G20 Live Updates: जो बाइडेन ने चंद्रयान-3 के लिए दी बधाई, राजघाट भी जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
G20 Summit 2023 Live Updates: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट के लिए राष्ट्राध्यक्षों के आने का सिलसिला जारी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत आ चुके हैं. जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
G20 Summit 2023 Live Updates: जी20 समिट दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होनी है. तमाम राष्ट्राध्यक्ष जी20 में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी अलग-अलग देशों के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे. जी20 बैठक से पहले पीएम मोदी ने एक आर्टिकल में बताया कि इसका मकसद क्या है. जी20 बैठक के बारे में कहा कि हमें अब संगठनों में बहुपक्षवाद की अवधारणा पर काम करना होगा. हमें ग्लोबल साउथ से जुड़े देशों के विकास के बारे में भी सोचना होगा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम वसुधैव कुटुंबकम की भावना में भरोसा करते हैं जिसमें भाषा कोई बाधा नहीं है. हम एक परिवार की तरह है जिसमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ना होगा. बता दें कि जी20 बैठक के मद्देनजर दिल्ली और एनसीआर में लोगों को किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. जी20 का हर एक अपडेट यहां जानिए.
नवीनतम अद्यतन
राजघाट भी जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान जो बाइडेन ने चंद्रयान-3 की बधाई भी दी है. बताया जा रहा है कि कल जो बाइडेन राजघाट भी जाएंगे.
पीएम मोदी-बाइडेन की द्विपक्षीय वार्ता खत्म
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता खत्म हो गई है. बाइडेन अब होटल के लिए रवाना हो गए हैं.
भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वार्ता जारी
पीएम मोदी और बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता चल रही है. दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा जारी है.
जस्टिन ट्रूडो दिल्ली पहुंचे
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद दिल्ली में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का प्लेन लैंड किया. वे जी20 समिट में हिस्सा लेने भारत आए हैं.
बाइडेन-पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम आवास पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.
G20 Summit update: UNSC के महासचिव António Guterres पहुंचे भारत, रूसी विदेश मंत्री भी भारत पहुंचे
G20 Summit में भारत को लेकर बड़ा धमाका, चौंक गई दुनिया!
'G20 भारत के लिए बड़ी उपलब्धि' दिल्ली पहुंचते ही क्या बोले सुनक?
थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी और बाइडेन की मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम आवास के लिए रवाना हो गए हैं. थोड़ी देर में बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. पीएम आवास पर ही दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.
दिल्ली पहुंचे जो बाइडेन
जी 20 समिट में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह उनका स्वागत करेंगे. यहां से बाइडेन पीएम आवास पर जाएंगे और प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे.
Delhi G20 Summit update: मेहमानों के लिए सजा Bharat Madpam, स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार
G20 से पहले चीनी राजदूत ने दी भारत को गाली, जिंदगी भर रोएगा
रूस-यूक्रेन जंग पर भारत का स्टैंड सही
रूस और यूक्रेन पर भारत की स्थिति को लेकर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि यह मेरा काम नहीं है कि मैं भारत को बताऊं कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर क्या रुख अपनाना चाहिए, लेकिन मैं जानता हूं कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून के शासन, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान की सही परवाह करता है. मुझे लगता है कि ये ऐसी चीजें हैं जो सार्वभौमिक मूल्य हैं जिन्हें हम सभी साझा करते हैं. वे चीजें हैं जिन पर मैं विश्वास करता हूं और मैं जानता हूं कि भारत भी उन चीजों में विश्वास करता है.
सुनक और राम मंदिर को लेकर बड़ी खबर! G20 Summit India
G20 Summit 2023: सुनक के भारत में पहुंचते ही क्या बोले PM Modi?
दिल्ली में एंट्री लेते ही बाइडेन करेंगे बड़ा धमाका! Joe Biden Security
मॉरीशस-भारत के बीच द्विपक्षीय वार्ता खत्म
पीएम आवास पर जारी मॉरीशस-भारत के बीच द्विपक्षीय वार्ता खत्म हो गई है. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों देशों के प्रधानमंत्री गर्मजोशी से मिले.
मॉरीशस के साथ द्विपक्षीय वार्ता शुरू
G20 समिट से पहले आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई. दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
मैंने इस देश के बेटी-दामाद का स्वागत किया: अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मैंने इस देश के बेटी-दामाद का स्वागत किया है. मैंने ऋषि सुनक को रामलला के दर्शन के लिए भी आमंत्रित किया है. हमारी सनातन परंपरा का पूरा परिचय इस कार्यक्रम में होगा. मेहमानों के लिए हमारी स्वागत परंपरा जो रही है हम उसी तरीके से उनका स्वागत कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री Modi और राष्ट्रपति Joe Biden की आज होगी मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी बात
G20 Summit 2023 : बाइडेन से पहले रूस पहुंच गया भारत
G20 Summit: G20 शिखर सम्मेलन पर भारत मंडपम से शिवांगी ठाकुर की Exclusive Report
G20 Summit MEA PC: G20 पर MEA की Press Conference, कल से जी20 की अहम बैठकें होंगी
BJP और JDS का हुआ गठबंधन, 2024 में लड़ेंगे चुनाव-सूत्र
G-20 बैठक का ये नया वीडियो देखा क्या ? दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का एक्सक्लूसिव वीडियो
Ravinder Singh Robin ने Bali वाले जी-20 समिट से इस साल को किया कंपेयर
हाथ जोड़कर किया प्रणाम...सनातनी सुनक बोले - जय सिया राम
हाथ जोड़कर किया प्रणाम...सनातनी सुनक बोले - जय सिया राम
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दिल्ली पहुंचे
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दिल्ली पहुंच गए हैं. वे G20 समिट में रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनका एयरपोर्ट पर जोरादार स्वागत हुआ.
आज विश्व के नेताओं के साथ PM Modi करेंगे 15 से ज़्यादा द्विपक्षीय बैठकें
Fumio Kishida in India: G20 में शामिल होने के लिए Delhi पहुंचे Japan के PM
दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के PM Rishi Sunak, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
Delhi G-20 Summit: जब सुनक ने भारत की धरती पर रखा कदम
जी20 पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जी20 पर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में भारत को अध्यक्षता मिली. कल सुबह से जी20 की तमाम बैठके होंगी. बायो फ्यूल पर जोर रहेगा.
Rishi Sunak on G20: दिल्ली आने से पहले Britain के PM ने छेड़ा Ukraine का मुद्दा
जापानी पीएम पहुंचे दिल्ली
G20 समिट में शामिल होने के लिए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दिल्ली पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ.
Delhi G-20 Summit 2023: भारत मेजबान, BOSS मोदी से मिलने को बेताब Joe Biden
यूके PM ऋषि सुनक दिल्ली पहुंचे
यूनाइटेड किंगडम के PM ऋषि सुनक दिल्ली पहुंच गए हैं. वे दिल्ली 9 और 10 को दिल्ली में आयोजित होने वाली जी20 समिट में भाग लेंगे.
पीएम मोदी ने बदली अपनी कवर फोटो
प्रधानमंत्री मोदी ने फेसबुक पर अपनी कवर फोटो बदल दी है. प्रधानमंत्री ने भारत मंडपम की तस्वीर लगा ली है.
विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...छावनी में तब्दील दिल्ली
PM मोदी आज शाम करेंगे तीन द्विपक्षीय बैठकें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम तीन द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. मॉरीशस के पीएम, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ तीन द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे.
दिल्ली पहुंचे African Union के Chief, हुआ दमदार स्वागत
'मोदी' के इन मंत्रियों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी, विदेशी मेहमानों का स्वागत
G20 Summit Breaking: शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेंगे Joe Biden, General VK Singh करेंगे स्वागत
G-20 Summit Exclusive Video: सज चुका है भारत मंडपम, Zee News के पास अंदर की वीडियो
तमाम दिगज्जों के आने का सिलसिला जारी! Mandi House से EXCLUSIVE Ground Report
इटली के प्रधानमंत्री भारत पहुंचे: G20 में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची Girogia Meloni
उपचुनाव चुनाव 2023 पर बड़ी ब्रेकिंग : G-20 बैठक के बीच BJP ने किया बड़ा धमाका, हिला I.N.D.I.A
जी-20 शिखर सम्मेलन पर बड़ी खबर: दिल्ली में चीन के खिलाफ तिब्बती समुदाय
तिब्बती लोगों का चीन के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली में तिब्बती लोग आज चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, जी20 समिट में शामिल होने आज चीन के प्रधानमंत्री दिल्ली आ रहे हैं. तिब्बती लोग इसी का विरोध कर रहे हैं.
दिल्ली पहुंचे सिरिल रामफोसा
जी 20 समिट में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा पहुंच गए हैं. इन सबके बीच अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष भी भारत पहुंच चुके हैं. बता दें कि 9 से 10 सितंबर तक दो दिन जी 20 की बैठक होने वाली है.
यूएन को बेहतर नतीजे का भरोसा
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने विश्वास व्यक्त किया है कि जी 20 की अध्यक्षता के दौरान नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए भा्रत पूरी तरह तैयार है.भारत हर संभव प्रयास करेगा कि मौजूदा भू-राजनीतिक विभाजन मिट जाए तथा विश्व नेताओं की महत्वपूर्ण सभा संभावित परिणाम’ के साथ संपन्न हो. गुतारेस नौ और 10 सितंबर को जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं.
चीनी पीएम से मिलेंगे बाइडेन ?
जी 20 समिट में हिस्सा लेने के लिए चीनी पीएम ली कियांग आ रहे हैं. क्या उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से होगी. इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. व्हाइट हाउस प्रवक्ता सुलीवन का कहना है कि अभी किसी तरह की योजना नहीं है.
भारत आए इमैनुएल मैक्रॉ
जी 20 बैठक के लिए सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच रहे हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां भारत आ चुके हैं. समिट में किसी तरह का खलल ना पड़े उसके लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के आड़े जो भी आएगा उसके साथ सख्ती बरती जाएगी.
खालिस्तानी माहौल कर सकते हैं खराब
स्पेशल ब्रांच ने दिल्ली पुलिस की सभी यूनिटों को सीक्रेट मैसेज भेजकर कहा है कि दिल्ली का माहौल खालिस्तानी बिगाड़ सकते हैं, लिहाजा अलर्ट रहने की जरूरत है, वीआईपी रुट्स और नई दिल्ली इलाके में वे झंडा फहराने और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे सकते हैं.
मनमोहन सिंह-देवेगौड़ा को रात्रिभोज का न्यौता
आयोजित होने वाले G20 रात्रिभोज में पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को आमंत्रित किया गया है. जी 20 बैठक को कई लिहाज से अहम माना जा रहा है. इसे दुनिया में भारक की ताकत के रूप में देखा जा रहा है. बैठक से पहले पीएम मोदी ने आर्टिकल लिखकर बताया था कि भारत पूरे विश्व को एक परिवार की तरह मानता है.
9 से 10 सितंबर तक जी 20 बैठक
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे
जी 20 मीटिंग में शिरकत करने के लिए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति भी दिल्ली पहुंच चुके है. 9 से 10 सितंबर तक चलने वाली बैठक के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. जी 20 मीटिंग से इतर राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक भी होने वाली है. इस समिट को भारत के लिए कई मायनों से अहम बताया जा रहा है.
3 देशों के साथ पीएम मोदी की खास बैठक
जी-20 मीटिंग पर बाइडेन का खास ट्वीट
दिल्ली रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जी 20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच है, वो बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब वो बैठक का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने कहा कि हमें वैश्विक सहयोग के लिए आगे बढ़ना होगा जिसमें हर एक मुल्क की भागीदारी होनी चाहिए
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जी 20 में मेहमानों की सुरक्षा के लिए ड्रोन की तैनाती की गई. मीटिंग में किसी तरह का व्यवधान ना हो उसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों को आवश्यक काम के लिए दिल्ली आना है वो एडवायजरी का पालन करें
9-10 सितंबर को जी 20 मीटिंग
जी 20 बैठक में शामिल होने के लिए विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है, बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद 7 लोककल्याण मार्ग जाएंगे जहां पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी. जी 20 से पहले इस बैठक को कई मायनों में खास बताया जा रहा है.