जम्मू-कश्मीर के गांदरबल हमले का आतंकी CCTV में कैद, सामने आई तस्वीर

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 24 Oct 2024-12:08 am,

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए लाइव ब्लॉग

Updates October 23, 2024:

नवीनतम अद्यतन

  • जम्मू-कश्मीर के गांदरबल हमले का आतंकी CCTV में कैद, सामने आई तस्वीर

    20 अक्टूबर की रात जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. बुधवार को इस हमले में शामिल एक आतंकी की तस्वीर सामने आई, जिसमें वह AK-47 जैसी राइफल लेकर एक इमारत में घुसता दिखाई दे रहा है. हालांकि, आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. सूत्रों के मुताबिक, TRF के प्रमुख शेख सज्जाद गुल को इस हमले का मास्टरमाइंड बताया गया है.

  • अमित शाह से मिले जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला, पूर्ण राज्य के दर्जे पर हुई बात

    - जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर केंद्र शासित प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. इन मुद्दों में राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने का मुद्दा भी शामिल था. पिछले सप्ताह पदभार संभालने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे अब्दुल्ला ने गृह मंत्री के साथ करीब 30 मिनट तक बैठक की.

    - अब्दुल्ला ने बाद में कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी, जिस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को जम्मू-कश्नीर की स्थिति से अवगत कराया और राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर भी चर्चा की. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गंगनगीर इलाके में तीन दिन पहले हुए आतंकी हमले के बाद अब्दुल्ला दिल्ली पहुंचे.

    - गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले में एक चिकित्सक समेत सात लोगों की मौत हो गयी थी. दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अब्दुल्ला कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और संभावना है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिल सकते हैं.

  • मोदी-जिनपिंग के बीच मीटिंग खत्म, 1 घंटे तक चली बातचीत.. कई मुद्दों पर बनी सहमति

    रूस के कजान शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, जो लगभग 5 साल बाद पहली औपचारिक बैठक है. 2020 में गलवान घाटी संघर्ष के बाद दोनों देशों के संबंधों में गहरा मतभेद उत्पन्न हो गया था. फिलहाल, दोनों पक्षों ने कई मुद्दों पर सहमति बना ली है.

  • पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू, 5 साल के बाद पहली बार आमने-सामने मुलाकात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं. लगभग 5 साल के अंतराल के बाद दोनों नेताओं के बीच यह औपचारिक बातचीत हो रही है. 2020 में गलवान घाटी संघर्ष के बाद भारत और चीन के संबंधों में तनाव गहरा गया था. अब, जब लद्दाख में LAC पर पिछले चार वर्षों से चल रहा विवाद सुलझ चुका है, दोनों देश रिश्तों में जमी बर्फ को पिघलाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

  • बरनावा आश्रम से सुनारिया जेल के लिए रवाना हुआ गुरमीत राम रहीम, 20 दिन की पैरोल खत्म

    बागपत: डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम बरनावा आश्रम से कड़ी सुरक्षा के बीच लग्जरी गाड़ी में सुनारिया जेल के लिए रवाना हो गया. राम रहीम 20 दिन की पैरोल पर था और 2 अक्टूबर से हनीप्रीत व परिवार के साथ रह रहा था. उम्मीद है कि वह शाम तक सुनारिया जेल में सरेंडर करेगा.

  • Maharashtra Election NCP candidate list: एनसीपी ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

    महाराष्ट्र चुनाव के एलान के बाद से ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. विपक्षी नेता सरकार पर हमले कर रही है. इस बीच आज एनसीपी (अजित गुट) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 38 नाम शामिल हैं जिसमें उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का भी नाम है. देखें लिस्ट:-

  • प्रियंका ने रोडशो के जरिए किया वायनाड उपचुनाव के प्रचार अभियान का आगाज, कालपेट्टा में उमड़ी भीड़ 
    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कालपेट्टा में रोडशो किया, जिसमें संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा (यूडीएफ) के नेताओं व कार्यकर्ताओं समेत हजारों लोग जुटे. इस उपचुनाव के जरिए प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं. रोड शो के दौरान प्रियंका के साथ उनके पति रॉबर्ट वाद्रा, कांग्रेस और आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सुबह से प्रतीक्षा कर रहे यूडीएफ कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ-साथ सभी आयु वर्ग के आम लोगों ने प्रियंका और राहुल गांधी की तस्वीरों, पार्टी के रंगों वाले गुब्बारों से और ढोल बजाकर उनका स्वागत किया.

     

  • जानें किसने मुंबई में लगाया  ‘बटेंगे तो कटेंगे’ संदेश वाले पोस्टर?
    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुंबई के कई इलाकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ संदेश वाले पोस्टर लगाए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने कहा कि उनकी पार्टी ने पोस्टर नहीं लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कई लोगों को लगता है कि अगर वोटों में बंटवारा होता है तो उसका नुकसान समाज को उठाना पड़ेगा. इन पोस्टर में ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ और ‘‘एक रहेंगे, तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे’’ के संदेश लिखे हैं. लाल रंग से लिखे संदेश वाले पोस्टर भगवा, पीले और हरे रंग के संयोजन वाले हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लगाए इन पोस्टर में विश्वबंधु राय का नाम लिखा है. इसके बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता शेलार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पार्टी ने पोस्टर नहीं लगाए हैं और न ही पार्टी में राय किसी पद पर हैं.’’

  • मैं वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए उम्मीदवार के तौर पर चुने जाने के बाद सम्मानित महसूस कर रही हूं. प्रियंका ने कहा कि  मैं अपने पिता, भाई और पार्टी के साथियों के लिए 35 वर्ष चुनाव प्रचार कर चुकी हूं.

  • Rahul Gandhi Roadshow in Wayanad: अपने रोड शो में प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं वायनाड जिले में भूस्खलन के समय यहां के लोगों द्वारा दिखाए गए साहस से बहुत प्रभावित हुई हूं.

     

  • जया शेट्टी हत्याकांड में छोटा राजन को मिली जमानत
    बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2001 के जया शेट्टी हत्याकांड में गैंगस्टर छोटा राजन को जमानत दे दी है. इस मामले में उसे इस साल की शुरुआत में दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने उसे 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है.

  • Priyanka Gandhi Vadra Nomination: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में आधिकारिक तौर पर अपने नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. वह जल्द ही नामांकन रोड शो शुरू करेंगी और अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

  • ग्रेटर नोएडा : कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया
    उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल नगला के पास एक फॉर्च्यूनर कार में आग लगने से कारण उसमें फंसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मामले को लेकर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
    स्थानीय लोगों ने जब कार में आग लगी देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और व्यक्ति को फॉर्च्यूनर से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए और कार के अंदर ही व्यक्ति की मौत हो गई.
    सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, कार जंगल में 100 मीटर अंदर मिली है. जांच कर रहे अधिकारियों ने इसमें बड़ी गड़बड़ी होने की आशंका जताई है. जानबूझकर वाहन में आग लगाकर मारने के प्रयास का संदेह जा रहा है.

  • प्रियंका गांधी के नामांकन से देश में एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है: अखिलेश प्रताप सिंह
    प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगी. उनकी उम्मीदवारी को कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने 'ऊर्जा का संचार' करने वाला बताया है. उन्होंने कहा, आज प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी बनेंगी. सिर्फ कांग्रेस ही नहीं देश में एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है. राहुल गांधी को ताकत सहित हमारे देश में जो लोकतांत्रिक दल हैं उन्हें ताकत मिलेगी. देश को एक ऐसी आवाज मिलेगी जिसे पूरा देश बहुत ही प्यार से सुनता है. इस नेता का इंतजार कई वर्षों से देश की जनता कर रही थी. आज से वह नेता राजनीति में उतर रही हैं. हमें उम्मीद है कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस उपचुनाव में भारी मतों से विजयी होकर संसद में पहुचेंगी. देश के लोकतंत्र के लिए यह ऐतिहासिक क्षण होगा.
    लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली लोकसभा से चुनाव लड़ा था. राहुल ने दोनों सीट पर जीत हासिल की थी. राहुल ने वायनाड सीट छोड़ रायबरेली सीट को अपने पास रखा था. राहुल के इस सीट को छोड़ने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर हाल ही में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रत्याशी घोषित किया था. प्रियंका पहली बार चुनावी मैदान में हैं.

  • प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन, रोड शो करेंगी 
    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. प्रियंका मंगलवार रात अपनी मां एवं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ यहां पहुंचीं. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी वायनाड पहुंचे. जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करते समय ये सभी नेता प्रियंका के साथ मौजूद रहेंगे. इनके अलावा, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के वरिष्ठ नेता भी प्रियंका के प्रति समर्थन दिखाने के लिए मौजूद रहेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका अपने भाई राहुल गांधी के साथ यहां कलपेट्टा में पूर्वाह्न 11 बजे रोड शो करेंगी. प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यक्रम के अनुसार, रोड शो के बाद पूर्वाह्न 11.45 बजे वह लोगों को संबोधित करेंगी और उसके बाद वह नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. उनका मुकाबला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव्या हरिदास से है. राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है.

  • Cyclone Dana updates: चक्रवात दाना ओडिशा, बंगाल में कब मचाएगा कोहराम, आ गई डेट 
    चक्रवात दाना अपडेट: पूर्वी तट रेलवे ने ओडिशा से गुजरने वाली और ओडिशा से चलने वाली 198 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.  बंगाल और ओडिशा में स्कूल बंद रहेंगे. ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकारों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया है और संवेदनशील क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है, क्योंकि चक्रवात दाना 25 अक्टूबर की सुबह 100-110 किमी प्रति घंटे की हवा की गति के साथ तटों को पार करने वाला है. 

  • आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 19 व्यक्ति गिरफ्तार
    जिले के बुढ़ाना कस्बे में आचार संहिता और निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में एआईएमआईएम के बुढ़ाना नगर अध्यक्ष आजम और पार्टी के दो अन्य कार्यकर्ताओं समेत 19 व्यक्तियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने 19 अक्टूबर को बुढ़ाना में हुए प्रदर्शन के सिलसिले में समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस्लाम के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा छोड़े जाने की अफवाह पर बुढ़ाना कस्बे में विरोध प्रदर्शन के बाद 500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि कथित तौर पर आपत्तिजनक नारे लगाने, अफवाह फैलाने और निखिल त्यागी की दुकान पर पथराव करने के लिए इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. त्यागी को उसकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया था.

  • UP by-election: यूूपी में कांग्रेस ने सपा को दबाया?
    यूपी उपचुनावों में कांग्रेस भागीदारी करेगी या नहीं इस बात पर संशय अभी भी बना हुआ है. इस बीच सपा ने कांग्रेस को एक और सीट देने का संकेत दिया है.  उपचुनाव को लेकर कांग्रेस समाजवादी पार्टी पर दबाव बनाने में कामयाब रहे कांग्रेस की प्रेशर पॉलिटिक्स के सामने सपा ने फूलपुर सीट कांग्रेस को देने के संकेत दिए हैं. लेकिन चुनाव लड़ने पर अभी संशय बना हुआ है उपचुनाव पर. अंतिम फैसला आज राहुल गांधी लेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उपचुनाव में कांग्रेस में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था, लेकिन समाजवादी पार्टी ने फूलपुर सहित 7 सीटों पर उम्मीदवार पहले ही उतार दिए थे. कांग्रेस को सिर्फ गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी दे रही थी. इसके बाद कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए शेष नेतृत्व को पत्र भी भेजा था. इसके बाद अब समाजवादी पार्टी कांग्रेस को फूलपुर सीट देने को तैयार दिख रही है.

  • मथुरा के मांट टोल प्लाजा पर एक कार से 12 किलो से अधिक सोना बरामद मथुरा
    मांट थाना अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के मांट टोल प्लाजा पर पुलिस और जीएसटी उड़न दस्ते की संयुक्त जांच में सोमवार की देर शाम एक कार से 12 किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया गया जिसका अनुमानित मूल्य करीब 6.5 करोड़ रुपये है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सोने के आभूषण 16 पैकेट में रखे गए थे और इनका वजन 12.387 किलोग्राम था. सहायक आयुक्त (जीएसटी) करतार सिंह ने मंगलवार को कहा कि सोने के ये आभूषण लेकर जा रहे दो व्यक्ति पूछताछ करने पर कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. कार के साथ इन आभूषणों को जब्त कर लिया गया है और कार के चालक विवेक गुप्ता को नोटिस जारी किया गया है. इन दो व्यक्तियों को तीन दिनों के भीतर आभूषण का ब्यौरा देने को कहा गया है.

  • Ghazipur News: पूर्णिया सांसद सहित 11 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
    यूपी के गाजीपुर अपर सत्र न्यायाधीश एमपी एमएलए शक्ति सिंह की कोर्ट ने बिहार के पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहित 11 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं. जिसकी सुनवाई 4 नवंबर को होगी. यह मामला पुराना है. थाना अध्यक्ष वन सिंह द्वारा मोहम्मदाबाद में 8 नवंबर 1993 को दर्ज कराए गए केस के मुताबिक बिहार से दो विधायक पप्पू यादव उमेश पासवान कई अवांछनीय तत्वों को लेकर यूपी में घुसने वाले थे.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link