Live: आप के चुनाव प्रचार का अभियान सुनीता केजरीवाल ही संभालेंगी, रोड शो के लिए उतरीं.. सरकार पर निशाना
Breaking News Live: रामबन में आई दरार से 50 से ज्यादा घर गिर गए हैं. कुछ लोग इसे जोशीमठ पार्ट-2 का भी नाम दे रहे हैं. हर लेटेस्ट न्यूज का अपडेट यहां जानें.
27 April 2024 News Updates: जम्मू-कश्मीर के रामबन (Ramban Crack) में जमीन में दरार आ गई है. जिसकी वजह से 50 से ज्यादा मकान गिर गए हैं. कई दर्जन मकान इसकी जद में हैं. कुछ लोग इसे जोशीमठ पार्ट-2 भी कह रहे हैं. जोशीमठ में भी पिछले साल ऐसा ही हुआ था. तब जमीन सहित कई मकानों में दरार आ गई थी. वहीं, पश्चिम बंगाल का संदेशखाली फिर एक बार चर्चा में आ गया है. यहां CBI और NSG ने बड़ा ऑपरेशन करके भारी मात्रा में देसी और विदेशी हथियार बरामद किए हैं. शाहजहां शेख के गढ़ में संदेशखाली में CBI और NSG ने छापेमारी की थी और टीम को जो वहां मिला वो बेहद चौंकाने वाली तस्वीर थी. विदेशी पिस्टल और देसी हथियारों समेत कुल 12 हथियार टीम के हाथ लगे. इन हथियारों में पुलिस की एक रिवॉल्वर भी शामिल है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक्शन
सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस वारदात की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद सुपर स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को गोलीबारी की गई थी. इस हमले के बाद पुलिस बहुत बारीकी से जांच कर रही है और हर पहलू पर निगाह डालकर कड़ियां जोड़ी जा रही हैं. हमले की जिम्मेदारी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ली थी. ऐसे में अब पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है..
(देश-दुनिया का हर लेटेस्ट अपडेट यहां जानें)
नवीनतम अद्यतन
अरविंद शेर हैं.. झुक नहीं सकते, प्रचार में उतरीं सुनीता केजरीवाल
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार शाम को पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में पहला रोड शो किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल शेर हैं और कोई उन्हें तोड़ या झुका नहीं सकता है. एक खुले वाहन में सवार सुनीता केजरीवाल पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के कोंडली क्षेत्र में मतदाताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन करती नजर आईं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए, मुफ्त बिजली मुहैया कराई और मोहल्ला क्लीनिक खोले.
- प्रचार अभियान की अगुवाई करेंगी..
आम आदमी पार्टी की तरफ से यह भी कहा गया कि सुनीता केजरीवाल दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ गुजरात, हरियाणा और पंजाब में भी आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी. उधर इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की दलीलों के जवाब में सुप्रीम कोर्ट में पेश अपने हलफनामा में सबूत नष्ट करने के ईडी के दावे को 'निराधार', व गिरफ्तारी 'राजनीति से प्रेरित' बताया है.अंदरूनी लड़ाई बढ़ी तो आखिरकार खरगे को देनी पड़ी सफाई
- महाराष्ट्र में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और स्टार प्रचारक आरिफ नसीम खान ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने नाराजगी जताते हुए 2024 के लोकसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी सहयोगियों द्वारा महाराष्ट्र में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने पर गहरी निराशा जताई थी. अब इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सफाई आई है. उन्होंने शनिवार को कहा कि यह ‘‘गलतफहमी’’ के चलते हुआ कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में पार्टी की ओर से किसी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाये जाने को लेकर राज्य के एक नेता ने नाराजगी जताई है.
कसाब को फांसी दिलवाने वाले उज्ज्वल निकम को बीजेपी ने दिया टिकट, पूनम महाजन का कटा पत्ता
बीजेपी ने शनिवार को अपनी एक और लिस्ट जारी की है, जिसमें उसने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से उज्ज्वल निकम को बतौर उम्मीदवार उतारा है. उज्ज्वल निकम वही वकील हैं, जिन्होंने 26/11 हमले में पकड़े गए आतंकवादी अजमल कसाब के खिलाफ मुकदमा लड़ा था. इस सीट से फिलहाल पूनम महाजन सांसद हैं, जिनका टिकट बीजेपी ने काट दिया है. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर 20 मई को चुनाव होना है. पूनम महाजन ने 2014 और 2019 में इस सीट से जीत हासिल की थी. एंटी इन्कंबेंसी को देखते हुए इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से किसी नए चेहरे को उतार सकती है.
'हर शादी में बकवास करने वाले अंकल जी होते हैं', PM मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर प्रियंका का हल्ला बोल
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. वेल्थ रीडिस्ट्रिब्यूशन को लेकर उन्होंने पीएम मोदी की तुलना ऐसे शख्स से की, जो शादी-ब्याह में किसी कोने में बैठकर बकवास करता है. गुजरात के वलसाड में पीएम मोदी ने कहा, 'अगर किसी दिन ऐसे 'अंकल जी' कहने लगें कि सावधान रहना, अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो तुम्हारे गहने और मंगलसूत्र चुराकर किसी और को दे देंगे. आप ये सुनकर क्या करेंगे...आप हंसेंगे.' आगे प्रियंका गांधी ने कहा, 'आज देश के प्रधानमंत्री अपने पद की गंभीरता को आधार बनाकर आपसे ऐसी बकवास बातें कर रहे हैं.
'उनको सिर्फ बीफ और धर्म की बात करनी आती है', ओवैसी के बयान पर भड़कीं माधवी लता
प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के एक बयान को लेकर हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने निशाना साधा है. दरअसल पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी ने बीफ शॉप जिंदाबाद और काटते रहो जैसे बयान दिए थे. ओवैसी ने कहा था कि वह इडली जिंदाबाद कहते तो किसी को दिक्कत नहीं होती तो बीफ जिंदाबाद बोलने पर परेशानी क्यों हो रही है.
बुलडोजर तो बहनजी ने चलाया था, आकाश आनंद का तीखा हमला
- हाल के समय में बसपा के युवा नेता आकाश आनंद ने अपने जोशीले भाषणों से खुद को और पार्टी को चर्चा में ला दिया है. वे लगातार सरकार और अन्य पार्टियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं. उनके भाषणों के छोटे-छोटे अंश सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू में उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बुलडोजर तो बहनजी ने चलाया था अब तो नाटकबाजी हो रही है. इसके अलावा भी उन्होंने कई मुद्दों पर बात की है.
काशी और मथुरा के बाद ब्रजभूमि की बारी... सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा- "काशी और मथुरा का प्रकरण पूरा हो चुका है और अब हम ब्रजभूमि की ओर बढ़ रहे हैं. बीजेपी ने कहा है कि भारत की आस्था को उचित सम्मान दिया जाएगा और यूसीसी लागू किया जाए. भाजपा कहती है कि हम व्यापारियों और बेटियों को सुरक्षा देंगे, लेकिन जो लोग माफियाओं और आतंकवादियों के लिए 'फातिया' पढ़ रहे हैं, उन्हें जनता को पांच साल और 'फातिया' पढ़ने के लिए कहना चाहिए और हमें प्रगति की ओर बढ़ना चाहिए
ममता को फिर लगी चोट, हेलिकॉप्टर पर चढ़ते समय फिसला पैर
- तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को फर से चोट लग गई है. यह हादसा उनके दुर्गापुर में हुआ जब वे हेलिकॉप्टर में चढ़ रही थी. वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि वे चढ़ते समय हेलिकॉप्टर के अंदर तो चली गईं लेकिन जैसे ही सीट के पास पहुंचीं, वहीं उनका संतुलन बिगड़ गया और वे लड़खड़ाकर गिर गईं. बताया जा रहा है कि उन्हें मामूली चोट आई है. घटना के कुछ ही समय के भीतर उनका हेलिकॉप्टर वहां से रवाना हुआ. हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन उनकी चोट एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है.
Ravi Kana Investigation: रवि काना और काजल झा से पूछताछ
रवि काना और काजल झा से कई घंटे तक लगातार पूछताछ चली है. दोनों ने पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं. रवि काना से पुलिस ने 45 सवाल किए और काजल झा पुलिस ने करीब 38 सवाल पूछे. अधिकारी और सफेदपोश की मिली भगत के भी सवाल पूछे गए. सूत्रों की मानें तो कई अफसर और सफेदपोश के नाम सामने आए. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया.
West Bengal News: SSC रिक्रूटमेंट स्कैम को लेकर प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में SSC रिक्रूटमेंट स्कैम को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिन लोगों की नौकरी गई उनके समर्थन में वामपंथी छात्र संगठन उतरे. साल्ट लेक इलाके में वामपंथी छात्र संगठनों ने SSC भवन का घेराव किया. प्रदर्शन के दौरान कई छात्र सड़क पर उतरे और नारेबाजी की.
Hemant Soren Bail: हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपने बड़े चाचा राजाराम सोरेन के अंतिम संस्कार और श्राद्ध में शामिल नहीं हो पाएंगे. पीएमएलए कोर्ट ने अंतरिम बेल की उनकी याचिका नामंजूर कर दी है. हेमंत सोरेन ने आज ही कोर्ट में लगाई गई याचिका में कहा कि उनके चाचा राजाराम सोरेन का 27 अप्रैल को निधन हो गया. उन्हें उनके अंतिम संस्कार और श्राद्ध में भाग लेने की अनुमति दी जाए. इसके लिए उन्होंने 13 दिनों की अंतरिम जमानत की गुहार लगाई थी.
Arvind Kejriwal Supreme Court: अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में फाइल किया जवाब
सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने जवाब फाइल किया. ED के आरोपों पर CM केजरीवाल ने जवाब फाइल किया. जिसमें कहा गया कि ED के चारों गवाहों का संबंध भाजपा से है. 1. भाजपा समर्थित लोकसभा प्रत्याशी मगुंता श्रीनिवासन रेडी 2. भाजपा को तथाकथित शराब घोटाले में 60 करोड़ का चंदा देने वाले सरथ रेडी 3. भाजपा गोवा के एक सीनियर नेता और प्रमोद सावंत के करीबी विजय 4. गोवा सीएम के करीबी और सीएम की कैंपेन मैनेजर का बयान. केजरीवाल ने कहा कि इन सब लोगों के बयानों के आधार पर मुझे गिरफ्तार किया गया. केजरीवाल ने कहा कि हवाला एजेंट के पास से गुजराती में लिखी डायरी मिली है. भाजपा ने अपने हिसाब से सबूत बनाकर पेश किए.
Arvind Kejriwal Case Live: जेल में बंद अरविंद केजरीवाल का हेल्थ रिव्यू
कोर्ट के आदेश पर अरविंद केजरीवाल की हेल्थ की जांच के लिए बनाई गई मेडिकल बोर्ड ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल से मीटिंग की. कोर्ट के आदेश पर AIIMS के 5 डाक्टरों की टीम ने केजरीवाल की हेल्थ को रिव्यू किया. तकरीबन आधे घंटे तक चली वीसी में मेडिकल बोर्ड के 5 डॉक्टर, तिहाड़ जेल के 2 डॉक्टर और अरविंद केजरीवाल जुड़े थे. वीसी के बाद बोर्ड ने उन्हीं दवाओं को जारी रखने को कहा जो अरविंद केजरीवाल पहले से ले रहे हैं, कोई बदलाव नहीं किया है. पहले की तरह केजरीवाल को जेल में जो Law dose की 2 यूनिट की इंसुलिन की डोज लग रही थी. उसी को जारी रखने को कहा. 7 दिन बाद मेडिकल बोर्ड दोबारा केजरीवाल की हेल्थ को रिव्यू करेगा जेल में केजरीवाल पूरी तरह से ठीक हैं.
Amanatullah Khan Bail Case: अमानतुल्लाह खान को मिली बेल
अमानतुल्लाह खान को जमानत मिल गई है. अमानतुल्लाह खान को ईडी के सामने पेश होने के लिए कई बार समन जारी किया गया था. लेकिन अमानतुल्लाह खान ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ईडी के सामने पेश होने का आदेश दिया था. जिसके बाद अमानतुल्लाह खान पेश हुए थे. फिर अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया. और आज पेशी के बाद कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को बेल दे दी.
Dhananjay Singh Case Live: धनंजय सिंह को राहत मिलेगी या नहीं?
बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा. सात साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर हाईकोर्ट फैसला देगा. धनंजय सिंह ने सजा को रद्द करने और जमानत पर रिहा करने की मांग की है. जौनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई है. नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण कांड में सजा सुनाई है.
Manipur Violence Live: मणिपुर को लेकर कांग्रेस का तंज
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया, 'मणिपुर में हिंसा जारी है. बीती रात CRPF की बटालियन पर हमला बोलकर दो जवानों की हत्या कर दी गई. ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति और उनके परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति दें. एक साल होने को है और मणिपुर अब भी हिंसा की आग में जल रहा है. PM मोदी को इस हिंसा और हो रही मौतों से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो अपनी दुनिया में मस्त हैं.'