Live Breaking News: सिंगर सोनू निगम के पिता के घर को चोरों ने बनाया निशाना, 72 लाख रुपये किए पार

Breaking News Latest Update of 22 March 2023: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

नवीनतम अद्यतन

  • अगम कुमार निगम के आवास पर 72 लाख रुपये की चोरी

    गायक सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम के आवास पर 72 लाख रुपये की चोरी की खबर है. पिता के बयान के आधार पर ओशिवारा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अगम कुमार निगम को अपने पूर्व ड्राइवर रेहान पर शक है.

     

  • स्कूटर रिक्शा बुक करके भागा अलगाववादी अमृतपाल सिंह

    भागते हुए बाइक पर अमृतपाल सिंह के मोटरसाइकिल का तेल खत्म हो गया. इसके बाद उसने एक स्कूटर रिक्शा बुक किया जिससे वो फरार हो गया.

  • 24 घंटे में दोबारा हिली Delhi-NCR की जमीन

    Delhi-NCR में 24 घंटों के अंदर दोबारा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, हालांकि इस बार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई.

  • 24 मार्च को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

    पीएम नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे. इसके बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

  • ईडी ने सतेंद्र जैन की जमानत का किया विरोध

    ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत का विरोध किया है. ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा कि अगर जैन को जमानत दी जाती है तो मामले के गवाहों की जान को खतरा हो सकता है, साथ ही जांच प्रभावित हो सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link