LIVE: संभल में `युद्ध` जैसे हालात, पथराव-आगजनी और फायरिंग... मस्जिद का सर्वे पूरा; DGP ने की शांति की अपील
आज की ताजा खबर 24 नवंबर, 2024: देश दुनिया की तमाम खबरों को जानने के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ...
News Brief today:
नवीनतम अद्यतन
मस्जिद के बाहर फोर्स तैनात
संभल में जामा मस्जिद के आस-पास भारी तांडव मचाया गया. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि ये लोग लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं. कोर्ट कमीशन ने सर्वे का काम पूरा कर लिया. उनकी जान को खतरा हो सकता था. देश ऐसे हमलावरों को माफ नहीं करेगा.
Sambhal Jama Masjid Survey: संभल की मस्जिद में सर्वे का काम पूरा
संभल की जामा मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हो गया है. इस दौरान हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे. सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ. आगजनी और पथराव से हालात बिगाड़ने की कोशिश की गई
संभल की घटना चिंताजनक: गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये देश के हालात बिगाड़ने की साजिश है.
संभल में सर्वे से पहले 'युद्ध' जैसे हालात
संभल के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं. डीजीपी को हर घँटे रिपोर्ट जा रही है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि पथराव करके हालात और मत बिगाड़िये बात करिए और बातचीत से हल निकालिए.
Sambhal News: पुलिस ने आंसू गैस को गोले छोड़े
संभल में मस्जिद और आस-पास से हो रहे पथराव के बाद पुलिस को हालात काबू करने के लिए आंसू गैस को गोले छोड़ने पड़े हैं. संभल पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून की पालना में जो काम हो रहा है, उसे शांतिपूर्वक करने दें.
SAMBHAL NEWS: संभल में तनावपूर्ण हालात- मस्जिद का सर्वे रुका
यूपी के संभल में जामा मस्जिद को लेकर हो रहे सर्वेक्षण को बीच में रोकना पड़ा है. हालात बेकाबू होने के बाद ये फैसला लिया गया. भारी पथराव की वजह से सर्वे रोका गया है.
UP DGP ON SAMBHAL STONE PELTING CASE: कोर्ट के आदेश में संभल में सर्वे: DGP
यूपी की डीजीपी ने कहा, संभल में पुलिस पर पथराव होना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मस्जिद में सर्वे का कोर्ट के आदेश पर हो रहा है.
Sambhal Jama Masjid Survey: संभल में आज भी सर्वे
यूपी के संभल से बड़ी ख़बर - जामा मस्जिद का आज भी होगा सर्वे. कोर्ट कमीशन की टीम सर्वे के लिए पहुंची. कुछ देर बाद मस्जिद पहुंचेगी टीम. जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावे. जामा मस्जिद का इलाका सील किया गया.
Noida School cosed upto 25 November: नोएडा के सभी स्कूलों में 25 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास
नोएडा के सभी स्कूलों में 25 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. यानी सोमवार को भी स्कूल बंद रहेंगे. यह आदेश नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं पर रोक को 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है. क्षेत्र में वायु गुणवत्ता के खतरनाक स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह ऑफलाइन कक्षाएं निलंबित कर दी थीं. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी तक पहुंचने के कारण प्री-स्कूल से 12 वीं कक्षा तक की ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने के संबंध में 18 नवंबर को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था. आदेश के मुताबिक, जिले के सभी स्कूलों को उक्त आदेश का 25 नवंबर तक पालन करने का निर्देश दिया जाता है.
Assam earthquake today news: असम में भूकंप
असम के पर्वतीय दीमा हसाओ जिले में शनिवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. घरों के पंखे और झालर हिलने लगीं. लोग डर गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई.
Khyber Pakhtunkhwa voilence : खैबर पख्तुनवा में भूकंप
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा. पाक मीडिया के मुताबिक अब तक 70 से ज्यादा की मौत.
PM Modi Mann Ki Baat: पीएम 'मन की बात' में क्या कहेंगे?
मन की बात कार्यक्रम के 116वीं कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन...सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री देश से कहेंगे अपने मन की बात.
ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव में बीजेपी ने जीती 9 में से सात सीटें, कुंदरकी कटेहरी ने तो इतिहास लिख दिया
Maulana Tauqeer Raza news: ‘अंदर ही अंदर भर रहा लावा, किसी दिन फट जाएगा ज्वालामुखी
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने दिल्ली के रामलीला मैदान में 24 नवंबर को मुस्लिमों से इकट्ठा होने का आह्वान किया था. उनके कार्यक्रम को दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. आयोजन का ऐलान रसूल की शान में गुस्ताखी के खिलाफ किया गया था. तौकीर रजा ने कहा कि भले ही पुलिस ने अनुमति नहीं दी हो, लेकिन हम रामलीला मैदान जाने की पूरी कोशिश करेंगे. इस सबके बीच तौकीर रजा ने फिर भड़काने वाला बयान देते हुए कहा, 'अंदर-अंदर जो लावा भरा है. उसे किसी सूरत से निकालने की कोशिश है, वरना किसी दिन ये ज्वालामुखी फट जाएगा'.
Maulana Tauqeer Raza: रामलीला मैदान में मौलाना तौकीर रजा का प्रोग्राम, रोकने के पूरा इंतजाम
रामलीला मैदान में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद मौलाना तौकीर रजा अपना कार्यक्रम करने पर अड़े हैं. उन्होंने कहा - तयशुदा प्रोग्राम के मुताबिक होगा कार्यक्रम. वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने मौलाना को निजामुद्दीन में रोकने का किया इंतजाम.