Live Breaking News: भूपेश बघेल की सरकार में बढ़े नक्सली हमले, रमन सरकार में था सुशासन: BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 11 Feb 2023-8:03 pm,

Breaking News Latest Update of 11 February 2023: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

नवीनतम अद्यतन

  • लॉरेन्स बिश्नोई के जन्मदिन से परेशान सुरक्षा एजेंसियां

    कुख्यात गैंगस्टर लॉरेश विश्नोई को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहे सैकडों वीडियो ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. 12 फरवरी को गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई का जन्मदिन है और उसी को लेकर लड़कियों समेत लॉरेन्स के फॉलोवर्स अपने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं.

  • मेरठ में हैंड ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप

    मेरठ में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया. हैंड ग्रेनेड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ते की मदद से हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लिया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

  • हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के नाम से जारी हुआ 'मृत्यु प्रमाण पत्र'

    हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के जारी मृत्यु प्रमाण पत्र से उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा तक खलबली मच गई है. शरारती तत्वों की मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की कारस्तानी सामने आई है. मनोहर लाल के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था.

  • केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने फूड फेस्टिवल में लिया हिस्सा

    केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जी-20 फूड फेस्टिवल 'टेस्ट द वर्ल्ड' एंड इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि इस फूड फेस्टिवल का लोगों पर काफी असर होगा.

  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में जगदलपुर की एक जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाया कि जब से यह सरकार आई है तब से नक्सली हमले बढ़े हैं, इसके उलट डॉक्टर रमन जी की सरकार में सुख, चैन और सुशासन था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link