LIVE: बाढ़ में डूबे केरल, कर्नाटक और गुजरात, कई लोगों की मौत, बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीमें
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य में यह 45 साल बाद सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा है. इसमें 6 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. कर्नाटक सरकार ने केंद्र से 3 हजार करोड़ की मदद मांगी है.
नई दिल्ली : बारिश और बाढ़ के चलते केरल और कर्नाटक में अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक में 45 और केरल में 120 लोगों ने जान गंवाई. गुजरात में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शनिवार को मोरबी शहर में कांदला पायपास के पास हुआ. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य में यह 45 साल बाद सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा है. इसमें 6 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. कर्नाटक सरकार ने केंद्र से 3 हजार करोड़ की मदद मांगी है.
नवीनतम अद्यतन
केरल के वायनाड में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने कैथपॉयिल के राहत शिविर में पीड़ितों से बात करते हुए कहा कि आपके सांसद के रूप में मैंने मुख्यमंत्री को फोन किया और उनसे यथा संभव मदद करने का अनुरोध किया. मैंने पीएम को भी फोन किया और उनसे बताया कि केरल को केंद्र से मदद की जरूरत है.
केरल : राज्य भर में बाढ़ से संबंधित घटनाओं के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है.
महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर में 35 गांव बारिश के चलते पूरी तरह कट गए हैं. सोमवार को कोल्हापुर के पंचगंगा पुल स्थित एनएच 4 को जरूरी सप्लाई ले जाने वाले गाड़ियों के लिए खोला जाएगा.
सेना की 123 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. इन्हें 16 जिलों में राहत कार्यों के लिए लगाया गया है. भारतीय नौसेना ने 450 लोगों को सुरक्षित बचाया जबकि 300 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु बाढ़ से प्रभावित हैं. भारतीय सेना ने इन चारों राज्यों के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 15 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है, जबकि 6000 लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए.
गुजरात में 98, केरल 72, कर्नाटक 40 लोगों की मौत हो चुकी है.