Live Breaking News: तुनिषा शर्मा केस पर बड़ा अपडेट, आरोपी शीजान खान को मिली जमानत

विनय त्रिवेदी Sat, 04 Mar 2023-12:50 pm,

Breaking News Latest Update of 4 March: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.

नवीनतम अद्यतन

  • तुनिषा शर्मा केस में आरोपी शीजान को जमानत

    तुनिषा शर्मा सुसाइड केस से जुड़ी बड़ी खबर है कि आरोपी शीजान खान को जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उनकी बेल मंजूर कर दी है.

  • मुख्तार के बेटों का घर होगा जमींदोज

    माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों के दो मंजिला मकान के बचे हुए हिस्से पर बुलडोजर चलेगा. बचे हुए हिस्से को जमींदोज किया जाएगा.

  • आज AAP नहीं करेगी प्रदर्शन

    मनीष सिसोदिया की पेशी के दौरान आम आदमी पार्टी कोई प्रोटेस्ट नहीं करेगी. आप का कहना है कि हम आज 11 बजे पार्टी कार्यालय में मोहल्ला सभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके बीजेपी के दुष्प्रचार के खिलाफ घर-घर जाकर जनता को बताएंगे कि कैसे दिल्ली के विकास को रोकने के लिए दो मंत्रियों को गिरफ्तार किया गया. इस बैठक में कार्यकर्ताओं को दिल्ली सरकार में मंत्री और आप प्रदेश प्रभारी गोपाल राय संबोधित करेंगे.

  • ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में तोड़ा गया मंदिर

    ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में मंदिर तोड़ा गया है. इसकी पुष्टि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला ने दी है. उपद्रवियों ने मंदिर की चारदीवारी पर हमला किया.

  • BHU में होली मनाने पर प्रतिबंध

    काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) प्रशासन ने परिसर में सार्वजनिक होली मनाने पूरी तरह रोक लगा दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक पत्र जारी कर कहा है कि सभी छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को परिसर में होली खेलने या संगीत बजाने पर प्रतिबंध है. इस तरह के कार्यक्रम करने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. इस आदेश के खिलाफ VHP ने आपत्ति जताई है. VHP के कुछ नेताओं का मानना है कि यह तुगलकी फरमान है इसे वापस लेना चाहिए.

  • पाक आर्मी चीफ पर इमरान का हमला

    पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने आर्मी चीफ असीम मुनीर पर हमला बोला है. इमरान ने कहा कि दुश्मन जैसा बर्ताव कर रहे हैं. मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है.

  • अतीक के गुर्गों पर आज भी जारी रहेगी कार्रवाई

    प्रयागराज में अतीक अहमद के गुर्गों पर आज भी कार्रवाई जारी रहेगी. शुक्रवार को अतीक के करीबी का घर ढहाया गया था.

  • मेघालय में पेश किया गया सरकार बनाने का दावा

    मेघालय में कोनराड संगमा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल को 32 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा.

  • सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई आज

    दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज सुनवाई होगी. CBI रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में आज उनकी पेशी होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link