Live Breaking News: आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में फिर भगदड़, 3 लोगों की मौत, कई घायल

विनय त्रिवेदी Jan 01, 2023, 21:06 PM IST

Breaking News Latest Update of 1 January 2023: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.

नवीनतम अद्यतन

  • जम्मू-कश्मीरः राजौरी के डांगरी में आतंकी हमला, 3 की मौत, 1 घायल

  • चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में फिर भगदड़, 3 मौत

    आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में एक बार फिर भगदड़ से कोहराम मच गया है. अब यह दर्दनाक हादसा चंद्रबाबू नायडू की गुंटूर रैली के दौरान हुआ. हादसे में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है. कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. इससे पहले 28 दिसंबर को नायडू की कंदुकुर रैली के दौरान भी भगदड़ में 8 लोगों की मौत हो गई थी.

  • जैन समाज की मांग का ओवैसी ने किया समर्थन

    झारखंड सरकार द्वारा श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल के रूप में नामित करने की योजना और गुजरात के पलिताणा में जैन मंदिर में तोड़फोड़ का मामले पर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसके विरोध में दिल्ली, गुजरात, मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में जैन समाज के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इस मामले में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी जैन समाज के समर्थन में सरकार पर हमला बोला है.

  • पुलवामा: CRPF जवान से संदिग्ध आतंकियों ने छीनी राइफल

    जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवान से संदिग्ध आतंकियों ने राइफल छीन ली है. सुरक्षाबल उनकी तलाश में जुटे हुए हैं.

  • काबुल में बड़ा धमाका

    अफगानिस्तान में काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर बड़ा धमाका हुआ है. कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

  • हरियाणा के खेल मंत्री पर एफआईआर दर्ज

    हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. जूनियर महिला कोच ने संदीप सिंह पर आरोप लगाया है.

  • राहुल गांधी पर शिवराज का पलटवार

    राहुल गांधी की तरफ से किए गए आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीत के दावे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'मन बहलाने को राहुल ख्याल अच्छा है.' शिवराज ने कहा कि मैं लिखित में दे सकता हूं कि बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनावों में स्वीप करेगी.

  • दिल्ली: नर्सिंग होम में आग से 2 की मौत

    दिल्ली में नए साल के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया है. ग्रेटर कैलाश के एक नर्सिंग होम में आग लग गई है. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. आग बुझाने का काम जारी है.

  • किम जोंग उन की नई शपथ

    उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने नए साल पर नई शपथ ली. किम ने संकल्प लिया कि परमाणु हथियार का प्रोडक्शन तेजी से बढ़ाते रहेंगे.

  • नए साल के जश्न पर पुलिस का लाठी चार्ज

    नए साल के जश्न पर कर्नाटक के बेंगलुरु में भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link