Exit Poll 2023 Live: त्रिपुरा में फिर आ सकती है बीजेपी सरकार? पढ़ें मेघालय का क्या है हाल
Northeast Exit Poll Live Update: मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव का सबसे सटीक एग्जिट पोल. बने रहिए जी न्यूज के साथ.
नवीनतम अद्यतन
बता दें कि आज पूर्वोत्तर राज्य मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था. इस दौरान, 21.6 लाख मतदाताओं ने 369 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला किया.
नगालैंड के भी एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. 60 सदस्यों वाली नगालैंड विधानसभा में बीजेपी गठबंधन को 35-43, एनपीएफ को 2-5, एनपीपी को 0-1, कांग्रेस को 1-3 और अन्य को 6-11 सीट मिल सकती हैं.
मेघालय में 60 विधानसभा सीट हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, यहां बीजेपी को 6-11, एनपीपी को 21-26 सीट मिल सकती हैं. टीएमसी 8-13, कांग्रेस को 3-6 और अन्य को 10-19 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. वहीं त्रिपुरा में बीजेपी को 29-36, सीपीएम+ को 13-21, TIPRA को 11-16 और अन्य को 0-3 सीट मिल सकती हैं.
कुछ ही देर बाद नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के सबसे सटीक एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव में 63.91% और नागालैंड चुनाव में 72.99% मतदान हो चुका है.