Live Breaking News: कंझावला केस के आरोपी आशुतोष को झटका, रोहिणी कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
Breaking News Latest Update of 12 January 2023: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
नवीनतम अद्यतन
कंझावला केस के आरोपी की जमानत याचिका खारिज
कंझावला डेथ केस के आरोपी आशुतोष को झटका लगा है. रोहिणी कोर्ट ने आरोपी आशुतोष की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. मामले की जांच जारी है.
जमशेदपुर में दर्दनाक हादसा
झारखंड के जमशेदपुर में पिकअप वैन पलटने से हादसा हो गया है. इस दुर्घटना में एक महिला समेत 7 मजदूरों की मौत हो गई है.
थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे का बड़ा बयान
थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि सीमा पर चीन की हरकत पर कड़ी नजर है. उत्तरी सीमा पर विरोधी पक्ष की ओर से तैनाती इसी तरह जारी है. हमारे पास बराबर संख्या में सैनिक हैं. हमारी पूर्वी कमान के विपरीत सैनिकों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी हुई है लेकिन हम कड़ी नजर रख रहे हैं.
श्रीनगर में बालटाल के पास आया एवलॉन्च
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बालटाल के पास एवलॉन्च आया है. इस दौरान भयानक मंजर देखने को मिला. हालांकि, अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
जोशीमठ संकट पर शाह की अहम बैठक
जोशीमठ संकट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहम बैठक बुलाई है. मीटिंग में NDRF के अधिकारी भी शामिल होंगे.
दिल्ली: हिंदू महिला की हत्या के बाद दफनाया गया
दिल्ली में 54 साल की हिंदू महिला की हत्या कर उसकी लाश कब्रिस्तान में दफना दी गई. पुलिस ने कल (बुधवार को) महिला की लाश को कब्रिस्तान से निकाला है. इस महिला का नाम मीना है इसका मर्डर किया गया है. मर्डर के तीनों आरोपी मुस्लिम हैं.
कोलकाता के सॉल्ट लेक में लगी भीषण आग
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के सॉल्ट लेक में भीषण आग लग गई है. सड़क किनारे बनीं दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं. आग बुझाने का काम जारी है.
बिहार: रेड करने पहुंची टीम पर हमला
बिहार के नवादा जिले में अवैध खनन पर छापा मारने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला किया गया है. अभ्रक खदान पर छापा मारने गई वन विभाग की टीम पर अभ्रक माफियाओं ने ईंट-पत्थर से हमला किया. इसमें 8 लोग घायल हैं. तीन अधिकारियों को बंधक बनाकर पीट गया. तीनों की हालत गंभीर है. वाहन को खाई में फेक दिया गया. दो बाइकों को ईंट-पत्थर से कुचलकर क्षतिग्रस्त किया गया.
दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण का स्तर
बारिश के बाद दिल्लीवासियों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. आज दिल्ली में 331 AQI दर्ज किया गया.
ज्ञानवापी मामले की सुनवाई आज
ज्ञानवापी मामले की आज वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई होगी. सिविल जज अश्विनी कुमार की अदालत 6 मामलों पर दलीलें सुनेगी.
राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन आज
पीएम मोदी आज कर्नाटक के हुबली में राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.