Live Breaking News: राहुल गांधी के करीबी से ED की पूछताछ, अलंकार सवाई एजेंसी के सामने हुए पेश

विनय त्रिवेदी Sat, 04 Feb 2023-12:46 pm,

Breaking News Latest Update of 4 February 2023: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

नवीनतम अद्यतन

  • राहुल गांधी के करीबी से ED की पूछताछ

    टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले से जुड़े मामले में राहुल गांधी के करीबी अलंकार सवाई से ED ने पूछताछ की है. आज अलंकार सवाई एजेंसी के सामने पेश हुए.

  • शरजील इमाम हुए आरोप मुक्त

    जामिया हिंसा पर बड़ी खबर है कि साकेत कोर्ट ने शरजील इमाम को आरोप मुक्त कर दिया है. साल 2019 में जामिया में हिंसा हुई थी.

  • बीएमसी का बजट हुआ पेश

    बीएमसी में बजट पेश कर दिया गया है. वित्त वर्ष 2023-24 में बजट 52,619.07 करोड़ रुपये का होगा. पिछली बार के मुकाबले बजट में 14.52 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

  • धर्मेंद्र प्रधान को मिली बड़ी जिम्मेदारी

    बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उनको कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. वहीं, डीआर थापा को सिक्किम का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

  • चिली के जंगल में भयंकर आग

    चिली के जंगल में भयंकर आग लग गई है. आग 14 हजार हेक्टेयर में फैल गई है. आग की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई है.

  • डोडा के कई मकानों में आई दरार

    जम्मू-कश्मीर के डोडा में जोशीमठ जैसा संकट आ गया है. यहां भी कई मकानों में दरार आ गई है. खतरे को देखते हुए 21 मकानों को खाली करा लिया गया है.

  • BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

    बीएसएफ ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ ने पाकिस्तान का ड्रोन मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने ड्रोन को बरामद भी कर लिया है.

  • नवी मुंबई: डंपिंग यार्ड में लगी आग

    महाराष्ट्र के नवी मुंबई में डंपिंग यार्ड में आग लग गई है. नगर निगम के वाटर टैंक्स और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई. आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं है.

  • असम: बाल विवाह के खिलाफ बड़ा अभियान

    बाल विवाह के खिलाफ असम सरकार की मुहिम तेज हो गई है. पुलिस ने अब तक दो हजार 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक उसने 8 हजार अभियुक्तों की लिस्ट की तैयार कर ली है और ये अभियान अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा.

  • उत्तराखंड में हिमस्खलन की चेतावनी

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बर्फबारी और हिमस्खलन की चेतावनी दी गई है. 3,000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अलर्ट है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link