Live Breaking News: बॉबी कटारिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस, गिरफ्तारी से बचने के लिए हुआ अंडरग्राउंड
Live Updates and Breaking News of 2nd September 2022: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
नवीनतम अद्यतन
सोशल मीडिया स्टार बॉबी कटारिया गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गया है. दिल्ली पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार रेड कर रही है. दिल्ली पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ LOC (लुक आउट सर्कुलर) जारी किया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कटारिया के कई ठिकानों पर हमने रेड की है लेकिन वो मोबाइल बंद करके अंडरग्राउंड हो गया है. लेकिन बॉबी कटारिया को हम जल्द गिरफ्तार करेंगे. बॉबी कटारिया के खिलाफ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन मे FIR दर्ज है, प्लेन में सिगरेट पीते हुए का कटारिया का वीडियो हुआ था वायरल.
आम आदमी पार्टी विधायकों को राष्ट्रपति ने मिलने का समय दिया है. 7 सितंबर को आप विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलेगा. आप ने ऑपरेशन लोटस की शिकायत के लिए मिलने का समय मांगा था.
कर्नाटक में श्री मुरुघ मठ के मुख्य पुजारी शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू को 5 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को उस मामले में अंतरिम जमानत दी, जहां उन्हें 2002 के गुजरात दंगों के मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए कथित रूप से दस्तावेज बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
अफगानिस्तान: मस्जिद में धमाके से कई लोगों की मौत
पिछले दिनों अफगानिस्तान में कई धमाके हुए हैं. आज फिर अफगानिस्तान की एक मस्जिद में कई धमाके हुए हैं. हेरात प्रांत के गुजरगाह मस्जिद में बम धमाका हुआ है. इसमें मस्जिद के इमाम की मौत हो गई. इमाम का नाम मौलवी मुजीब रहमान अंसारी है. मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ है. हमले में कई लोग मारे गए हैं.
अफगानिस्तान की मस्जिद में हुए धमाके में 15 लोगों की मौत की खबर है.
हेरात के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट एक आत्मघाती हमले के कारण हुआ. बताया जाता है कि धमाका मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज के दौरान हुआ.अभी तक, इस घटना में हताहतों की सही संख्या स्पष्ट नहीं है.
अफगानिस्तान की गुजरगाह मस्जिद में धमाका हुआ है.टोलो न्यूज के मुताबिक, मस्जिद के इमाम मुजीब इमाम रहमान अंसारी की मौत हो गई है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश का PM मोदी पर निशाना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि INS विक्रांत को कमीशन करने में 20-22 साल लगे हैं. अगर आप इसका इतिहास देखेंगे तो यह 1999 से शुरू होता है और कमीशन आज हुआ. लेकिन आज के प्रधानमंत्री इसका श्रेय खुद लेंगे और कहेंगे कि मैं जब 2014 में आया उसके बाद इसकी शुरुआत हुई.
PM मोदी के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार
प्रधानमंत्री के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'BJP के लगभग 1000 से अधिक विधायक और 300 से अधिक सांसद हैं, किसी के भी घर छापा पड़ा? BJP के लोग दूध के धुले हैं क्या? अगर उनके घर छापा नहीं पड़ रहा है तो बचा कौन रहा, जो लोग कह रहे हैं वहीं न बचा रहे हैं.
PM मोदी के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार
प्रधानमंत्री के बयान 'भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल एक साथ आ रहे हैं' पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कहां कोई भ्रष्टचारियों को बचा रहा है. क्या कभी कोई भ्रष्टाचारियों को बचाएगा? यहां हमने इतने दिनों में कभी भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया है.
नौसेना को मिला INS विक्रांत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोचीन में भारतीय नौसेना को INS विक्रांत समर्पित किया. इसके अलावा PM मोदी ने नौसेना के नए लोगो को भी लॉन्च किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत के हौसले बुलंद हैं. INS विक्रांत केवल युद्धपोत नहीं है बल्कि हम सभी भारतीयों का गौरव है.
PM मोदी ने लॉन्च किया नेवी का नया Logo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोचीन में नौसेना के नए निशान (Logo) को लॉन्च किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद हैं.
गुजरात के अरावल्ली जिले में बड़ा सड़क हादसा
गुजरात के अरावल्ली जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. अरावली मालपुर के कृष्णापुर के पास पदल यात्रियों को अचानक एक इनोवा कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कुल 6 लोगो की मौत हो गई, वहीं 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को मालपुर के सीएचसी सेंटर पर इलाज के लिए भेजा गया है.
अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति पर हमले की कोशिश
अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज पर जानलेना हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने नजदीक से उन्हें गोली मारने की कोशिश की. स्थानीय टेलीविजन की फुटेज में नजर आ रहा है कि उपराष्ट्रपति इस घटना में सुरक्षित हैं और गोली चलने से पहले ही हमले को नाकाम कर दिया गया.
PM मोदी आज देश को सौंपेंगे INS विक्रांत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को INS विक्रांत सौंपेंगे. ये स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर आज भारतीय नौसेना के खेमे में शामिल होगा. इस पोत का वजन 45 हजार टन है. पोत को कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड में रखा गया है, जहां इसे निर्मित किया गया है. INS विक्रांत 1971 में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले INS विक्रांत का सक्सेसर है.
जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर SC में सुनवाई
जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि बढ़ती जनसंख्या के कारण सरकार सभी को रोजगार, भोजन, आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रही है.