Live Breaking News: सरहद के गांवों पर PM Modi का फोकस, Infrastructure पर बहाएंगे पैसा
Breaking News Latest Update of 15 February 2023: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
नवीनतम अद्यतन
एयरइंडिया ने बोइंग और एयरबस के साथ किया करार
एयरइंडिया ने बोइंग और एयरबस के साथ 470 विमानों की खरीद का करार किया है, ये सिविल एविएशन के इतिहास की सबसे बड़ी डील है.
नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग
नोएडा की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई है. दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
मड़ौली गांव में हुए अग्निकांड की होगी मजिस्ट्रियल जांच, आदेश हुआ जारी
कानपुर देहात के मड़ौली गांव में हुए अग्निकांड के लिए ADM जेपी गुप्ता को जांच अधिकारी बनाया गया है. इस मामले में डीएम नेहा जैन पर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाए थे. एक महीने पहले भी पीड़ित परिवार दर्जन भर मवेशियों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचा था. आपको बता दें कि घटना में एसडीएम, लेखपाल और थानाध्यक्ष सहित 39 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हुए कई बड़े फैसले
कैबिनेट की बैठक में देश की उत्तरी सीमा से लगे इलाकों पर ज्यादा फोकस किया गया. बैठक में देश की सरहद से लगे गांवों के Infrastructure को ठीक करने समेत कई अहम फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार सहकारी समितियों को मजबूत करने का काम करेगी. इसके आलावा मोदी सरकार ने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को भी मंजूरी दी है.