CAA Protest LIVE: यूपी, बिहार, मुंबई, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब समेत देशभर में व्यापक प्रदर्शन
मुंबई में कांग्रेस-NCP के प्रदर्शन में शिवसेना ने शामिल होने से इनकार कर दिया है वहीं बिहार में लेफ्ट के प्रदर्शन से लालू यादव की पार्टी RJD ने दूरी बना ली है.
नई दिल्ली: नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act- CAA) के विरोध में प्रदर्शन और बंद की सियासत में विपक्षी पार्टियां खुलकर उतर आई हैं. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज विपक्षी पार्टियां देशभर में प्रदर्शन कर रही हैं. इन पार्टियों को कई यूनिवर्सिटीज़ का समर्थन भी मिला है. मुंबई में कांग्रेस-NCP के प्रदर्शन में शिवसेना ने शामिल होने से इनकार कर दिया है वहीं बिहार में लेफ्ट के प्रदर्शन से लालू यादव की पार्टी RJD ने दूरी बना ली है.
देशभर में प्रदर्शनों को देखते हुए दिल्ली से मुंबई-बैंगलुरू तक पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. पूरे यूपी में पहले से ही धारा 144 लागू कर दी गई है. डीजीपी ने छात्रों के मां-बाप से अपील की है कि अपने बच्चों को प्रदर्शन में नहीं जाने दें.
नवीनतम अद्यतन
CAA के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन को देखते हुए सोनिया गांधी ने कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. बैठक आज दिल्ली स्थित उनके आवास पर होगी.
भारती एयरटेल के संस्थापक अध्यक्ष, सुनील भारती मित्तल ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक पर कहा: हम सरकार के आदेश मानने के लिए बाध्य हैं. हम सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं.
दिल्ली-गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम के चलते इंडिगो ने रद्द की 19 उड़ानें.
दिल्ली के सूरजमल स्टेडियम में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खाद्य सामग्री बांटी.
सीताराम येचुरी, प्रकाश करात, डी राजा और बृंदा करात को पुलिस ने हिरासत में लिया.
बंगलुरु के टाउन हॉल इलाके से रामचंद्र गुहा को हिरासत में लिया गया.
कांग्रेस नेता संदीप दिक्षित दिल्ली के मंडी हाउस से हिरासत में लिए गए.
कोलकाता में CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचीं फिल्म मेकर अपर्णा सेन.
बंगलुरु में कांग्रेस के MLA रिजवान अर्शद को हिरासत में लिया गया.
गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.
संभल के डीएम ने कहा अगली सूचना तक जिले में मोबाइल इंटरनेट बंद.
उत्तर प्रदेश के संभल में प्रदर्शनकारियों ने खड़ी बस को आग के हवाले किया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की है. उन्होंने कहा मैं चाहता हूं सरकार ये बिल नहीं बल्कि युवाओं को नौकरी दे.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में होने जा रहे प्रदर्शन से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम.
शिरोमणी अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की.
असम के गुवाहाटी में CAA के खिलाफ धरने पर बैठे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत.
मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद किए गए.
मुंबई में नागरिकता संशोधन कानुन के विरोध में अगस्त क्रांति मैदान में आयोजकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वशत किया कि प्रदर्शन शांति पूर्ण रहेगा.
दिल्ली के कुछ इलाकों में वॉइस कॉल, SMS और इंटरनेट बंद. भारतीय एयरटेल ने दी जानकारी.
JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद के पुलिस ने हिरासत में लिया.
बंगलुरु के टाउन हॉल इलाके से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.
कर्नाटक हाईकोर्ट में धारा 144 लगाए जाने के खिलाफ याचिका दायर. 21 दिसंबर को होगी सुनवाई.
नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में 'हम भारत के लोग' बैनर के तले कांग्रेस के नेतृत्व में विरोधी दल एकत्र हो रहे हैं. मंच का नेतृत्व मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड करेंगे.
कर्नाटक के कालबुर्गी में लेफ्ट विंग और मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन. पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों को डिटेन किया.
बंगलुरु के मैसूर बैंक सर्कल पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प.
बंगलुरु पुलिस की अपील अफवाहों पर ध्यान न दें.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग लगाई गई है. जिसके चलते दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भारी जाम लगा.
नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में कांग्रेस के नेतृत्व में विरोधी दल एकत्र होने शुरू हो गए हैं. 'हम भारत के लोग' बैनर तले महा विकास अघड़ी के लोग प्रदर्शन के लिए शाम 4:00 बजे इकट्ठा होंगे.
मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में 'हम भारत के लोग' बैनर तले महा विकास अघड़ी के लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के लिए शाम 4:00 बजे इकट्ठा होंगे.
मुंबई पुलिस ने जारी की एडवायजरी, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए घर से निकलने से पहले अगस्त क्रांति मैदान के आस-पास के इलाकों की ट्रैफिक की जानकारी ले लें.
प्रदर्शन के चलते मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान के समीप 4 रास्तों के ट्राफिक को डाइवर्ट किया गया है. ब्रीच कैंडी रोड, ग्रांट रोड ब्रिज और कैम्प्स कार्नर इलाकों में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. पुलिस बंदोबस्त में तकरीबन 1500 बल लगाए गए हैं. इसके अलावा सादी वर्दी में पुलिस प्रदर्शनकारियों के बीच में रहकर हालात पर निगरानी रख रही है. दंगा रोधक दल सहित विशेष सुरक्षा दल भी तैनात किए गए हैं.
लाल किले के आस-पास भारी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्टठा हुए.
लाल किले के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन की आशंका के चलते सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, ITO, पटेल चौक, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लाल किले के आस-पास धारा 144 लागू.
उत्तर प्रदेश के DGP ओपी सिंह ने कहा कि अलगीगढ़, मऊ, लखनऊ, प्रयागराज से गिरफ्तारियां हुई हैं. धारा 144 के उल्लंघन में 3 हजार से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कोई भी अफवाह फैलाने की कोशिश न करे अगर ऐसा करते पाए गए तो कार्रवाई होगी.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन की आशंका के चलते सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनीरका स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट बंद कर दिए हैं.
दिल्ली पुलिस ने कहा 'हम भारत के लोग' बैनर तले लाल किला से शाहीन बाग तक के प्रदर्शन को अनुमति नहीं दी गई है.
दिल्ली पुलिस ने कहा मंडी हाउस से जंतर मंतर तक प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है.
नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act- CAA) के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने सीनियर पुलिस अफसरों की बैठक बुलाई.
कर्नाटक में CAA के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए पूरे बंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है. बंगलुरु के टाउन हॉल एरिया में पुलिस बल तैनात.
दरभंगा में CPI-M के कार्यकर्ताओं ने रेल रोका.
पश्चिम बंगाल के गवर्नर जयदीप धनकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी नागरिकता संशोधन एक्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि आंदोलन की राह छोड़ शांति का माहौल बनाएं.
पटना में नागरिकता सशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी. ऑल इंडिय स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के मेंबर्स ने राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोका.