Live Breaking News: VHP और बजरंग दल की रैलियों पर रोक नहीं, SC का सरकार को निर्देश, हेट स्पीच न होने पाए

Breaking News Latest Update of 2nd August: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...

नवीनतम अद्यतन

  • Bajrang Dal का बड़ा ऐलान, हिंसा के विरोध में 23 जगहों पर निकालेगी रैली

  • बलात्कार के आरोपी पर CBI का एक्शन

    CBI ने इंटरपोल की मदद से केरल में घर में घुसकर बलात्कार के आरोपी Sony Poulose को डिपोर्ट करने में कामयाबी पाई है. आरोपी के खिलाफ साल 2019 में केरल के त्रिशूर में IPC 450, 376(2)(N), 506 और SC/ST Act की धारा 3 (2) (v) के तहत मामला दर्ज किया गया था. Sony Poulose पर आरोप था कि उसने आदिवासी महिला के साथ घर में घुसकर बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी थी.

    (इनपुट: जितेंद्र शर्मा)

  • वीएचपी और बजरंग दल की रैली पर सुप्रीम कोर्ट पर आदेश

    नूहं हिंसा के विरोध में दिल्ली एनसीआर में हो रही वीएचपी और बजरंग दल की रैली पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इंकार किया है. हालांकि, कोर्ट ने पुलिस और राज्यों को हिदायत दी है कि वो यह सुनिश्चित करें कि ऐसी जगह पर कोई भड़काऊ बयानबाजी या हिंसा की वारदात न हो. कोर्ट ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा से कहा है कि वो हेट स्पीच को लेकर कोर्ट के पुराने आदेशों पर अमल करें.

    (इनपुट: अरविंद सिंह)

  • बड़ा खुलासा नारा लगाते 600 से 700 दंगाईयों ने किया हथियारों से हमला!

  • पत्रकारों के सवाल पर भड़के CM खट्टर, बोले सबको सुरक्षा नहीं दे सकते

  • प्रशासन की रोक के बाद भी महापंचायत

    मानेसर में लोगों ने प्रशासन की रोक के बाद भी महापंचायत शुरू की. इस महापंचायत में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया था. खबरों की मानें तो इस महापंचायत में कई विश्व हिंदू परिषद के लोग भी शामिल थे.

  • नूंह हिंसा पर CM खट्टर का विवादित बयान

    नूंह हिंसा पर सीएम मनोहर लाल खट्टर का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हर शख्स को सेना और पुलिस सुरक्षा नहीं दे सकती है.

  • हरियाणा में हिंसा के बाद हाई अलर्ट

    नूंह और मेवात में फैली हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि इस दंगे के शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं हिंसा पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री खट्टर ने मुआवजे का ऐलान किया है.

  • सुप्रीम कोर्ट की नूंह हिंसा पर बड़ी टिप्पणी

    नूंह हिंसा पर विरोध मार्च आयोजित करने से संबंधित एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है और कहा है कि अथॉरिटी सुनिश्चित करें कि किसी समुदाय विशेष के खिलाफ बयानबाजी नहीं हो. इसके साथ ही किसी संपति का नुकसान न हो. संवेदनशील इलाको में CCTV कैमरे लगाकर रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करें और रखें. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली को नोटिस जारी किया है और अब मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी.

  • नूंह हिंसा पर Assudeen Owashi का बड़ा बयान-हिंसा बीजेपी सरकार की नाकामी है

  • नूंह हिंसा पर Mayawati के तीखे सवाल-Manipur की तरह हरियाणा में सिस्टम फेल

  • हरियाणा हिंसा पर ACP Varun Dahiya का बड़ा बयान, '15 के खिलाफ FIR दर्ज'

  • नूंह हिंसा पर AAP का बड़ा बयान-संसद में नूह का मामला उठाएंगे

  • Nuh Violence update: केंद्रीय मंत्री Rai Inderjeet ने Nuh की घटना पर PM MODI को दी जानकारी

  • विपक्ष के आचरण से नाराज़ Speaker Om Birla, आसन में नहीं बैठने का फैसला

  • Anil vij बोले-ऐसी घटना एक दिन में नहीं हो सकती, इसके पीछे प्लानिंग थी

  • Manohar Lal Khattar का Nuh Violence पर बड़ा बयान, 'किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा'

  • VHP Protest On Nuh Violence: दिल्ली के Brahmapuri में Vishwa Hindu Parishad का जबरदस्त प्रदर्शन

  • Nuh Violence: Supreme Court पहुंचा VHP प्रदर्शन का मामला, दिल्ली में रैली पर रोक लगाने की याचिका

  • नूंह हिंसा के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ, संत का जिहादियों खुला चैलेंज

  • Nuh Curfew में 2 घंटे की छूट, व्यापारियों और कारोबारियों को राहत देने के लिए फैसला

  • Haryana Hinsa से पहले का EXCLUSIVE वीडियो आया सामने ! हुआ बहुत बड़ा खुलासा

  • नूंह हिंसा पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 41 FIR दर्ज; अब तक 116 लोगों की हुई है गिरफ्तारी

    नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'नूंह में स्थिति नियंत्रण में है. करीब 41 FIR दर्ज की गई हैं. अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिस तरह से पत्थर, हथियार और गोलियां मिली हैं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है. हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.'

  • जब महिला सशक्त होती हैं तो दुनिया सशक्त होती है: पीएम मोदी

    महिला सशक्तिकरण पर G20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को वीडियो संदेश द्वारा संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'गांधी जी का चरखा भी एक महिला जिनका नाम गंगा बेन है, उनको ही मिला था. जब महिला सशक्त होती हैं तो दुनिया सशक्त होती है. आर्थिक सशक्तिकरण विकास को बढ़ावा देता है। शिक्षा तक उनकी पहुंच वैश्विक प्रगति को बढ़ावा देती है, उनका नेतृत्व समावेशिता को बढ़ावा देता है और उनकी आवाजें सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करती हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'भारत की राष्ट्रपति भी इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण हैं. वे विनम्र जनजातीय पृष्ठभूमि से आती हैं और वे अब दुनिया की सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रही हैं और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सुरक्षा बल की प्रमुख कमांडर के रूप में कार्य कर रही हैं. इस लोकतंत्र की जननी में सभी को, शुरुआत से ही, मतदान देने का अधिकार समान रूप से मिला है.'

  • नूंह की घटना प्रशासनिक विफलता: दीपेंद्र हुड्डा

    हरियाणा के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'नूंह में जो घटना घटी है वह बड़ी प्रशासनिक विफलता है. अगर सरकार समय पर सतर्कता लेती, पुलिस प्रशासन तैनात किया जाता तो यह घटना टाली जा सतकी थी. जो उपमुख्यमंत्री (दुष्यन्त चौटाला) और केंद्रीय MoS मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का बयानों में भी प्रशासनिक विफलता की बात है.'

  • दिल दहला देने वाली है नूंह की घटना: फारूक अब्दुल्ला

    नूंह घटना पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'नूंह में जो कुछ हुआ वह दिल दहला देने वाला है. धर्म को लेकर लड़ना भारत के लिए अच्छा नहीं है. भारत सबका देश है और यहां हर धर्म को आगे बढ़ने का अधिकार है.'

  • नूंह में कर्फ्यू में 2 घंटे की छूट

    हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू में 2 घंटे की छूट दी गई है और इसके साथ ही पुलिस ने व्यापारियों से दुकान खोलने की अपील की है.

  • स्टूडियो में लटका मिला नितिन देसाई का शव

    रायगढ़ एसपी ने कहा, 'हमें आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का शव कर्जत में उनके स्टूडियो में लटका हुआ मिला है. सेट पर एक कर्मचारी ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया था. जब पुलिस टीम स्टूडियो पहुंची तो हमने उनके शरीर को लटका हुआ देखा. हम यह पता लगाने के लिए मामले की आगे की जांच कर रहे हैं. इस मामले में सभी पहलूओं की जांच की जा रही है.'

  • आर्थिक तनाव में थे आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई

    महाराष्ट्र के विधायक महेश बाल्दी (Mahesh Baldi) ने 'लगान' के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, 'वह आर्थिक तनाव में थे और आत्महत्या का यही एकमात्र कारण हो सकता है.'

  • Haryana Violence Update: एक्शन में Haryana Police, उपद्रवियों को उठा रही पुलिस

  • Car Showroom वालों के Waiting Period Scam पर बड़ा खुलासा! या तो रिश्वत या वेट करो

  • Dilshad Garden के Maruti Suzuki वाले Showroom की रिश्वतखोरी का भांडाफोड़!

  • ज्योति मौर्या के खिलाफ नियुक्ति विभाग ने दिए जांच के आदेश

    बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ नियुक्ति विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. उनके पति आलोक मौर्या ने अनियमित लेनदेन संबंधी शिकायतें की हैं. इसकी जांच प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत करेंगे. आदेश मिलते ही पंत ने अपने स्तर से जांच के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया है.

  • आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी

    आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार को खुदकुशी कर ली और उन्होंने मुंबई में एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. स्टूडियो में सुबह-सुबह एक कर्मचारी ने नितिन देसाई को फांसी से लटका देखा. बता दें कि नितिन पर कुछ दिन पहले 51 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा था. नितिन देसाई ने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था. उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था.

  • Haryana में हिंसा के बाद हाई अलर्ट, धारा-144 लागू इंटरनेट सेवा बंद

  • Haryana Hinsa के खिलाफ बजरंग दल का प्रदर्शन-Jaipur में 5 जगहों पर प्रदर्शन

  • Gurugram के Sector 70 असमाजिक तत्वों ने की आगजनी, दुकानों में आग लगाकर हुए सभी फरार

  • Palwal के होडल में दंगेबाजों ने फूंक डाले चार ट्रक, लाखों का माल जलकर खाक

  • Markets Today: शेयर बाजार में आज ग‍िरावट आएगी या तेजी रहेगी?

  • Haryana Hinsa से जुड़ा EXCLUSIVE वीडियो! CCTV को पत्थरों से तोड़ने की कोशिश

  • Nuh Violence: Zee News के पास हिंसा का Exclusive Video, सच छिपाने के लिए तोड़े CCTV कैमरे

  • Haryana Hinsa पर एक्शन में Amit Shah, CM Manohar Lal Khattar से ली जानकारी

  • ओडिशा में भारी बारिश को लेकर चेतावनी

    मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए ओडिशा में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. IMD वैज्ञानिक एचआर बिस्वास ने बताया, 'अगले 2 दिनों में कई जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 24 घंटों में उत्तरी ओडिशा के जिलों और अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.'

  • नूंह में अब भी धारा 144 लागू

    हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के बाद जिले में अब भी धारा 144 लागू है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित हैं. नूंह में 31 जुलाई को दो समूहों के बीच झड़प के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

  • BJD, YSRCP पर सौरभ भारद्वाज का हमला

    आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'ऐसी कई पार्टियां हैं जो संसद में बीजेपी की मदद कर रही हैं. ये पार्टियां BJD, YSRCP और कई अन्य हैं, इन सभी पार्टियों की अपनी-अपनी राजनीति है. लेकिन, जब भी बीजेपी को उनकी (BJD, YSRCP) पार्टी को तोड़कर अपनी सरकार बनाने का मौका मिलेगा, बीजेपी ऐसा करने का मौका नहीं छोड़ेगी.'

  • नूंह हिंसा पर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान

    हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि ओयोजकों शोभायात्रा की पूरी जानकारी नहीं दी गई थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हालात अभी सामान्य हैं और 12 घंटे में कोई हिंसा नहीं हुई है.

  • दिल्ली सेवा बिल पर आप का बड़ा बयान

    दिल्ली सेवा बिल पर आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, 'लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली सभी पार्टियां इस बिल (अध्यादेश बिल) के खिलाफ वोट करेंगी और यह बिल लोकसभा में पास नहीं होगा.'

  • गुरुग्राम में आगजनी के बाद अब कैसे हैं हालात, पुलिस ने दी अहम जानकारी

    गुरुग्राम में मंगलवार को आगजनी की घटना के बाद हालात सामान्य है. गुरुग्राम एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया, 'सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यस्थल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. यातायात की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है. इंटरनेट भी चालू है. मैं सभी से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कोई कुछ जानकारी देना चाहता है तो वह हेल्पलाइन नंबर '112' पर संपर्क कर सकता है.'

  • अंडमान निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 रही तीव्रता

    अंडमान निकोबार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है. जानकारी के अनुसार, अंडमान निकोबार में सुबह 5.40 बजे भूकंप आया. हालांकि, अब तक इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

  • गुरुग्राम के कई इलाकों में आगजनी

    हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा अब गुरुग्राम पहुंच गई है और गुरुग्राम के कई इलाकों में आगजनी की घटना सामने आई है. असमाजिक तत्वों ने दुकानों में आग लगा दी है. इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. उद्रवियों ने गुरुग्राम के अलावा रेवाड़ी में भी उपद्रव मचाया है.

  • उपद्रवियों की तलाश में जुटी पुलिस

    हरियाणा के मेवात में हुई हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी है और पुलिस लगातार उपद्रवियों की तलाश में जुटी है. अब तक पुलिस ने 70 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत में ADG ममता सिंह ने कहा कि किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है. हर एंगल से जांच होगी.

  • अमित शाह ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से की बात

    नूंह हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट है और कई शहरों में इंटरनेट बंद है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से बात की है. सीएम ने कहा कि सुनियोजित साजिश है. किसी को बख्शेंगे नहीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link