Live Breaking News: दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर गृह मंत्रालय के सूत्रों ने दी बड़ी जानकारी, नक्सलियों ने पूरी प्लानिंग से बिछाई थी आईईडी
Breaking News Latest Update of 26 April 2023: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
नवीनतम अद्यतन
नक्सलियों ने पूरी प्लानिंग से बिछाई थी आईईडी: सूत्र
छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बड़ी जानकारी दी है और बताया है कि नक्सलियों ने पूरी प्लानिंग से आईडी बिछाई थी और वेहिकल का टायर सीधा आईईडी पर पड़ा, जिस वजह से बड़ा धमाका हुआ. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की संयुक्त रणनीति से दंतेवाड़ा इलाके में नक्सलियों को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा और उनके बचे काडरों ने इस हमले को अंजाम दिया. हमले की जांच के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार की मदद के लिए स्पेशल फॉरेंसिक टीम भेज सकती है, जो IED की जांच करेगी.
दंतेवाड़ा में नक्सली हमले पर सीएम बघेल ने जताया शोक
दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने शोक जताया है. उन्होंने कहा, 'दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान और एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर में DRG के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया है और 10 जवान शहीद हुए हैं.
'कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण देकर अवमानन की'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेलगावी में कहा, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण देकर भारत के संविधान की अवमानन की. 1975 में मनमाने तरीके से संविधान में संशोधन कर आपातकाल लगाकर लाखों की संख्या में लोगों को जेल में डाल दिया. भाजपा कभी ऐसा पाप नहीं कर सकती चाहे सत्ता मिले या न मिले.
मन की बात का लोगों पर बहुत गहरा प्रभाव
'मन की बात @100' नेशनल कॉन्क्लेव में अभिनेता आमिर खान ने कहा कि मन की बात का भारत के लोगों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है.
शैली ओबरॉय बनीं दिल्ली की मेयर
दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव से पहले बीजेपी की मेयर प्रत्याशी शिखा राय और डिप्टी मेयर प्रत्याशी सीमा पांडेय ने चुनाव प्रक्रिया से अपना नाम वापस लिया जिसके बाद आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी डॉ शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल को निर्विरोध चुन लिया गया.मेयर चुनाव से बीजेपी ने वापस लिया नाम
दिल्ली भाजपा ने नगर निगम महापौर एवं महापौर चुनाव से नामांकन वापस ले लिया है. बीजेपी ने कहा कि ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि हमारे सभी प्रयासों के बावजूद आम आदमी पार्टी स्थाई समिति एवं वार्ड समितियों का गठन नहीं होने दे रही है और इस वजह से नगर निगम में कोई कार्य नहीं हो पा रहा है. बीजेपी पार्षद शिखा राय ने कहा कि माफी चाहती हूं उन पार्षदों से जिन्हें मेरे लिए वोट करना था, उनका बहुत बहुत धन्यवाद.सूडान भारतीय नागरिकों की निकासी शुरू
भारत में सूडान के राजदूत अब्दुल्ला ओमर बशीर एलहुसैन ने दिल्ली में कहा, कल भारतीय नागरिकों की निकासी शुरू हो गई है, सूडान में अनुमानित भारतीय नागरिक 3000 हैं, उनमें से कुछ पर्यटक हैं और कुछ वहां काम करते हैं. पोर्ट सूडान से अब तक अनुमानित तौर पर 300 से 500 भारतीयों की निकासी की गई, अन्य की निकासी प्रक्रिया जारी है.
बादल को श्रद्धांजलि देने चंडीगढ़ जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए चंडीगढ़ पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक, वो दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे.
डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी ईमेल के द्वारा भेजी गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक स्कूल ने सुबह 8:05 पर पीसीआर पर कॉल की थी. इसके बाद तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
पाकिस्तानी ड्रोन को वापस भेजा
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आ रही एक ड्रोन को अमृतसर सेक्टर में सतर्क बीएसएफ जवानों ने गोलीबारी के साथ रोक दिया. ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया. सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
जल्द ही पद से हटने वाले हैं शिंदे
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जल्द ही पद से हटने वाले हैं. यह दावा ऐसे समय किया गया है जब विभिन्न तरह के राजनीति कयास लगाये जा रहे हैं. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि शिंदे गुट जहां कुर्सी बचाने में लगा हुआ है, वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का खेमा उनसे मीठी-मीठी बातें कर रहा है और उनके पीठ पीछे अलग खेल खेल रहा है.
बादल के निधन पर देशभर में दो दिन का शोक
केंद्र सरकार ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन के मद्देनजर पूरे देश में दो दिन यानी 26 और 27 अप्रैल को राजकीय शोक की घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने मंगलवार देर रात सभी राज्यों को भेजे एक पत्र में कहा कि बादल का 25 अप्रैल को निधन हो गया और केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि दिवंगत नेता के सम्मान में पूरे देश में 26 और 27 अप्रैल को दो दिनों का राजकीय शोक रहेगा.