LIVE: सरकारी आवास छोड़ रहे CM उद्धव? `वर्षा` से सामान खाली करते का वीडियो आया सामने

नवीनतम अद्यतन

  • घर खाली कर रहे उद्धव?

    महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने सरकारी आवास को खाली कराना शुरू कर दिया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. 

  • गुवाहाटी पहुंचे 4 और बागी विधायक

    असम के गुवाहाटी के एक होटल में चार और बागी विधायक पहुंचे. बता दें कि महाराष्ट्र के सभी बागी विधायक गुवाहाटी में ही रुके हुए हैं.

  • 'समय आने पर बहुमत साबित करेंगे'

    महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ी तो समय आने पर बहुमत साबित करेंगे.

  • शिंदे ने किया ट्वीट

    महाराष्ट्र में बागी नेता एकनाथ शिंदे ने हाल ही में ट्वीट कर कहा कि 

    1. पिछले ढाई वर्षों में, एम.वी.ए. सरकार ने केवल घटक दलों को फायदा पहुंचाया और शिवसैनिकों को भारी नुकसान हुआ.

    2. जबकि घटक दल मजबूत हो रहे हैं, शिवसेना का व्यवस्थित रूप से गबन किया जा रहा है.

    3. पार्टी और शिवसैनिकों के अस्तित्व के लिए अस्वाभाविक मोर्चे से बाहर निकलना जरूरी है.

    4. महाराष्ट्र के हित में अब निर्णय लेने की जरूरत है.

  • दो नेताओं के बीच बैठक खत्म

    शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच पिछले 1 घंटे से चल रही बैठक अब खत्म हो गई है. माना जा रहा है कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच किसी नए नाम पर चर्चा की गई होगी.

  • 'इस्तीफा देने को तैयार CM उद्धव'

    महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने Facebook लाइव में कहा कि अगर शिवसैनिक मुझसे नाराज हैं तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. अगर मैंने विधायकों का विश्वास खो दिया है तो मैं इस कुर्सी के लायक नहीं हूं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैं शिवसेना के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता का मोह नहीं है.

  • CM का FB लाइव

    महाराष्ट्र की जनता को फेसबुक लाइव के जरिए संबोधित कर रहे हैं CM उद्धव ठाकरे.

  • बागी विधायकों से मिलेंगे हिमंता बिस्वा शर्मा

    असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा अब गुवाहटी में बागी विधायकों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि अब तक भाजपा महाराष्ट्र की सियासत में Wait and Watch की स्थिति में थी लेकिन अब लग रहा है कि भाजपा भी सियासी खेल में एंट्री करने के मूड में है.

  • राज्यपाल से मुलाकात के लिए मांगा समय

    एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के लिए समय मांगा है. उनका दावा है कि जो विधायक उनके साथ हैं वही असली शिवसैनिक हैं. बता दें कि राज्यपाल खुद कोरोना पॉजिटिव हैं और इस वजह से उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात हो सकती है.

  • गुवाहटी रवाना हुए BJP अध्यक्ष

    महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल अन्य 4 विधायकों के साथ गुवाहटी रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि वो बागी विधायकों के साथ मुलाकात कर सकते हैं.

  • कोरोना निगेटिव पाए गए उद्धव ठाकरे

    उद्धव ठाकरे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. बता दें कि आज सुबह ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

  • शिवसेना में आधिकारिक फूट 

    शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के व्हिप को अवैध बताया है. उन्होंने पार्टी पर भी दावा ठोका है. उन्होंने कहा कि पार्टी को व्हिप जारी करने का कोई अधिकार ही नहीं है.

  • बागी विधायकों का बड़ा दांव

    महाराष्ट्र के बागी विधायकों ने अब स्थिति को और ज्यादा जटिल बना दिया है. बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे ने भरत गोगावले को विधायक दल का नेता चुन लिया है यानी अब ये मामला विधानसभा के पटल पर चला गया.

  • असम में आने से खुशी

    महाराष्ट्र के बागी विधायक इस वक्त असम के गुवाहटी में ठहरे हुए हैं. ऐसे में असम के CM हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि यह अच्छा ही है कि बाढ़ के समय में बागी विधायक यहां आते हैं तो राज्य को फायदा होगा. राज्य में पर्यटन बढ़ेगा. 

  • अब तक का सबसे बड़ा घोटाला

    सीबीआई ने 34,615 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में DHFL के कपिल और धीरज वधावन को बुक किया.

  • सोनिया गांधी ने मांगी मोहलत

    कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने ईडी को पत्र लिखकर कुछ हफ्तों की मोहलत मांगी है. उन्होंने ED से जांच को कुछ समय स्थगित करने की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक वो कोविड, फेफड़ों के संक्रमण से पूरी तरह ठीक नहीं हो जातीं तब तक उनसे कोई पूछताछ न की जाए.

  • नितिन देशमुख किसकी साइड?

    सूरत से नागुर लौटे नितिन देशमुख ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे के साथ हूं और कहा कि गुजरात पुलिस मुझे जबरन उठाकर ले गई. उन्होंने एकनाथ शिंदे पर भी आरोप लगाए हैं.

  • 24 जून को दाखिल करेंगी नामांकन

    NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 24 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. 

  • शिवसेना ने दिया बागियों को अल्‍टीमेटम

    शिवसेना ने बागी विधायकों को अल्टीमेटम दिया है. शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि विधानसभा भंग नहीं होगी. सभी बागी विधायक शाम 5 बजे बैठक में शामिल हों. ऐसा नहीं होने पर उनकी सदस्यता रद्द की जा सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link