Tripura Election Results Live: त्रिपुरा में BJP ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, लेफ्ट-TIPRA दे रहे कड़ी टक्कर

विनय त्रिवेदी Mar 02, 2023, 20:35 PM IST

Tripura Chunav Result 2023 Live: त्रिपुरा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रुझान बीजेपी के पक्ष में आए हैं. कांग्रेस-लेफ्ट भी दम दिखा रहा है. पहली बार चुनावी मैदान में उतरी पार्टी TIPRA भी टक्कर दे रही है. त्रिपुरा चुनाव का लेटेस्ट अपडेट यहां जानिए.

Live Assembly Election Result of Tripura: त्रिपुरा (Tripura) विधानसभा की 60 विधानसभा सीटों पर वोटों की काउंटिंग जारी है. यहां 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 23.13 लाख वोटर्स में से 89.90 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती हो रही है. काउंटिंग 5 से 8 राउंड में होगी. दोपहर तक रुझान स्पष्ट होने की उम्मीद है. वोटों की गिनती के मद्देनजर त्रिपुरा में धारा 144 लागू है. त्रिपुरा में करीब 25 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में अलग-अलग पार्टियों के 259 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. त्रिपुरा में अभी बीजेपी सरकार है. बता दें कि बीजेपी (BJP) और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) गठबंधन सत्ता पर कब्जा बरकरार रखना चाहता है. वहीं, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन सत्ता से बीजेपी गठबंधन को हटाने की कोशिश में है. वहीं, क्षेत्रीय संगठन टिपरा त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरा है.चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. त्रिपुरा चुनाव रिजल्ट का लेटेस्ट अपडेट यहां जानिए.

नवीनतम अद्यतन

  • नॉर्थ ईस्ट में वापसी पर पीएम मोदी का संबोधन

    नॉर्थ-ईस्ट के तीनों राज्यों के परिणाम आने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब नॉर्थ ईस्ट से दिल्ली दूर नहीं है.

  • नागालैंड में रिपब्लिकन पार्टी NDA को करेगी सपोर्ट

    केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी नागालैंड चुनाव में NDA का समर्थन करेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि 2 सीट के अलावा और भी लोग जीतकर आते हैं तो रिपब्लिकन पार्टी NDA को सपोर्ट करेगी और सरकार में भागीदारी भी मांगेगी.

  • ग्रेटर टिपरालैंड की मांग मानने को तैयार बीजेपी

    त्रिपुरा बीजेपी चीफ सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा है कि त्रिपुरा में उनकी पार्टी फिर से सरकार बनाने जा रही है. अगर TIPRA MOTHA पार्टी बीजेपी को समर्थन करेगी तो वह ग्रेटर टिपरालैंड की मांग और अन्य मांगें मानने के लिए तैयार हैं.

  • Dhanpur Election Result 2023: जानें त्रिपुरा के धनपुर में कौनसी पार्टी बढ़त बनाए हुए है.

    बीजेपी की प्रतिमा भौमिक त्रिपुरा के धनपुर से बढ़त बनाए हुए हैं.

  • Chawamanu Election Resultचावमानु में बीजेपी बढ़त कायम रखते हुए 

    त्रिपुरा के चावमानु से बीजेपी के शंभु लाल चकमा बढ़त बनाए हुए हैं.

  • Charilam Election Result 2023चारिलाम में बीजेपी आगे

    त्रिपुरा के चारिलाम में बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार जिष्णु देबबर्मा ने बढ़त बना ली है.

  • चारिलाम में बीजेपी आगे

    त्रिपुरा के चारिलाम में बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार जिष्णु देबबर्मा ने बढ़त बना ली है.

  • त्रिपुरा के रुझानों में BJP को बहुमत

    त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी ने फिर से बहुमत पा लिया है. बीजेपी 32, लेफ्ट 14 और TIPRA 13 सीटों पर आगे है.

  • चंदीपुर में लेफ्ट आगे

    त्रिपुरा के चंदीपुर में लेफ्ट आगे है. कृष्णेंदु चौधरी ने रुझानों में बढ़त बना ली है.

  • बिशालगढ़ में बीजेपी ने बनाई बढ़त

    त्रिपुरा के बिशालगढ़ में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी की सुशांता देब आगे चल रही हैं.

  • Belonia Election Result 2023बिलोनिया में दीपांकर सेन आगे

    त्रिपुरा के बिलोनिया में दीपांकर सेन आगे चल रहे हैं. सेन सीपीआई (एम) के उम्मीदवार हैं.

  • बरजला सीट पर बीजेपी को बढ़त

    त्रिपुरा की बरजला सीट पर बीजेपी को बढ़त मिल गई है. डॉ. दिलीप कुमार दास विरोधियों से आगे चल रहे हैं.

  • बागमा सीट पर बीजेपी को बढ़त

    त्रिपुरा की बागमा सीट पर बीजेपी को बढ़त मिल गई है. राम पाड़ा जमातिया आगे चल रहे हैं.

  • Tripura Chunav Result: त्रिपुरा चुनाव में TIPRA 13 सीटों पर आगे

    त्रिपुरा चुनाव के रुझानों में TIPRA 13 सीटों पर आगे हो गया है. वहीं, बीजेपी 28 और लेफ्ट 19 सीटों पर आगे है.

  • त्रिपुरा में बीजेपी को बढ़त

  • Tripura Election Results Live: त्रिपुरा में बहुमत से नीचे आई बीजेपी

    त्रिपुरा में बीजेपी, लेफ्ट और TIPRA के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है. बीजेपी 28, लेफ्ट 20 और TIPRA 12 सीटों पर आगे है.

  • त्रिपुरा के बागबासा में लेफ्ट को बढ़त

    त्रिपुरा के बागबासा में बिजिता नाथ आगे चल रहे हैं. बिजिता नाथ लेफ्ट पार्टी के उम्मीदवार हैं.

  • Amarpur Election Result 2023: त्रिपुरा की अमरपुर सीट पर बीजेपी आगे

    त्रिपुरा की अमरपुर सीट पर बीजेपी को बढ़त है. उम्मीदवार रंजीत दास आगे चल रहे हैं.

  • Agartala Tripura Election Result: अगरतला में कांग्रेस उम्मीदवार आगे

    त्रिपुरा की अगरतला सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन आगे चल रहे हैं. रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है.

  • Tripura Election Result Live: त्रिपुरा में बीजेपी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

    त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी 32, लेफ्ट 19 और TIPRA 8 सीटों पर आगे है.

  • त्रिपुरा में लेफ्ट 20 सीटों पर आगे

  • त्रिपुरा में महिला-पुरुष उम्मीदवारों की संख्या

  • त्रिपुरा में कौन कितनी सीटों पर आगे?

  • त्रिपुरा में बढ़ा लेफ्ट का आंकड़ा

    त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े पर पहुंच गई है. बीजेपी 31, लेफ्ट 17 और TIPRA 10 सीटों पर आगे चल रहा है.

  • त्रिपुरा सीएम दर्शन के लिए पहुंचे मंदिर

    त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस बीच, त्रिपुरा सीएम माणिक साहा दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे हैं.

  • त्रिपुरा में BJP को बहुमत

  • Tripura Election Result: त्रिपुरा में बीजेपी आगे

  • त्रिपुरा में बीजेपी को बड़ी बढ़त

    त्रिपुरा चुनाव के रुझानों में बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, लेफ्ट को 14 और टिपरा को 8 सीटों पर बढ़त है.

  • Tripura Election Result: त्रिपुरा में बीजेपी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

    त्रिपुरा चुनाव के रुझानों में BJP ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी 32 सीटों पर आगे है. लेफ्ट और टिपरा 7 सीटों पर आगे हैं.

  • Tripura Chunav Result 2023: त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत के करीब

    त्रिपुरा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी विरोधियों से काफी आगे चल रही है. बीजेपी 28 सीटों पर आगे है और बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए.

  • Tripura Chunav Result: त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त

    त्रिपुरा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त मिली है. बीजेपी 22 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन 5 और टिपरा 2 सीटों पर आगे है.

  • Tripura Election Result: त्रिपुरा में 6 सीटों पर बीजेपी आगे

    त्रिपुरा में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में BJP 6 सीटों पर आगे है.

  • Tripura Chunav Result 2023: काउंटिंग हुई शुरू

    त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. थोड़ी देर में त्रिपुरा चुनाव का पहला रुझान आएगा.

  • Tripura Election Result: त्रिपुरा चुनाव के नतीजे आज

    त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटें हैं. त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव हुआ था. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे.

  • Tripura Chunav Result: थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग

    त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. राज्य में बीजेपी गठबंधन, लेफ्ट कांग्रेस गठबंधन और टिपरा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link