Karnataka Chunav 2023 Opinion Poll Live: किसी पार्टी को नहीं मिला बहुमत तो किस गठबंधन की बनेगी सरकार? ये बोली जनता
Karnataka Election Result 2023 Live: कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार या होगी त्रिशंकु विधानसभा, कौन बनेगा किंगमेकर...जी न्यूज के ओपिनियन पोल में पाएं पल-पल का अपडेट.
नवीनतम अद्यतन
किस जाति का वोट किसको ? (लिंगायत)
BJP- 66
CONG- 16
JDS- 8
OTH- 10किस जाति का वोट किसको ?(वोक्कालिगा)
BJP- 16
CONG- 28
JDS- 52
OTH- 4किस जाति का वोट किसको ? (कुरबा)
BJP- 22
CONG- 63
JDS- 8
OTH- 7किस जाति का वोट किसको ? (अन्य OBC)
BJP- 47
CONG- 38
JDS - 11
OTH - 4किस जाति का वोट किसको ? (मुस्लिम )
BJP- 4
CONG- 74
JDS- 18
OTH- 4किस जाति का वोट किसको ? (दलित)
BJP- 40
CONG- 42
JDS- 16
OTH- 2किस जाति का वोट किसको ? (आदिवासी)
BJP- 44
CONG- 43
JDS- 12
OTH- 1Zee News MATRIZE के ओपनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को 103-115 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 79-91 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. वहीं जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. उसके खाते में 26-36 सीटें आ सकती हैं. अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती हैं.
किस पार्टी को कितनी सीट ?
कुल सीट- 224BJP 103-115
CONG 79-91
JDS 26-36
OTH 1-3ओपिनियन पोल में हमने सवाल पूछा कि अगर किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो चुनाव बाद किस गठबंधन सरकार की संभावना है?
इसके जवाब में सबसे ज़्यादा 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि BJP और JDS की गठबंधन सरकार बन सकती है।
वहीं 28 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कांग्रेस और JDS मिलकर सरकार बना सकते हैं।
जबकि 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।
ओपिनियन पोल में पूछा कि कर्नाटक के लिए सबसे बेहतर CM उम्मीदवार कौन है?
इसके जवाब में सबसे ज़्यादा 24 प्रतिशत लोगों सिद्दारमैया को सबसे बेहतर उम्मीदवार बताया
28 प्रतिशत लोगों ने मौजूदा CM बसवराज बोम्मई पर भरोसा जताया
11 प्रतिशत लोगों ने CM पद के लिए JDS नेता एच.डी. कुमारस्वामी को अपनी पसंद बताया।
वहीं कांग्रेस के डी.के. शिवकुमार को 14 प्रतिशत लोगों ने बेहतर CM उम्मीदवार बताया।
जबकि 23 प्रतिशत लोगों ने दूसरे नेताओं का नाम लिया
हमने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी लोगों से सवाल किया. हमने पूछा कि इस यात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा होगा. जवाब में केवल 12 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कांग्रेस को बहुत ज़्यादा फायदा होगा. जबकि 26 प्रतिशत लोगों की राय ये थी कि इससे कांग्रेस को थोड़ा फायदा हो सकता है. वहीं 62 प्रतिशत लोगों का मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को फायदा नहीं होगा.
हमने कर्नाटक के मतदाताओं से पूछा कि पीएम मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर उनकी क्या राय है. इसके जवाब में 56 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि खरगे के उस बयान से बीजेपी को फायदा हो सकता है. जबकि 32 प्रतिशत लोगों ने माना कि इससे कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा. वहीं 12 प्रतिशत मतदाताओं ने इस सवाल पर चुप रहना ही बेहतर समझा.
क्या पीएम मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित होंगे?
44 प्रतिशत लोगों ने इस सवाल से सहमति जताई. जबकि 34 प्रतिशत लोगों ने इससे थोड़ी सहमति जताई. वहीं 22 फीसदी लोगों ने असहमति जताई.
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. अगर भौगोलिक तस्वीर को देखें तो यह राज्य 6 इलाकों में बंटा है. हर इलाके में वोटर्स का मिजाज भी अलग-अलग है. यहां कुछ जातियों और समुदायों का भी वर्चस्व है. जो इलाका आंध्र की सीमा से जुड़ता है उसको हैदराबाद कर्नाटक वहीं महाराष्ट्र से सटे इलाके को मुंबई कर्नाटक कहा जाता है. हैदराबाद कर्नाटक में 40 विधानसभा सीटें हैं, जबकि मुंबई कर्नाटक में 44 सीटें आती हैं. ओल्ड मैसूर में 66 जबकि तटीय क्षेत्र में 18 सीटें हैं. बेंगलुरु क्षेत्र में 28 तो सेंट्रल कर्नाटक में 27 सीटें हैं.
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. इसमें समान नागरिक संहिता लागू करने और गरीब परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध और तीन एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया गया है.
दक्षिण भारत में कर्नाटक बीजेपी का इकलौता किला है. इसको वह हर कीमत पर बचाना चाहेगी. वहीं कांग्रेस राज्य में अपने सियासी वनवास के खत्म होने का इंतजार कर रही है. वहीं जेडीएस भी किंगमेकर भी भूमिका में रहना चाहेगी.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में किसकी होगी जीत, यह तो 13 मई को मालूम चल जाएगा लेकिन उससे पहले जी न्यूज ने सबसे सटीक ओपिनियन पोल किया है है, जनता की नब्ज पकड़ने की कोशिश की गई है.