Live Breaking News: अतीक हत्याकांड से जुड़ी 1 और याचिका SC में दायर, की गई केस CBI को ट्रांसफर करने की मांग

विनय त्रिवेदी Apr 17, 2023, 12:28 PM IST

Breaking News Latest Update of 17 April: देश-दुनिया की हर खबर का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

नवीनतम अद्यतन

  • अतीक मर्डर केस CBI को ट्रांसफर करने की मांग

    अतीक-अशरफ हत्याकांड से जुड़ी 1 और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है. ये याचिका रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने दाखिल की है. याचिका में मर्डर केस को CBI को ट्रांसफर करने की मांग की गई है.

  • अतीक हत्याकांड के शूटर्स को पिस्टल देने वाले की मौत

    अतीक अहमद हत्याकांड केस पर बड़ा अपडेट आया है. शूटर्स को पिस्टल देने वाले सोढी की मौत हो गई है.

  • BJP के बागी नेता कांग्रेस में शामिल

    कर्नाटक में BJP को झटका लगा है. जगदीश शेट्टार बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. हुबली सेंट्रल से टिकट नहीं मिलने पर वह बीजेपी से नाराज चल रहे थे.

  • आजम खान की तबीयत बिगड़ी

    सपा नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है. बीती रात करीब 3 बजे आजम खान को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.

  • पंजाब में BJP नेता को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

    पंजाब के अमृतसर में बीजेपी नेता बलविंदर सिंह को कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर गोली मार दी है. घायल बलविंदर सिंह को अस्पताल ले जाया गया है.

  • पात्रा चॉल घोटाला मामले में बढ़ेगी राउत की परेशानी

    पात्रा चॉल घोटाला मामले में सांसद संजय राउत सेशन कोर्ट में पेश होंगे, जहां घोटाले में आरोपी बनाए गए राउत समेत अन्य आरोपियों पर आरोप तय किए जाएंगे. इसके बाद मामले में ट्रायल शुरू होगी. ट्रायल पूरा होने पर अगर राउत आरोपी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा होगी. ट्रायल शुरू होने के लिए आरोप तय होना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है.

  • अतीक-अशरफ की हत्या का मामला पहुंचा SC

    अतीक-अशरफ की हत्या की जांच की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है. 2017 से अब तक हुए 183 एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए हैं.

  • तुर्की में फिर आया भूकंप

    तुर्की में एक बार फिर भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link