Rahul Gandhi Mandir: राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोकने पर आया JDU का रिएक्शन, CM हिमंता पर साधा निशाना

विनय त्रिवेदी Jan 22, 2024, 14:47 PM IST

Breaking News 22 January 2024: देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए. हर खबर का लेटेस्ट अपडेट जानिए.

नवीनतम अद्यतन

  • धनबाद में मिली युवती की बॉडी

    आज झारखंड के धनबाद में एक युवती का लाश मिली है. ये बॉडी बैंक मोड़ स्थित श्रीराम प्लाजा के बैंक कार्यालय में काम करने वाली एक युवती की है. दो दिन पहले युवती की हत्या कर दी गई थी. आज ऑफिस का गेट खुलने पर युवती की बॉडी मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

  • Ram Lala Welcome: भगवान रामलला के स्वागत में जश्न

    अयोध्या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में जश्न शुरू हो गया है. लोग भजन-कीर्तन कर रहे हैं. आतिशबाजी हो रही है. दिवाली जैसा माहौल है. 500 साल बाद प्रभु अपने मंदिर में आए हैं. इसको लेकर लोग भाव-विभोर हैं. लोग इसकी खुशी में एक-दूसरे को मिठाई बांट रहे हैं.

  • चुरू में मेडिकल स्टूडेंट ने की आत्महत्या

    राजस्थान के चूरू में मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है. उसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. सुसाइड करने वाला अभिषेक जाट सरदारशहर का रहने वाला था. वह मेडिकल कॉलेज, चूरू में एमबीबीएस थर्ड ईयर का स्टूडेंट था. पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है.

  • राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोकना गलत: JDU

    असम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोके जाने पर JDU का रिएक्शन आया है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि हम ऐसे कार्यों की निंदा करते हैं. इस पहले भी असम के मुख्यमंत्री ने उनकी न्याय यात्रा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. उन्हें मंदिर जाने से रोकने की हम घोर निंदा करते हैं.

  • तमिलनाडु सरकार को SC का नोटिस

    सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से कहा है कि राज्य में किसी जगह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े किसी समारोह की इजाजत को इस आधार पर खारिज नहीं किया जाए कि कि वहां नजदीक में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश तमिलनाडु सरकार पर राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण पर बैन लगाने का आरोप लगाने वाली याचिका की सुनवाई के दौरान दिया. तमिलनाडु के बीजेपी कार्यकर्ता ने ये याचिका दायर की थी. सुनवाई के दौरान तमिलनाडु सरकार ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि बैन का कोई आदेश राज्य सरकार की ओर से नहीं दिया गया. राज्य में प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण, पूजा-अर्चना और भजन पर कोई रोक नहीं है. सुनवाई के दौरान, SG तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि मंदिरों में LED स्क्रीन को रोक दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट से राज्य सरकार को एक संदेश जाने की जरूरत है कि इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती.

  • प्राण प्रतिष्ठा पर अखिलेश का बयान

    आज प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. मंदिर में जो मूर्ति रखी गई आज वह भगवान का रूप लेगी. भगवान श्री राम को जितने भी मानने वाले लोग हैं वह श्री राम के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हैं. जो भगवान राम के पद चिन्हों पर चलते हैं वह भगवान राम के सबसे करीब होते हैं. आज के बाद जो पत्थर की मूर्ति थी उसमें प्राण आ जाएंगे. हम सब उनको अब इस भाव से देखेंगे जिससे हम उनकी साधना करेंगे.

  • Ram Mandir Tamilnadu: तमिलनाडु सरकार के खिलाफ SC पहुंची BJP

    तमिलनाडु सरकार के फैसले के खिलाफ बीजेपी, सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. दरअसल, तमिलनाडु की डीएमके सरकार ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट पर रोक लगाई है. जिसके बाद तमाम जगहों से लाइव टेलीकास्ट के लिए लगाई गई LED स्क्रीन हटा दी गई हैं. बीजेपी ने इस अधिकारों का हनन बताया है.

  • सोनीपत में विदेशी महिला की संदिग्ध मौत

    सोनीपत के होटल में संदिग्ध हालात में विदेशी महिला की मौत हो गई है. सोनीपत के मेरा गांव मेरा देश होटल में भारतीय युवक और विदेशी युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला है. भारतीय युवक दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला था. वहीं, विदेशी महिला उज्बेकिस्तान की रहने वाली है. पुलिस ने दोनों बॉडी के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

  • China Landslide: चीन में आया भयंकर लैंडस्लाइड

    चीन में लैंडस्लाइड की आफत आ गई है. स्टेट मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ-वेस्ट चीन में बड़ी लैंडस्लाइड हुआ है. जिसकी वजह से 44 लोग मलबे में दब गए हैं. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है और ऑपरेशन चला रही है.

  • जयशंकर ने US को दिखाया आईना

    कैशलेस पेमेंट के मामले में भारत अमेरिका से बहुत आगे है. इसको लेकर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका को आईना दिखाया है. जयशंकर ने कहा कि जितने कैशलेश पेमेंट अमेरिका 3 साल में करता है, उतने तो भारत 1 महीने में ही कर लेता है. कैशलेस पेमेंट के मामले में भारत बहुत आगे हैं.

  • UBT Case SC Hearing: उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर सुनवाई आज

    सुप्रीम कोर्ट में आज शिव सेना के उद्धव ठाकरे गुट की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई होगी. उद्धव ठाकरे गुट ने याचिका दायर करके महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के फैसले को चुनौती दी है. आज दोपहर में इस केस पर सुनवाई होगी.

  • Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस के दोषियों का सरेंडर

    बिलकिस बानो केस के दोषी फिर से जेल पहुंच गए हैं. देर रात 11 दोषियों ने गोधरा सब-जेल में सरेंडर कर दिया. गोधरा सेंट्रल जेल की तरफ से ये जानकारी दी गई. ये सभी बिलकिन बानो के रेप मामले में दोषी हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन लोगों को फिर से जेल में जाना पड़ा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link