Live Breaking News: यशस्वी और शुभमन ने विंडीज के उड़ाए परखच्चे, फ्लोरिडा में भारत की जीत!

विनय त्रिवेदी Aug 12, 2023, 23:28 PM IST

Breaking News Latest Update of 12 August: देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

Breaking News Live Update: पहली बड़ी खबर है कि आज पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) जा रहे हैं. जहां वो करोड़ों की सौगात मध्य प्रदेश को देने वाले हैं. पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. दूसरी खबर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा में ब्रिटिश कालीन भारतीय दंड संहिता (IPC), दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेने के लिए तीन नए विधेयक पेश किए. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया और कहा कि अब राजद्रोह के कानून को पूरी तरह समाप्त किया जा रहा है. तीसरी खबर है कि बिहार के मोतिहारी से जहां एक निजी नर्सिंग होम की नर्स के साथ गैंगरेप और उसके बाद उसकी हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है. नर्सिंग होम के डॉक्टर और कंपाउंडर पर नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने का का आरोप लगा है. हर खबर का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • यशस्वी और शुभमन ने विंडीज के उड़ाए परखच्चे

    भारतीय खिलाड़ियों ने फ्लोरिडा में विंडीज के तोते उड़ा दिए, अकेले यशस्वी और शुभमन ने विंडीज के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की है.

  • राजस्थान के जैसलमेर में पलटा बीएसएफ का वाहन

    जैसलमेर की पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत के मुताबिक BSF की बटालियन-149 का एक ट्रक बॉर्डर जा रहा था. लंगतला गांव के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक में कुल 16 बीएसएफ जवान सवार थे, जिसमें से 13 घायल हुए हैं और एक जवान शहीद हो गया है. घायल जवानों का राजकीय चिकित्सालय जैसलमेर में इलाज चल रहा है. अभी दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है, उसका पता लगाया जाएगा.

  • भारत ने बनाया 'अनोखा' रिकॉर्ड

    भारत ने एशियन हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराकर चौथी बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

  • एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी

    एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पूरे एफिल टावर को खाली कराया गया. आसपास के इलाकों से भी लोगों को दूर कर दिया गया है.

  • बम की सूचना के बाद खाली कराया गया एफिल टावर

    फ्रांस की राजधानी पेरिस से बड़ी खबर आ रही है. पेरिस के एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

  • केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने किया दावा

    केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया है कि साल 2024 लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन बिहार में सभी 40 सीटें जीतेगा और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे.

  • पाक मिलेगा नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री

    पाक पीएम शाहबाज शरीफ और विपक्षी नेता राजा से मुलाकात के बाद पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में बलूचिस्तान के अनवारुल हक काकर पर सहमति बनी. उनके आज शपथ लेने की संभावना है.

  • MP में पीएम मोदी की रैली

    मध्य प्रदेश के सागर में पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशी का सांसद हूं ये मेरे लिए दोहरी खुशी का अवसर है, पूज्य संत रविदास जी के आशीर्वाद से कहता हूं कि मैनें आज भूमिपूजन किया है, एक-दो साल बाद उद्धाटन करने भी आऊंगा. संत रविदास जी मुझे यहां आने का मौका देने ही वाले हैं.

  • मणिपुर हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश

    मणिपुर उच्च न्यायालय ने राज्य में इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने के तरीके खोजने का निर्देश दिया. मणिपुर उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह संकटग्रस्त राज्य के लोगों को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराने के तरीके खोजे. 

  • MP दौरे पर पहुंचे PM Modi, रविदास मंदिर का किया शिलान्यास

    पीएम मोदी ने आज मध्य प्रदेश का दौरा किया. जहां उन्होंने रविदास मंदिर का शिलान्यास किया और अब थोड़ी देर में पीएम मोदी मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे.

  • PM Modi ने Manipur पर विपक्ष को घेरा-विपक्ष ने मणिपुर के साथ विश्वासघात किया

  • निलंबन के खिलाफ SC जा सकते हैं अधीर रंजन चौधरी

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा से खुद के निलंबन को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जाने पर विचार रहे हैं.

  • PM MODI BREAKING: थोड़ी देर में PM Modi मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंचेंगे, 4000 करोड़ की देंगे सौगात

  • Chandrayaan-3 LIVE: चांद पर Putin-Modi का दोस्ताना, Russia ने मून मिशन लूना को किया लॉन्च

  • दिल्ली सेवा बिल को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली सेवा बिल क मंजूरी दे दी है. LG को ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार मिल गए हैं.

  • Wayanad Breaking: सदस्यता बहाल होने के बाद Rahul Gandhi का पहला वायनाड दौरा, स्वागत की भव्य तैयारी

  • विपक्ष पर पीएम मोदी का निशाना

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष मणिपुर का दर्द नहीं समझता है. विपक्ष ने मणिपुर के साथ धोखा किया है. विपक्ष मणिपुर पर चर्चा करना नहीं चाहता था. विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव से डरा. हमने संसद में अविश्वास प्रस्ताव को हराया.

  • मंडी में खाई में गिरी बस

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क धंसने से हादसा हो गया है. यहां खाई में बस गिर गई है. इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बस में 14 यात्री सवार थे.

  • अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदला

    रेल मंत्रालय ने 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर अयोध्या एक्सप्रेस रख दिया है. ट्रेन का नाम बदल दिया गया है.

  • रुद्रप्रयाग में लैंडस्लाइड

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लैंडस्लाइड हो गया है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. लैंडस्लाइड के बाद मलबा कार पर गिरा और हादसा हो गया.

  • श्रीनगर में बेस पर मिग-29 फाइटर जेट्स तैनात

    जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर में बेस पर मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह मिग-29 लड़ाकू विमान तैनात किए गए. फाइटर जेट्स की तैनाती में ये बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

  • मोतिहारी में गैंगरेप के बाद हत्या

    बिहार के मोतिहारी में नर्स की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई है. एंबुलेंस में महिला का शव बरामद हुआ. परिवार वालों ने नर्सिंग होम के डॉक्टर और कंपाउंडर पर आरोप लगाया. कंपाउंडर गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने ईदगाह की जमीन पर किया दावा

    मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने ईदगाह की जमीन पर अपना दावा किया. सिविल जज सीनियर डिवीजन के कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में 1968 के भूमि समझौते को गलत बताया गया है.

  • पीएम मोदी का सागर दौरा आज

    आज पीएम मोदी एमपी के सागर का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री करोड़ों की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास जी स्मारक स्थल पर भूमि पूजन भी करेंगे. इस मौके पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

  • राहुल गांधी का वायनाड दौरा आज

    संसद सदस्यता बहाल होने के बाद आज पहली बार राहुल गांधी केरल के वायनाड का दौरा करेंगे. दो दिन के दौरे के दौरान राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस ने कहा कि वायनाड के लोग परिवार के सदस्यों की तरह हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link