Bus Fire in Gurugram LIVE: गुरुग्राम में चलती बस में आग लगी, 2 लोगों की मौत और 12 घायल
Breaking News Latest Update of 8th November: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...
नवीनतम अद्यतन
गुरुग्राम में बस में आग लगी, 2 लोगों की मौत
दिल्ली से जयपुर जा रही एक टूरिस्ट बस में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम में गूगल ऑफिस के सामने अचानक आग लग गई. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग असप्ताल में रेफर कर दिया गया. इस घटना से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर घर पहुंचे पीएम मोदी
देश के पूर्व डिप्टी-पीएम और बीजेपी के अध्यक्ष रहे लालकृष्ण आडवाणी के 96वें जन्मदिन पर उन्हें देशभर से बधाइयां मिल रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने कैबिनेट सहयोगी राजनाथ सिंह और अमित शाह के साथ आडवाणी के घर पहुंचे और उन्हें गुलदस्ता देकर जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान दोनों के बीच देश-दुनिया के हालात पर काफी देर चर्चा भी हुई.
त्रिपुरा से 21 आरोपी अरेस्ट
एनआईए की छापेमारी में पकड़े गए कुल 44 गुर्गों में से 21 त्रिपुरा के रहने वाले हैं. वहीं कर्नाटक से 10, असम से 5, पश्चिम बंगाल से 3 और तमिलनाडु से 2 आरोपियों को पकड़ा गया है. इसके अलावा पुडुचेरी, तेलंगाना और हरियाणा से 1-1 आरोपी को अरेस्ट किया गया है.
20 लाख के 'नकली' नोट बरामद
मानव तस्करों के खिलाफ छापेमारी के दौरान NIA ने बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पैन कार्ड, पैन ड्राइव और आधार कार्ड जैसे पहचान से जुड़े दस्तावेज बरामद किए. एजेंसी को 20 लाख रुपये के भारतीय नोट और 4550 अमेरिकी डॉलर भी छापेमारी में मिले. अधिकारियों को शक है कि ये भारतीय नोट नकली हैं.
55 ठिकानों पर मारे गए छापे
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक NIA ने गुवाहाटी, चेन्नई, बैंगलोर, जयपुर के अपने ब्रांच हेडक्वार्टर में मानव तस्करी के 4 मुकदमे दर्ज किए थे. इसके बाद आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर और पुडुचेरी के 55 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.
मानव तस्करी के खिलाफ NIA का बड़ा अभियान
मानव तस्करी के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए NIA ने बुधवार को देश के 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में छापेमारी की. बीएसएफ और राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर मारे गए छापे में देश भर में 44 संदिग्धों को पकड़ा गया.
'तंदूर वाले कोयले के बजाय गैस पर हो जाएं शिफ्ट'
दिल्ली एमसीडी की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा है कि पिछले दो तीन दिनों में दिल्ली का AQI लेवल सुधरा है. सभी राज्य सरकारों से अपील करते हुए शैली ने कि वे अपने-अपने यहां पर पराली जलाने पर रोक लगा दें, जिससे प्रदूषण कम किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने तंदूर वालों से कोयले के बजाय गैस पर शिफ्ट होने की भी अपील की. उन्होंने लोगों से दिलावी पर पटाखे न जलाने का भी आग्रह किया.
मुख्तार अंसारी के बेटे को मिली जमानत
हेट स्पीट और आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 19 महीने से फरार चल रहे माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी. उमर अंसारी ने गुपचुप तरीके से कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था लेकिन अब जमानत मिलने के बाद उसकी रिहाई सुनिश्चित हो गई है.
छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार की क्या है तैयारी?
छठ पूजा की तैयारियों पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में छठ पूजा के लिए 1000 से ज्यादा जगहों पर तैयारियां चल रही हैं. बता दें कि छठ महापर्व की शुरुआत 17 नवंबर से नहाय खाय के साथ हो रहा है और छठव्रती 19 नवंबर की शाम को और 20 नवबर की सुबह घाटों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी.
दिल्ली में 9-18 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है और 9 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूलों को विंटर ब्रेक घोषित करने के निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली के स्कूलों में पूर्व निर्धारित दिसंबर-जनवरी में होने वाले विंटर ब्रेक को अभी घोषित करने का आदेश दिया गया है. प्रदूषण के चलते दिल्ली में सभी स्कूलों को औपचारिक आदेश जारी किया गया है. दिल्ली में प्रदूषण के चलते 10वीं और 12वीं को छोड़ सभी स्कूलों की सभी क्लास ऑनलाइन चल रही है. ऐसे में प्रदूषण के चलते जो स्कूल बंद करने पड़े हैं उससे कहीं बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो. इसलिए, इन छुट्टियों को विंटर ब्रेक के साथ एडजस्ट किया जा रहा है.
राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार का किया बचाव
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश माफी मांग चुके हैं, सदन चलने देना चाहिए. बीजेपी का काम बात का बतंगड़ बनाना है. नीतीश कुमार के बयान पर राबड़ी देवी ने कहा, 'ऐसी बात उनके (नीतीश कुमार) मुंह से गलती से निकल गई, जिसपर उन्होंने माफी भी मांगी है. सदन चलते रहने देना चाहिए और मुख्यमंत्री को अपनी बात का पछतावा है.'
- ऑड ईवन को लेकर दिल्ली में बैठकराष्ट्रीय राजधानी में ऑड ईवन लगाने को लेकर सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक शुरू हो गई है. ये बैठक सचिवालय में चल रही है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने 13 से 20 नवंबर तक ऑड ईवन नियम लागू करने का फैसला किया है.
दिल्ली में यमुना किनारे छठ मनाने पर रोक, दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना किनारे छठ मनाने की इजाजत मांगने वाली याचिका को खारिज कर दी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि यमुना में प्रदूषण को रोकने के लिए ये बैन लगाया गया है.
विवादित बयान पर नीतीश कुमार ने मांगी माफी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधासभा में दिए अपने विवादित बयान पर मांफी मागी है. नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. अगर बयान गलत लगा तो मांफी मांगता हूं. मैं अपना बयान वापस लेता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निंदा करने वालों का अभिनंदन करता हूं.
कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा मामले में अपील दाखिल
कतर में कैद 8 भारतीयों को मिली सजा-ए-मौत के मामले पर राहत की अपील दाखिल की गई है. सूत्रों के अनुसार, कतर कोर्ट में याचिका पर 23 नवंबर को सुनवाई होनी है. बता दें कि कतर के एक एक स्थानीय कोर्ट ने अगस्त 2022 में गिरफ्तार भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को फांसी की सजा सुनाई है. हालांकि, उनका क्या गुनाह है, अबतक तक यह पता नहीं चल पाया है.
तमिलनाडु में एनआईए की रेड
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तमिलनाडु के कई स्थानों पर छापेमारी की है, जिसमें एजेंसी के कई अधिकारी शामिल हैं. हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि एनआईए किस मामले में रेड कर रही है. (इनपुट- जितेंद्र शर्मा)
कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, नहर में गिरी कार; 5 लोगों की हुई मौत
कर्नाटक के मांड्या में भीषण सड़क हादसे के बाद एक कार नहर में गिर गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना पांडवपुर तालुक में बन्नाघट्टा के पास हुई, जब कार मैसूर से भद्रावती लौट रही थी. मरने वालों की पहचान चंद्रप्पा (61), कृष्णप्पा (60), धनंजय (55), बाबू और जयन्ना के रूप में हुई है.
अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आडवाणी जी ने अपने अथक परिश्रम और संगठन कौशल से पार्टी को सींचने और कार्यकर्ताओं को गढ़ने का काम किया. भाजपा की स्थापना से लेकर सत्ता तक आने में आडवाणी जी का अतुलनीय योगदान हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का अक्षुण्ण स्रोत है. ईश्वर से उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'
PM मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को बताया ईमानदारी और समर्पण का प्रतीक, जन्मदिन की दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को ईमानदारी और समर्पण का प्रतीक बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वह ईमानदारी और समर्पण के प्रतीक हैं, जिन्होंने महान योगदान दिया है जिससे हमारा देश मजबूत हुआ है. उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता को आगे बढ़ाया है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं. राष्ट्र निर्माण की दिशा में उनके प्रयास 140 करोड़ भारतीयों को प्रेरित करते रहते हैं.'
एमपी-छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार का सिलसिला तेज
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग के बाद दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का सिलसिला तेज हो गया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भी प्रचार जोर पकड़ने लगा है. आज पीएम मोदी समेत कई बीजेपी नेताओं की एमपी में ताबड़तोड़ रैलियां होगी. छत्तीसगढ़ में राहुल पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 20 सीटों पर वोट डाले गए थे, जबकि दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सभी 230 सीटों पर मतदान होगा.
अभिषेक बनर्जी को ईडी ने किया तलब, 9 नवंबर को एजेंसी के सामने होंगे पेश
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को ईडी ने तलब किया है. उन्हें कल (9 नवंबर) एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. उन्हें सुबह 11 बजे तक उपस्थित होना होगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी गुरुवार को ईडी के सामने पेश होंगे. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें किस मामले में दोबारा तलब किया गया है. इससे पहले कोयला घोटाले और बाद में भर्ती भ्रष्टाचार मामले में अभिषेक को समन भेजा गया था.
नीतीश को मिला तेजस्वी का समर्थन
विधानसभा में महिलाओं पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का समर्थन मिला है. हालांकि, इसके साथ ही BJP ने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.
बिहार में आरक्षण का दायरा हुआ 75 प्रतिशत
बिहार की नीतीश कुमार कैबिनेट ने 65% आरक्षण का प्रस्ताव पेश किया है. इसके बाद EWS जोड़कर आरक्षण का दायरा 75 प्रतिशत हो गया है. आरक्षण बिल 9 नवंबर को सदन में पेश होगा. नीतीश कैबिनेट से पास बिल की तस्वीर कुछ इस तरह होगी. ओबीसी को 18 फीसदी, EBC को 25 फीसदी, SC को 20 फीसदी, एसटी को 2 फीसदी का आरक्षण मिलेगा. ईडब्ल्यूएस जोड़कर बिहार में 75 फीसदी आरक्षण का दायरा किया गया है.
- महागठबंधन विधायक दल की बैठक आजमहागठबंधन विधायक मंडल दल की आज शाम 5:30 बजे पटना के सेंट्रल हॉल में बैठक होगी. आरक्षण के दायरे को 75 प्रतिशत कैबनेट से पास किए जाने के बाद यह पहली बैठक है. बैठक में आरक्षण के प्रस्ताव को विधान मंडल के दोनों सदनों में 9 नवंबर को पारित किए जाने पर चर्चा होगी.