UP Nikay Chunav Result 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का डंका, मेयर की सभी 17 सीटों पर लहराया भगवा

रचित कुमार May 13, 2023, 21:43 PM IST

UP Nagar Nikay Chunav Live: वो घड़ी आ चुकी है, जिसका इंतजार यूपी की तमाम राजनीतिक पार्टियां कर रही थीं. निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और बीजेपी ने सभी 17 नगर निगम पर जीत का डंका बजाया है. समाजवादी पार्टी और बसपा, कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है.

UP Nagar Nikay Chunav 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव और हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. स्वार (रामपुर) और छानबे (एससी) (मिर्जापुर) के उपचुनाव के लिए मतदान 10 मई को हुआ था, जबकि राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग दो चरणों में चार मई और 11 मई को हुई थी. अधिकारियों के मुताबिक, स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा और दोनों जगहों पर क्रमश: 44.95 प्रतिशत और 44.15 फीसदी वोटिंग हुई थी. नगरीय निकाय चुनाव में 11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 प्रतिशत वोटर्स ने वोट डाला था. जबकि 4 मई को पहले चरण में राज्य के 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था. एक साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में स्वार में मतदान प्रतिशत 68.8 था, जब सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने अपने प्रतिद्वंद्वी अपना दल (सोनेलाल) के उम्मीदवार को हरा दिया था. निकाय चुनाव 2023 रिजल्ट का हर एक अपडेट हमारे इस लाइव ब्लॉग में पढ़िए.

नवीनतम अद्यतन

  • तिलहर नगरपालिका परिषद में  सपा की हाजरा बेगम को जीत मिली. उन्होंने बीजेपी की निर्मला गुप्ता को शिकस्त दी. 

     

  • शाहजहांपुर में तीन नगरपालिका हैं. पुवायां नगरपालिका परिषद चुनाव में बीजेपी के संजय गुप्ता को जीत मिली है.जबकि सपा के गोपाल अग्निहोत्री को हार का मुंह देखना पड़ा है.

  • शाहजहांपुर फाइनल रिजल्ट: बीजेपी की मेयर पद की उम्मीदवार अर्चना वर्मा को 80740 वोट मिले. उन्होंने  30256 वोटों से जीत हासिल की.जबकि कांग्रेस की निकहत इकबाल  को 50484 मत मिले. 

  • मुरादाबाद नगर पंचायत 

    मुरादाबाद की नगर पंचायत अगवानपुर के अध्यक्ष पद पर बसपा प्रत्याशी गुलरेज खान हुए विजयी. गुलरेज खान 1055 वोटों से हुए विजयी.

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले AAP के सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. आम आदमी पार्टी पर अब देश के हर हिस्से में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. ये अच्छी बात है कि जनता अब धीरे-धीरे काम की राजनीति की तरफ़ बढ़ रही है. भविष्य AAP का ही है.
  • यूपी में कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार और संगठन के बेहतर तालमेल से निकाय चुनाव में बीजेपी ने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. सीएम योगी ने कहा, 17 नगर निगमों में बीजेपी ने विजय हासिल की है. आज जनादेश सबके सामने है. प्रदेश के अंदर 200 नगर पालिकाएं हैं, जिसमें 199 में चुनाव हुए है. इस बार पिछले बार की अपेक्षा बीजेपी दोगुने पार्षद जीत रहे हैं. सुशासन और शासन का जो माहौल बनाया है चुनाव में बीजेपी का बेहतर समन्वय का परिणाम है. बीजेपी के सहयोगी दल ने रामपुर की सीट पर विजय पाई है पूरी चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ है. यूपी सरकार विकास, सुरक्षा और सुशासन के लिए पूरा कार्य करेगी.

  • वाराणसी नगर पंचायत: गंगापुर अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी की बड़ी जीत. बीजेपी प्रत्याशी स्नेहलता को मिले 2182 वोट, जबकि समाजवादी पार्टी की गीता देवी 1881 वोट दूसरे नंबर पर रहीं. भाजपा प्रत्याशी स्नेहलता सेठ को कुल 301 मतों से विजेता घोषित किया गया.

  • Nagar Nikay Chunav 2023: सहारनपुर छुटमलपुर नगर पंचायत सपा प्रत्याशी शमा परवीन के 22 मतों से जीतने की खबर. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप, बीजेपी प्रत्याक्षी मंजू शर्मा का रीकाउंटिंग के लिए अधिकारियों पर बना रही हैं दबाव.

  • UP Nikay Chunav: अलीगढ़ मेयर सीट पर प्रशांत सिंहल की लगभग 55000 वोटों से बड़ी जीत

  • Nagar Nikay Chunav 2023: गाजियाबाद की मोदीनगर नगर पालिका से बीजेपी प्रत्याशी विनोद जाटव 11 हजार वोट से जीते.
  • Nagar Nikay Chunav 2023: नगर पंचायत अध्यक्ष पद- डासना नगर पंचायत से बीएसपी प्रत्याशी बाबू अपने करीबी प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी से 500 वोटों से आगे हैं.

     

  • Nagar Nikay Chunav 2023: नगर पालिका लोनी में गठबंधन प्रत्याशी रंजीत धामा जीतीं. वहीं नगर पालिका मुरादनगर में बसपा प्रत्याशी वहाव चौधरी ने जीत हासिल की है.

     

  • UP Nikay Chunav 2023: नगर पालिका अध्यक्ष पद चुनाव: नगरपालिका खोड़ा मकनपुर में निर्दलीय प्रत्याशी मोहनी शर्मा बीजेपी प्रत्याशी रीना भाटी से 4000 वोटों से आगे चल रही हैं.

  • Nagar Nikay Chunav 2023: गाजियाबाद नगर निगम में मेयर पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दयाल को डेढ़ लाख से अधिक की अजेय बढ़त मिली.

     

  • आगरा- महापौर अपडेट: भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर 19 राउंड में निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी लता वाल्मीकि से 49 हजार मतों से आगे.
  • अलीगढ़ अलर्ट: मेयर सीट पर 19 राउंड तक के परिणाम भाजपा : 169200 सपा : 115123 बसपा : 44430 भाजपा के प्रशांत सिंघल की अब तक 54,077वोट से बढ़त

  • सहारनपुर नगर पंचायत नानौता में निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए रूमाना अफजाल खान की हुई जीत, बसपा प्रत्याशी रही दूसरे नंबर पर.   

  • UP Nagar Nikay Chunav: मेरठ में 6th राउंड के नतीजे हुए जारी. बीजेपी के हरिकांत अहलूवालिया आगे. उनको 134292 मत मिले हैं. दूसरे नंबर पर सपा की सीमा प्रधान को 58813 वोट मिले हैं. जबकि तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम को 47931 वोट हासिल हुए हैं. बीजेपी के हरिकांत अहलूवालिया लगभग 75479 वोटों से आगे हैं.

  • मिर्जापुर छानबे विधानसभा उप चुनाव पर अपना दल (एस) से रिंकी कोल ने जीत हासिल की है. उनको 9589 मतों से विजय मिली है. वहीं सपा की कीर्ति कोल को 76176 वोट मिले हैं.

  • Nagar Nikay Chunav Update: मथुरा वृंदावन में BJP आगे

    19वें राउंड के बाद मथुरा वृंदावन नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं. बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 1 लाख 8 हजार 444 वोटों से आगे हैं. बीजेपी के विनोद अग्रवाल को 1,43,329 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी श्यामसुंदर उपाध्याय बिट्टू ने 34,885 वोट पाए.

  • Nikay Chunav UP 2023: बांदा में मतगणना का अपडेट

    बांदा नगरपालिका में बीजेपी आगे है. अतर्रा नगर पालिका में सपा, मटौंध नगर पंचायत में बीजेपी, बबेरू नगर पंचायत में सपा, ओरन नगर पंचायत में कांग्रेस, बिसंडा नगर पंचायत में बीजेपी, नरैनी नगर पंचायत में सपा, तिंदवारी नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी को बढ़त है.

  • Chunav Result: कानपुर में BJP आगे

    कानपुर नगर निगम में बीजेपी आगे है. बीजेपी की प्रमिला पांडे को 1,27,407 वोट मिले. सपा की वंदना बाजपेई ने 87,341 वोट पाए. मतगणना जारी है.

  • Nikay Chunav Result: फिरोजाबाद में बीजेपी आगे

    फिरोजाबाद में सोलहवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी आगे है. शिकोहाबाद में भी बीजेपी आगे है. सिरसागंज में बीजेपी आगे है. टुंडला में बीजेपी आगे है. नगर पंचायत जसराना में बीजेपी आगे है.

  • UP Nikay Chunav Result: मोहनलालगंज में निर्दलीय आगे

    मोहनलालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव की मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रावत को 4,435, सपा की विजय लक्ष्मी को 1,585 वोट मिले. इटौंजा नगर पंचायत में निर्दलीय को 1,358 और बीजेपी को 1,053 वोट मिले.

  • Kanpur Nagar Nigam: कानपुर में बीजेपी आगे

    कानपुर नगर निगम सीट पर बीजेपी आगे है. बीजेपी की प्रमिला पांडे को 1,27,407 वोट मिले. वहीं, सपा की वंदना बाजपेई 87,341 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

  • UP Nagar Nikay Chunav 2023 Results: आगरा में आगे हुई BJP

    आगरा महापौर पद मतगणना में 10वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी 1915 वोटों से आगे है. बीएसपी को 1,00,507 वोट मिले. वहीं, बीजेपी को 1,02,422 वोट मिले.

  • Live Election Result: आगरा में कड़ी टक्कर

    आगरा के महापौर पद की मतगणना के 9वें राउंड के बाद बीएसपी को 92,294 वोट मिले. बीजेपी को 90,863 वोट मिले. बीएसपी प्रत्याशी 1,431 मतों से आगे है.

  • Nikay Chunav Live: कौशांबी की पंचायत में AAP की जीत

    कौशाम्बी की सराय अकिल नगर पंचायत में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की. आप प्रत्याशी अनूप सिंह 1,628 वोटों से विजयी हुए. सपा प्रत्याशी को 2,290 वोट मिले.

  • Nikay Chunav Result Live: मुरादाबाद में बीजेपी को निर्णायक बढ़त

    मुरादाबाद में 12 राउंड के बाद बीजेपी को 93,148, कांग्रेस को 56,287, सपा को 8,294 और बसपा को 14,214 वोट मिले. कुल 22 राउंड की मतगणना होनी है.

  • UP Nikay Result: अलीगढ़ में बीजेपी आगे

    अलीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के प्रशांत सिंघल 29,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी है.

  • Kanpur Nagar Nigam: कानपुर में बीजेपी आगे

    कानपुर में आठवां राउंड पूरा हो चुका है. बीजेपी की बढ़त जारी है. बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय आगे हैं और सपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर हैं.

  • UP Nikay Chunav 2023 Result: शाहजहांपुर में BJP आगे

    शाहजहांपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना के 9वें राउंड के बाद बीजेपी की अर्चना वर्मा को 56,616, कांग्रेस की निकहत इकबाल को 24,544, सपा की माला राठौर को 13,038, बीएसपी की शगुफ्ता अंजुम को 3544 और आप की सुमन वर्मा को 1,892 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा 32,072 वोटों से आगे हैं.

  • UP Nikay Chunav 2023: सहारनपुर में BJP आगे

    सहारनपुर नगर निगम के 11वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी अजय सिंह 50,739 वोटों से आगे हैं. बीएसपी प्रत्याशी खदीजा मसूद दूसरे नंबर पर हैं.

  • UP Nagar Nikay Chunav: छानबे में अपना दल आगे

    मिर्जापुर के छानबे विधानसभा उपचुनाव में 17वें राउंड के बाद अपना दल (एस) प्रत्याशी रिंकी कोल 409 मतों से आगे हैं. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 41,513 मत मिले. वहीं, रिंकी कोल को 41,922 मत मिले.

  • Nagar Nikay Chunav: गाजियाबाद के मोदीनगर में बीजेपी आगे

    गाजियाबाद के मोदीनगर में बीजेपी के प्रत्याशी विनोद वैशाली 9,040 वोटों से आगे हैं. बीजेपी को 11,079, बीएसपी को 2,039 और आरएलडी को 1,808 वोट मिले.

  • UP Election Result: आजमगढ़ में सपा आगे

    नगर पालिका आजमगढ़ में दूसरे राउंड की गिनती के बाद सपा आगे है. सपा प्रत्याशी सरफराज आलम मंसूर निर्दलीय प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव से 365 वोटों से आगे हैं. सपा को 6,066, निर्दलीय को 5,701 और बीजेपी को 5,520 वोट मिले.

  • UP Nagar Nikay Chunav 2023 Result: प्रयागराज में बीजेपी को बढ़त

    प्रयागराज मेयर काउंटिंग में बीजेपी के गणेश केसरवानी को 45,881, सपा के अजय श्रीवास्तव को 21,003, कांग्रेस के प्रभा शंकर मिश्रा को 6,623, बसपा के सईद अहमद को 7,622 और आप के मो. कादिर को 2,188 वोट मिले. बीजेपी के गणेश केसरवानी 24,878 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • Nagar Nikay Chunav Update: मेरठ में बीजेपी आगे

    मेरठ में दूसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी हरिकांत अहलूवालिया आगे हैं. हरिकांत को 34,388 वोट मिले. बीजेपी के हरिकांत अहलूवालिया 21,000 वोटों से आगे हैं.

  • Deoband Nagar Palika: देवबंद में बीजेपी आगे

    सहारनपुर की देवबंद नगर पालिका में पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के विपिन गर्ग को 7,005 और एसपी के जहीर फात्मा को 2,294 और बसपा के जमालुददीन अंसारी को 598 वोट मिले.

  • Nikay Chunav UP 2023: आगरा से BSP आगे

    आगरा में महापौर पद मतगणना में छठवें राउंड के बाद बीएसपी को 70,726 वोट मिले. वहीं, बीजेपी को 56,354 वोट मिले. बीएसपी प्रत्याशी 14,072 मतों से आगे है.

  • UP Election Result: बाराबंकी के नवाबगंज में सपा आगे

    बाराबंकी की नगर पालिका नवाबगंज में सपा प्रत्याशी शीला सिंह बीजेपी की शशि श्रीवास्तव से 4,461 वोटों से आगे हैं. बीजेपी को 4,145 और सपा को को 8,606 वोट मिले.

  • UP Nagar Nikay Chunav: आजम खान को बताया हार का जिम्मेदार

    रामपुर में सपा के बागी नेता मशहूर अली मुन्ना ने सपा की हार का जिम्मेदार आजम खान को बताया. उन्होंने अखिलेश यादव से कहा कि आजम खान से अखिलेश यादव मुक्ति पाएं. नए नेताओं को मौका दें.

  • UP Nikay Chunav 2023: हापुड़ में BSP आगे

    हापुड़ नगर पालिका परिषद में पहले राउंड के बाद बीएसपी आगे है. बीजेपी को 11,282 और बीएसपी को 14,174 वोट मिले. बीएसपी 2,892 वोटों से आगे है.  पिलखुवा नगर पालिका परिषद में बीजेपी आगे है. बीजेपी को 4,429 और बीएसपी को 3,218 वोट मिले.

  • ECI Result: झांसी में जीती बीजेपी

    झांसी में बीजेपी मेयर प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य ने 83,548 वोटों से जीत हासिल की. उन्हें 1,23,451 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अरविंद कुमार बब्लू रहे. उन्हें 39903 मत मिले.

  • State Election Commission: स्वार से अपना दल प्रत्याशी की जीत

    रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से अपना दल प्रत्याशी शफीक अंसारी जीत गए हैं. सपा की अनुराधा चौधरी हार गई हैं. इसकी अधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है.

  • State Election Commission: फिरोजाबाद में BJP को भारी बढ़त

    फिरोजाबाद में दसवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी आगे है. बीजेपी की कामिनी राठौर 12,531 मतों से आगे चल रही हैं. सपा प्रत्याशी मसरूम फातिमा दूसरे नंबर पर हैं.

  • Municipal Election Results: गौरीगंज में BJP आगे

    अमेठी की गौरीगंज नगर पालिका में दूसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी आगे है. सपा यहां पिछड़ गई है.

  • State Election Commission Uttar Pradesh: लोनी में RLD आगे

    गाजियाबाद की लोनी नगर पालिका में राउंड 6 के बाद बीजेपी को 27,755, आरएलडी को 29,984 और बीएसपी को 8,338 मिले.

  • UP Nikay Chunav 2023 Result: संभल में AIMIM ने पलटा खेल

    संभल नगर पालिका निकाय की मतगणना में बड़ा उलटफेर हुआ है. AIMIM प्रत्याशी आशिया मुशीर ने सपा विधायक नबाब इकबाल महमूद की पत्नी सपा उम्मीदवार रुखशाना इकबाल को पीछे छोड़ा. सपा सांसद बर्क समर्थित उम्मीदवार भी पिछड़ी.

  • Nagar Nikay Chunav: कुशीनगर में भिड़े BJP-SP के कार्यकर्ता

    कुशीनगर में बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई. बीजेपी प्रत्याशी को सपाइयों ने धक्का दिया. अवैध मतों को लेकर झड़प हुई. इसके बाद पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया. पडरौना के उदित नारायण इंटर कॉलेज में वोटों की गिनती हो रही है.

  • Nagar Nikay Chunav Update: स्वार विधानसभा उपचुनाव में SP पिछड़ी

    राउंड 16 की गिनती के बाद रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर बीजेपी समर्थित अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 50,672 वोट मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 45,419 वोट मिले. अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5,253 वोटों से आगे हैं.

  • UP Nagar Nikay Chunav 2023 Result: गाजियाबाद में बीजेपी को भारी बढ़त

    गाजियाबाद नगर निगम चुनाव मतगणना के 5वें राउंड के बाद बीजेपी की सुनीता दयाल को 70,916, बसपा की निसारा खान को 18,214 और सपा की पूनम यादव को 14,570 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी 52,702 वोटों से आगे हैं.

  • UP Election Result: बरेली में बीजेपी आगे

    बीजेपी के उमेश गौतम बरेली से आगे हैं. बीजेपी सातवां राउंड के बाद 64,388, सपा समर्थित डॉ. आईएस तोमर को 34,428, कांग्रेस को 8,607 और बीएसपी को 6,407 वोट मिले. बीजेपी के उमेश गौतम 29,960 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • Nagar Nikay Chunav: डासना में बीएसपी आगे

    गाजियाबाद की डासना नगर पंचायत के पहले राउंड में बीएसपी आगे है. बीजेपी को 756, बीएसपी को 767, सपा को 468, जीप को 576, पतंग को 262 और स्कूटर को 598 वोट मिले.

  • UP Nagar Nikay Chunav: गाजियाबाद में बीजेपी आगे

    गाजियाबाद नगर निगम के चौथे राउंड के बाद बीजेपी की सुनीता दयाल को 56,488, बसपा की निसारा खान को 14,299 और सपा की पूनम यादव को 11,607 वोट मिले. चार राउंड के बाद 42,189 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दयाल आगे हैं.

  • UP Nikay Chunav 2023: कुशीनगर मतगणना का अपडेट

    कुशीनगर की 3 नगर पालिकाओं का अपडेट: नगर पालिका हाटा में सपा आगे, नगर पालिका कुशीनगर में बीजेपी आगे और नगर पालिका पडरौना में बीजेपी आगे है.

  • UP Nikay Chunav 2023 Result: कानपुर देहात के झींझक में बीजेपी आगे

    कानपुर देहात की झींझक नगर पालिका सीट पर बीजेपी आगे है. बीजेपी प्रत्याशी अमित तिवारी को 1,156 वोट मिले. बीएसपी प्रत्याशी संतोष त्रिपाठी को 969 वोट मिले. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अमित गुप्ता ने 825 वोट हासिल किए.

  • UP Nagar Nikay Chunav 2023 Results: छानबेपुर में सपा आगे

    मिर्जापुर के छानबे उपचुनाव में 9वें राउंड की मतगणना के बाद अपना दल की रिंकी कोल को 20,582 और सपा की कीर्ति कोल को 22,009 वोट मिले. 1427 मतों से सपा की कीर्ति आगे चल रही हैं.

  • Nagar Nigam Result 2023: खतौली में मतगणना के दौरान हंगामा

    मुजफ्फरनगर के खतौली में नगर निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने हंगामा किया. कर्मचारी पर मतपत्रों के उलटफेर का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आरएलडी प्रत्याशी के मतपत्रों में कांग्रेस के वोट डाले जा रहे. कांग्रेस प्रत्याशी का दावा है कि चेकिंग के दौरान तीन मतपत्र मिले. कांग्रेस प्रत्याशी जमील अंसारी ने कर्मचारी को हटाए जाने की मांग की.

  • Live Election Result: रामपुर के स्वार में सपा पीछे

    राउंड 16 की गिनती के बाद रामपुर की स्वार विधानसभा उपचुनाव में अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 50,672 और सपा की अनुराधा चौहान को 45419 वोट मिले. अपना दल प्रत्याशी 5253 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • Nikay Chunav Result Live: मुरादाबाद में बीजेपी को भारी बढ़त

    4 राउंड की गिनती के बाद मुरादाबाद में बीजेपी- 35502, कांग्रेस- 14795, सपा- 3035 और बसपा- 7753 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 20,707 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • Nikay Chunav Live: जौनपुर में बीजेपी आगे

    जौनपुर की खेतासराय नगर पंचायत चुनाव में सपा के वसीम अहमद को 1,118 वोट मिले. वहीं, बीजेपी के रुपेश गुप्ता को 1751 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी 633 वोटों से आगे हैं.

  • UP Nikay Chunav Result Live: गोरखपुर में बीजेपी को बढ़त

    गोरखपुर में आठवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 73,968 मत मिले. सपा की काजल निषाद दूसरे नंबर पर हैं, उन्हें 45,552 वोट मिले. बीएसपी नवल किशोर नथानी को 10,343 वोट मिले हैं.

  • Election Commission of India: आजमगढ़ के बिलरियागंज में सपा आगे

    आजमगढ़ के बिलरियागंज नगर पालिका परिषद चुनाव के पहले राउंड में सपा को 2185, बीजेपी को 1723, एआईएमआईएम 1681, बीएसपी को 1662 और कांग्रेस को 117 वोट मिले हैं.

  • UP Nikay Chunav 2023: भदोही नगर पालिका में बीजेपी आगे

    भदोही नगर पालिका चुनाव में बीजेपी की उर्वशी जायसवाल आगे हैं. बीएसपी की नरगिस पीछे चल रही हैं.

  • UP Nikay Chunav 2023 Result: सहारनपुर में बीजेपी आगे

    सहारनपुर नगर निगम चुनाव में चौथे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के अजय सिंह ने बढ़त रखी जारी है. बीएसपी दूसरे स्थान पर है.

  • ECI Result: फिरोजबाद में बीजेपी आगे

    फिरोजाबाद मेयर चुनाव के चार राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी आगे है. बीजेपी की कामनी राठौर लगभग 5656 मतों से आगे हैं. सपा की मसरूम फातिमा पीछे हैं.

  • UP Nagar Nikay Chunav Update: मथुरा वृंदावन नगर निगम चुनाव में बीजेपी आगे

    मथुरा वृंदावन नगर निगम चुनाव की मतगणना में तीन राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल आगे हैं. विनोद अग्रवाल को 22,716, बीएसपी प्रत्याशी राजा मोहतशिम अहमद को 5,608, कांग्रेस प्रत्याशी श्यामसुंदर उपाध्याय बिट्टू को 5,345 वोट मिले.

  • UP Nagar Nikay Chunav 2023 Result: गोरखपुर में बीजेपी को बढ़त

    गोरखपुर में छठवें राउंड की मतगणना खत्म हुई. बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 59345 मत मिले. सपा की काजल निषाद दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें 36463 मत मिले. बीएसपी के नवल किशोर नथानी को 8325 वोट और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा को 2613 वोट मिले. बीजेपी के मेयर प्रत्याशी 22882 वोटों से आगे हैं.

  • UP Election Result: छानबे विधानसभा सीट पर सपा आगे

    मिर्जापुर के छानबे विधानसभा उपचुनाव के 8वें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 2540 मतों से आगे हैं. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 20467 और अपना दल (S) की रिंकी कोल को 17927 वोट मिले.

  • Nagar Nikay Chunav: वाराणसी में बीजेपी आगे

    वाराणसी में एक राउंड की काउंटिंग खत्म हुई. बीजेपी प्रत्याशी अशोक तिवारी आगे चल रहे हैं. सपा दूसरे पर है और कड़ी टक्कर दे रही है.

  • UP Nagar Nikay Chunav: अमरोहा में BJP-BSP के बीच कड़ी टक्कर

    अमरोहा नगर निकाय की मतगणना में बीजेपी और बीएसपी में कशमकश मुकाबला है. गजरौला से बीजेपी आगे है. बछरायूं से बसपा आगे है. धनोरा से बीजेपी आगे है. अमरोहा में बीजेपी आगे है. हसनपुर में बीजेपी आगे है. नौगांव सादात से राष्ट्रीय लोकदल आगे है. जोया से बीएसपी आगे है. उझारी में सपा आगे है. सैंदनगली से बीजेपी आगे है.

  • UP Nikay Chunav 2023: मथुरा में बीजेपी आगे

    मथुरा मेयर मतगणना अपडेट: बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल आगे हैं. कांग्रेस दूसरे स्थान पर है. बीजेपी के विनोद अग्रवाल को 8189, कांग्रेस के श्याम सुंदर उपाध्याय को 2089, बीएसपी के राजा मोहत्सिम अहमद को 1640, निर्दलीय राजकुमार रावत को 1429 और आप के प्रवीण भारद्वाज को 313 वोट मिले हैं.

  • UP Nikay Chunav 2023 Result: छानबे में सपा आगे

    मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव में 6 राउंड के बाद समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 3304 मतों से आगे हैं. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 16,273 और अपना दल (S) की रिंकी कोल को 12,969 वोट मिले हैं.

  • UP Nikay Chunav 2023 Result: बिजनौर के धामपुर में RLD आगे

    बिजनौर की धामपुर नगर पालिका के पहले राउंड में आरएलडी को 3089, बीजेपी को 1723 और समाजवादी पार्टी को 1251 वोट मिले हैं.

  • UP Nagar Nikay Chunav 2023 Results: शाहजहांपुर में बीजेपी आगे

    शाहजहांपुर नगर निगम मतगणना के दूसरा राउंड में बीजेपी मेयर पद प्रत्याशी अर्चना वर्मा को 11200, सपा की माला राठौर को 3028, बीएसपी की शगुफ्ता अंजुम को 797, कांग्रेस की निकहत इकबाल को 4306, आप की सुमन वर्मा को 413 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अर्चना वर्मा 6894 मतों से आगे हैं.

  • Nagar Nigam Result 2023: कुशीनगर के सुकरौली में बीजेपी आगे

    कुशीनगर की नगर पंचायत सुकरौली में पहले राउंड में BJP को 889, निर्दलीय गदा चुनाव निशान को 1073, सपा को 197, बीएसपी को 463 वोट मिले हैं. 184 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी राजनेति कश्यप आगे चल रहे हैं.

  • Live Election Result: सीतापुर के बिसवां में बीजेपी पीछे

    सीतापुर की नगर पालिका परिषद बिसवां में बीजेपी पीछे है. पहले राउंड की मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी आगे है.

  • Nikay Chunav Result Live: गाजियाबाद में बीजेपी आगे

    गाजियाबाद में बीजेपी को 15711, बीएसपी को 3957, समाजवादी पार्टी को 3059 और कांग्रेस को 2437 वोट मिले हैं.

  • Election Commission of India: कुशीनगर में बीजेपी को बढ़त

    कुशीनगर की हाटा नगर पालिका के पहले राउंड में बीजेपी को 3920, सपा को 3698, बीएसपी को 3620 मत मिले. बीजेपी 211 मतों से आगे चल रही है.

  • UP Nikay Chunav Result Live: कालपी में सपा आगे

    जालौन की कालपी नगर पालिका में सपा आगे है. उरई नगर पालिका में बीएसपी 3000 वोटों से आगे है. वहीं, रामपुरा नगर पंचायत में बीएसपी आगे बीजेपी है.ऊमरी नगर पंचायत में भी सपा आगे है.

  • Nikay Chunav Live: गोरखपुर में बीजेपी को भारी बढ़त

    गोरखपुर में दूसरी राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 21320, सपा की काजल निषाद को 12598, बीएसपी के नवल किशोर नथानी को 3371, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा को 850 वोट मिले. बीजेपी मेयर प्रत्याशी 8730 वोटों से आगे हैं.

  • UP Nikay Chunav Live: फिरोजाबाद में बीजेपी को बढ़त

    फिरोजाबाद मेयर पद के प्रथम राउंड की मतगणना में बीजेपी आगे है. यहां सपा दूसरे नंबर पर चल रही है.

  • UP Nikay Chunav Live Result: मुरादाबाद में बीजेपी आगे

    मुरादाबाद के राउंड 1 में बीजेपी- 8768, कांग्रेस- 3628, सपा- 623, बसपा- 2186 वोट मिले हैं. बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 5,140 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी हाजी रिजवान कुरैशी दूसरे नंबर पर हैं.

  • UP Nikay Chunav 2023 Result: गाजीपुर में बीजेपी को बढ़त

    गाजीपुर नगर पालिका परिषद से पहला रुझान आया. बीजेपी प्रत्याशी सरिता अग्रवाल आगे हैं.

  • UP Nikay Chunav 2023: आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी आगे

    आजमगढ़ की नगर पंचायत बूढ़नपुर में निर्दलीय प्रत्याशी आगे है. बीजेपी पीछे छूट गई है.

  • UP Nagar Nikay Chunav: शाहजहांपुर में बीजेपी आगे

    शाहजहांपुर नगर निगम मेयर मतगणना के पहले राउंड तक बीजेपी की अर्चना वर्मा को 5,983, सपा की माला राठौर को 1,635, बीएसपी की शगुफ्ता अंजुम को 468, कांग्रेस की निकहत इकबाल को 2,223, आप की सुमन वर्मा को 212 वोट मिले.

  • UP Nagar Nikay Chunav 2023 Result: अलीगढ़ में बीजेपी आगे

    अलीगढ़ नगर निगम की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी प्रशांत लगभग 5,000 वोटों से आगे हैं. सपा प्रत्याशी जमीर उल्लाह दूसरे नंबर पर हैं.

  • Nagar Nikay Chunav Update: अयोध्या में बीजेपी का जलवा

    अयोध्या में दूसरे राउंड तक बीजेपी को 12,229, सपा को 5,288 मिले. बीजेपी प्रत्याशी 6,941 वोट से आगे हैं.

  • ECI Result: कानपुर में बीजेपी को बढ़त

    कानपुर नगर निगम की मतगणना में बीजेपी महापौर पद आगे है. यहां कांग्रेस दूसरे और सपा तीसरे नंबर पर है.

  • UP Nikay Chunav 2023 Result: महराजगंज में सपा आगे

    महराजगंज नगर पालिका चुनाव की मतगणना में सपा आगे है. वहीं, नगर पालिका नौतनवा में निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. बीजेपी पीछे है.

  • UP Nikay Chunav 2023: रायबरेली में बीजेपी आगे

    रायबरेली में पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी आगे है. बीजेपी की प्रत्याशी शालिनी कनौजिया आगे चल रही हैं.

  • Nagar Nikay Chunav Update: झांसी में बीजेपी आगे

    झांसी में बीजेपी मेयर प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य 7951 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक कुल वोट 13671 वोटों की गिनती हुई है जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अरविंद कुमार बबलू हैं. उन्हें 5720 वोट मिले हैं.

  • UP Nagar Nikay Chunav 2023 Result: छानबे विधानसभा में सपा को बढ़त

    छानबे विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल आगे चल रही हैं. अपना दल की रिंकी कोल को 1826 और सपा की कीर्ति कोल को 2622 मत मिले हैं.

  • UP Election Result: बस्ती में सपा को बढ़त

    बस्ती नगर पालिका में सपा की नेहा वर्मा आगे हैं. बीजेपी की सीमा खरे पीछे हैं. वहीं, नगर पंचायत बभनान में बीजेपी से प्रबल मलानी आगे है. नगर पंचायत नगर बाजार में सपा आगे है. रुधौली नगर पंचायत में सपा आगे है.

  • Nagar Nikay Chunav: हरदोई में बीजेपी आगे

    हरदोई नगर पालिका चुनाव की काउंटिंग में बीजेपी आगे है. बीजेपी प्रत्याशी ने सपा को पीछे छोड़ दिया है.

  • UP Nagar Nikay Chunav: सीतापुर के महमूदाबाद का अपडेट

    सीतापुर की नगर पालिका महमूदाबाद में पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी को 9, सपा को 7 और निर्दलीय को 13 वोट मिले हैं.

  • Nagar Nikay Chunav: चित्रकूट के कर्वी नगर में सपा आगे

    चित्रकूट की कर्वी नगर पालिका में सपा आगे है. बसपा दूसरे नंबर पर चल रही है.

  • UP Nikay Chunav 2023 Result: अयोध्या में बीजेपी को भारी बढ़त

    अयोध्या में पहले राउंड में बीजेपी को 6587 और सपा को 2808 मत मिले हैं. बीजेपी प्रत्याशी 3779 वोटों से आगे है.

  • UP Nikay Chunav 2023: बस्ती के बनकटी में बीजेपी आगे

    बस्ती की बनकटी नगर पंचायत बीजेपी आगे है. बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं.

  • UP Nagar Nikay Chunav: लोनी में बीजेपी आगे

    लोनी नगर पालिका चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की पुष्पा सतपाल प्रधान 300 मतों से आगे हैं. बीजेपी को 2892 और आरएलडी को 2592 वोट मिले हैं.

  • UP Nikay Chunav Live: वाराणसी में बीजेपी को बढ़त

    वाराणसी नगर निगम चुनाव की मतगणना में पोस्टल बैलेट की गिनती में लगभग 60 वोट से बीजेपी मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी आगे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर हैं.

  • UP Nikay Chunav Result Live: प्रयागराज में बीजेपी आगे

    प्रयागराज नगर निगम चुनाव में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी आगे है. इसके अलावा नगर पंचायत हंडिया में बीजेपी, नगर पंचायत फूलपुर में बीजेपी, नगर पंचायत कोरांव में सपा, नगर पंचायत भारतगंज में बीजेपी, नगर पंचायत सिरसा में बीजेपी, नगर पंचायत लालगोपालगंज में बीएसपी और नगर पंचायत शंकरगढ़ में बीजेपी आगे है.

  • Election Commission of India: स्वार विधानसभा में सपा प्रत्याशी पीछे

    रामपुर की स्वार विधानसभा पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती में अपना दल के शफीक अंसारी 622 वोट से आगे हैं. अपना दल के शफीक अंसारी को 3,625 वोट मिले हैं, वहीं सपा की अनुराधा चौहान ने 3003 वोट पाए हैं.

  • ECI Result: सहारनपुर में आगे निकली बीजेपी

    सहारनपुर नगर निगम चुनाव की पोस्टल बैलट की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर अजय सिंह आगे हैं. उन्होंने बीएसपी प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया है.

  • Nagar Nikay Chunav Update: शाहजहांपुर में बीजेपी आगे

    शाहजहांपुर नगर निगम चुनाव में पोस्टल बैलट की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी मेयर प्रत्याशी समाजवादी पार्टी उम्मीदवार से आगे हैं. बीजेपी को पोस्टल बैलट में 87 वोट मिले हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी को 12 वोट मिले हैं. बसपा प्रत्याशी को सिर्फ एक मत मिला है.

  • Nagar Nikay Chunav Update: प्रयागराज में बीजेपी आगे

    प्रयागराज नगर निगम चुनाव की मतगणना में बीजेपी कैंडिडेट आगे हैं. वहीं, नगर पंचायत कोरांव में सपा आगे है.

  • UP Nagar Nikay Chunav 2023 Result: कानपुर में कांग्रेस आगे

    कानपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी आगे हैं. सपा दूसरे और बीजेपी तीसरे नंबर पर चली गई है.

  • UP Election Result: सीतापुर के मिश्रिख में BJP आगे

    सीतापुर की नगर पालिका मिश्रिख में बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं. पोस्टल बैलट की गिनती में बीजेपी को बढ़त मिली है.

  • Nagar Nikay Chunav: मेरठ में SP आगे

    मेरठ नगर निगम से पहला रुझान आया है. सपा की मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान आगे चल रही हैं. बैलेट की गिनती में सीमा प्रधान आगे हैं.

  • Nagar Nikay Chunav: भरतगंज में बीजेपी आगे

    प्रयागराज की भरतगंज नगर पंचायत में बीजेपी आगे है. सपा कैंडिडेट पीछे चल रहे हैं.

  • UP Nagar Nikay Chunav: फूलपुर में सपा आगे

    प्रयागराज की फूलपुर नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी आगे हैं. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं.

  • UP Nikay Chunav 2023: मुजफ्फरनगर में हिरासत में लिए गए पूर्व चेयरमैन

    मुजफ्फरनगर में पूर्व चेयरमैन पारस जैन को पुलिस ने हिरासत में लिया. कबूल कन्या इंटर कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर अपने प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व चेयरमैन आए थे. एक मुकदमे में वो वांटेड हैं. कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है.

  • UP Nikay Chunav 2023 Result: प्रयागराज में BJP आगे

    प्रयागराज में बीजेपी महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रभा शंकर मिश्रा हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव हैं.

  • Nagar Nikay Chunav: गोरखपुर में बीजेपी आगे

    गोरखपुर के शुरुआती रुझानों में बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव आगे हैं. बीजेपी के प्रत्याशी सपा की काजल निषाद दूसरे नंबर पर हैं.

  • UP Nagar Nikay Chunav 2023 Result: सहारनपुर से बीएसपी मेयर आगे

    सहारनपुर से बीएसपी के लिए अच्छी खबर है. सहारनपुर में मेयर पद प्रत्याशी बीएसपी कैंडिडेट आगे है.

  • Nagar Nikay Chunav Update: लखनऊ में BJP आगे

    लखनऊ के शुरुआती रुझानों में बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल आगे चल रही हैं. सपा की वंदना मिश्रा दूसरे नंबर पर हैं.

  • Election Commission of India: वाराणसी में मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी आगे

    वाराणसी में पोस्टल बैलट की गणना शुरू हो गई है. मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी 250 मतों से आगे चल रहे हैं.

  • UP Nikay Chunav Result Live: कानपुर में BJP प्रत्याशी आगे

    कानपुर में निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय 30 वोटों से आगे चल रही हैं.

  • UP Nikay Chunav Live: कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव 50 वोटों से पीछे

    वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव कड़ी टक्कर दे रहे हैं. रुझानों में 50 वोट से पीछे कांग्रेस प्रत्याशी चल रहे हैं.

  • Nagar Nikay Chunav: मतगणना पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का बयान

    वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर पहुंचे हैं. वे मेयर पद की मतगणना पर नजर बनाए हुए हैं. सभी 17 नगर निगम बीजेपी जीतेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि जनता विकास चाहती है. विकास सिर्फ बीजेपी सरकार कर सकती है. विपक्ष सिर्फ गाल बजा सकता है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है.

  • Nagar Nikay Chunav Update: कौशांबी में मतगणना केंद्र पर जमकर हंगामा

    कौशांबी में मतगणना केंद्र से मतपेटिका बाहर ले जाने पर जमकर हंगामा हुआ. प्रत्याशियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मतगणना केंद्र से मतपेटिका बाहर ले जाने पर प्रत्याशी भड़क गए हैं. लोडर गाड़ी से 5 मतपेटिका बाहर लेकर पुलिस निकली थी. मामले में प्रशासनिक अफसरों की ओर से अधिकारिक तौर पर बयान नहीं आया है. ये मतगणना केंद्र MV कॉन्वेंट ओसा का मामला है.

  • ECI Result: थोड़ी देर में आएगा यूपी निकाय चुनाव का पहला रुझान

    थोड़ी देर में यूपी निकाय चुनाव का पहला रुझान आएगा. यूपी में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो चुकी है. मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

  • Election Commission of India: यूपी निकाय चुनाव की मतगणना शुरू

    यूपी निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी.

  • UP Nikay Chunav Result Live: बस थोड़ी देर में मतगणना होगी शुरू

    यूपी निकाय चुनाव के लिए बस थोड़ी देर में मतगणना शुरू होने वाली है. सुबह 8 बजे से पूरे यूपी में मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे.

  • ECI Result: कानपुर में विजय जुलूस और पटाखे जलाने पर रोक

    कानपुर में विजय जुलूस और पटाखा जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि अगर वीडियो आया और प्रमाण मिला तो कार्रवाई की जाएगी.

  • UP Nikay Chunav Live: निकाय चुनाव में निर्विरोध जीते 163 उम्मीदवार

    लखनऊ निकाय चुनाव के परिणाम आने से पहले दोनों चरणों मे होने वाले विभिन्न पदों पर कुल 163 उम्मीदवार निर्विरोध ही चुनाव जीत गए हैं. इसमें पहले चरण में 86 और दूसरे चरण में 77 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. आगरा दयालबाग नगर पंचायत अध्यक्ष गुरू प्यारी, निर्दलीय गौतमबुद्धनगर में, रबुपुरा नगर पंचायत अध्यक्ष बीजेपी शशांक सिंह झांसी, नगर पालिका चिरगांव में कुंवर राघवेन्द्र बीजेपी से जीत गए हैं.

  • Nagar Nikay Chunav Update: जौनपुर में होगी 2,38,949 मतों की गिनती

    जौनपुर निकाय चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से होगी. मतगणना में 3 नगर पालिका अध्यक्ष और 9 नगर पंचायत अध्यक्ष के भाग्य का फैसला होगा. 208 सभासदों के भाग्य का भी फैसला होगा. आज जौनपुर में 2,38,949 मतों की 105 टेबल पर गणना होगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती होगी.

  • UP Election Result: उन्नाव में चुनावी मैदान में 1431 प्रत्याशी

    उन्नाव नगर निकाय चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. 1431 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. 1,180 कर्मी मतगणना कराएंगे. सुरक्षा के मद्देनजर 779 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जिले की 3 नगर पालिका और 16 नगर पंचायतों के आज परिणाम आएंगे.

  • UP Nagar Nikay Chunav 2023 Result: अमरोहा में सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

    अमरोहा नगर निकाय के अध्यक्ष पद के लिए सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. 4 स्थानों पर मतगणना होगी. 106 टेबल और 580 मतगणना कर्मी मौजूद रहेंगे. जिले की 5 नगर पालिका और 4 नगर पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए 126 प्रत्याशी, सभासद के लिए 1112 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा. निष्पक्ष रुप से मतगणना कराने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. जिले भर के कई मार्गों पर रूट डायवर्जन भी किया गया है. जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

  • UP Nikay Chunav 2023 Result: फर्रुखाबाद में 2 नगर पालिकाओं के वोटों की गिनती

    फर्रुखाबाद में नगर निकाय के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. जिले में 2 नगर पालिकाओं और 7 नगर पंचायतों की मतगणना के लिए बनाए गए हैं. 2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. फर्रुखाबाद की सातनपुर आलू मंडी में एक नगर पालिका चार नगर पंचायत की मतगणना होगी. वहीं, कायमगंज आदर्श इंटर कालेज, पितौरा में 1 नगर पालिका और 3 नगर पंचायत की मतगणना होगी. दो नगर पालिका और 7 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के 150 और सभासद पद पर 974 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतगणना के लिए 239 टेबल पर 1050 कर्मी लगाए गए हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होकर 6 राउंड में पूरी होगी. मतगणना के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए मतदान केंद्र के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती है.

  • UP Civic Election Result: निकाय चुनाव खत्म होते ही बीजेपी की नई तैयारी

    लखनऊ में निकाय चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जुट गई है. मई और जून में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. इसी महीने घर-घर जाकर सांसद वोटरों से संवाद करेंगे. वे केंद्र और राज्य सरकार की भी उपलब्धियां गिनाएंगे. बीजेपी कम अंतर से जीती हुई सीटों की सूची तैयार कर रही है.

  • UP Civic Polls Result: अंबेडकरनगर में स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी

    अंबेडकरनगर में स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटियों की कड़ी पहरेदारी हो रही है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात है. देर रात स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने एसपी पहुंचे. आज यहां 3 नगर पालिका और 4 नगर पंचायतों की मतगणना होगी. अकबरपुर लोहिया भवन में स्ट्रांग रूम बना है.

  • संभल में निकाय चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी है. कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था है. वॉइस रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी कैमरे के पहरे में मतगणना होगी. मतगणना स्थल पर पुलिसकर्मियों के भी मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. संभल जनपद में 3 नगर पालिका और 5 नगर पंचायत के निकाय चुनाव की मतगणना होगी.

  • प्रयागराज नगर निकाय चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मुंडेरा मंडी में मतगणना की जाएगी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतों की गिनती होगी. 112 टेबल पर ईवीएम और 17 टेबल पर पोस्टल बैलेट मतों की गिनती होगी. मतगणना में करीब 900 कर्मचारी लगाए गए हैं. एक दिन पहले डीएम संजय खत्री और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने मतगणना स्थल का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने मतगणना की तैयारियां पूरी होने का दावा किया. मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे.

  • मेरठ नगर निकाय चुनाव के लिए आज मतगणना होगी. महापौर पद पर 15 प्रत्याशी तो वहीं 522 प्रत्याशी पार्षद के पद के लिए मैदान में हैं. मेरठ में 4 जगहों पर मतगणना होगी. सभी मतगणना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है.

  • बरेली जिले में 7 जगहों पर मतगणना होगी. परसाखेड़ा वेयरहाउस में बरेली नगर निगम की मतगणना होगी. बरेली कॉलेज में बरेली नगर पंचायत ठिरिया निजावत काउंटिंग होगी. धोरा टांडा और रिठौरा की मतगणना सीएससी इंटर कॉलेज में होगी. फरीदपुर में नगरपालिका फरीदपुर के साथ नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी की मतगणना होगी. कृषि उत्पादन मंडी बहेड़ी में बहेड़ी नगर पालिका के साथ नगर पंचायत देवरानिया, शेरगढ़, फरीदपुर की मतगणना होगी. राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज में नगर पंचायत मीरगंज, साई शीशगढ़, फतेहगंज पश्चिमी की मतगणना होगी. कृषि उत्पादन मंडी नवाबगंज में नवाबगंज की मतगणना होगी. आरएलएम कॉलेज आंवला में नगर पालिका और नगर पंचायत सिरौली और नगर पंचायत बिशारतगंज की मतगणना होगी.

  • लखनऊ के रमाबाई रैली स्थल पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. मेयर पद के 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. 110 वार्डों में 807 पार्षद प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. 10 नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 71 प्रत्याशी और सभासद के 691 उम्मीदवारों के लिए वोटों की गिनती तहसीलों में होगी. लखनऊ में कुल 1582 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

  • वाराणसी पर सबकी निगाहें टिकी हैं. आज जनता का फैसला सामने आएगा. वाराणसी के पहड़िया मंडी में मतगणना की तैयारियां पूरी हैं. वाराणसी नगर निगम को नया महापौर मिलेगा. 100 नए पार्षद भी मिलेंगे. 50 टेबल पर 100 वार्डों की मतगणना होगी. पहाड़िया मंडी के राज्य भण्डारण कक्ष में मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. 27 राउंड में वोटों की गिनती होगी.

  • शाहजहांपुर में नगर निकाय चुनाव की मतगणना आज होगी. जीएफ कॉलेज में मतगणना होगी. मतगणना के लिए 40 टेबल लगाई गई हैं. 20 टेबल पर मेयर पद के मतों की गिनती होगी. 20 टेबल पर पार्षदों के मतों की गिनती होगी. तहसील जलालाबाद, पुवायां और तिलहर में भी मतगणना होगी. 1 मेयर, 3 नगर पालिका अध्यक्ष और 8 नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए मतगणना होगी. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. स्ट्रांग रूम के बाहर सैनिक बल तैनात हैं. सभी जगहों पर मीडिया सेंटर बनाए गए हैं.

  • सीतापुर में आज 1330 कर्मी 2 लाख 75 हजार मतों की गिनती करेंगे. 11 निकायों के लिए कुल 4 लाख 93 हजार 535 मतदाताओं में से 2 लाख 75 हजार 740 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह 8:00 बजे से होगी. नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 95 और सभासद पद के लिए 1076 प्रत्याशियों की मतपेटियों में बंद किस्मत खुलेगी. शहर के गल्ला मंडी समेत सभी तहसीलों में मतगणना होगी.

  • सहारनपुर में निकाय चुनाव की मतगणना आज 5 स्थलों पर होगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नगर निगम के महापौर पालिका अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष के 106 उम्मीदवार मैदान में हैं. पार्षद और सभासद के 1387 उम्मीदवारों की आज किस्मत खुलेगी. आज 12 निकाय की मतगणना होगी. आज जिसमें एक नगर निगम, चार नगरपालिका और सात नगर पंचायत शामिल है. कुल 210 टेबल लगेंगी. मेयर पद के लिए 35 और पार्षद के लिए 35 टेबल लगेंगी. सहारनपुर नगर निगम और नगर पंचायत चिलकाना की मतगणना सहारनपुर के रेनबो स्कूल में होगी. अन्य चार तहसीलों में भी मतगणना होगी.

  • कानपुर में भी निकाय चुनाव की मतगणना आज है. नवस्ता गल्ला मंडी में मतगणना स्थल बना है. मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा इंतेजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर चेकिंग अभियान चल रहा है. बिना पास के प्रवेश की अनुमति नहीं है. मतगणना स्थल पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. नगर निगम के 110 वार्ड के साथ बिठूर नगर पंचायत की मतगणना होगी.

  • अमेठी में निकाय चुनाव की मतगणना आज होगी. जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी की. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. जायस और गौरीगंज नगर पालिका सीट पर 16 टेबल पर गिनती होगी. अमेठी और मुसाफिरखाना नगर पंचायत सीट की 8 टेबल पर गिनती होगी. अध्यक्ष पद के 42 और सदस्य के 395 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना के लिए 42 टेबल लगाई गई हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. किसी भी प्रत्याशी को चुनाव जीतने के बाद जुलूस अनुमति की नहीं होगी.

  • यूपी निकाय चुनाव के वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे, इसके बाद अन्य वोटों की गिनती होगी. यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव हुए हैं. पहला चरण 4 मई और दूसरा 11 मई को संपन्न हुआ.

  • इस बार बीजेपी ने पसमांदा मुसलमानो को अपनी ओर लाने की रणनीति के तहत 300 से अधिक मुसलमान उम्मीदवारों को पार्टी के टिकट दिए. पार्टी ने पश्चिमी यूपी मे भी कई मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. सीएम योगी ने भी अपनी चुनावी सभाओं में बार-बार कहा कि उनकी सरकार धर्म के आधार पर कल्याणकारी योजनाओं को नहीं लागू करती.

     

  • आबादी के लिहाज से यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है, जिसमें करीब 25 करोड़ की आबादी निवास करती है. यहां पर लोकसभा की 80 और विधानसभा की 404 सीटें हैं. इनमें से ज्यादातर सीटें जीतने का मतलब केंद्र में सत्ता की दावेदारी का प्रबल करना होता है. 

     

  • बीजेपी ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताक़त लगाई थी. वह आज अपने फेवर में बेहतर नतीजों की उम्मीद कर रही है. मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने अपने चुनाव चिह्न पर उम्मीदवार उतारे हैं. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी अपने फेवर में अच्छे रिजल्ट आने की आशा कर रही है.

     

  • वैसे तो ये नगर निकाय के चुनाव हैं, लेकिन इन्हें अगले साल होने वाले संसदीय चुनाव में यूपी की 80 लोकसभा सीटों के लिए लिटमस टेस्ट कहे जा रहे हैं. माना जा रहा है कि जिस पार्टी को जितनी ज्यादा सीटें मिलेंगी, उससे प्रदेश में उसकी लोकप्रियता का पता चलेगा. 

     

  • राज्य में मेयर के 17  पद और पार्षदों के 1401 हैं, जिनके चुनावी नतीजे आज जारी किए जाएंगे. इनमें से 19 पार्षद निर्विरोध विजयी घोषित किए जा चुके हैं. बाकी पदों के नतीजे शनिवार को जारी किए जाएंगे. 

     

  • यूपी निकाय चुनाव प्रदेश में 2 चरणों में करवाए गए थे. इसके लिए 4 मई और 11 को वोटिंग हुई थी. इन चुनावों में 4.32 करोड़ वोटर्स ने अपने वोट डाले थे, जोकि कुल वोटर्स संख्या 53 पर्सेंट थे. 

     

  • रामपुर की स्वार पर एसपी नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने चुनाव जीता था. लेकिन फरवरी में उनके अयोग्य घोषित होने पर इस सीट को खाली घोषित कर दिया गया था. वहीं मिर्जापुर की छानबे सीट पर अपना दल (सोनेलाल) के राहुल प्रकाश कौल ने चुनाव जीता था, लेकिन उनकी मृत्यु होने पर यह सीट रिक्त घोषित कर दी गई थी. 

     

  • यूपी निकाय चुनाव के नतीजे भी शनिवार को घोषित किए जाएंगे. यूपी में नगर निगम के मेयर के 17, नगर पालिका अध्यक्ष के 544 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 199 पद हैं. वोटों की काउंटिंग के बाद इन सभी के नतीजे 13 मई को शाम तक जारी हो जाएंगे. 

     

  • यूपी निकाय चुनाव के लिए काउंटिंग शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में 353 काउंटिंग सेंटर बनाए हैं. निकाय चुनाव के साथ ही आज रामपुर की स्वार सीट और मिर्जापुर की छानबे सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. 

     

  • वहीं उप्र कांग्रेस के मीडिया संयोजक अशोक सिंह ने कहा कि इन चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन सभी को चौंका देगा.राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अंकुर सक्सेना का भी मानना था कि शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों में उनकी पार्टियों का प्रदर्शन 'बहुत अच्छा' रहेगा. आम आदमी पार्टी (आप) की उप्र इकाई के नेता शेखर दीक्षित ने कहा कि जनता ने निकाय चुनावों में हमें आशीर्वाद दिया है और परिणाम यह साबित करेंगे.

  • उप्र भाजपा के प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने कहा है, भाजपा राज्य में सभी 17 महापौर सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है। पार्टी पार्षदों की सीटों का एक बड़ा हिस्सा हासिल करेगी. इसके अलावा, पार्टी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी.

     

  • अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले नगरीय निकाय चुनाव को प्रदेश के शहरी मतदाताओं के बीच राजनीतिक दलों की स्थिति के आकलन की कसौटी के रूप में देखा जा रहा है.

     

  • मतदाताओं ने नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए भी मतदान किया. कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे.

     

  • उत्‍तर प्रदेश में महापौर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ था.

  • शाहजहांपुर ने अपना पहला मेयर चुनने के लिए मतदान किया है. मेरठ और अलीगढ़ में 2017 में बसपा के मेयर थे, जबकि बाकी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था.

     

  • नगरीय निकाय चुनाव 17 मेयर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों को चुनने के लिए दो चरणों में चुनाव हुआ था. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link