आज की ताजा खबर 30 नवंबर 2024 Live: संभल पर संग्राम: सपा के प्रदेश अध्यक्ष हाउस अरेस्ट, नेताओं की एंट्री बैन
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 30 नवंबर 2024 LIVE: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
Breaking News in Hindi Live: यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल को आज संभल आने से रोक दिया गया है. सपा के प्रतिनिधि मण्डल को संभल जाने की अनुमती नहीं मिली, वह नौ बजे लखनऊ से रवाना होने वाले थे. माताप्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा पुलिस ने बना दिया है. संभल न जाने देने के लिए माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर लगाई गई फोर्स. सपा के प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित 15 नाम शामिल हैं. डेलिगेशन में शामिल लोग हिंसा के बारे में जानकारी जुटाएंगे. लेकिन उन्हें जानें की इजाजत नहीं.
एक नजर में देखें आज के कुछ बड़ें कार्यक्रम
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के दोईमुख और ईटानगर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक राज्य सम्मेलन केंद्र, लोक सेवा भवन, भुवनेश्वर, ओडिशा में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन 2024 में भाग लेंगे.
प्रियंका और राहुल गांधी 30 नवंबर को वायनाड में एक सभा को संबोधित करेंगे.
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव 30 नवंबर को तमिलनाडु-पुडुचेरी तट को पार कर सकता है.
देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
नवीनतम अद्यतन
Sambhal : संभल पर संग्राम, सपा नेताओं को पुलिस ने जाने से रोका
संभल हिंसा के बाद विपक्ष लगातार हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय शनिवार को घटनास्थल जाने वाले थे, इससे पहले पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हाउस अरेस्ट किए गए हैं. पुलिस ने श्याम लाल पाल को हाउस अरेस्ट किया संभल जाने से रोकने के लिए हाउस अरेस्ट किया.हम किसी को भड़काते नहीं : माता प्रसाद पांडेय
संभल के दौरे पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा,”संभल डीएम ने मुझे फोन करके वहां न आने को कहा. मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और तय करूंगा कि आगे क्या करना है. हम किसी को भड़काते नहीं हैं. उन्हें मुझे नोटिस देना चाहिए था, लेकिन बिना किसी नोटिस के उन्होंने मेरे आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी.”कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुईं. वह आज वायनाड जाएंगी, जहां वह लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
माता प्रसाद पांडेय के घर के सामने पुलिस तैनात
लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर पुलिस बल तैनात. माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज संभल का दौरा कर सकता है. संभल के दौरे पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा, "...संभल डीएम ने मुझे फोन करके वहां न आने को कहा. मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और तय करूंगा कि आगे क्या करना है. हम किसी को भड़काते नहीं हैं... उन्हें मुझे नोटिस देना चाहिए था, लेकिन बिना किसी नोटिस के उन्होंने मेरे आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी..."तमिलनाडु: चक्रवात फेंगल के मद्देनजर ऊंची लहरों और अशांत परिस्थितियों के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, जिसके कारण नावें किनारे पर खड़ी हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात फेंगल के आज शाम तक तमिलनाडु तट के साथ पुडुचेरी के करीब पहुंचने की उम्मीद है. चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण कई तटीय क्षेत्रों में तेज हवाओं और बारिश के साथ मौसम में बदलाव देखा गया. रानीपेट, तमिलनाडु: चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण, कई तटीय क्षेत्रों में उच्च ज्वार और बारिश के साथ मौसम में बदलाव देखा गया.
रांची विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद आज से दो दिनों का मंथन प्रदेश कार्यालय में. दो दिनों तक होगी हार की समीक्षा. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष की मौजूदगी में होगी समीक्षा सभी उम्मीदवार, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और विधानसभा प्रभारियों को बैठक. प्रदेश कार्यालय में बीजेपी कोर कमिटी की बैठक में आगे की रणनीति पर होगी चर्चा.
आज कैसे रहेगा मौसम का हाल जानने के लिए पढ़ें- नवंबर में टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, दिसंबर में क्या होगा? मौसम विभाग ने बता दिया
भाकपा माले की रणनीति का आज होगा ऐलान. सरकार के साथ होगी माले या बाहर से करेगी समर्थन. इस पर अब भी संशय. आज दोपहर 1 बजे रांची कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे दीपंकर भट्टाचार्य. शुक्रवार को राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक. बैठक में नवनिर्वाचित माले विधायकों के साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारी रहे मौजूद .
हेमंत सरकार का पहला विशेष सत्र 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक. हेमंत कैबिनेट के विस्तार पर सबकी नजर. कैबिनेट में जगह पाने की जुगत में इंडिया गठबंधन के विधायक. मंत्रिपद को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने दिल्ली में तेज़ की कयावद. कांग्रेस आला कमान के पास लग रही हाजरी. झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार शपथ लेने के बाद बतौर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने संभाली राज्य की कमान.