Live Breaking News: बिहार गठबंधन पर BJP नेता का करारा प्रहार, गुंडाराज बढ़ाने का लगाया आरोप
Breaking News Latest Update of 11 March 2023: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
नवीनतम अद्यतन
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का BJP पर करारा प्रहार
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने BJP पर करारा तंज किया है. उन्होंने कहा कि ईडी वहीं देखती है जहां BJP की सरकार नहीं है.
राजू पाल हत्याकांड के इनामी शूटर अब्दुल कवि का भाई गिरफ्तार
राजू पाल हत्याकांड के इनामी शूटर अब्दुल कवि के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. माफिया अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि पर 50 हजार का ईमान रखा गया है. आपको बता दें कि अब्दुल कवि पिछले 18 साल से फरार चल रहा है.
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर के मथवाड़ क्षेत्र के चरंगल गांव में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस इलाके में सुरक्षा बल को 5 ग्रेनेड बरामद हुए हैं. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर इसे निष्क्रिय किया.
बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
PM नरेंद्र मोदी कल 12 मार्च को मांड्या से बेंगलुरु - मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
अमित मालवीय ने बिहार के CM नीतीश कुमार पर निशाना साधा
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने बिहार के CM नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दिन रात लालू परिवार को कोस - कोस कर सत्ता तक पहुंचे हैं. पूरी राजद भ्रष्टाचार में डूबी है, ये जानते हुए भी गठबंधन किया और बिहार में दोबारा गुंडाराज बहाल कर दिया.