Daily News Brief: सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को यूपी में निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करने की इजाजत दी

विनय त्रिवेदी Mar 27, 2023, 23:59 PM IST

Breaking News Latest Update of 27 March: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का ताजा अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

नवीनतम अद्यतन

  • यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर SC का फैसला

    यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव का मसला. SC ने राज्य निर्वाचन  आयोग को  यूपी में निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करने की इजाजत दी. दो दिन में इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इससे पहले यूपी सरकार ने  ओबीसी आरक्षण के मुद्दे की जांच के लिए गठित आयोग की  रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी. कोर्ट ने इसे रिकॉर्ड पर लेते हुए अपने  यहां लंबित मसले का निपटारा किया.

  • सभी धर्मों में पुरुष-महिलाओं की शादी की न्यूनतम उम्र एक समान किये जाने की मांग SC में खारिज

    सभी धर्मों में पुरुषों और महिलाओं के लिए शादी की न्यूनतम उम्र एक समान किये जाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की.  याचिका में कुछ धर्मों के पर्सनल लॉ को भी चुनौती दी गई थी. सरकार की ओर से SG तुषार मेहता ने कहा - इस पर विचार करना विधायिका के अधिकार क्षेत्र में आता है. SC ने इस दलील से सहमति जताते हुए याचिका खारिज कर दी.

  • हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा अतीक

    अतीक अहमद को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा. नैनी जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

  • अतीक का काफिला फिर रवाना

    अतीक अहमद का काफिला फिर रवाना हो गया है. पेट्रोल पंप पर काफिले को रोका गया था.

  • फिर रुका अतीक का काफिला

    अतीक अहमद का काफिला एक बार फिर रुक गया है. कानपुर हाईवे के पेट्रोल पंप पर काफिला रोका गया.

  • उमेश पाल की पत्नी का बड़ा बयान

    उमेश पाल की पत्नी जया ने बड़ा बयान दिया है. जया ने कहा कि जैसा मेरे पति के साथ हुआ वैसा ही अतीक अहमद के साथ हो.

  • झांसी पुलिस लाइन में अतीक का मेडिकल

    अतीक अहमद का झांसी पुलिस लाइन में मेडिकल चेकअप किया गया है. अतीक ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं. रातभर सफर की वजह से थकान हो गई है.

  • कोर्ट पर है भरोसा: अतीक की बहन

    प्रयागराज की तरफ अतीक अहमद का काफिला तेजी से बढ़ रहा है. माफिया अतीक की बहन ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर भरोसा है.

  • अतीक के भाई का काफिला भी जेल से निकला

    अतीक के भाई अशरफ का काफिला भी बरेली जेल से निकल चुका है. दोनों को प्रयागराज लाया जा रहा है.

  • यूपी पहुंचा अतीक का काफिला

    अतीक अहमद का काफिला यूपी में एंट्री ले चुका है. अतीक झांसी पहुंच चुका है. उसे प्रयागराज लाया जा रहा है.

  • अतीक का भाई भी लाया जा रहा प्रयागराज

    अतीक अहमद का काफिला थोड़ी देर में यूपी में एंट्री लेगा. अतीक का भाई अशरफ भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

  • उमेश पाल अपहरण कांड पर फैसला कल

    उमेश पाल अपहरण कांड में मंगलवार को 16 साल बाद कोर्ट का फैसला आएगा. इस केस में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ समेत दस आरोपी हैं. बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाही बदलने के लिए साल 2006 में उमेश पाल का अपहरण हुआ था.

  • शिवपुरी पहुंच गया अतीक अहमद

    अतीक अहमद का काफिला एमपी के शिवपुरी पहुंच चुका है. अतीक अहमद की थोड़ी देर में यूपी में एंट्री होगी.

  • कोटा से अतीक का काफिला रवाना

    राजस्थान के कोटा से अतीक अहमद का काफिला निकल चुका है. एमपी के रास्ते अतीक को यूपी लाया जा रहा है.

  • बारां से गुजरा अतीक का काफिला

    यूपी पुलिस का काफिला सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर राजस्थान के बारां में फतेहपुर टोल से गुजरा. बारां जिले के बाद मध्य प्रदेश की सीमा में काफिला प्रवेश करेगा.

  • सदन में आज हंगामे के आसार

    आज सदन में हंगामे के आसार हैं. राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज दोनों सदनों में काले कपड़े पहनकर कांग्रेस सांसद विरोध जताएंगे.

  • कोरोना केस बढ़ने पर केंद्र अलर्ट

    बढ़ते कोरोना मामलों के बाद केंद्र अलर्ट पर है. आज स्वास्थ्य मंत्रालय की कई राज्यों के साथ बैठक है. 10 और 11 अप्रैल को होने वाले मॉक ड्रिल पर जानकारी साझा की जाएगी.

  • अमृतपाल सिंह पर बड़ा खुलासा

    अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एक्टर दीप सिद्धू की लोकप्रियता भुनाने के लिए उसने 'वारिस पंजाब दे’ का गठन किया था. नेपाल सीमा से लगे इलाकों में खालिस्तानी समर्थक की तलाश जारी है.

  • अतीक अहमद को यूपी ला रही पुलिस

    आज यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंचेगी. थोड़ी देर में अतीक की गाड़ी राजस्थान क्रॉस करके मध्य प्रदेश में एंटर करेगी. उमेश पाल अपहरण मामले में कल कोर्ट में अतीक की पेशी होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link