Aaj Ki Taza Khabar Live: झांसी अग्निकांड में मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार और GDP को भेजा नोटिस, एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

कृष्णा पांडेय Sun, 17 Nov 2024-9:23 am,

आज की ताजा खबर 17 नवंबर अक्टूबर 2024 LIVE: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए आप जुड़े रहें जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

Body: Breaking News in Hindi live: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 नवंबर को महाराष्ट्र में जनसभा करेंगे. वह गढ़चिरौली विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे - सुबह 11 बजे. वह वर्धा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे - दोपहर 12.45 बजे. वह कटोल विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे - दोपहर 2.15 बजे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा 17 नवंबर को झारखंड में जनसभा करेंगे. वह गोमिया विधानसभा (बोकारो) में जनसभा को संबोधित करेंगे - सुबह 11.45 बजे. वह सिंदरी विधानसभा (धनबाद) में जनसभा को संबोधित करेंगे - दोपहर 1.35 बजे. वह नाला विधानसभा (जामताड़ा) में जनसभा को संबोधित करेंगे - दोपहर 3.35 बजे.


maharashtra jharkhand assembly election 2024: सीएम योगी 17 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे
वह कोल्हापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे - दोपहर 12.45 बजे
वह भोसरी में जनसभा को संबोधित करेंगे - दोपहर 3.55 बजे कराड-2.15 बजे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को दोपहर 2.15 बजे सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद के समर्थन में मिर्जापुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। मुंबई - मनसे 17 नवंबर को दादर के शिवाजी पार्क में विधानसभा चुनाव रैली करेगी.


देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए आप जुड़े रहें जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • long-range hypersonic missile: हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल उड़ान परीक्षण के लिए सशस्त्र बलों और उद्योग को बधाई दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण करके बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण ने भारत को इस प्रकार की अहम क्षमता वाले चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है :

  • नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति
    रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे. यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें वे ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे.नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू ने अबुजा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस यात्रा को भारत और नाइजीरिया के रिश्तों को मजबूत करने के लिए खास माना जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति टीनुबू का धन्यवाद करते हुए लिखा, "थोड़ी देर पहले नाइजीरिया पहुंचा. इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं. उम्मीद है कि यह यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती को और गहरा करेगी."

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की 6 चुनावी सभा आज
    झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर बढ़ा सूबे का राजनीतिक तापमान. राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार में लगाया जोर. आखिरी चरण के प्रचार प्रसार में राजनीतिक दिग्गजों ने संभाला मोर्चा. दूसरे चरण में राज्य के 38 सीटों पर 20 नवंबर को होने हैं मतदान.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमुआ, गिरिडीह, गांडेय, जामताड़ा, बोरियो और लिट्टी पारा में जनसभा को करेंगे संबोधित.
       

  • jhansi medical college fire: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झांसी के सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजातों की मौत की घटना का संज्ञान‌ लिया है. इसके लिए राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है. आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर एस सप्ताह में घटना की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. घटना की खबरों को ‘‘परेशान करने वाला’’ बताते हुए आयोग ने एक सप्ताह के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

  • बीएसपी सुप्रीमो मायावती की आज महाराष्ट्र राज्य के पुणे में चुनावी जनसभा
    मायावती महाराष्ट्र में बीएसपी प्रत्याशी के लिए करेंगी प्रचार. चुनाव प्रचार पुणे में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनता को करेंगी संबोधित.मायावती की चुनावी जनसभा में राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद भी साथ में रहेंगे. जनसभा पुणे के येरवाडा कामन जोन क्षेत्र के सामने में स्थित क्षेत्रीय मेन्टल अस्पताल मैदान में दोपहर में आयोजित की गयी है.

  • Aaj Ki Taza Khabar Live: शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि बालासाहेब ठाकरे का सच्चा शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता. उन्होंने लोगों से ‘गद्दारों’ को वोट न देने का आग्रह किया. वह 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्य मुंबई के चांदिवली निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद आरिफ नसीम खान के लिए प्रचार कर रहे थे, जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दिलीप लांडे को उम्मीदवार बनाया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link