Daily News Brief: चेन्नई से दुबई जा रही फ्लाइट में धुआं उठा, मचा हड़कंप; 320 यात्री थे सवार

दीपक वर्मा Wed, 25 Sep 2024-12:53 am,

Daily News Brief: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया, व्यापार, मनोरंजन, खेल जगत की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

Daily News Brief 24 सितंबर 2024: कर्नाटक हाई कोर्ट ने आज कथित MUDA घोटाले से जुड़ी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की याचिका खारिज कर दी. सीएम ने भू आवंटन मामले में उनके खिलाफ जांच के लिए राज्यपाल की मंजूरी को चुनौती दी थी. जस्टिस एम नागप्रसन्ना की सिंगल बेंच ने कहा कि 'याचिका में बताए गए तथ्यों की निस्संदेह जांच की आवश्यकता है.' मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाला मामला करीब पांच हजार करोड़ रुपये का है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं.


HC के फैसले के बाद बीजेपी ने सीएम के इस्तीफे की मांग उठाई है. हालांकि, सरकार में शामिल मंत्रियों ने कहा कि सिद्धारमैया के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता. फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी. हर खबर पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.


 

नवीनतम अद्यतन

  • छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों में से दो पर 41 लाख रुपये का इनाम

    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक दिन पहले सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों में से दो पर कुल 41 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) के सदस्य रूपेश के रूप में हुई है और उसपर 25 लाख रुपये का इनाम था. उन्होंने बताया कि राज्य में इस साल सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया यह तीसरा डीकेएसजेडसी सदस्य था. पुलिस ने सोमवार को बताया था कि छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र अंतरराज्यीय सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में एक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया गया था.

  • सिद्धरमैया की याचिका खारिज करने संबंधी उच्च न्यायालय के आदेश की शिकायतकर्ताओं ने की सराहना

    कर्नाटक में कथित भूमि आवंटन घोटाले के शिकायतकर्ताओं ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत के मुकदमा चलाने के आदेश के खिलाफ मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की याचिका मंगलवार को उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किये जाने की सराहना की है. यह मामला मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा एक प्रमुख इलाके में मुख्यमंत्री की पत्नी को भूखंडों के आवंटन में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है. राज्यपाल ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17ए और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 218 के तहत तीन शिकायतकर्ताओं- अब्राहम टी.जे., स्नेहमयी कृष्णा और प्रदीप कुमार एस.पी. की शिकायत पर 16 अगस्त को मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी. मुख्यमंत्री ने इस आदेश को कर्नाटक उच्च न्यायालय की एकल पीठ के समक्ष चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें वहां से आज निराशा हाथ लगी.

  • जम्मू-कश्मीर में फल-फूल रहा ‘होर्डिंग’ कारोबार

    जम्मू-कश्मीर में इस बार विधानसभा चुनावों के दौरान ‘होर्डिंग’ और छपाई के कारोबार में “उल्लेखनीय वृद्धि” दर्ज की गई है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यह वृद्धि केंद्र-शासित प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया में व्यापक भागीदारी का प्रतीक है, जहां पूर्व में बहिष्कार के आह्वान के कारण मतदान अक्सर प्रभावित होता रहा है. स्थानीय व्यापारियों ने दावा किया कि कश्मीर घाटी के चुनावी इतिहास में चुनावी बैनर, पोस्टर, पर्चियों और झंडों की मांग कभी इतनी ज्यादा नहीं हुई. जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों में 18 सितंबर को वोट डाले गए थे. वहीं, दूसरे चरण में 26 सीट पर बुधवार को, जबकि तीसरे चरण में 40 सीट पर एक अक्टूबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को की जाएगी.

  • ‘मेक इन इंडिया’ के 10 साल सफलतापूर्वक पूरे, विनिर्माण क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल: गोयल

    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि कारोबारी सुगमता बढ़ाने, भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित प्रयासों से ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने और देश में घरेलू तथा विदेशी निवेश को बढ़ाने में मदद मिली है. उन्होंने कहा, “हमने बड़ी सफलता हासिल की है और देश में विनिर्माण के लिए उज्ज्वल भविष्य है, क्योंकि ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम अपने 10 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है.” निवेश को सुगम बनाने, नवोन्मेषण को बढ़ावा देने, विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने और भारत को विनिर्माण, डिजायन और नवाचार का केंद्र बनाने के लिए 25 सितंबर, 2014 को ‘मेक इन इंडिया’ पहल शुरू की गई थी. यह ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल में से एक है जिसने देश के विनिर्माण क्षेत्र को दुनिया के सामने बढ़ावा दिया.

  • ट्रंप की तुलना में कहीं अधिक लोकप्रिय हैं हैरिस : सर्वेक्षण

    अमेरिका में किये गए एक नये सर्वेक्षण के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव में एशियाई अमेरिकी, हवाई के मूल निवासी और प्रशांत द्वीप के मतदाता उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में अधिक उपयुक्त उम्मीदवार मान रहे हैं. एएपीआई (एशियाई अमेरिकी एवं प्रशांत द्वीप वासी) मतदाताओं का यह भी मानना ​​है कि हैरिस ऐसी उम्मीदवार हैं जो उनकी पृष्ठभूमि और नीतिगत विचारों का बेहतर प्रतिनिधित्व करती हैं. एएपीआई डेटा और एपीआईएवोट के नये सर्वेक्षण में पाया गया है कि 10 एएपीआई मतदाताओं में से लगभग 6 हैरिस के बारे में बहुत या कुछ हद तक अनुकूल राय रखते हैं, जबकि लगभग एक तिहाई की राय कुछ हद तक या बहुत प्रतिकूल है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 3 दिवसीय अमेरिकी यात्रा के समापन के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड लीडर्स समिट और भविष्य के शिखर सम्मेलन (SOTF) में भाग लिया। इसके साथ ही, उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी कीं.

  • हिमाचल प्रदेशः तीन दिन से शुष्क मौसम के बावजूद 23 सड़कें अभी भी यातायात के लिए बंद

    हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मौसम मुख्यतः शुष्क बना हुआ है, लेकिन राज्य में 23 सड़कें अभी भी यातायात के लिए बंद हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार कांगड़ा में अधिकतम दस सड़कें, मंडी में छह, कुल्लू में चार, शिमला में दो और सिरमौर जिले में एक सड़क बंद है, जबकि नौ बिजली आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. स्थानीय मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि एक जून से 24 सितंबर तक चालू मानसून सीजन में बारिश में 21 प्रतिशत की कमी रही और हिमाचल प्रदेश में सामान्य 723.10 मिलीमीटर (मिमी) के मुकाबले 573.70 मिमी बारिश हुई. पिछले दो दिनों से मौसम मुख्यतः शुष्क बना हुआ है, लेकिन स्थानीय मौसम विभाग ने शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में बुधवार को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

  • मौसम में सुधार के साथ गुवाहाटी में स्कूल बंद करने का आदेश वापस लिया गया

    मौसम में सुधार के साथ असम के कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले में स्कूलों को बंद करने संबंधी आदेश मंगलवार को वापस ले लिया गया. भीषण गर्मी के कारण जिले के सभी स्कूल 24 सितंबर से 27 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि हालांकि, स्कूल का समय पिछले हफ्ते जारी अधिसूचना के अनुरूप सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ही रहेगा. जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) ने उक्त आदेश में कहा कि मौसम की स्थिति में सुधार के मद्देनजर 24 सितंबर से 27 सितंबर तक स्कूलों को बंद करने का फैसला वापस ले लिया गया है.

  • लीलावती अस्पताल के ट्रस्टी की शिकायत बकाया भुगतान से बचने का प्रयास : उच्च न्यायालय

    बंबई उच्च न्यायालय ने लीलावती अस्पताल के एक ट्रस्टी द्वारा बैंक के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के मामले में कहा कि यह बकाया भुगतान से बचने का प्रयास था. ट्रस्टी की शिकायत में आरोप लगाया गया कि बैंक द्वारा उत्पीड़न के कारण उनके पिता और अस्पताल के संस्थापक की मृत्यु हो गई. न्यायमूर्ति भारती डांगरे और न्यायमूर्ति मंजूषा देशपांडे की पीठ ने कहा कि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराना ‘‘अपनी जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास मात्र था.’’ अदालत ने यह फैसला 18 सितंबर को सुनाया. अदालत ने इस वर्ष जुलाई में एचडीएफसी बैंक और उसके प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को आयोग द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस को रद्द कर दिया जिसमें उन्हें एक अगस्त को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था.

  • आतिशी हनुमान मंदिर गईं, केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फिर से बिठाने का आशीर्वाद मांगा

    दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में प्रभार संभालने के एक दिन बाद आतिशी ने मंगलवार को यहां कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और जनता के लिए काम करते रहने एवं विधानसभा चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फिर से बिठाने के लिए उनका आशीर्वाद मांगा. मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भगवान हनुमान पिछले दो साल से ‘‘दुश्मनों’’ के हमलों से आम आदमी पार्टी (आप), दिल्ली में उसकी सरकार और अरविंद केजरीवाल की रक्षा कर रहे हैं, ये दुश्मन पार्टी को ‘तोड़ने’ एवं लोगों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे कामकाज को अवरूद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘भगवान हनुमान सभी संकटों में हमारी रक्षा करने वाले ‘संकटमोचक’ हैं, मैंने उनसे दिल्ली के लोगों के लिए निरंतर काम करते रहने और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल की वापसी का आशीर्वाद मांगा.’

  • उत्तर प्रदेश : छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा

    उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्कूल से लौट रही पांचवी कक्षा की एक छात्रा से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरोजिनी नगर में रहने वाली पांचवीं कक्षा की 14 वर्षीय एक छात्रा सोमवार दोपहर छुट्टी होने के बाद स्कूल से घर लौट रही थी कि तभी रास्ते में कार सवार दानिश और अमीन नाम के युवकों ने लड़की का बैग छीनने की कोशिश की. सूत्रों के मुताबिक, विरोध करने पर उन्होंने छात्रा को जबरन अपनी कार में बैठा लिया और कृष्णा नगर स्थित एक होटल में ले जाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया.

  • कर्नाटक: HC के फैसले पर सीएम का बयान

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जारी बयान में कहा, 'MUDA मामला महज दिखावा है. भाजपा और जेडीएस का मुख्य उद्देश्य हमारी सरकार की उन योजनाओं को रोकना है जो गरीबों और शोषितों के पक्ष में हैं... जो नेता मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं, वे वही हैं जिन्होंने राज्य के गरीबों और शोषितों के लिए मेरे द्वारा लागू की गई योजनाओं का विरोध किया था. ये वही भाजपा और जेडीएस नेता हैं जिन्होंने मेरे पहले मुख्यमंत्री रहते हुए लागू की गई अन्नभाग्य, क्षीर भाग्य, क्षीर धारे, विद्यासिरी, कृषिभाग्य, पशुभाग्य, इंदिरा कैंटीन योजनाओं का विरोध किया था. जो नेता आज मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, उन्होंने एससीएसपी/टीएसपी अधिनियम का विरोध किया है. कर्नाटक की जनता ने भाजपा को इतना बहुमत नहीं दिया कि वह अपने दम पर सत्ता में आ सके. अभी तक भाजपा ऑपरेशन कमला चलाकर सत्ता में आई है.'

  • हाई कोर्ट के फैसले पर कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का बयान

    कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कथित MUDA घोटाले में उनके खिलाफ अभियोजन के लिए राज्यपाल की मंजूरी को चुनौती दी थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'मैं जांच करने में संकोच नहीं करूंगा. मैं विशेषज्ञों से सलाह लूंगा कि कानून के तहत ऐसी जांच की अनुमति है या नहीं. मैं कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा करूंगा और लड़ाई की रूपरेखा तय करूंगा... मुझे पूरा विश्वास है कि अगले कुछ दिनों में सच्चाई सामने आ जाएगी और 17ए के तहत जांच रद्द हो जाएगी. इस राजनीतिक संघर्ष में राज्य की जनता मेरे साथ खड़ी है. उनका आशीर्वाद ही मेरी सुरक्षा है. मैं कानून और संविधान में विश्वास करता हूं. इस लड़ाई में आखिरकार सच्चाई की जीत होगी. यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की बदले की राजनीति के खिलाफ लड़ाई है. भाजपा और जेडीएस की इस बदले की राजनीति के खिलाफ हमारा न्यायिक संघर्ष जारी रहेगा. मुझे न्यायालय पर भरोसा है. हमारी पार्टी और कांग्रेस हाईकमान के सभी विधायक, नेता और कार्यकर्ता मेरे साथ खड़े हैं और कानून के लिए लड़ाई जारी रखने के लिए मुझे प्रोत्साहित कर रहे हैं. भाजपा और जेडीएस ने मेरे खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध का सहारा लिया है क्योंकि मैं गरीबों का हितैषी हूं और सामाजिक न्याय के लिए लड़ रहा हूं.'

  • Haryana Election 2024: कांग्रेस में सीएम पद पर दावेदारी को लेकर घमासान

    कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को लेकर कांग्रेस MP रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है. शैलजा जी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी भी मुख्यमंत्री बनना चाहते होंगे. हम तीनों के अलावा यह किसी और का भी अधिकार हो सकता है. अंत में फैसला खरगे जी और राहुल गांधी जी को करना है. वे जो भी फैसला लेंगे, वह हमें स्वीकार्य होगा...' कांग्रेस में मचे घमासान पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'यह उनकी पार्टी का मामला है, आखिर उन्हें इनके (कुमारी शैलजा) बारे में सफाई क्यों देनी पड़ रही है. इसका मतलब आप समझ सकते हैं कि कांग्रेस में क्या पक रहा है.'

  • 'HC का फैसला कांग्रेस सरकार के मुंह पर तमाचा'

    कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'यह कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर करारा तमाचा है. जो भी उन्होंने प्रश्न उठाए थे, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सबका उत्तर दे दिया है. सिद्धारमैया को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए...इस मामले की CBI द्वारा जांच कराई जानी चाहिए...'

  • खान-पान में मिलावट पर भड़के योगी, होगा एक्शन

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली में जूस में थूकने की घटना का संज्ञान लिया है. सीएम ने कहा कि जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट मिलाना वीभत्स, यह सब स्वीकार नहीं. योगी ने निर्देश दिए कि ढाबों/रेस्टोरेंट आदि खान-पान के प्रतिष्ठानों की सघन जांच की जाए. ऐसे प्रतिष्ठानों के हर कर्मचारी का पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए.

  • 'सिद्धारमैया को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए'

    कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, '...कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में स्पष्ट बताया है कि राज्यपाल ने जो भी निर्णय लिया है, वो सही है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को इस निर्णय को मानते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए... आज हमें जीत मिली है...'

  • सिद्धारमैया के इस्तीफे का सवाल ही नहीं, बोले डीके

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, 'मुख्यमंत्री द्वारा इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. वह किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं. यह भाजपा द्वारा एक राजनीतिक साजिश है... हम उनके साथ खड़े हैं, हम उनका समर्थन करते हैं. वह देश, पार्टी और राज्य के लिए अच्छा काम कर रहे हैं...'

  • कर्नाटक: बीजेपी ने मांगा सीएम सिद्धारमैया का इस्तीफा

    भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, '...अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कोई नैतिक और कानूनी अधिकार नहीं बनता कि वो मुख्यमंत्री बने रहें... आज कांग्रेस पार्टी 'भ्रष्टाचार की दुकान' बन चुकी है... आज भ्रष्टाचार की दुकान का पर्दाफाश हुआ है और सिद्धारमैया को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए...' वहीं, भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा, 'कानून सबके लिए समान है... कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को इस्तीफा दे देना चाहिए... मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक भ्रष्ट नेता हैं...'

  • NRI कोटा: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पंजाब सरकार की अपील

    एनआरआई कोटे के दायरे में इजाफे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ पंजाब सरकार की अपील खारिज करते हुए कहा कि यह धोखाधड़ी बंद होनी चाहिए. SC ने कहा कि एनआरआई के दूर के रिश्तेदारों को चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए कोटा का लाभ नहीं दिया जा सकता.

  • पुलवामा आतंकवादी हमले के आरोपी की जम्मू के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत

    जम्मू: पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर पांच साल पहले हुए घातक आतंकवादी हमले के 32 वर्षीय एक आरोपी की दिल का दौरा पड़ने से सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई. कापोरा के हाजीबल गांव का बिलाल अहमद कुचे उन 19 लोगों में शामिल था जिन पर इस मामले में औपचारिक रूप से आरोप लगाया गया है. पुलवामा के लेथपोरा में 14 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार से सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और आठ अन्य घायल हुए थे. (भाषा)

  • कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया को हाई कोर्ट से झटका

    कर्नाटक हाई कोर्ट ने ने MUDA मामले में सीएम सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने की राज्यपाल की मंजूरी बरकरार रखी. अदालत ने कहा कि मामले की जांच की जरूरत है. सीएम ने कथित घोटाले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्यपाल की मंजूरी को चुनौती दी थी. मंगलवार को जस्टिस नागप्रसन्ना ने सिद्धारमैया की अपील खारिज कर दी.

  • रेलवे अलर्ट है, हालिया घटनाओं पर बोले रेल मंत्री

    जयपुर: ट्रेन के पटरी से उतरने और दुर्घटना की घटनाओं पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हम सभी राज्य सरकारों, राज्य डीजीपी, गृह सचिवों के संपर्क में हैं... जो भी कोई ऐसी दुर्घटना कराने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी...'

  • हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ जांच के सिलसिले में तमिलनाडु में 11 जगहों पर NIA की रेड मारी

    राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने देश में इस्लामी खिलाफत स्थापित करने का मंसूबा पालने वाले अखिल-इस्लामी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में मंगलवार को तमिलनाडु में कई स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में 11 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. आतंकवाद रोधी एजेंसी ने इस साल जून में अन्य मामले की जांच के संबंध में कट्टरपंथी संगठन से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया था. (भाषा)

  • अक्षय शिंदे एनकाउंटर: 'बदलापुर का बदला', बोले शिवसेना नेता

    बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी के कथित एनकाउंटर पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, 'विपक्ष से मेरा सवाल है कि क्या आपको नहीं लगता कि बदलापुर में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण हुआ था, उसमें पीड़ित परिवार को न्याय मिला है? आरोपी ने पुलिस की रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की अगर पुलिस वालों को कुछ हो जाता तो? बदलापुर में जो हुआ था, यह उसका बदला है. मैं नहीं कहता कि एनकाउंटर करना कानून है लेकिन कभी-कभी ऐसे दरिंदें जो हमारी बच्चियों-बेटियों पर गंदी नजरें रखते हैं उनकी आंखें फोड़ने का इंतजाम करना चाहिए. जब बदलापुर की घटना हुई थी तब विपक्ष ने आरोपी को सजा देने की मांग की थी, तब वे (विपक्ष) किस कानून की बात कर रहे थे...'

  • किसान नेताओं से मिले केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोर्ड मीटिंग हॉल में किसानों और किसान यूनियन के साथ बातचीत की. चौहान ने कहा, '...किसान की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है...आज मैंने अलग-अलग किसान संगठनों से बातचीत प्रारंभ की. मैंने लगभग 50 प्रमुख किसान नेताओं से भेंट की और उनके अनेक सुझाव आए हैं...यह संवाद लगातार जारी रहेगा. हम किसानों से बात भी करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास भी करेंगे...'

  • आतिशी ने लिया हनुमान जी का आशीर्वाद

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए. आतिशी ने सोमवार को ही सीएम का पदभार संभाला है. सीएम पद की शपथ लेने के बाद सोमवार (23 सितंबर) को आतिशी ने खुद को 'भरत' बताते हुए दावा किया था कि 'श्री राम' इस पर कुछ महीनों बाद बैठेंगे. नई सीएम के लिए 'श्री राम' आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल हैं.

  • मलयालम एक्टर सिद्दीकी को अग्रिम जमानत नहीं

    केरल हाई कोर्ट ने मलयालम अभिनेता सिद्दीकी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. शिकायतकर्ता ने मलयालम फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न की घटनाओं की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल को अपनी शिकायत दी थी. अभिनेता सिद्दीकी ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया था.

  • महाराष्ट्र: बदलापुर यौन उत्पीड़न के आरोपी अक्षय शिंदे का शव पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया. कल बदलापुर, ठाणे में पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से उसकी मौत हो गई.

  • अमित शाह के बयान पर भड़का बांग्लादेश

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर विरोध दर्ज कराया गया है. शाह ने पिछले हफ्ते, झारखंड की एक सभा में कहा था कि अगर झारखंड में जनता भाजपा को सत्ता में लाती है तो भाजपा 'हर बांग्लादेशी घुसपैठिये को उल्टा लटकाकर उन्हें सबक सिखाएगी.' बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारत के उप उच्चायुक्त को विरोध पत्र सौंपा है. शाह के बयान पर 'गंभीर आपत्तियां, गहरा दुख और अत्यधिक नाराजगी' जाहिर की गई है. बांग्लादेश सरकार ने नई दिल्ली से गुजारिश की है कि वह अपने नेताओं को ऐसे 'आपत्तिजनक और अस्वीकार्य' बयान देने से सावधान करे. 

  • भारत रुकवा सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध, US राजदूत का इशारा

    न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री मोदी की रूस और यूक्रेन यात्रा पर भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, 'हम शांति स्थापना में सभी के सहयोग और भागीदारी का स्वागत करते हैं. शांति स्थापना कठिन काम है. इसके लिए दोस्तों के साथ कठिन बातचीत की आवश्यकता होती है. मुझे लगता है कि अगर आप इस सिद्धांत से शुरू करते हैं कि दुनिया में हमारे पास सबसे महत्वपूर्ण कानून सीमाओं की संप्रभुता है. भारत हर दिन इसी के साथ रहता है. यह स्पष्ट है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि शांति किसी भी देश की कीमत पर न आए. इसलिए हम उस भागीदारी का स्वागत करते हैं जब तक कि वह उस संप्रभु सीमा के पार एक संप्रभु देश पर अनुचित, बिना मांगे आक्रमण के उन सिद्धांतों का पालन करती है.'

    गार्सेटी ने कहा, 'यूक्रेन और रूस के साथ भारत के जो संबंध रहे हैं, मुझे लगता है कि वे प्रधानमंत्री मोदी, मंत्री जयशंकर और अन्य लोगों को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार करते हैं. और अगर हम उन सिद्धांतों को साथ रखते हैं, तो मुझे लगता है कि हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि दोस्तों के साथ कठिन बातचीत करनी होगी. भारत दरवाजे खोलता है, कभी-कभी अमेरिका नहीं करता और इसके विपरीत... जैसा कि हमने देखा है कि दो लोकतंत्रों ने दो चुनाव कराए हैं, यह दर्शाता है कि लोकतंत्र मजबूत है, कानून का शासन मायने रखता है, सिद्धांतों का शासन होना चाहिए...'

  • आंध्र के डिप्टी सीएम ने किया अनुष्ठान

    विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने तिरुमाला के लड्डू प्रसादम में कथित मिलावट को लेकर अपने 11 दिवसीय प्रायश्चित दीक्षा के तहत कनक दुर्गा मंदिर में शुद्धीकरण अनुष्ठान किया.

  • छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर शुरू

    छत्तीसगढ़: सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के करकनगुड़ा के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.

  • जलपाईगुड़ी में पटरी से उतरी मालगाड़ी

    पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर खाली मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया है और ट्रैफिक प्रभावित नहीं हुआ है. अलीपुरद्वार के डीआरएम समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मरम्मत का काम जारी है: सीपीआरओ, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन

  • प्रयागराज में चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी

    महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. यह ट्रेन नई दिल्ली से गया जा रही थी. सोमवार रात लगभग 9 बजे, यमुना ब्रिज के पास अज्ञात युवकों ने पत्थर फेंके. RPF की सूचना पर मीरजापुर स्टेशन में ट्रेन रोककर घायलों का इलाज हुआ. मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

  • सुप्रीम कोर्ट में आज इन मामलों पर सुनवाई

    दिल्ली दंगा मामले में गिरफ्तार आरोपी शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया था कि शरजील इमाम की भूमिका दिल्ली दंगा साजिश मामले में जमानत पाने वाले आरोपियों से अलग क्यों है.

    महाराष्ट्र के बदलापुर समेत देश के कई स्कूलों में बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न की हाल की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. एनजीओ 'बचपन बचाओ आंदोलन' ने कोर्ट से मांग की है कि वह केंद्र सरकार को देशभर के शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने का निर्देश दे.

    यूपी के मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर भी SC आज सुनवाई करेगा. यह कानून राज्य सरकार ने मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री रहते पारित किया था. मदरसा प्रबंधक अंजुम कादरी और अन्य की ओर से दायर इस याचिका में हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे मनमाना बताया गया है.

    तीन तलाक पर केंद्र सरकार के कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. इस कानून के जरिए सरकार ने तीन तलाक को अपराध के दायरे में लाकर तीन साल की सजा का प्रावधान किया है, जिसे विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल कर इस कानून का बचाव किया है.

    सुप्रीम कोर्ट आज महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायकों को अयोग्य घोषित न करने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका भी सुनेगा.

  • SEBI ने जय अनमोल अंबानी पर लगाया जुर्माना

    भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई रिलायंस होम फाइनेंस मामले में जनरल परपज कॉर्पोरेट लोग (GPCL) को मंजूरी देते समय ठीक से सारी जानकारी और एनालिसिस न करने के लिए की गई है.

  • न्यूयॉर्क से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

    न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए. अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड लीडर्स समिट और भविष्य के शिखर सम्मेलन (एसओटीएफ) में भाग लिया. इसके साथ ही, उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी कीं.

  • न्यूयॉर्क में पीएम मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति के बीच मुलाकात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की द्विपक्षीय बैठक पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'संभवतः तीन महीने के अंतराल में दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी बैठक है... द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ रूस-यूक्रेन संघर्ष से जुड़े मुद्दों पर उनकी चर्चा हुई. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इन मुद्दों पर भारत की सजगता की बहुत सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री PM की यात्रा की बहुत सराहना की गई है, शांति और इस संघर्ष से बाहर निकलने का रास्ता खोजने के लिए प्रधानमंत्री PM द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. दोनों पक्षों ने इस बात की सराहना की कि द्विपक्षीय संबंधों में कई मुद्दों पर सकारात्मक तौर पर विकास देखने को मिला है. दोनों पक्ष परस्पर निकट संपर्क में रहने पर सहमत हुए...'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link