Daily News Brief: सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस की बैठक, संसद सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा
Breaking News Latest Update of 3 December 2022: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
नवीनतम अद्यतन
सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस की बैठक
सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस की स्ट्रैटजी कमेटी की बैठक आयाजित की गई. इस बैठक में संसद सत्र को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जयराम रमेश, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणु गोपाल, मनीष तिवारी, डीके सुरेश शामिल हुए.
मुंबई की इमारत में लगी भीषण आग
मुंबई के मलाड में एक इमारत में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने में दमकल की टीम जुटी है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
पूर्वी मिदनापुर धमाके में 3 की मौत
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में धमाका हुआ है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है.
दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और वारदात
दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और वारदात सामने आई है. आरोपी ने लिव-इन पार्टनर को बेरहमी से मार डाला. आरोपी ने महिला के गले और जबड़े पर चॉपर से हमला किया. पुलिस ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है.
पटना में इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
बिहार के पटना में एक इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बाद में जब विजिलेंस की टीम ने उसके घर पर छापेमारी की तो 1 करोड़ रुपये बरामद हुए.
मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन
मुंबई क्राइम ब्रांच ने कविता नामक एक महिला और उसके दोस्त हितेश जैन को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों पर पति कमल कांत शाह के मर्डर का आरोप है. वह कथित रूप से अपने पति के खाने में आर्सेनिक और थैलियम मिला रही थी. इसकी वजह से उसे 3 सितंबर को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. फिर उसकी मौत 17 दिन बाद हो गई थी.
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में बम धमाका
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में बम ब्लास्ट हुआ है. धमाके में TMC कार्यकर्ता समेत 2 लोगों की मौत हो गई है. धमाके के पीछे कौन है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
यूक्रेन संकट पर रूस बातचीत के लिए तैयार
यूक्रेन संकट पर रूस बातचीत के लिए तैयार हो गया है. रूस ने कहा कि कूटनीतिक समाधान के लिए राजी हैं. हम अपने हितों को सुनिश्चित करेंगे. हालांकि, रूस ने अभी सेना हटाने से इनकार कर दिया है.
दिल्ली में आज कांग्रेस की अहम बैठक
दिल्ली में आज (शनिवार को) कांग्रेस की अहम बैठक होगी. शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी.
गुजरात की रैली में रोए ओवैसी
चुनाव प्रचार के दौरान गुजरात के जमालपुर में रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी रो पड़े. उन्होंने AIMIM उम्मीदवार को जिताने की अपील करते हुए कहा कि साबीर को जिता दें ताकि यहां फिर से किसी बिलकिस के साथ अन्याय नहीं हो.
दिल्ली में तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली में स्कूल तीन दिन के लिए यानी 3, 4 और 5 दिसंबर को बंद रहेंगे. एमसीडी चुनाव के चलते ये फैसला लिया गया है.