Live Breaking News: झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास बने ओडिशा के राज्यपाल, त्रिपुरा को भी मिला नया गवर्नर
Breaking News Latest Update of 18th October: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...
नवीनतम अद्यतन
रघुवर दास ओडिशा के और इंद्रसेना रेड्डी नल्लू बने त्रिपुरा के गवर्नर
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है. इसके अलावा इंद्रसेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
मार्केट में आग से हड़कंप
#WATCH दिल्ली के कीर्ति नगर में एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई. मौके पर दमकल की करीब 17 गाड़ियां मौजूद हैं.
दिल्ली:कीर्ति नगर के फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर
राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्किट मे आग की खबर है. मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां मौजूद हैं. 07:02 मिनट की कॉल. राहत की बात है कि शो रूम मे कोई शख्स नही फंसा है. वक्त रहते सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है.
कांग्रेस ने जारी की छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की दूसरी सूची- देखें LIST
छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की घोषणा
त्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 53 प्रत्याशियों को टिकट मिला है. इस सूची में भिलाई नगर से देवेंद्र यादव और रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय का नाम शामिल है. इससे पहले नवरात्रि के पहले दिन पहली सूची जारी की गई थी. जिसमें 30 प्रत्याशी घोषित किए गए थे.
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023
जयपुर पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर आ रही है जहां से कांस्टेबल भर्ती 2023 की शारीरिक दक्षता और मापतोल परीक्षा आदर्श आचार संहिता के चलते स्थगित की गई है. परीक्षा एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक स्थगित की गई परीक्षा 3578 पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा स्थगित की गई है.
आजम खान, बेटे और पत्नी को 7 साल की सजा
फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने आजम खान को 7 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा को भी 7 साल की सजा सुनाई है.
कांग्रेस ने तैयार की राजस्थान के लिए 100 उम्मीदवारों की सूची, लिस्ट में 45-50 सिटिंग MLA के भी नाम
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में राजस्थान की 106 विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई और 100 के लगभग उम्मीदवारों की पहली सूची जल्दी जारी होगी. सूत्रों के अनुसार, इसमें 45 से 50 के लगभग सिटिंग एमएलए भी शामिल हैं.
गाजा में अस्पताल पर हुए हमले पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद क्षति से गहरा सदमा लगा. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना. जारी संघर्ष में नागरिकों की हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है. इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.'
चीनी की कीमतों पर काबू के लिए सरकार का बड़ा कदम
त्योहारी सीजन में चीनी की कीमत पर काबू के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, जिसके बाद एक्सपोर्ट पर अगले आदेश प्रतिबंध जारी रहेगा. इस फैसले के बाद चीनी एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा. घरेलू बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. इसके साथ ही सरकार ने ऑर्गेनिक शुगर को भी प्रतिबंध के दायरे में रखा है.
राहुल गांधी का अडानी पर आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी पर निशाना साधा है. अडानी और कोयले की बढ़ती कीमत से जुड़ी फाइनेंशियल टाइम्स की खबर पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं. भारत पहुंचने पर कोयले की कीमत दोगुनी हो जाती है. कोयला का गलत दाम दिखा बिजली की कीमत बढ़ा कर अदानी ने लोगों की जब से 12 हजार करोड़ रुपए वसूले हैं. बिजली की बढ़ती कीमत के पीछे अडानी हैं. हैरानी है कि मीडिया इस पर सवाल नहीं उठाती. ऐसी खबर से सरकार गिर जाती. हम लोगों को सब्सिडी दे रहे हैं, जबकि अडानी कीमत बढ़ा रहे हैं. पीएम चुप क्यों हैं?'
पकड़ा गया ड्रग माफिया ललित पाटिल
मुंबई पुलिस ने ड्रग माफिया ललित पाटिल को हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस ने चेन्नई से हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि वह पुणे के एक अस्पताल से भाग गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट कब आएगी?
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा, 'कल बैठक हुई थी, आज-कल में छत्तीसगढ़ की सूची आ जाएगी. आज कांग्रेस की CEC बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा होगी.'
करीब ढाई साल बाद पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है और करीब ढाई साल बाद इस तरह की घटना सामने आई है. इससे पहले 25 फरवरी 2021 को पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया गया था.
पाकिस्तान ने सीमा पर किया सीजफायर का उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है और गोलीबारी की है. पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो जवान घायल हुए हैं. बीएसएफ ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अरनिया क्षेत्र में पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा सीमा पार से गोलीबारी मंगलवार (17 अक्टूबर 2023) को रात करीब 8:15 बजे अकारण गोलीबारी की गई, जिसका अरनिया सेक्टर में तैनात बीएसएफ सैनिकों ने उचित जवाब दिया. बीएसएफ के दो जवान गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है और उनकी हालत स्थिर है.