Aaj Ki Taza Khabar Live: हरियाणा कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 10 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

सुमित राय Mon, 30 Sep 2024-11:45 am,

Breaking News 30th September 2024: हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मारने के बाद इजरायली सेना लगातार लेबनान पर हमला कर रही है. नेपाल में बाढ़ और बारिश ने भारी तबाही मचाई है, जिसके बाद बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

आज की ताजा खबर 30 सितंबर 2024 LIVE: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ मामले की सुनवाई फिर से शुरू करेगी. पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अब तक की जांच की प्रगति के बारे में संतोष जाहिर करते हुए नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था. कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई पीड़िता के परिवार से भी बात करे. आज सीबीआई की ओर से दाखिल रिपोर्ट पर कोर्ट विचार करेगा.


नेपाल में बाढ़ और बारिश ने भारी तबाही मचाई है और कुछ इलाकों में सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है. इस बीच नेपाल की तरफ से कोसी बैराज से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके बाद बिहार के कई जिलों में बाढ़ का संकट गहराने लगा है. बिहार के सुपौल में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से परेशानी बढ़ गई है और कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. वहीं, बगहा में गंडक नदी उफान पर  है और खैरटवा में गाइड बांध टूटने के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. इस बीच बिहार के 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.


इजराइली सुरक्षाबलों ने मध्य गाजा पट्टी में एक किलोमीटर लंबी सुरंग को खोजकर नष्ट करने का दावा किया है. इजरायल इसे अपनी रणनीतिक कामयाबी मान रहा है. इजरायल और गाजा के बीच जारी संघर्ष में इस सुरंग को आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. सुरंग का इस्तेमाल हमास या दूसरा गुट सीमा पार करके इजरायल में घुसपैठ करने के मकसद से किए जाने की आशंका थी. इजरायली सुरक्षाबलों के मुताबिक, यह सुरंग गाजा पट्टी से शुरू होकर इजरायल की ओर बढ़ रही थी और इसे खोजने के लिए हाई-टेक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था.


Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

नवीनतम अद्यतन

  • Haryana Chunav: सोहना से निर्दलीय उमीदवार ने बीजेपी को दिया समर्थन

    सोहना से निर्दलीय उमीदवार सुभाष बंसल ने बीजेपी को समर्थन दिया है. सीएम नायब सिंह सैनी ने सोहना पहुंचकर सुभाष बंसल से मुलाकात की थी. सीएम से मुलाकात के बाद निर्दलीय उमीदवार सुभाष बंसल ने बीजेपी प्रत्याशी तेजपाल तंवर को समर्थन दिया है. सीएम नायब सैनी सुबह करीब 10 बजे पहुंचे थे और सोहना कॉलेज के विद्यार्थियों से भी मुलाकात की थी. मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने भी उनका स्वागत किया था.य

  • हरियाणा कांग्रेस ने 10 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

    हरियाणा कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर 10 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. AICC ने इसकी जानकारी दी है.

  • मानहानि केस को आतिशी ने सेशन कोर्ट में दी चुनौती

    मानहानि मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही कार्यवाही को सेशन कोर्ट में चुनौती दी. ये केस बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने दायर किया है. आज कोर्ट ने प्रवीण शंकर कपूर को समन जारी किया. सेशन कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी. बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने मानहानि याचिका मे आरोप लगाया गया है कि आतिशी और अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को पैसे देकर तोड़ने का आरोप लगाया था, जिससे पार्टी की छवि खराब हुई है.

  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए केजरीवाल

    आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, BRS नेता के कविता, विजय नायर और अन्य आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को होगी.

  • अमित शाह का खरगे पर हमला, बोले- बेवजह PM मोदी को घसीटा

    अमित शाह ने एक्स पर कहा, 'कल कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी ज़्यादा घटिया और शर्मनाक बात कही. अपनी कटुता का परिचय देते हुए उन्होंने बेवजह पीएम मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटते हुए कहा कि वे पीएम मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे. इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है कि वे हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं. जहां तक श्री खरगे जी के स्वास्थ्य की बात है, मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सब प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु और स्वस्थ रहें. वे कई वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें.'

  • Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

    मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलेगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने महान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है. 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.'

  • Nepal Flood: बारिश बंद, बैराज से पानी छोड़े जाने में आई कमी

    नेपाल में बारिश बंद होने के बाद बैराज से पानी छोड़े जाने में कमी आई है. इसके बाद गंडक वाल्मीकि नगर बैराज से 1 लाख 89 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कोसी बैराज से आज सुबह 2 लाख 54 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. हालांकि, इसके बाद भी बिहार में बाढ़ की स्थिति सुधरने में समय लगेगा.

  • Haryana Chunav: राहुल गांधी आज शुरू करेंगे विजय संकल्प यात्रा

    हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से हरियाणा विजय संकल्प यात्रा शुरू करेंगे. यात्रा 3 अक्टूबर तक चलेगी. पहले दिन यात्रा नारायणगढ़, यमुनानगर के बिलासपुर , मुलाना, साहा,  लाडवा , कुरुक्षेत्र, पिपली जाएगी. राहुल गांधी की यात्रा में प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार करेंगी. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी यात्रा में मौजूद रहेंगे.

  • हसन नसरुल्लाह की मौत पर लखनऊ में दुकानें 3 दिन बंद

    लखनऊ में सैयद हसन नसरुल्लाह की मौत पर पुराने लखनऊ के चौक इलाके में दुकानों को बंद किया गया है. तीन दिन तक दुकानों को बंद करके शोक मनाया जा रहा है. सैयद हसन नसरुल्लाह का पोस्टर भी लगाया गया है.

  • धारावी के सुभानी मस्जिद के अवैध निर्माण को हटाने के लिए कमेटी ने शुरू की तैयारी

    मुंबई के धारावी स्थित सुभानी मस्जिद के अवैध निर्माण को हटाने के लिए कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही तोड़ने का काम शुरू हो सकता है. बता दें कि पिछले सप्ताह महबूब-ए-सुभानी मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने पहुंची बृह्मनमुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था. अवैध हिस्से को गिराने की खबर लगते ही भारी संख्या में मुस्लिम जमा हो गए थे और टीम को रोक दिया था. प्रदर्शनकारियों ने बीएमसी की दो गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की थी और हालात संभालने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस को तैनात करना पड़ा था. इसके बाद बीएमसी ने डिमोलिशन एक्शन को रोक दिया और मस्जिद कमेटी को 8 दिन का समय दिया था, जिस पर कमेटी अब काम कर रही है.

  • Kolkata Rape Murder Case: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ मामले की सुनवाई फिर से शुरू करेगी. पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अब तक की जांच की प्रगति के बारे में संतोष जाहिर करते हुए नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था. कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई पीड़िता के परिवार से भी बात करे. आज सीबीआई की ओर से दाखिल रिपोर्ट पर कोर्ट विचार करेगा.

  • Israel Hamas War: गाजा पट्टी में इजरायल की कार्रवाई

    इजराइली सुरक्षाबलों ने मध्य गाजा पट्टी में एक किलोमीटर लंबी सुरंग को खोजकर नष्ट करने का दावा किया है. इजरायल इसे अपनी रणनीतिक कामयाबी मान रहा है. इजरायल और गाजा के बीच जारी संघर्ष में इस सुरंग को आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. सुरंग का इस्तेमाल हमास या दूसरा गुट सीमा पार करके इजरायल में घुसपैठ करने के मकसद से किए जाने की आशंका थी. इजरायली सुरक्षाबलों के मुताबिक, यह सुरंग गाजा पट्टी से शुरू होकर इजरायल की ओर बढ़ रही थी और इसे खोजने के लिए हाई-टेक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था.

  • Flood Alert: बाढ़ से नेपाल में तबाही, बिहार में मंडराया संकट

    नेपाल में बाढ़ और बारिश ने भारी तबाही मचाई है और कुछ इलाकों में सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है. इस बीच नेपाल की तरफ से कोसी बैराज से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके बाद बिहार के कई जिलों में बाढ़ का संकट गहराने लगा है. बिहार के सुपौल में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से परेशानी बढ़ गई है और कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. वहीं, बगहा में गंडक नदी उफान पर  है और खैरटवा में गाइड बांध टूटने के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. इस बीच बिहार के 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.

  • Israel strikes apartment in Beirut: अब इजरायल ने बेरूत में अपार्टमेंट पर किया हमला

    लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इजरायल ने बेरूत में अपार्टमेंट पर हमला किया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद शुरू हुए युद्ध के बीच यह शहर पर पहला इजरायली हमला है.

  • वॉशिंगटन डीसी पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

    विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को अपने अमेरिकी समकक्ष टोनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे, जिसके दौरान उनके यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व संकट सहित कई द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. अमेरिकी राजधानी पहुंचे जयशंकर अन्य कैबिनेट रैंक और बिडेन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से मिलने के अलावा विदेश मंत्री का थिंक-टैंक समुदाय से भी बातचीत करने का कार्यक्रम है. कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस जयशंकर और इसके अध्यक्ष मारियानो-फ्लोरेंटिनो (टिनो) क्यूएलर के बीच अमेरिका-भारत संबंधों के भविष्य पर बातचीत की मेजबानी करेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link