Breaking News Updates: BJP नेता मोहित कंबोज की गाड़ी पर हमला, शिवसेना कार्यकर्ताओं पर लगाए आरोप
Daily News Updates 22th April 2022: आज दिनभर की सभी बड़ी खबरें का पल-पल का अपडेट यहां जानिए.
नवीनतम अद्यतन
BJP नेता मोहित कंबोज की गाड़ी पर हमला
बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने शिवसेना कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया, जब वह शादी से घर लौट रहे थे. मोहित ने बताया, 'मैं एक शादी से लौट रहा था, तभी अचानक बांद्रा कला नगर सिंग्नल के पास मेरी गाड़ी पर हमला किया गया. मेरी गाड़ी के सामने 100 से 200 शिवसेना के लोग आ गए, जिसके बाद मुझे कुछ समझ नहीं आया कि ये क्या हो रहा है. कुछ लोग मेरी गाड़ी का दरवाजा खोल के अंदर आने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मेरे ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को मौके से निकाला. मेरी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए.'
उत्तरी अफगानिस्तान में 33 लोग मारे गए
तालिबान ने बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान में मस्जिद और धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 33 लोग मारे गए हैं.
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1042 नए केस
Coronavirus New Cases in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1042 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 2 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 22442 मरीजों के टेस्ट किए गए थे और संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 757 मरीज ठीक हुए हैं और एक्टिव मामले 3253 हो गए हैं.
कपड़ा दुकान में भीषण आग
दिल्ली के आजाद मार्केट में स्थित एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लगी है. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है. आग लगने के बाद दुकान में मौजूद 3 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एनआईए ने शुरू की सुंजवां आतंकी हमले की जांच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा से दो दिन पहले जम्मू जिले के सुंजवां में हुए आतंकी हमले की जांच एनआईए ने शुरू कर दी है. एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है, जहां आतंकी हमला हुआ था. बता दें कि फिदायीन हमला करने की आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) की कोशिश शुक्रवार को नाकाम कर दी गई और सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था. मुठभेड़ में सीआईएसएफ का एक अधिकारी भी शहीद हो गया.
खनन विभाग के अधिकारी सस्पेंड
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बड़ा फैसला लिया है और खनन विभाग के 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. भगवंत मान सरकार ने रोपड़ और मोहाली के खनन विभाग के अधिकारियों को सस्पेंड किया है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री और पीएम मोदी की मुलाकात
आज (शुक्रवार को) नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई. इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
अलवर में तीन मंदिरों पर चला बुलडोजर
राजस्थान के अलवर में नगर पालिका परिषद की तरफ से बड़ी कार्रवाई का मामला सामने आया है. शहर में सैकड़ों साल पुराने तीन मंदिरों को बुलडोजर एक्शन करके तोड़ा गया है.
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का डेलिगेशन पहुंचा जहांगीरपुरी
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का डेलिगेशन जहांगीरपुरी पहुंचा. इस डेलिगेशन में 5 सदस्य हैं, हालांकि पुलिस ने डेलिगेशन को कुशल चौक चौराहे पर ही रोक कर वापस किया. डेलिगेशन ने मीडिया से बातचीत के दौरान एमसीडी द्वारा की गई कार्रवाई को गलत ठहराते हुए कहा कि इस तरह से की गई कार्रवाई कानून ही नहीं इंसानियत के भी खिलाफ है.
VHP प्रतिनिधिमंडल ने किया जहांगीरपुरी का दौरा
दिल्ली के जहांगीपुरी हिंसा मामले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रतिनिधिमंडल ने इलाके का दौरा किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रतिनिधिमंडल को हिंसाग्रस्त इलाके कुशल चौक जाने से रोका.
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के बाहर चली गोली
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के बाहर गोली चली है, थोड़ी देर पहले कोर्ट के बाहर एक शख्स और वकील का झगड़ा हो रहा था. अभी तक पुलिस को जो शुरुआती जानकारी मिली है उसके मुताबिक, नागालैंड के पुलिसकर्मी जो कोर्ट की सुरक्षा मे लगे थे उन्होंने गोली चलाई, गोली किसी को लगी नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीएम मोदी ने किया बोरिस जॉनसन का स्वागत
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिवसीय भारतीय दौरे पर हैं. इसी कड़ी में वह आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया.
हमले में 1 जवान शहीद
CISF की बस में हमले के वक्त 15 जवान सवार थे. जवानों ने हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की. इस हमले में 1 ASI शहीद हो गया वहीं 2 जवान घायल हो गए.
CISF की बस पर किया आंतकियों ने हमला
CISF के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को सुबह की पाली में ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. CISF ने आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई की और आतंकियों को भागने पर मजबूर किया.
'कानून में बुलडोजर कल्चर की जगह नहीं'
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कानून में बुलडोजर कल्चर की जगह नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि घर गिराने से पहले नोटिस क्यों नहीं दिया गया.
जम्मू एनकाउंटर में 8 जवान घायल
जम्मू के भठिंडी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में सुरक्षा बल का 1 जवान शहीद हो गया है. जबकि, 8 जवान घायल हो गए हैं. एहतियातन इलाके की इंटरनेनट सेवा भी बंद कर दी गई है.
व्यापार सहित अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर होगी चर्चा
शुक्रवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ के साथ होटल ताज में सुबह 10 बजे मीटिंग में सीएम योगी हिस्सा लेंगे. बैठक में सीएम के साथ राज्यपाल आनंदी बेन भी शामिल होंगी. उत्तर प्रदेश से व्यापार सहित अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर मुख्यमंत्री के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. शुक्रवार को दोपहर में ही वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
मॉरिशस के पीएम आज सीएम योगी से करेंगे मुलाकात
मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ इस समय अपने तीन दिवसीय दौरे पर काशी में हैं. दौरे के दूसरे दिन मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेका. आज वे सीएम योगी से मुलाकात करेंगे.
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू के भठिंडी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में सुरक्षा बल का 1 जवान शहीद हो गया है. जबकि, 4 आतंकी ढेर हो गए हैं. ये मुतभेड़ पिछले 24 घंटे से जारी है.