Live Breaking News: दिल्ली के कई इलाकों में लगा भयंकर जाम, लुटियंस में भी भारी ट्रैफिक
Breaking News Latest Update of 6 September: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का ताजा अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
नवीनतम अद्यतन
दिल्ली के कई इलाकों में लगा भयंकर जाम
जी20 की तैयारियां अंतिम दौर में है. इसी बीच दिल्ली के कई इलाकों में भयंकर जाम लगा हुआ है. रेल भवन, प्रेस क्लब, शास्त्री भवन, रेल भवन से मोतीलाल नेहरू मार्ग, रफी मार्ग हर तरफ जाम ही जाम. मंगलवार को भी शाम 6 बजे से लगातार इन इलाकों में जाम लगा हुआ है.
पुंछ में 2 आतंकी ढेर..सेना की कार्रवाई जारी
- सेना ने बुधवार को कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मंडी इलाके में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकवादियों को मारकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जबकि तलाशी अभियान जारी है. जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि कल देर रात मंडी इलाके में दो आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा पार करते हुए देखा गया.
- इसके बाद भारतीय सेना और पुलिस द्वारा तुरंत संयुक्त अभियान चलाया गया. कठिन इलाके, घने जंगल और खड़ी का उपयोग कर आतंकवादियों ने सैनिकों पर भारी मात्रा में गोलीबारी की उनकी गोलाबारी का पूरा जवाब दिया गया गोलीबारी आज भी तक जारी रही, लेकिन दोनों आतंकवादी मारे गए. हथियार और गोला बारूद के साथ एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया, जबकि दूसरे आतंकवादी का शव बरामद करने के लिए तलाशी अभियान जारी है. इनपुट- खालिद हुसैन
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का बड़ा बयान
भारत में जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इसी कड़ी में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय मूल का होने पर गर्व है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हम भारत के साथ मिलकर कट्टरवाद से लड़ रहे हैं.
शशि थरूर ने विपक्षी गठबंधन का नाम बदलने का सुझाव दिया
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' का नाम बदलकर 'भारत' करने का सुझाव दिया है. थरूर ने ट्विटर पर लिखा कि हम निश्चित रूप से खुद को अलायंस फॉर बेटरमेंट, हार्मनी एंड रिस्पॉन्सिबल एडवांसमेंट फॉर टुमारो (भारत) कह सकते हैं. तब शायद सत्ताधारी दल नाम बदलने का यह खेल बंद कर दे.
सनातन विवाद पर PM मोदी की हिदायत
देशभर में सनातन विवाद पर चल रही बहस पर पहली बार पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पीएम मोदी ने मंत्रियों को हिदायत दी है कि इस विवाद पर ज्यादा बोलने से बचें. यह भी बताया गया कि पीएम ने देश का नाम बदलने पर भी ज्यादा ना बोलने की हिदायत दी है.
दिल्ली में गर्मी का कहर
राजधानी दिल्ली में गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाए. सितंबर के महीने में 85 साल का रिकॉर्ड टूट गया. इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार गया. राजधानी दिल्ली में इस साल सितंबर के महीने में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. 85 साल के बाद इस साल सितंबर के महीने में तापमान 40 डिग्री के पार गया.
नई संसद में होगा विशेष सत्र
नई संसद में विशेष सत्र होगा. केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक विशेष सत्र बुलाया है. संभावना है कि विशेष सत्र में सरकार कई अहम बिल पास करा सकती है.
मायावती का बड़ा बयान
इंडिया Vs भारत विवाद पर मायावती का बयान सामने आया है. मायावती ने कहा कि देश की भावना के साथ खिलवाड़ अनुचित है. सरकार जरूरी मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है. संविधान को बदलने की कोशिश हो रही है.
Bharat Vs India: Shafiqur Rehman Barq का केंद्र सरकार पर हमला, 'भारत बोलने से हालात नहीं बदलेंगे'
स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान
स्वामी प्रसाद मौर्य ने पोस्ट किया कि हिंदू राष्ट्र की मांग कर देश के बंटवारे का बीज बोने वाले RSS एवं BJP को अचानक भारत प्रेम कैसे जग गया, यदि भारत से ही प्रेम हैं तो हिंदू राष्ट्र की मांग क्यों? India का विरोध करने वाले शायद यह नहीं जानते कि India भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 अंतर्गत India that is Bharat संविधान का मुख्य हिस्सा है इसलिए india का विरोध जहां एक ओर भारतीय संविधान का विरोध है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब, डॉ. भीमराव अम्बेडकर का भी विरोध है. यद्यपि कि दलितों का वोट लेने के लिए RSS व BJP के लोग बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर को भगवान का अवतार बताकर माला फूल चढ़ाने का नाटक तो करते हैं किन्तु डॉ. अम्बेडकर की विद्वता, लोकप्रियता एवं जीवनन्ता जिसका दुनियां लोहा मानता है, उससे जलते हैं. इसीलिए संविधान के अनुच्छेद 1 अंतर्गत India का विरोध तो बहाना है, सही मायने में ये विरोध देश के करोड़ों-करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़ो व वंचितों के मसीहा और भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर का विरोध है. RSS और BJP के इस ओछी सोच की मैं घोर निंदा करता हूं.
Breaking News: India Vs Bharat पर बोले जयशंकर प्रसाद, संविधान में लिखा है इंडिया जो भारत है
सामने आई PM Modi के Indonesia दौरे की जानकारी, अधिकारिक पत्र में लिखा Prime minister of Bharat
उदयनिधि और प्रियांक खरगे के खिलाफ FIR
तमिलनाडु सीएम के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे की मुश्किल बढ़ गई है. दोनों के खिलाफ यूपी के रामपुर में FIR दर्ज हुई है.
Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर Mathura में तैयारियां, जेल में पोशाक पहनेंगे कान्हा
Rahul Gandhi Europe Visit: दिल्ली में G20 सम्मेलन से पहले ही 5 दिन के विदेश दौरे पर रवाना, क्या वजह
Breaking News: Air India का बड़ा ऐलान, 7 से 11 सितंबर तक सभी उड़ानों पर लगी रोक
संजय राउत का तंज
संजय राउत ने कहा कि डर है. जब से हमारा एलायंस बना है तब से इनको अपने देश से डर लगने लगा है. आप क्या-क्या बदलोगे हम सब एक है. भारत इंडिया एक है. आप नया भारत बनाकर दिखाओ. राजनीति हार और डर की वजह से नाम बदलने जा रहे हो ये जनता स्वीकार नहीं करेगी. पीएम काम पर ध्यान दें. संविधान बदलने की कोशिश है और अंबेडकर साहब का अपमान हो रहा है. इंडिया नाम से पीएम नफरत करने लगे हैं. नाम बदलने का षड़यंत्र किया जा रहा है. कल मींटिग हुई हम सब मिले हैं. हमने कांग्रेस प्रेसीडेंट को सारे अधिकार दिए हैं. सोनिया गांधी की तरफ से एक पत्र जाएगा.
America ने North Korea को दी चेतावनी, 'रूस की मदद की तो अंजाम बुरा होगा' | Russia Vs Ukraine War
Delhi Fire Breaking: दिल्ली के में तीन मंजिल इमारत में लगी आग, दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा
Rahul Gandhi Europe Visit: दिल्ली में G20 सम्मेलन से पहले विदेश दौरे पर रवाना हुए राहुल
बीजेपी पर दिग्विजय सिंह का निशाना
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया कि क्या भाजपा BJP4India को भी बदल देंगे? कहां-कहां से India शब्द हटाओगे पीएम मोदी. देश की समस्या महंगाई है बेरोजगारी है, बढ़ती धार्मिक वैमनस्यता है और भी अनेक मुद्दे हैं उन पर ध्यान दीजिए. G20: 'इंडिया' नहीं, अब 'भारत' होगा! G20: 'India' to be dropped?
Weather Alert Breaking: मौसम विभाग ने UP-Maharashtra समेत कई राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
G20 के Invitation Card में President of Bharat के बाद ASEAN में लिखा Prime Minister of Bharat
G20 Summit 2023: दिल्ली में जी-20 के दौरान चलेगा 'बापू का चरखा'? मेहमानों के लिए आई खास मोदी जैकेट
यूरोप के दौरे पर रवाना हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी 5 दिन के यूरोप के दौरे पर रवाना हो गए हैं. राहुल गांधी बेल्जियम, फ्रांस और नॉर्वे जाएंगे. 7 सितंबर को राहुल ब्रुसेल्स में, 8 सिंतबर को पेरिस में और 10 सितंबर को नॉर्व में होंगे.
भारी बारिश का अलर्ट जारी
देश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम और पूर्वी हिस्से के तटीय इलाकों में जमकर बादल बरसेंगे. पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
अनुच्छेद 370 पर फैसला सुरक्षित
अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के सामने सुनवाई पूरी हुई. कोर्ट ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रखा. 23 याचिकाओं पर 16 दिन तक जमकर बहस हुई.
पीएम मोदी और सीएम योगी की मुलाकात
राम मंदिर निर्माण की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी से सीएम योगी मिले. 2 घंटे तक चली मुलाकात में टेंपल म्यूजियम बनाने समेत कई मुद्दों पर पीएम को प्रेजेंटेशन दिया गया.
खरगे के घर विपक्षी नेताओं की बैठक
मल्लिकार्जुन खरगे के घर विपक्षी नेताओं की बैठक हुई. I.N.D.I.A. गठबंधन के कई नेता उसमें शामिल हुए. लोकसभा चुनाव के लिए संयुक्त चुनाव प्रचार करने पर जोर रहेगा. दिल्ली, नागपुर, चेन्नई और एमपी में 4 रैलियों का प्रस्ताव है.
सोनिया गांधी पीएम मोदी को लिखेंगी चिट्ठी
विशेष सत्र पर फिर विपक्ष की बेचैनी सामने आई. कांग्रेस ने फिर विशेष सत्र के एजेंडे पर सवाल उठाए. सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी पीएम मोदी को चिट्ठी लिखेंगी. साझा मुद्दों पर चर्चा की मांग करेंगी.
विपक्ष का मोदी सरकार पर हमला
इंडिया का जगह भारत लिखे जाने को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला किया. कांग्रेस ने कहा कि इंडिया से पीएम मोदी डर गए. बीजेपी ने इंडिया शब्द को कहा गुलामी की मानसिकता कहा.
'इंडिया या भारत' पर मचा राजनीतिक घमासान
'इंडिया या भारत' पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच पीएम मोदी के इंडोनेशिया दौरे की जानकारी सामने आई. संबित पात्रा ने आधिकारिक पत्र में लिखा 'द प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत' शेयर पत्र किया.
नॉर्थ कोरिया को अमेरिका की चेतावनी
सूत्रों के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन रूस जाकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं और यूक्रेन के खिलाफ जंग में हथियार देने पर बात हो सकती है. इसके लिए अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया को चेतावनी दी है कि अगर रूस को हथियार दिए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.