Daily News Brief: MVA की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पांच गारंटियां, महिलाओं और किसानों से बड़ा वादा
आज की ताजा खबर 6 नवंबर 2024: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ...
नवीनतम अद्यतन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की बात, दी जीत की बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी. उन्होंने ट्रंप से फोन पर बातचीत के बारे में एक्स पर पोस्ट में कहा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्थक बातचीत हुई, उनकी शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी. प्रौद्योगिकी, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हूं.
कांग्रेस ने हिमाचल पीसीसी की पूरी इकाई भंग की
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की अपनी राज्य कमेटी की पूरी इकाई, जिला अध्यक्षों एवं सभी ब्लॉक कमेटी को तत्काल को प्रभाव से भंग कर दिया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी), जिला कांग्रेस अध्यक्षों और सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका निभा रही थीं. वह फिलहाल कांग्रेस कार्यसमिति की स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है.
MVA की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पांच गारंटियां
महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें जनता के लिए पांच मुख्य गारंटियां पेश की गई हैं. महाविकास अघाड़ी ने वादा किया है कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो महाराष्ट्र में जातिगत जनगणना करवाई जाएगी. महिलाओं के लिए विशेष "महालक्ष्मी योजना" का ऐलान किया गया है, जिसके तहत हर महीने महिलाओं को 3,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा, स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देते हुए हर परिवार को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा. युवाओं के लिए भी वित्तीय सहायता का प्रावधान है, जिसमें उन्हें हर साल 24,000 रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही किसानों को राहत देने के लिए 3 लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने की भी घोषणा की गई है.
जल्द भारत आ सकते हैं अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर अमेरिका के इतिहास में 131 साल बाद कमबैक करने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं. फिलहाल दुनियाभर में इस खबर पर हलचल है. चूंकि पहले कार्यकाल में ट्रंप ने भारत से भी अच्छे रिलेशनल रखे हैं, ऐसे में भारत को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं. इसी बीच खबर है कि डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही भारत आ सकते हैं. ये तो तय है कि अब बतौर राष्ट्रपति उनका भारत का दौरा होगा.
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: एक और गिरफ्तारी, हमले की साजिश में शामिल था आरोपी
मुंबई क्राइम ब्रांच गौरव विलास अपुने नामक एक व्यक्ति को पुणे में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि जांच में उसकी मामले में संलिप्तता सामने आई है। जांच से पता चला कि उसे इच्छित लक्ष्य के बारे में पूरी जानकारी थी और वह फरार आरोपियों के साथ हमले की साजिश में शामिल था, जो उसे इसके बदले में लाभ देने का वादा कर चुके थे। फरार आरोपी ने उसे हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दिया था.
- दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक शॉप पर हुई फायरिंग- यहां लगभग 7 से 8 राउंड हुई फायरिंग,गोली किसी को लगी नहीं है,Extortion मांगने के लिए फायरिंग का शक पुलिस जांच में जुटी,गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू ने राज मन्दिर के इस शॉप के मालिक को धमकी दी थी..रंगदारी मांगने के लिए धमकी दी थी ,कपिल सांगवान उर्फ नन्दू USA में मौजूद है जिस शॉप पर फायरिंग हुई उसकी पैन इंडिया शॉप्स हैं और शॉपिंग बाजार आउटलेट भी हैं- शरद पवार बनाम अजित पवार गुट का मामला. SC ने अजित पवार गुट से कहा कि वो 36 घंटे में डिस्क्लेमर अखबारों में छपवाएं कि घड़ी चुनाव चिन्ह का मामला SC में विचाराधीन है. खास तौर पर मराठी अखबारों में इसे छपवाएं. कोर्ट ने आदेश के पालन पर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया. 13 नवंबर को अगली सुनवाई होगी. शरद पवार ने अजित पवार गुट को घड़ी के इस्तेमाल से रोकने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है.
जम्मू कश्मीर विधानसभा में पारित नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रस्ताव पर सवाल
- नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रस्ताव में कहा गया है कि इस मामले पर बातचीत की जानी चाहिए. किससे बातचीत की जानी चाहिए; महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में पारित नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रस्ताव पर सवाल उठाया
- पीपुल्स डेमोक्रेटिक की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा लाया गया अनुच्छेद 370 पर प्रस्ताव आधे मन से लाया गया है, ऐसा नहीं लगता कि वे जो कर रहे हैं, उस पर उन्हें पूरा भरोसा है.
- उन्होंने कहा कि प्रस्ताव की भाषा, अनुच्छेद 370 और 35ए को पूरी तरह से बहाल करने की बात नहीं कहती है. भाषा बेहतर हो सकती थी, यह आधे मन से किया गया प्रयास है और हम प्रस्ताव में संशोधन लाने के बारे में सोच रहे हैं," उन्होंने कहा.
- पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रस्ताव में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को 2019 में खत्म करने के बारे में चिंताओं को स्वीकार किया गया है, लेकिन यह स्पष्ट रूप से इस फैसले की निंदा करने में विफल रहा, जिसे उन्होंने असंवैधानिक बताया.
- मुफ्ती ने सवाल किया "प्रस्ताव में केवल यह सुझाव दिया गया है कि इस मामले पर बातचीत की जानी चाहिए. लेकिन किससे बातचीत की जानी चाहिए? उन्होंने कहा कि उन्हें अनुच्छेद 370 की पूर्ण बहाली के लिए दृढ़ता से लिखना चाहिए था."
- प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी प्रस्ताव में संशोधन लाने पर विचार कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह जम्मू-कश्मीर के लोगों की मजबूत भावनाओं को दर्शाता है. उन्होंने कहा, पीडीपी अपने चुनावी वादों के प्रति प्रतिबद्ध है और हम निरस्तीकरण का पूरी तरह से विरोध करते हैं और इसकी बहाली चाहते हैं.
- विधानसभा द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाने के तुरंत बाद महबूबा मुफ्ती एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं. (Input- Syed Khalid Hussain)
सीएम नीतीश कुमार शारदा सिन्हा के आवास पर पहुंचे, दी श्रद्धांजलि
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को लोकगायिका शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर के पटना आने के बाद कंकड़बाग स्थित उनके आवास पहुंचे और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. बुधवार को शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना पहुंचा. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पटना स्थित आवास ले जाया गया. यहां लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे. शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर के यहां पहुंचते ही उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी. हर कोई उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंच रहा है. इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शारदा सिन्हा के आवास पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी , सांसद संजय झा सहित कई अन्य नेता शामिल थे.सड़क चौड़ी करने पर गिरा दिया था मकान, कोर्ट ने दिलाया 25 लाख रुपए का मुआवजा
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उस व्यक्ति को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए जिसका घर 2019 में सड़क चौड़ी करने के लिए गिरा दिया गया था. सर्वोच्च अदालत ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के रुख पर नाराजगी भी जताई. भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से कहा कि महाराजगंज जिले में अवैध तरीके से मकान गिराने से संबंधित मामले में जांच कराई जाए. पीठ 2019 में सड़क चौड़ी करने की एक परियोजना के लिए मकान गिराए जाने से संबंधित मामले में सुनवाई कर रही थी. पीठ ने कहा, ‘‘आप ऐसा नहीं कर सकते कि बुलडोजर लेकर आएं और रातों रात मकान गिरा दें.यमुना नदी के तट पर नहीं होगी छठ पूजा, दिल्ली हाईकोर्ट ने नहीं दी इजाजत
यमुना नदी के तट पर छठ पूजा की अनुमति देने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को इनकार कर दिया है. कोर्ट में दायर याचिका में यमुना नदी में छठ पूजा की इजाजत की मांग की गई थी. दिल्ली सरकार ने यमुना तट पर छठ पूजा पर बैन लगाया हुआ है. इसके खिलाफ पूर्वांचल नवनिर्माण संस्थान नाम के संगठन ने दिल्ली HC में याचिका दायर की थी. दिल्ली HC ने कहा कि छठ पूजा चल रही है. हम ऐन वक़्त पर कोई आदेश नहीं दे सकते. रातों-रात यमुना साफ नहीं हो सकती. दिल्ली HC ने कहा कि यमुना का पानी इतना गंदा है अगर लोग उसमे घुसकर पूजा करेगे तो ख़ुद बीमार पड़ जाएंगे. हम इसकी इजाज़त नहीं दे सकते.राजकीय सम्मान के साथ होगा दिवंगत शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार
देश और दुनिया में मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना में राजकीय सम्मान के साथ होगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को घोषणा की है कि बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. मुख्यमंत्री ने शारदा सिन्हा के निधन की सूचना मिलते ही स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली को शारदा सिन्हा के परिवार के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर उनका पार्थिव शरीर वायुयान से पटना भेजने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पटना को निर्देश दिया है कि राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा के अंतिम संस्कार के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करेंगे.चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में आज सुबह एक चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई.आग लगते ही ड्राइवर ने गाड़ी साइड रोक कर ट्रक से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि यह ट्रक पेट्रोल और सीएनजी से चलता है और फिलहाल शॉर्ट सर्किट के चलते इसमें आग लगने की घटना सामने आई है.
फायर विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 6 नवंबर को समय सुबह करीब 6:17 बजे ग्राम सादोपुर जीटी रोड दादरी के पास जा रहे ट्रक (पेट्रोल एवं सीएनजी) में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई और एक गाड़ी की मदद से आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई. कोई फंसा नहीं है.जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कुपवाडा जिले के लोलाब के मार्गी इलाके में रात के समय घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई और फिर यह मुठभेड़ में तब्दील हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में 10 मामले थे दर्ज
नोएडा के थाना फेस 2 और बदमाश के बीच बुधवार को सुबह चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई. यह बदमाश 5 नवंबर को भी पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस पर दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 6 नवंबर को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा एल्डिको चौराहे के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश जितेन्द्र को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका. जिसके बाद पुलिस बल को शक होने पर उन्होंने बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया. बाइक सवार सर्विस रोड नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जेपी फ्लाईओवर की ओर भागने लगा। रास्ते में एटीएस तिराहे पर लगी पुलिस की दूसरी टीम जो चेकिंग कर रही थी उसने भी बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया.फिरोजाबाद में मजदूरों से भरी डबल डेकर बस पलटी, 20 से अधिक घायल
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां पर यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पलट गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस, डबल डेकर थी, जो यात्रियों को लेकर हमीरपुर से हाथरस, इगलास की ओर जा रही थी. बस में करीब 20 से 22 लोग सवार बताए जा रहे हैं. इसमें मौजूद लोग मजदूरी का काम करते हैं और ईट भट्टे पर काम करने के लिए जा रहे थे. बता दें कि यह सड़क दुर्घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के चनोरा पुल के पास हुई है. हादसे के बाद बस में मौजूद करीब सभी मजदूर घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. घायलों में दो को ज्यादा चोट लगने के कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है.US Election Result 2024 Impact on Indian Share Market: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डॉनल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला जारी है. शुरुआती रुझानों में ट्रंप को बढ़त मिली हुई जबकि कमला हैरिस पीछे चल रही हैं. पूरी दुनिया के देशों और उनकी अर्थव्यवस्था की नजरें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों पर टिकी हुई हैं. अमेरिकी शेयर बाजार को न्यूयॉर्ट टाइम्स के ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के स्पष्ट इशारे से सपोर्ट मिलता दिख रहा है और ये भारत के स्टॉक मार्केट को भी तेजी दिला रहा है.
भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिका से आ रहे चुनावी नतीजों का असर देखा जा रहा है. अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के संकेत आ रहे हैं और इसके दम अमेरिकी बाजार का डाओ फ्यूचर्स 560 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. इसी के सहारे भारतीय बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है.
आईटी इंडेक्स की जबरदस्त तेजी
513 अंकों की उछाल के साथ 40925 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है. शेयरों में देखें तो एचसीएल, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखी जा रही है. आज इंफोसिस भी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.शेयर बाजार की कैसी रही ओपनिंग
ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स 295.19 अंकों या 0.37 फीसदी की उछाल के साथ 79,771 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 95.45 अंक या 0.39 फीसदी चढ़कर 24,308 के लेवल पर ओपन हुआ है.दिल्ली: यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत देखी गई.
#WATCH दिल्ली: यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत देखी गई।
(वीडियो कालिंदी कुंज इलाके से है।) pic.twitter.com/WbN62BgerO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2024
(ड्रोन वीडियो कालिंदी कुंज इलाके से शूट किया गया है.)
झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शारदा सिन्हा के निधन पर जाहिर किया शोक
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने लोकप्रिय लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया. गंगवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पद्म भूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. उनके निधन से भारतीय लोक संगीत ने एक अनमोल रत्न खो दिया है. भारतीय संगीत और लोक गायन में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा. इस कठिन समय में उनके परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.”सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “अपनी आवाज से छठ एवं अन्य त्योहारों को जीवंत करने वाली स्वर कोकिला आदरणीय शारदा सिन्हा जी के निधन की दुःखद खबर मिली. स्व. शारदा जी नारी सशक्तिकरण की विराट मिसाल थीं. उनका चले जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई शायद ही कभी पूरी हो पाएगी. छठी मइयां स्व. शारदा जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”
Sharda Sinha Death News LIVE: इंडिगो से ले जाया जाएगा शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने बताया कि शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना में होगा. आज सुबह इंडिगो फ्लाइट से शव को पटना ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कागजी प्रक्रिया में एयरपोर्ट पर डेढ़ से 2 घंटे का समय लग सकता है. मनोज तिवारी ने बताया कि पटना में राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार होगा. शारदा सिन्हा ने 72 वर्ष की उम्र में मंगलवार की देर रात को अंतिम सांस लीं. मनोज तिवारी ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे के बाद शारदा सिन्हा के शव को अंतिम दर्शन के लिए पटना में रखा जाएगा.Sharda Sinha Death News LIVE: भोजपुरी के स्वर्णिम युग का अंत- शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा का संगीत यात्रा बिहार के बेगूसराय जिले के सिहमा गांव से शुरू हुई, जहां उनके ससुराल वाले रहते थे. यहीं पर उन्होंने मैथिली लोकगीतों के प्रति अपनी रुचि विकसित की, जो बाद में उनके संगीत करियर का आधार बनी. शारदा ने न केवल मैथिली, बल्कि भोजपुरी, मगही और हिंदी संगीत में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा. इलाहाबाद में आयोजित बसंत महोत्सव में शारदा ने अपने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध किया और प्रयाग संगीत समिति ने उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें मंच पर प्रदर्शन करने का अवसर दिया.लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन कल रात हो गया था. शारदा सिन्हा के निधन पर छपरा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने शोक व्यक्त किया, निधन को भोजपुरी के स्वर्णिम युग का अंत बताया.