Coronavirus Live Update: Noida-Ghaziabad में लगी धारा 144, कई शहरों में Night Curfew लागू

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 18 Mar 2021-4:49 pm,

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को देशभर में कुल 35,871 कोरोना के नए मामले रजिस्टर किए गए. वहीं 17,741 संक्रमित कोविड-19 से ठीक हुए. इसके अलावा कुल 172 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. जानिए किस राज्य में कोरोना की क्या स्थिति है.

नवीनतम अद्यतन

  • पालघर के डीएम डॉक्टर मानिक गुरसाल ने बताया कि जिले के सारे सरकारी स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और प्राइवेट स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. पालघर के नंदोर में एक रेजिडेंशियल स्कूल आश्रम शाला में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें स्टूडेंट और टीचर शामिल हैं. स्कूल को सील कर दिया गया है.

  • बता दें पंजाब के लुधियाना, पटियाला, रूपनगर और जालंधर में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बाद ये फैसला लिया गया. नाइट कर्फ्यू के दौरान लोगों को घर से निकलने की इजाजत नहीं है.

  • मध्य प्रदेश के भोपाल में भी नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. यहां महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी. वे एक हफ्ते तक आइसोलेशन में भी रहेंगे.

  • मध्य प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद किए जाएंगे. हालांकि यहां नाइट कर्फ्यू लागू नहीं है.

  • मध्य प्रदेश के इंदौर में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया. बीती रात पुलिस ने इलाके में जा-जाकर दुकानें बंद करवाईं. इधर-उधर घूम रहे लोगों को समझाया गया. अगर कोई फिर भी नहीं माना तो उसके खिलाफ कार्रवाई की गई.

  • गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश का कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां बुधवार को कुल 23,179 कोरोना के नए मामले सामने आए. जबकि 9,138 लोगों को संक्रमण से ठीक होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया. वहीं 84 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई. यहां अब तक कोरोना के कुल 23,70,507 केस सामने आ चुके हैं. जबकि 21,63,391 लोग रिकवर हो चुके हैं.

  • महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार को कोरोना के कुल 3,370 नए केस दर्ज किए गए. जबकि 1,216 लोग संक्रमण से ठीक हुए. वहीं 16 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा पुणे में पिछले 24 घंटे में 4,745 नए कोरोना मामले रजिस्टर हुए. यहां 15 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत भी हो गई.

  • बता दें कि बुधवार को गुजरात में कोरोना के कुल 1,222 नए मामले सामने आए. जबिक 775 लोग संक्रमण की इस बीमारी से ठीक हुए. वहीं 3 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई.

  • कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. 17 मार्च से 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी.

  • बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1,14,74,605 केस सामने आए हैं. वहीं 1,10,63,025 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए हैं. इसके अलावा कुल 1,59,216 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. भारत में इस वक्त कोविड-19 के कुल 2,52,364 मामले हैं. जबकि 3,71,43,255 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link