दिल्ली में 82.53 किलो से ज्यादा कोकीन हुई बरामद, कीमत करीब 900 करोड़
15 नवंबर 2024:
देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए लाइव ब्लॉग..
नवीनतम अद्यतन
दिल्ली में 82.53 किलो से ज्यादा कोकीन हुई बरामद, कीमत करीब 900 करोड़
दिल्ली में एक बार फिर करोड़ो रुपए की ड्रग्स की बरामदगी... NCB ने किया दिल्ली में बड़ा ऑपेरशन... 82.53 किलों से ज्यादा फाइन क्वालिटी की कोकीन बरामद... अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत करीब 900 करोड़ रुपए है लोकेश चोपड़ा और अवदेश यादव नाम के दो आरोपी गिरफ़्तार... दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही थी कोकीन.. दुबई में बैठे मास्टरमाइंड है दिल्ली का बड़ा हवाला कारोबारी अहमदाबाद और सोनीपत से दिल्ली लाई गई थी कोकीन कोकीन की अब तक की लैंड बेस्ड सबसे बड़ी बरामदगी है।
गरीबों का मजाक उड़ा रही है लाडली बहना योजना
औरंगाबाद मे औवेसी ने कहा कि 1500 रूपये देकर शिंदे फडनवीस और मोदी गरीबों का मजाक उडा रही है लाडली बहना मे 1500 सौ डाल रहे है 1900 छीन रहे है इसे कहते है गुजरात स्कीम सिर्फ हिंदु मुस्लिम कर रहे है बोलते है 1500 ईसवी वाले मुस्लिम की बात करते है 2024 की बात करो औरंगाबाद का नाम बदलने से सस्ता क्यों नही हो रहा है ये तो बोल 1500 रूपये अपने घर से नही दे रहे है शिंदे साहब ये आप अपने बाप से घर से नही दे रहे है जनता का पैसा है.
ओवैसी ने रैली मे कहा कि महिलाओँ और मराठी आरक्षण और मुस्लिम पर हमले पर कोई बात नही हो रही है हम वजीरे आजम फडनवीस और शिंदे को बताना चाहता हूँ मैं औरगांबाद को रेट बता रहा हूँ वजीरे आजम चाय बेचकर वजीरे आजम बन गये चावल आज 72 रूपये मे मिल रहा है आटा 45 रूपये गुड 55 रूपये हो गया है ओबामा को चाय पिलाई थी मसूर की दाल 155 रूपये हो गई है लाल मिर्च 450 रूपये इमली 220 नमक 25 रूपये हो गया है कौन नमक हलाली और नमक हरामी कर रहा है ये महाराष्ट्र की जनता को 20 तारीख को तय करना है सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे है गैस 900-1000 मे मिल रहा है पेट्रोल 105-110 मे मिल रहा है.
औवेसी बोले - 250 किसानों मे आत्महत्या कर ली उस पर कुछ नही बोलते
औरंगाबाद मे औवेसी ने कहा कि 250 किसानों मे आत्महत्या कर ली उस पर कुछ नही बोलते है महाराष्ट्र मे 20222 में 2904 महिलाओं का रेप हुआ किडनैप हुआ 12260 यूपी मे महिलाओं का किडनैप होता है और बोलते है बटेंगे तो कटेंगे मोदी मराठा आरक्षण की बात नही करते है ये बात मोदी ने बोला था मगर मराठा पर कुछ नही बोलते है हम कहते है कि मराठा को आरक्षण 50 प्रतिशत के अंदर मिलना चाहिये.
देव दीपावली से प्रकाशमान हुई काशी, घाटों पर दिखी दीपों की शृंखला
- देव दीपावली के पावन अवसर पर काशी के घाटों पर दीपों की अविरल शृंखला ने पूरी दुनिया को आकर्षित कर दिया. क्षितिज में भगवान सूर्य जैसे ही अस्ताचल हुए, संपूर्ण विश्व के नाथ बाबा विश्वेश्वर की नगरी काशी दीपों की रोशनी से नहा उठी. उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर श्रृंखलाबद्ध दीपों ने अद्वितीय अलौकिक दृश्य प्रस्तुत किया. देव दीपावली का पहला दीप नमो घाट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रज्वलित किया. इस दौरान नमो घाट पर भव्य आतिशबाजी भी हुई.
- इसके बाद उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य मेहमानों ने क्रूज पर सवार होकर मां गंगा की महाआरती के दर्शन किए. नौका विहार करते समय पर्यटक भी खुशी से झूम उठे और 'हर-हर महादेव' एवं 'जय श्रीराम' के उद्घोष से उनका स्वागत किया. उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री समेत क्रूज़ पर सवार सभी गणमान्य लोगों ने हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर पर्यटकों का अभिवादन स्वीकार किया.
- वहीं, चेत सिंह घाट पर 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर शो और गंगा पार रेत पर आतिशबाजी के भव्य दृश्य ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सभी घाटों पर शंखनाद, घंट-घड़ियालों की ध्वनि में भव्य महाआरती काशी की धरती पर देवताओं का स्वागत करती दिखीं. काशी में इस बार की देव दीपावली अद्भुत नजारों से भरी रही. गंगा के घाटों पर लाखों दीपों की रोशनी ने आस्था और भक्ति का अनुपम संगम प्रस्तुत किया. विशेष आकर्षण का केंद्र बना पांडेय घाट, जहां मुख्यमंत्री योगी का प्रसिद्ध नारा 'बंटोगे तो कटोगे' 51 हजार दीपों से उकेरा गया.दिल्ली प्रदूषण : निर्माण, पुराने वाहनों, पेंटिंग, पॉलिशिंग, चिनाई पर प्रतिबंध, 20 हजार का जुर्माना
- दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए ग्रेप-3 की पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं. दिल्ली में प्राइवेट निर्माण एवं विध्वंस कार्यों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल एलएमवी (4 पहिया वाहन) के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रतिबंध को लागू कराने के लिए परिवहन विभाग की 84 टीम और ट्रैफिक पुलिस की 280 टीम लगाई गई हैं.
- इन पाबंदियों का उल्लंघन करने पर 20,000 रुपया जुर्माना लगाया जा सकता है. दिल्ली सरकार का कहना है कि वह सख्ती से इन पाबंदियों को लागू करेगी. प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए 106 शटल बस सेवा शुरू की गई है. मेट्रो 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी. निर्माण कार्यों पर रोक की निगरानी के लिए सम्बंधित विभाग की टीमें लगातार निरीक्षण करेगी. सड़कों की मशीनीकृत सफाई के समय को बढ़ाया गया है. सड़कों पर सफाई के लिए 65 एम आर एस मशीनें एमसीडी की तरफ से चलाई जा रही हैं. अब इनका समय बढ़ाकर 6 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक कर दिया गया है.
- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को बताया कि सीएक्यूएम के आदेश के अनुसार दिल्ली में ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियों को लागू करने का निर्णय लिया गया है. उसके क्रियान्वयन के लिए एक मजबूत मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया गया है. अगर इसका कोई उल्लंघन करता है तो 20,000 रुपया जुर्माना लगाया जाएगा. दिल्ली के अंदर प्राइवेट निर्माण तथा विध्वंस की गतिविधियों पर बैन लगाया जा रहा है.
- उन्होंने कहा कि 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन, जो दिल्ली को सड़कों पर छिड़काव कर रही हैं, वे अब तीन शिफ्ट में चल रही हैं. इसकी मॉनिटरिंग के लिए वॉर रूम में नोडल अधिकारी बनाया गया है. प्राइवेट निर्माण तथा विध्वंस के कार्य पर प्रतिबंध रहेगा, साथ ही बोरिंग और ड्रिलिंग कार्यों सहित खुदाई और भराई के लिए मिट्टी का काम, पाइलिंग कार्य, ट्रेंच सिस्टम द्वारा सीवर लाइन, पानी की लाइन, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिक केबलिंग आदि बिछाने का कार्य, ईंट चिनाई का काम, आरएमसी बैचिंग प्लांट का संचालन, प्रमुख वेल्डिंग और गैस-कटिंग कार्य प्रतिबंधित कर दिए गए हैं.
इनके अलावा पेंटिंग, पॉलिशिंग और वार्निशिंग कार्य, सीमेंट, प्लास्टर अन्य कोटिंग्स का कार्य, पत्थरों और अन्य फर्श सामग्री को काटना, पीसना और लगाने का कार्य, वाटर प्रूफिंग कार्य (रासायनिक वाटर प्रूफिंग को छोड़कर), प्राइवेट सड़क निर्माण की भी अनुमति नहीं है. किसी परियोजना स्थल के अंदर-बाहर कहीं भी सीमेंट, फ्लाई-ऐश, ईंट, रेत, मोरम, कंकड़, तोड़ा हुआ पत्थर आदि जैसी धूल पैदा करने वाली सामग्रियों का स्थानांतरण, लोडिंग या अनलोडिंग का कार्य करना भी प्रतिबंधित है.
ग्रेटर नोएडा : चोरी की बाइक से मोबाइल और चेन स्नेचिंग करने वाले पांच गिरफ्तार
- ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने चोरी की बाइक से मोबाइल और चेन स्नैचिंग करने वाले पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, लूट के मोबाइल फोन, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस के अलावा प्रतिबंधित नशीली दवाएं भी बरामद हुई हैं. वे मोबाइल से सिम निकालकर दूसरे फोन में लगाकर लोगों के फोनपे, पेटीएम आदि से पैसे निकाल लेते थे.
भारत-पाक मैच को लेकर केंद्र सरकार की जो नीति है, हम उसका पालन करेंगे: राजीव शुक्ला
- चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल होना है. हालांकि, यह टूर्नामेंट अब पाकिस्तान में होगा भी या नहीं और टीम इंडिया इसमें भाग लेगी या नहीं, इन तमाम सवालों को लेकर चीजें स्पष्ट नहीं हो पाई है. एक तरफ भारत ने पाकिस्तान दौरे के लिए साफ इंकार कर दिया है, जबकि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है. इस बीच बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने पीसीबी की टेंशन और बढ़ा दी है.
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में बदली गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग
- देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकारी ऑफिस के टाइमिंग में दिल्ली सरकार की ओर से बदलाव किए गए हैं. अब सरकारी दफ्तरों के लिए अलग-अलग टाइमिंग होगी. एमसीडी के ऑफिस 8.30 से 5 बजे तक खुलेंगे. वहीं सेंट्रल गवर्नमेंट के ऑफिस पहले की ही तरह सुबह 9 से 5 होंंंगे. वहीं दिल्ली सरकार के दफ्तरों की टाइमिंग 10 से 6.30 बजे होगी.
- टाइमिंग को बदलने का मकसद है कि वाहनों की संख्या सड़कों पर कम हो और जब लोग ऑफिस के लिए निकलेंं, तो अलग-अलग समय होने के चलते वाहनों का दबाव सड़कों पर कम पड़े और प्रदूषण कम हो. इससे पहले बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राइमरी से पांचवी तक के स्कूल बंद कर दिए हैं और उनकी ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी है.
गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की हुई चेकिंग, शेयर किया वीडियो
- महाराष्ट्र के हिंगोली में गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की गई. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर की जांच की और उसमें रखा सामान भी खोलकर चेक किया. इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है.
कांग्रेस छोड़ 'आप' में शामिल हुए वीर सिंह धींगान, बोले 'शीर्ष नेतृत्व ने नहीं सुनी'
- वीर सिंह धींगान ने कांग्रेस को जोर का झटका दिया है. वो शुक्रवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उनके मुताबिक कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व उन्हें नजरअंदाज कर रहा था जिससे मायूस होकर उन्होंने ये फैसला लिया. धींगान ने कहा, मैंने कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. कांग्रेस छोड़ने के पीछे कई कारण हैं क्योंकि, कांग्रेस में लगातार मेरी अनदेखी की जा रही थी. मेरी बात सुनने के लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पास समय नहीं था. जिससे मुझे काफी दुख पहुंचा है.
मुंबई के BKC मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में आग लगने से हड़कंप, रोकी गई सेवाएं
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मेट्रो स्टेशन के बाहर आज आग लगने से हड़कंप मच गया. आग दोपहर 1 बजे के करीब लगी. आग बेसमेंट में लगी थी, जो कथित तौर पर फर्नीचर तक फैल गई. आग के चलते मेट्रो की यात्री सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं, क्योंकि एंट्री/एग्जिट ए4 के बाहर ही आग लगी है, जिसके कारण स्टेशन में धुआं घुस गया है.नाबालिग पत्नी के साथ बिना सहमति के यौन संबंध बनाना बलात्कार है: अदालत
बंबई उच्च न्यायालय ने 18 वर्ष से कम उम्र की पत्नी के साथ बिना सहमति के यौन संबंध बनाने को बलात्कार करार दिया और इस अपराध के लिए 10 साल कैद की सजा पाने वाले व्यक्ति की दोषसिद्धि को बरकरार रखा. न्यायमूर्ति जी ए सनप की नागपुर पीठ ने 12 नवंबर को पारित एक आदेश में 24 वर्षीय व्यक्ति की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें सत्र अदालत के 2021 के फैसले को चुनौती दी गई थी. सत्र अदालत ने आरोपी को अपनी नाबालिग पत्नी का यौन उत्पीड़न करने के मामले में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया था और उसे 10 साल कारावास की सजा सुनाई थी.राहुल गांधी बोले- PM अरबपतियों की कठपुतली
झारखंड के महगामा में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा कर रही है. BJP-RSS संविधान को कूड़ेदान में फेंकना चाहते हैं. संविधान में अंबेडकर, गांधी और बिरसा मुंडा की सोच है.Prime Minister Narendra Modi Jamui, Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "...संस्कृति हो या सामाजिक न्याय, आज की एनडीए सरकार का मानक अलग है. मैं इसे न केवल भाजपा बल्कि एनडीए का भी सौभाग्य मानता हूं कि हमें द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाने का अवसर मिला. वह देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं. मुझे याद है जब एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया था, तो हमारे नीतीश बाबू ने पूरे देश के लोगों से अपील की थी कि द्रौपदी मुर्मू को भारी मतों से राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए. पीएम जन्म योजना जिसके तहत आज कई काम शुरू हुए हैं, उसका श्रेय भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जाता है... पिछली सरकारों ने इन अति पिछड़े आदिवासी समुदायों की परवाह नहीं की. उनके जीवन में आने वाली मुश्किलों को कम करने के लिए 24,000 करोड़ रुपये की पीएम जन्म योजना शुरू की गई..."
PM Modi in jamui Bihar Update: पीएम मोदी ने जमुई, बिहार में जनजातीय गौरव दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ही पवित्र दिन है. आज कार्तिक पूर्णिमा है, देव दीपावली है और आज गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व भी है. मैं सभी देशवासियों को इन पर्वों की बधाई देता हूं.
पिछले वर्ष आज के दिन मैं धरती आबा बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में था. आज उस धरती पर आया हूं, जिसने शहीद तिलका मांझी का शौर्य देखा है. लेकिन इस बार का ये आयोजन और भी खास है. आज से पूरे देश में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्मजयंती का उत्सव शुरू हो रहा है. ये कार्यक्रम अगले एक साल तक चलेंगे. आज देश के सैंकड़ों जिलों के करीब 1 करोड़ लोग टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे इस कार्यक्रम से जुड़े हैं.
धरती आबा बिरसा मुंडा के इस भव्य स्मरण के बीच आज 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इनमें मेरे आदिवासी भाई-बहनों के लिए करीब 1.5 लाख पक्के घरों के स्वीकृति पत्र हैं. आदिवासी बच्चों का भविष्य संवारने वाले स्कूल हैं, हॉस्टल हैं. आदिवासी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, आदिवासी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सैंकड़ों किमी की सड़कें शामिल हैं.
ISBT bus stand Bhagwan Birsa Munda: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "मैं आज घोषणा कर रहा हूं कि यहां आईएसबीटी बस स्टैंड के बाहर बड़े चौक को भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा. इस प्रतिमा और उस चौक का नाम देखकर न केवल दिल्ली के नागरिक बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बस स्टैंड पर आने वाले लोग भी निश्चित रूप से उनके जीवन से प्रेरित होंगे."
PM Modi Jamui Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी और पारंपरिक ढोल पर हाथ आजमाया. पीएम मोदी आज भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे. वह 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए बिहार के जमुई पहुंचे. यह भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत है. प्रधानमंत्री मोदी आज भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे. वह 6,640 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reaches Jamui, Bihar to commemorate Janjatiya Gaurav Divas.
This marks the commencement of the 150th Birth Anniversary Year celebration of Bhagwan Birsa Munda.
PM Modi will unveil a commemorative coin and postal stamp in honour of… pic.twitter.com/Ssdo44d7I8
— ANI (@ANI) November 15, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दिल्ली में पारंपरिक ढोल पर हाथ आजमाते हुए. उन्होंने आज 'जनजातीय गौरव दिवस' के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी.
लोकसभा सदस्य राधा मोहन सिंह, रक्षा मामलों की स्थायी समिति (एससीओडी) के अध्यक्ष, समिति के सदस्यों के साथ कल एसएसी मुख्यालय पहुंचे. उनका स्वागत एयर मार्शल बी मणिकांतन, एओसी-इन-सी एसएसी ने किया. समिति को दक्षिणी प्रायद्वीप के समुद्री आकाश की सुरक्षा में एसएसी की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी गई. राधा मोहन सिंह ने एचएडीआर और समुद्री अभियानों में एसएसी की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की, तथा इस क्षेत्र में भारतीय वायु सेना द्वारा अपनाए गए उच्च परिचालन मानकों पर प्रकाश डाला. भारतीय वायु सेना
Diljit Dosanjh Dil Luminati Concert: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. हाल में ही उन्हीने दिल्ली और जयपुर में शो किए थे. उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में लोग आए थे. उनका अगला कॉन्सर्ट आज (15 नवंबर) को हैदराबाद में होना था. लेकिन इससे पहले ही वो विवादों में फंस गए हैं.
कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही अब तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को नोटिस भेज दिया है. इस नोटिस में सिंगर को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने का निर्देश दिया गया है. दिलजीत को यह नोटिस चंडीगढ़ के एक निवासी द्वारा पंजाबी भाषा के प्रचार की वकालत करने वाली शिकायत के बाद भेजा गया है.
KartikPurnima: ओडिशा में कार्तिक पूर्णिमा पर 'बोइता बंदाण' ‘बोइता बंदना’ Boita Bandana (boat festival)
ओडिशा को विविध सांस्कृतिक विरासत की भूमि कहा जाता है. राज्य में साल भर कई धार्मिक त्योहार मनाये जाते हैं. लेकिन कार्तिक पूर्णिमा का दिन ओडिशा के लोगों के लिए काफी खास और सबसे शुभ दिन माना जाता है. वैसे तो, कार्तिक पूर्णिमा को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. लेकिन ओडिशा में लोग इस दिन को 'बोइता बंदाण उत्सव' के रूप में मनाते हैं. इस दिन लोग सुबह जल्दी उठते हैं, स्नान करते हैं और पास के तालाब या नदी, समुद्र में नाव तैराते हैं. भुवनेश्वर के ओडिशा में बोइता बंदना (नाव उत्सव) मनाने के लिए लोगों ने छोटी नावें चलाईं. यह उत्सव ओडिशा के समुद्री गौरव का स्मरणोत्सव है और हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर मनाया जाता है.Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पिछली बार से बढ़ा मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 683 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है. बुधवार को पहले चरण में मतदाताओं का उत्साह पिछली बार से ज्यादा दिखा. पहले फेज की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान 66.48 फीसदी रहा जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में इन्हीं सीटों पर 63.75 फीसदी वोटिंग हुई थी. झारखंड में 2019 की तुलना में 2024 में हुए पहले चरण के मतदान में 3% ज्यादा वोटिंग हुआ है. सबसे ज्यादा बहरागोड़ा में 79.28% वोट डाले गए. सबसे कम रांची में इस बार 52.46% वोटिंग हुआ.Guru Nanak Jayanti 2024: राष्ट्रपति ने गुरु नानक जयंती की दी बधाई
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर, मैं देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं. गुरु नानक देव जी ने हमें परिश्रम पर आधारित अध्यात्म का मार्ग दिखाया है. उन्होंने सत, संतोष, दया, निमरता और प्यार पर आधारित समाज बनाने की सीख दी है. गुरु नानक देव जी ने सामाजिक जीवन में सांझी-वालता पर ज़ोर दिया है. जो कि सामाजिक समरसता का मार्ग है. गुरु नानक जी हमारे लिए प्रकाश स्तम्भ हैं. यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम उनके आदर्शों को अपनाकर, सौहार्दपूर्ण और समतामूलक समाज का निर्माण करें.Today Live Updates on November 15, 2024: रिटायर्ड CDA कर्मचारी को 5 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट
मेरठ में साइबर अपराधियों ने सीडीए के रिटायर्ड कर्मचारी को 5 दिन तक उनके ही घर में डिजिटल अरेस्ट रखा. बच्चों के मानव अंगों की तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी दी. धमकी देकर बुजुर्ग को रखा डिजिटल अरेस्ट. साइबर लुटेरो ने दिया 15 लाख की ठगी को अंजाम जेल जाने के डर से बुजुर्ग ने साइबर अपराधियों के खातों में किए लाखों रुपए ट्रांसफर. पीड़ित बुजुर्ग ने साइबर क्राइम पोर्टल पर की शिकायत. मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का है पूरा मामला.एक क्लिक में जानें आज कौन नेता कहां कर रहे रैली?
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह 15 नवंबर को महाराष्ट्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह रामलीला मैदान (हिंगोली) में जनसभा को संबोधित करेंगे- दोपहर 1:15 बजे. वह जिला परिषद गर्ल्स हाई स्कूल ग्राउंड (उमेरखेड) में जनसभा को संबोधित करेंगे- दोपहर 2:15 बजे. वह चंद्रा क्लब ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे- दोपहर 3.45 बजे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा 15 नवंबर को महाराष्ट्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह गुरुद्वारा श्री दशमेश दरबार (ठाणे पश्चिम) में दर्शन के लिए जाएंगे- दोपहर 2.50 बजे. वह कहरटन रोड (ठाणे) में बूथ लाभार्थियों के साथ बैठक में शामिल होंगे- दोपहर 3.20 बजे. वह त्रिपती बैंकेट, एमएच हाई स्कूल के पास बैठक में शामिल होंगे- दोपहर 3.55 बजे. वह श्री तेज गार्डन बैंक्वेट हॉल (नासिक) में बैठक में शामिल होंगे- शाम 7.10 बजे
सीएम योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे.
वह कटेहरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे अंबेडकरनगर विधानसभा क्षेत्र- 11.30 बजे. मिर्जापुर विधानसभा क्षेत्र मझवां में जनसभा को संबोधित करेंगे- 1.20 बजे.