किया है. आज कोर्ट ने प्रवीण शंकर कपूर को समन जारी किया. सेशन कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी. बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने मानहानि याचिका मे आरोप लगाया गया है कि आतिशी और अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को पैसे देकर तोड़ने का आरोप लगाया था, जिससे पार्टी की छवि खराब हुई है.

  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए केजरीवाल

    आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, BRS नेता के कविता, विजय नायर और अन्य आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को होगी.

  • अमित शाह का खरगे पर हमला, बोले- बेवजह PM मोदी को घसीटा

    अमित शाह ने एक्स पर कहा, 'कल कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी ज़्यादा घटिया और शर्मनाक बात कही. अपनी कटुता का परिचय देते हुए उन्होंने बेवजह पीएम मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटते हुए कहा कि वे पीएम मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे. इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है कि वे हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं. जहां तक श्री खरगे जी के स्वास्थ्य की बात है, मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सब प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु और स्वस्थ रहें. वे कई वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें.'

  • Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

    मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलेगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने महान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है. 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.'

  • Nepal Flood: बारिश बंद, बैराज से पानी छोड़े जाने में आई कमी

    नेपाल में बारिश बंद होने के बाद बैराज से पानी छोड़े जाने में कमी आई है. इसके बाद गंडक वाल्मीकि नगर बैराज से 1 लाख 89 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कोसी बैराज से आज सुबह 2 लाख 54 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. हालांकि, इसके बाद भी बिहार में बाढ़ की स्थिति सुधरने में समय लगेगा.

  • Haryana Chunav: राहुल गांधी आज शुरू करेंगे विजय संकल्प यात्रा

    हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से हरियाणा विजय संकल्प यात्रा शुरू करेंगे. यात्रा 3 अक्टूबर तक चलेगी. पहले दिन यात्रा नारायणगढ़, यमुनानगर के बिलासपुर , मुलाना, साहा,  लाडवा , कुरुक्षेत्र, पिपली जाएगी. राहुल गांधी की यात्रा में प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार करेंगी. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी यात्रा में मौजूद रहेंगे.

  • हसन नसरुल्लाह की मौत पर लखनऊ में दुकानें 3 दिन बंद

    लखनऊ में सैयद हसन नसरुल्लाह की मौत पर पुराने लखनऊ के चौक इलाके में दुकानों को बंद किया गया है. तीन दिन तक दुकानों को बंद करके शोक मनाया जा रहा है. सैयद हसन नसरुल्लाह का पोस्टर भी लगाया गया है.

  • धारावी के सुभानी मस्जिद के अवैध निर्माण को हटाने के लिए कमेटी ने शुरू की तैयारी

    मुंबई के धारावी स्थित सुभानी मस्जिद के अवैध निर्माण को हटाने के लिए कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही तोड़ने का काम शुरू हो सकता है. बता दें कि पिछले सप्ताह महबूब-ए-सुभानी मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने पहुंची बृह्मनमुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था. अवैध हिस्से को गिराने की खबर लगते ही भारी संख्या में मुस्लिम जमा हो गए थे और टीम को रोक दिया था. प्रदर्शनकारियों ने बीएमसी की दो गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की थी और हालात संभालने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस को तैनात करना पड़ा था. इसके बाद बीएमसी ने डिमोलिशन एक्शन को रोक दिया और मस्जिद कमेटी को 8 दिन का समय दिया था, जिस पर कमेटी अब काम कर रही है.

  • Kolkata Rape Murder Case: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ मामले की सुनवाई फिर से शुरू करेगी. पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अब तक की जांच की प्रगति के बारे में संतोष जाहिर करते हुए नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था. कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई पीड़िता के परिवार से भी बात करे. आज सीबीआई की ओर से दाखिल रिपोर्ट पर कोर्ट विचार करेगा.

  • Israel Hamas War: गाजा पट्टी में इजरायल की कार्रवाई

    इजराइली सुरक्षाबलों ने मध्य गाजा पट्टी में एक किलोमीटर लंबी सुरंग को खोजकर नष्ट करने का दावा किया है. इजरायल इसे अपनी रणनीतिक कामयाबी मान रहा है. इजरायल और गाजा के बीच जारी संघर्ष में इस सुरंग को आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. सुरंग का इस्तेमाल हमास या दूसरा गुट सीमा पार करके इजरायल में घुसपैठ करने के मकसद से किए जाने की आशंका थी. इजरायली सुरक्षाबलों के मुताबिक, यह सुरंग गाजा पट्टी से शुरू होकर इजरायल की ओर बढ़ रही थी और इसे खोजने के लिए हाई-टेक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था.

  • Flood Alert: बाढ़ से नेपाल में तबाही, बिहार में मंडराया संकट

    नेपाल में बाढ़ और बारिश ने भारी तबाही मचाई है और कुछ इलाकों में सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है. इस बीच नेपाल की तरफ से कोसी बैराज से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके बाद बिहार के कई जिलों में बाढ़ का संकट गहराने लगा है. बिहार के सुपौल में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से परेशानी बढ़ गई है और कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. वहीं, बगहा में गंडक नदी उफान पर  है और खैरटवा में गाइड बांध टूटने के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. इस बीच बिहार के 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.

  • Israel strikes apartment in Beirut: अब इजरायल ने बेरूत में अपार्टमेंट पर किया हमला

    लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इजरायल ने बेरूत में अपार्टमेंट पर हमला किया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद शुरू हुए युद्ध के बीच यह शहर पर पहला इजरायली हमला है.

  • वॉशिंगटन डीसी पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

    विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को अपने अमेरिकी समकक्ष टोनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे, जिसके दौरान उनके यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व संकट सहित कई द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. अमेरिकी राजधानी पहुंचे जयशंकर अन्य कैबिनेट रैंक और बिडेन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से मिलने के अलावा विदेश मंत्री का थिंक-टैंक समुदाय से भी बातचीत करने का कार्यक्रम है. कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस जयशंकर और इसके अध्यक्ष मारियानो-फ्लोरेंटिनो (टिनो) क्यूएलर के बीच अमेरिका-भारत संबंधों के भविष्य पर बातचीत की मेजबानी करेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link