इजरायल ने दे दी चेतावनी, मिडिल ईस्ट में हम कहीं भी कर सकते हैं हमला

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 02 Oct 2024-11:33 pm,

Israel Hezbollah War Live Updates:

ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए जी न्यूज का लाइव ब्लॉग..

नवीनतम अद्यतन

  • ईरान पर प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका

    - अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जी-7 के अन्य नेताओं ने बुधवार को ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों के समन्वय पर फोन पर चर्चा की थी. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि जी-7 नेताओं ने ‘ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए हमले की स्पष्ट रूप से निंदा की’ और बाइडन ने अमेरिका की ओर से ‘इजराइल और उसके लोगों के प्रति पूर्ण एकजुटता और समर्थन’ की बात दोहराई.

  • ईरान के परमाणु स्थलों पर इजराइली हमले का समर्थन नहीं करूंगा: जो बाइडन

    - अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित स्थलों पर इजराइल के किसी हमले का समर्थन नहीं करेंगे. बाइडन से बुधवार को जब पूछा गया कि ईरान द्वारा मंगलवार को इजराइल पर लगभग 180 मिसाइल दागे जाने के बाद क्या वह इस तरह की जवाबी कार्रवाई का समर्थन करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘इसका जवाब ‘ना’ है.’’

    - बाइडन ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब उनके और जी-7 के अन्य नेताओं ने बुधवार को ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों के समन्वय पर फोन पर चर्चा की थी. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि जी-7 नेताओं ने ‘ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए हमले की स्पष्ट रूप से निंदा की’ और बाइडन ने अमेरिका की ओर से ‘इजराइल और उसके लोगों के प्रति पूर्ण एकजुटता और समर्थन’ की बात दोहराई. इस बीच, अमेरिकी प्रशासन ने संकेत दिया है कि उसने इजराइल से आग्रह किया है कि वह मंगलवार के मिसाइल हमले का जवाब देने में संयम बरते.

  • दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर पटरियों पर ड्रोन दिखने से ट्रेन सेवाएं प्रभावित 

    - दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बुधवार को उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम मेट्रो स्टेशनों के बीच पटरियों पर एक ड्रोन पड़ा दिखाई दिया जिस वजह से 30 मिनट से अधिक समय तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, दोपहर दो बजकर 50 मिनट से तीन बजकर 29 मिनट तक ट्रेन सेवाएं नियंत्रित कर दी गईं और ड्रोन को पटरियों से हटा दिया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम के बीच मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं. 

    - उत्तम नगर पूर्व और जनकपुरी वेस्ट के बीच तथा उत्तम नगर पश्चिम और द्वारका के बीच एकल लाइन पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई गईं. अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि के दौरान ब्लू लाइन के बाकी हिस्सों पर दोनों लाइन यानी जनकपुरी पश्चिम से वैशाली/नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और द्वारका से द्वारका सेक्टर-21 खंड पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध थीं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा मंजूरी के बाद ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक सामान्य सेवाएं पूरी तरह से दोपहर तीन बजकर 29मिनट से बहाल हो गईं.

  • संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के देश में प्रवेश पर इजरायल ने लगाया प्रतिबंध

    - इजरायल ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को अवांछित घोषित कर दिया और ईरान के मिसाइल हमले की "स्पष्ट रूप से निंदा" करने में विफल रहने पर उनके देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज ने बुधवार दोपहर को घोषणा की कि "आज, मैंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को इजरायल में अवांछित घोषित कर दिया है और उनके देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. जो कोई भी ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए जघन्य हमले की स्पष्ट रूप से निंदा नहीं कर सकता, जैसा कि दुनिया के लगभग हर देश ने किया है, वह इजरायल की धरती पर कदम रखने का हकदार नहीं है,"

    - इजरायल पर 2023 के हमास हमले की पहली बरसी से कुछ ही दिन पहले, कैट्ज ने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की आलोचना की.

    - इजरायल के विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा, "यह एक महासचिव है जिसने सात अक्टूबर को हमास के हत्यारों द्वारा किए गए नरसंहार और यौन अत्याचारों की निंदा नहीं की है, ना ही उन्होंने उन्हें आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए कोई प्रयास किया है. एक महासचिव जो हमास, हिजबुल्लाह, हूती और अब वैश्विक आतंक की जननी ईरान के आतंकवादियों, बलात्कारियों और हत्यारों को समर्थन देता है, उसे संयुक्त राष्ट्र के इतिहास पर एक दाग के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इजरायल अपने नागरिकों की रक्षा करना जारी रखेगा और "एंटोनियो गुटेरेस के साथ या उसके बिना, अपनी राष्ट्रीय गरिमा को बनाए रखेगा."

  • लेबनान से अपने नागरिकों को वापस लाएगा इंडोनेशिया

    - इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पश्चिम एशियाई देश में बढ़ते इजरायली हमलों के बाद लेबनान में मौजूद अपने नागरिकों को तत्काल स्वदेश वापस लाने का निर्देश दिया है.
    समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति ने बुधवार को पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत की अपनी यात्रा के दौरान यह बयान दिया और कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री रेतनो मार्सुदी को स्थिति के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

    -उन्होंने जोर देकर कहा कि लेबनान में इंडोनेशियाई नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. विदेश मंत्रालय के अनुसार, दूतावास के कर्मचारियों और लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल में भाग लेने वाले इंडोनेशियाई सैन्यकर्मियों के अलावा लेबनान में अब भी कम से कम 150 इंडोनेशियाई नागरिक रह रहे हैं.

    - इंडोनेशिया ने पश्चिम एशिया में बढ़ती चिंताजनक घटनाओं के मद्देनजर में सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है. यह बयान मंगलवार को इजरायल द्वारा लेबनान पर हमला करने और ईरान द्वारा इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल दागने के बाद आया है.

  • Delhi Police seized more than 560 kgs of cocaine: 2000 करोड़ की कोकीन की खेप पुलिस ने पकड़ी
    दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स के एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बताया कि आज दिल्ली में 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की गई, जो राष्ट्रीय राजधानी में सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी है. राष्ट्रीय राजधानी में सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी है। दक्षिणी दिल्ली में छापेमारी के बाद ड्रग बरामदगी के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.दिल्ली पुलिस की स्पेशल कार्यवाही में 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के कोकीन बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले की नार्को टेरर एंगल से जांच की जाएगी. पुलिस के अनुसार, कोकीन की इस बड़ी खेप के पीछे एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह का हाथ है.

  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक विवाद में फंस सकते हैं. उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर सीएम सिद्धारमैया का जूते उतारने यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम सिद्धारमैया के जूते उतार रहा है और उसने अपने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पकड़ा है.

    क्या है पूरा मामला

    दरअसल, 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti 2024) के अवसर पर सीएम बेंगलुरु में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान सीएम सिद्धारमैया जैसे ही महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे तो एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने उनके जूते उतारने लगा. इस दौरान कार्यकर्ता के हाथ में तिरंगा झंडा था. हालांकि मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने कार्यकर्ता के हाथों से झंडा ले लिया. लेकिन इस घटना का वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग अपने-अपने हिसाब से रिएक्‍शन दे रहे हैं. 
    आप भी देखें वीडियो:- 

  • Delhi Israel embassy security raised: नई दिल्ली में मौजूद इजराइल एंबेसी की सुरक्षा बढ़ाई गई
    दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए, दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक इजरायल एंबेसी पर वैसे तो दिल्ली पुलिस की टीमें हमेशा तैनात रहती हैं. लेकिन जब से इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ा है उसके बाद सुरक्षा में इजाफा किया गया है पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. नई दिल्ली में मौजूद इजराइल एंबेसी के पास बीते कुछ साल में 2 बार संदिग्ध IED ब्लास्ट हो चुका है. जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है.

  • Iran Closes Airspace: ईरान ने इजराइल पर हवाई हमले के बाद गुरुवार (3 अक्टूबर) सुबह 5 बजे तक के लिए सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है. ईरान के सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेश ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले इजराइल ने भी मंगलवार की रात ईरानी हमले के दौरान अपने एयरस्पेस और बेन ग्यूरन एयरपोर्ट को करीब 1 घंटे के लिए बंद कर दिया था. सीएनएन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को आउटलेट मेहर न्यूज के अनुसार ईरान अपने हवाई क्षेत्र को गुरुवार सुबह तक बंद रखेगा. मेहर ने ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि क्षेत्र में उड़ानों और स्थितियों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए देश भर में सभी उड़ानें कल सुबह 5 बजे तक रद्द रहेंगी. इससे पहले संगठन ने मंगलवार देर रात घोषणा की थी कि देश भर में सभी उड़ानें बुधवार सुबह तक रद्द रहेंगी. 

  • 2 explosion near Israeli embassy in Copenhagen: डेनमार्क में इजरायली दूतावास के पास दो धमाके
    डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के उत्तरी बाहरी इलाके में इजरायल के दूतावास के पास बुधवार को दो विस्फोटों की सूचना मिली है. डेनमार्क की पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. कोपेनहेगन पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि कोई घायल नहीं हुआ है और हम घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि इलाके में स्थित इजरायली दूतावास से संभावित संबंध की जांच की जा रही है.

  • Prashant Kishor To Launch New Political Party In Bihar: पटना में आज प्रशांत किशोर करेंगे जन सुराज पार्टी का ऐलान, मंच पर होंगे कई दिग्गज
    2 अक्टूबर 2022 में जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर ने बिहार की पदयात्रा शुरू की थी. तब से अब तक वह बिहार के 17 जिलों की पदयात्रा कर चुके है. लगभग दो साल पहले शुरू हुआ यह अभियान आज से राजनीतिक पार्टी बन जाएगा. जन सुराज से जुड़े लोगों का यह दावा है कि यह दल किसी भी एक व्यक्ति, परिवार, जाति , वर्ग से संबंधित ना होकर सबका होगा. इस दल का मकसद नए बिहार का निर्माण करना है. संगठन ने पूरे बिहार से लोगों को पटना आने का अपील की है, उम्मीद की जा रही है कि बड़ी संख्या में लोग पार्टी के स्थापना पर आएंगे. वेटरनरी कॉलेज पटना के परिसर में हो रहे है जन सुराज अभियान के गठन के साथ ही अध्यक्ष, नेतृत्व परिषद और उसके संविधान की भी घोषणा की जायेगी. यह कार्यक्रम 2:00 से 5:00 तक चलेगा.

     

  • Swachh Bharat Mission: स्वच्छ भारत मिशन की ये यात्रा करोडों भारतवासियों की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है. बीते 10 साल में कोटि-कोटि भारतीयों ने इस मिशन को अपनाया है, अपना मिशन बनाया है, इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाया है. बीते पखवाड़े में देश भर में करोड़ों लोगों ने 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. मुझे जानकारी दी गई है कि 'सेवा पखवाड़ा' के 15 दिनों में देशभर में 27 लाख से ज्यादा कार्यक्रम हुए. जिनमें 28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. निरंतर प्रयास करके ही हम अपने भारत को स्वच्छ बना सकते हैं. मैं प्रत्येक भारतीय का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.

  • PM Narendra Modi participates in Swachhata Hi Seva 2024 programme:  2 अक्टूबर के दिन मैं कर्तव्यबोध से भी भरा हुआ हूं और उतना ही भावुक भी हूं: पीएम मोदी 
    स्वच्छ भारत मिशन के शुभारम्भ के 10 साल पूरे होने की खुशी पूरा देश मना रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी  नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत दिवस 2024 कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म-जयंती है. मैं मां भारती के सपूतों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. जिस भारत का सपना गांधी जी और देश की महान विभूतियों ने देखा था, वो सपना हम सब मिलकर पूरा करें, आज का दिन हमें ये प्रेरणा देता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज 2 अक्टूबर के दिन मैं कर्तव्यबोध से भी भरा हुआ हूं और उतना ही भावुक भी हूं. आज स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा 10 साल के मुकाम पर पहुंच चुकी है.

  • PM Modi Hazaribagh Visit Live: थोड़ी देर में हजारीबाग पहुंचेंगे पीएम मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिनों के अंतराल पर बुधवार को दूसरी बार झारखंड आ रहे हैं. वह हजारीबाग की धरती से 83 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर 32 जनजातीय समूहों के प्रतिनिधियों से संवाद का भी कार्यक्रम है. इसके बाद वह हजारीबाग के मटवारी स्थित गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 15 सितंबर को झारखंड आए थे. उन्होंने जमशेदपुर से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी और इसके बाद एक राजनीतिक रैली को संबोधित किया था.

  • Jammu Kashmir Assembly Election News: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में सूरनकोट से बीजेपी प्रत्याशी मुश्ताक बुखारी का निधन हो गया है. बुखारी 75 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. बुधवार की सुबह पुंछ जिले के सूरनकोट के पमरोट इलाके में स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. पीडीपी के वरिष्ठ नेता और मेंढर विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट नदीम रफीक हुसैन खान और अन्य पार्टियों के नेताओं ने बुखारी के निधन पर शोक जताया है.

  • राम रहीम की पैरोल पर कांग्रेस ने जताया विरोध, जानें किस शर्त पर मिली जमानत
    राम रहीम की पैरोल को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई थी. उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि इस वक्त राम रहीम को पैरोल देना उचित नहीं है, विधानसभा चुनाव पर इसका असर पड़ सकता है. इन सबके बीच देर रात हरियाणा सरकार ने राम रहीम की रिहाई के आदेश जारी कर दिए. प्रशासन ने बताया कि जेल मैनुअल के अनुसार, राम रहीम को नियमों के तहत पैरोल दी गई है, जो इस वर्ष की बची हुई पैरोल में से 20 दिन की है.
    पैरोल पर राम रहीम की रिहाई को लेकर चर्चा यह भी है कि विधानसभा चुनावों में लाभ के लिए उन्हें रिहा किया गया है. हालांकि, उनकी पैरोल शर्तों के साथ है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह पैरोल अवधि के दौरान हरियाणा में नहीं रहेंगे और न ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहेंगे. अगर इन शर्तों का उल्लंघन होता है, तो उनकी पैरोल तुरंत रद्द कर दी जाएगी. बता दें कि राम रहीम को अदालत ने 2017 में अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराते हुए 20 साल कारावास की सजा सुनाई थी. इसके अलावा, कोर्ट ने राम रहीम और तीन अन्य लोगों को 16 साल से अधिक समय पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए भी दोषी ठहराया था.

     

  • डेरा प्रमुख राम रहीम जेल से रिहा, बीस दिन की मिली पैरोल
    दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में जेल की सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम सिंह को पैरोल पर जेल से रिहा कर दिया गया है. राम रहीम को बीस दिन की पैरोल दी गई है. जेल से रिहा होने के बाद राम रहीम अब यूपी के बरनावा आश्रम में रहेंगे. उन्हें पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सुनारियां जेल से बाहर लाया गया. सुबह छह बजे से ही जेल के बाहर हलचल बढ़ गई थी और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया था.

  • pune helicopter crash: पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत
    महाराष्ट्र के पुणे में बावधन के पास बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 2 पायलट और 1 इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई. हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास स्थित हेलीपैड से 1.5 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा बावधन इलाके के केके राव पहाड़ी इलाके में सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच की है. इससे पहले 24 अगस्त को पुणे के पौड इलाके में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. यह हेलिकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद जा रहा था. इसमें पायलट और तीन यात्री सवार थे. हादसे में पायलट जख्मी हुआ. बाकी तीनों लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई थीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link