Aaj Ki Taza Khabar Live: पूर्व पीएम की पत्नी ने किया मोबाइल डाक मतपत्र सुविधा का इस्तेमाल

कृष्णा पांडेय Jan 30, 2025, 23:34 PM IST
Aaj Ki Taza Khabar Live: पूर्व पीएम की पत्नी ने किया मोबाइल डाक मतपत्र सुविधा का इस्तेमालAaj Ki Taza Khabar Live: पूर्व पीएम की पत्नी ने किया मोबाइल डाक मतपत्र सुविधा का इस्तेमाल

आज की ताजा खबर 30 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ LIVE: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Breaking News 30 January 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जनसभाओं का दौर जोरों पर है. एक तरफ बीजेपी आक्रामक प्रचार में जुटी है और उसके फायर ब्रांड नेता मैदान में हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन के दल कांग्रेस और आप एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं. इस बीच, अखिलेश यादव ने ‘आप’ के समर्थन का ऐलान कर दिया है और अब चुनाव के वक्त सड़कों पर भी उतरने का फैसला किया है.


दिल्ली में समाजवादी पार्टी करेगी AAP के लिए प्रचार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव अरविंद केजरीवाल के साथ करेंगे रोड शो. 30 जनवरी को रिठाला विधानसभा में केजरीवाल और अखिलेश यादव का रोड शो. अखिलेश यादव के साथ साथ कई सपा सांसद भी आप के लिए प्रचार करते दिखाई देंगे. कैराना से सांसद इकरा हसन भी AAP के लिए प्रचार करेंगी.


देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

नवीनतम अद्यतन

  • मार गिराए आतंकी 

    जम्मू कश्मीर के पुंछ में LOC के पास आज आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की. उनकी इस कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है.  मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को जवानों ने मार गिराया है. वहीं एक आतंकी भागने में कामयाब रहा.  सुरक्षा बलों के द्वारा जम्मू के डोडा और कठुआ में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

  • पूर्व पीएम की पत्नी ने डाला वोट 

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने घर से मोबाइल डाक मतपत्र सुविधा का इस्तेमाल करके अपना वोट डाला. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी (91) और उनकी पत्नी तरला जोशी (89) ने भी अपने घर से मतदान किया. 

     

  • यमुना जल विवाद पर बोलीं कुमारी शैलजा 

    यमुना जल विवाद पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, " अब जब चुनाव आ गए हैं तो भाजपा और AAP 'एक ही थाली के चट्टे-बट्टे' नजर आ रहे हैं. चुनाव नजदीक आ गया है तो वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. दोनों सरकारें नाकाम रही हैं ये सच्चाई है.

  • रेड को लेकर भगवंत मान ने साधा भाजपा पर निशाना

    पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लिखा कि आज दिल्ली में मेरे मुख्यमंत्री निवास कपूरथला हाऊस में दिल्ली पुलिस ने रेड की. पूरे घर का चप्पा चप्पा तलाशा. मेरे परिवार की औरतों के कपड़े वाले संदूक तक की जांच की, किया मुझे बताएंगे कि किया मिला? दिल्ली पुलिस के ऑफिस से महज़ 500 मीटर की दूरी पर बीजेपी वालों के घर हैं, किया वह उनके घर रेड मारने की हिमंत दिखाएंगे? या केवल आम आदमी पार्टी और पंजाबियों के साथ ही ऐसा करने की इजाज़त मिली हुई है. यह सब भाजपा की हार की बोखलाहट है. इस तरह एक मुख्यमंत्री के आवास पर रेड करना बहुत ही निंदनीय है. 

  • LOC पर गोलीबारी 

    जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि पुंछ सेक्टर में LOC पर संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने गोलीबारी की है. 

  • दिल्ली में बोले फडणवीस

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "दिल्ली ने मन बना लिया है दिल्ली की जनता बीजेपी के साथ जाने वाली है. दिल्ली का परिवर्तन दिल्ली की महिलाएं करने वाली हैं, दिल्ली की बहनों ने तय कर लिया है कि केजरीवाल की झूठी सरकार को घर बैठना और बीजेपी की सरकार को लाना है. दिल्ली में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार आएगी. 

  • 28 लोगों के शव हुए बरामद
    वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान बुधवार को सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. जिससे उसपर सवार सभी 60 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों की जान जाने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल 28 लोगों के शव बरामद किये गए हैं. जिसमें एक शव हेलीकॉप्टर सवार व्यक्ति का है. परिवहन मंत्री सीन डफी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए अमेरिकन एयरलाइंस के विमान का मलबा पोटोमैक नदी में तीन टुकड़ों में पाया गया. इसके बाद से निकटवर्ती पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया. 

     

  • सपा मुखिया ने दिया बयान

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान कहा कि इस बार हो सकता है कि दिल्ली में भाजपा सभी 70 सीटें हार जाए. मैं कह सकता हूं कि दिल्ली में एक बार फिर  AAP की सरकार बनेगी. AAP का सुशासन भाजपा के कुशासन को हराने का काम करेगा. AAP के सभी काम ऐतिहासिक हैं. AAP द्वारा लिए गए तमाम फैसले दिल्ली की गरीब और आम जनता को लाभ पहुंचाने के काम कर रहे हैं. दिल्ली की जनता जानती है कि यदि AAP रहेगी तो उन्हें सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी. 

  • मान के आवास से बाहर कड़ी सुरक्षा

     

  • लड़ाने का काम कर रहे हैं केजरीवाल
    दिल्ली के शाहदरा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा से पानी में जहर मिलाया जा रहा है. वह एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ाने का काम कर रहे हैं. ये  राष्ट्र विरोधी काम है कि नहीं? ये हरियाणा को दिल्ली से लड़ाने वाले, जनता में डर पैदा करने वाले लोगों को राजनीति से छुट्टी करने का दिन 5 फरवरी है.अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि युमना पानी को साफ कर दूंगा लेकिन इन्होंने इसके सफाई में 8000 करोड़ रुपए का घोटाला किया. आज भी यमुना पानी में झाग ही दिख रहा है.

  • CM भगवंत मान के घर पर EC की रेड

    दिल्ली में पंजाब CM के निवास पर EC की रेड पड़ी है. दिल्ली में पंजाब भवन के बाहर गाड़ी में कैश और शराब मिलने का मामले में दिल्ली पुलिस ने BNS की धारा 318, 345, 123 और एक्ससाइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस स्टाफ के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. पुलिस को शुरुआती जांच में कार का नम्बर फर्जी पाया गया था. 

  • एक के बाद एक झूठ बोलते हैं
    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जी 5 साल पहले यमुना का पानी पीने की बात कर रहे थे लेकिन आज वह यमुना के पानी की बोतल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. वह एक के बाद एक झूठ बोलते हैं.

     

  • शाह ने आप को घेरा 

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कि AAP-दा को हटाने का मतलब है 10 सालों के अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को जवाब देना. 5 फरवरी को दिल्ली की जनता के सामने मौका है कि वे दिल्ली में AAP को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाएं. 10 सालों तक इन्होंने(AAP) पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया. ये लोग बहाने बनाते रहते हैं. दिल्ली सुंदर बनेगी, कूड़े के पहाड़ खत्म हो जाएंगे, सड़कों और गलियों की सफाई होगी.

  • किसने डाला यमुना के पानी में अमोनिया?

    जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "यमुना के पानी में अमोनिया किसने डाला है?. हरियाणा से दिल्ली में पानी आ रहा है तो वहां से अचानक पानी में इतनी मात्रा में अमोनिया मिलकर क्यों आया है? भाजपा आगे आकर इसकी ज़िम्मेदारी ले क्योंकि वहां उनकी सरकार है, वे क्यों दिल्ली के लोगों को ज़हरीला पानी पिला रहे हैं?.

  • स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर के बाहर फेंका कूड़ा, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

    स्वच्छता के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंका, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल को हिरासत में लिया है. स्वाति मालीवाल ने कहा कि पूरा शहर कूड़ेदान में बदल गया है. मैं यहां अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हूं. मैं उनसे कहूंगी 'सुधर जाओ वरना जनता सुधर देगी. मैं न तो उनके गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से.'

  • रामगोपाल यादव: कुंभ में जो घटना हुई, जो लोग मरे हैं उनका नाम पता पब्लिक किया जाना चाहिए. लोगों में असमंजस जैसी स्थिति किसी भी धर्मग्रंथ में महाकुंभ नहीं लिखा है. बताया जा रहा है कि संख्या को छिपाया जा रहा है. अव्यवस्था की वजह से घटना हुई. बड़े लोगों की तरफ़ से कोई शोक संवेदना भी नहीं जताया गया. कमेटियों पर निष्पक्ष होने के आरोप लग रहे हैं, ये ठीक नहीं है. सरकार सही आंकड़े जनता के सामने जारी करें..वीआईपी मूवमेंट कम करें. अखाड़ों के लिए अलग रास्ते बनें, जिसके चलते ये हादसा हुआ... आज नहीं कल सही आंकड़े सामने आ ही जाएंगे..

  • प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: महाकुंभ हादसे पर न्यायिक आयोग ने शुरू किया काम
    10 जनपथ लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में पहुंचे आयोग के सदस्य. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की थी. महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर हुई भगदड़ के बाद अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की गई है. भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. साथ ही श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर जोर देने को कहा गया है. संगम की रेती पर आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के पर्व पर हुई भगदड़ में तीस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने तीस श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि कर दी है. डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया है कि 25 मृतकों की शिनाख्त भी कर ली गई है. जबकि पांच अन्य मृतकों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. जबकि 36 घायलों का मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों के परिजनों की मदद के लिए मेला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी कर दिया गया है.

  • Milkipur By Election 2025: अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज सपा सांसद डिंपल यादव और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपने अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. सपा की मैनपुरी सांसद और स्टार प्रचारक डिंपल यादव रोड शो करेंगी. वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक दो कार्यक्रम में संबोधित करेंगें. इसी के लिए ‌डिंपल यादव अयोध्या पहुंचीं. जहां भगवान शिव के मंदिर में करेगी पूजा-अर्चना.

  • 12 बजे अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
    दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले यमुना के पानी (Yamuna Water Politics) पर सियासत तेज है. अरविंद केजरीवाल अपने उस बयान को लेकर आलोचना झेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरियाणा यमुना के पानी को जहरीला बना रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग के सामने हरियाणा की वजह से यमुना के प्रदूषण (Kejriwal On Yamuna Polluted Water) वाले दावे पर जवाब दिया है. अरविंद केजरीवाल ने अपने 14 पन्नों के लेटर में दिल्ली जल बोर्ड का हवाला दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि यमुना में अमोनिया का लेवल इतना बढ़ गया है कि प्यूरिफिकेशन प्लांट्स पूरी क्षमता से काम नहीं कर सकते.
    बीजेपी और कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal On Yamuna Water) को यमुना में जहर घोलने के दावे पर चुनौती दी है. बीजेपी ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया, वहीं राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को यमुना का पानी पीने वाले उनका वादा याद दिलवाया. इसी विवाद को लेकर अरव‌िंद केजरीवाल 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

  • उद्धव शिवसेना संजय राउत (महाकुम्भ हादसे पर)....जो प्रयागराज में हुआ, वो वीवीआईपी कल्चर के चलते हुआ...100 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है..मोदी के अंध भक्त आए..कोई व्यवस्था नहीं थी..वीवीआईपी के आने पर कई कई किमी तक कोर्डन ऑफ़ कर दिया जाता है, बस यही वजह थी.. (भविष्य में बीजेपी- शिवसेना के साथ आने की गुंजाइश पर)...शिवसेना, बीजेपी के साथ आई इसलिए बीजेपी का अमृतकाल शुरू हुआ..अब बीजेपी में भ्रष्ट लोग घुस गए...जो अब आए वो तो लुक्खे लफंगे लोग हैं.. बीजेपी - आरएसएस के पुराने नेता हमारे संपर्क में हैं..हमारी बातचीत होती है...अलायंस टूटने का उन्हें खेद भी है..हमारा अलायंस बीजेपी की वजह से टूटा..अब हम अघाड़ी में है..हमारी मांग उस वक़्त जायज़ थी.. मगर आपने शिवसेना को तोड़कर शिंदे को सीएम बनाया.   

  • Rohtak News: स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में मची अफरातफरी
    रोहतक स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में अफरातफरी:ट्रेन के दरवाजे बंद होने पर हाथापाई हुई, अंदर ने निकालकर फेंके यात्री, शीशे तोड़े. प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ में मंगलवार देर रात अफरा तफरी मच गई. फिरोजपुर कैंट से आई त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में जगह नहीं मिलने से यात्री ट्रेन में चढ़ने व प्रयागराज जाने से वंचित रह गए.

  • नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने कहा, "हम नक्सलवाद के खिलाफ आंदोलन चला रहे हैं...इसके तहत प्रभावी ऑपरेशन चलाए गए हैं और विकास कार्य भी किए गए हैं...कुतुल क्षेत्र में हम इस विकास कार्य के प्रभाव के रूप में एक सामाजिक बदलाव देख रहे हैं। नक्सल गतिविधियों में शामिल लोग आत्मसमर्पण कर रहे हैं...नक्सल गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल 29 लोगों ने आज आत्मसमर्पण किया है। वे विकास कार्यों से प्रभावित हैं. 

    नारायणपुर, छत्तीसगढ़ कुतुल एरिया कमेटी के 29 नक्सलियों ने नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पित नक्सलियों में 22 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं.

  • महाराष्ट्र: एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे के सिंहगढ़ रोड पर जीबीएस (गुइलेन-बैरे सिंड्रोम) प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. वह स्थानीय लोगों को पानी की आपूर्ति करने वाले जल स्रोतों का भी निरीक्षण कर रही हैं.

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने बापू को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
    पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. उन्होंने कहा कि उनके आदर्श हमें एक विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं. मैं हमारे देश के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं . और उनकी सेवा और बलिदान को याद करता हूं. उधर सीएम योगी के आदेश के बाद कुंभ आने वाली गाडियों के लिए अब प्रयागराज की सीमाएं खोल दी गई हैं. फतेहपुर प्रतापगढ़ कौशाम्बी भदोही और रायबरेली से गाडियां कुंभ के लिए निकल रही है.

  • अदालत में आज किन-किन मामलों का होगा निपटारा

    • देश के विभिन्न हाईकोर्ट में लंबित केसों का निपटारा करने के लिए रिटायर्ड जजों को एडहॉक जजों के रूप में नियुक्ति के मसले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इससे पहले 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने लोक प्रहरी नाम की संस्था की याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके लिए गाइडलाइंस जारी की थी लेकिन पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस बात के संकेत दिये थे कि विभिन्न हाई कोर्ट में लंबित मुकदमों की बढ़ी संख्या के मद्देनजर वो अपने पुराने फैसले की शर्तों कुछ बदलाव कर सकता है ताकि एडहॉक जज़ों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो सके. कोर्ट ने इस पर अटॉर्नी जनरल से भी राय मांगी थी

    • आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. दोनों ने अपनी अलग अलग अर्जियो में ED चार्जशीट पर संज्ञान लेने के निचली अदालत के 9 जुलाई के आदेश को चुनौती दी है. याचिकाओं में कहा गया है कि चूंकि ED ने इस मामले में मुकदमा चलाने के लिए सक्षम ऑथोरिटी से आवश्यक मंजूरी नहीं ली थी. ऐसे में ट्रायल कोर्ट का बिना SANCTION के चार्जशीट पर संज्ञान लेने का आदेश गलत है. इस आधार पर दोनों ने इस आदेश को रद्द करने की मांग के साथ साथ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी सारी कार्रवाई को रद्द करने की मांग भी की है. कल ED की ओर से कोर्ट को बता दिया जाएगा कि उन्हें अब दोनों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ज़रूरी मंजूरी मिल गई है. इसके बाद हाई कोर्ट पर निर्भर करेगा कि वो आगे क्या आदेश देता है.

    • टेरर फंडिंग मामले में आरोपी और बारामूला सांसद इंजीनियर रशीद की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. इंजीनियर राशिद ने संसद की आगामी सत्र में हिस्सा लेने के लिए 31 जनवरी से 5 अप्रैल तक अंतरिम जमानत की मांग की है

    • इसके अलावा कोर्ट इंजीनियर राशिद की नियमित ज़मानत याचिका पर सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस अर्जी पर NIA को नोटिस जारी किया था. राशिद की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि निचली अदालत ने उनकी ज़मानत अर्जी पर अगस्त 2024 में सुनवाई पूरी कर आदेश सुरक्षित रखा था. लेकिन अभी तक कोर्ट ने कोई फैसला नहीं लिया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि कोर्ट का मानना है कि उसका MP/MLA से जुड़े मसले पर सुनवाई का क्षेत्राधिकार नहीं बनता है. ऐसे में HC या तो निचली अदालत को उनकी ज़मानत अर्जी पर फैसला लेने को कहे या फिर ख़ुद जमानत अर्जी पर फैसला ले.

    • मकोका मामले में गिरफ्तार आप नेता नरेश बालियान की ज़मानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में कल सुनवाई होगी. बलियान ने निचली अदालत के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है.दिल्ली पुलिस ने नरेश बालियान की ज़मानत याचिका का विरोध किया है.

    • दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाने के चुनावी वादे के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली HC सुनवाई करेगा. याचिका राष्ट्रीय मानव पार्टी के अध्यक्ष विजय कुमार ने दायर की है.पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा था कि वो पहले कोर्ट को इस बिंदु पर आश्वस्त करें कि इलेक्शन पिटीशन के तौर पर इस अर्जी पर कैसे सुनवाई की जा सकती है!

    • मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज FIR को खारिज करने की बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज की याचिका पर दिल्ली HC सुनवाई करेगा.ED ने जैकलीन की याचिका का विरोध किया है. ED का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी होने के बावजूद जैकलीन उससे गिफ्ट लेती रही. जैकलीन की ये याचिका दरअसल कोर्ट की सुनवाई में बाधा डालने की कोशिश है. वही जैकलीन का कहना है कि EOW द्वारा दर्ज केस में वो आरोपी नहीं है. पुलिस ने उसे गवाह बनाया है. उसने जब सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट लिए तब उसे सुकेश की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी नहीं थी.

    • सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में उनके पति शशि थरूर को आरोपों से बरी करने के आदेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस की अर्जी पर दिल्ली हाइकोर्ट सुनवाई करेगा.

    • ज़मीन के बदले नौकरी से जुड़े मामले में राऊज एवेन्यु कोर्ट सुनवाई करेगा. इस मामले में सीबीआई और ED दोनों जांच एजेंसी जांच कर रही हैं. कल दोनों की ओर से दर्ज केस कोर्ट में सुनवाई के लिए लगा है.इस मामले पूर्व रेल मंत्री लालू यादव , उनकी पत्नी राबड़ी समेत परिवार के कई सदस्य आरोपी है.

    • दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैनके खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में कल सुनवाई होगी. कल राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ED द्वारा दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेकर समन जारी कर सकता है. सत्येंद्र जैन इस केस मेंअभी ज़मानत पर है.

  • आज के मुख्य समाचार

    • JPC Report आज स्पीकर को सौपेंगे. जेपीसी के सभी सदस्य आज जाएंगे रिपोर्ट सौंपने स्पीकर को.

    • 11.30 am - पार्लियामेंट सेशन से पहले सर्वदलीय बैठक

    • पटना में 30 जनवरी को बीपीएससी अभ्यर्थियों का महा जुटान होगा ...पेपर लीक, भ्रष्टाचार अनियमितता बंद हो, बीपीएससी 70 वी की पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर अलग अलग जगहों से काफी संख्या में अभ्यर्थी पटना पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी सड़कों पर भी उतर सकते है. 9 बजे से ही छात्र इकठ्ठा होने लगेंगे.मिल्कीपुर उपचुनाव- 11बजे करीब डिंपल यादव रोड शो करेंगी.

    • सीवान - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल करीब 11 बजे राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद,शहर के एक निजी होटल में दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी होगी चर्चा,राजद के माई बहिन योजना को लेकर महिलाओं के साथ करेंगे संवाद,स्थानीय नेताओं ने कार्यक्रम की पूरी की तैयारी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link