Zee सम्मेलन के मंच पर जुटे दिग्गज, जानें देश के हर बड़े मुद्दे पर मंत्री और नेताओं की राय

Zee Media आपके लिए लेकर आया है संवाद का सबसे बड़ा मंच. यहां न सिर्फ समस्याओं पर चर्चा होगी बल्कि उनके समाधान भी निकाले जाएंगे. इस पहल को Zee सम्मेलन नाम दिया गया है. Zee सम्मेलन से जुड़ा पल-पल का अपडेट यहां देखिए...

नवीनतम अद्यतन

  • राहुल गांधी और ED के सवाल पर अभिषेक मनु सिंघवी ने क्यों कहा, 'ये बेमिसाल है'

  • मनोज तिवारी के वो 5 गाने जो कानून बन गए...

  • केजरीवाल पर बरसे मनोज तिवारी

    दिल्ली की पसंदीदा होने की जब समीक्षा होगी तब अरविंद केजरीवाल पसंदीदा नहीं होंगे. लोकल बॉडी चुनावों में भाजपा आगे है. पार्षद चुनावों में दिल्ली की जनता ने आप को दरकिनार कर दिया. मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि अस्पताल निर्माण में घोटाला हो रहा है. बुजुर्गों का पेंशन बंद है. 30 रुपया गैलन लोगों पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. दिल्ली में यमुना सबसे ज्यादा प्रदूषित है. 

  • 'सरकार नाकामी छिपाने में माहिर'

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी की दर बढ़ती ही जा रही है. महंगाई अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. वहीं सकार अपनी नाकामी छिपाकर जनता के साथ छल कर रही है. उन्होंनें ईडी की कार्रवाई पर भी केंद्र सरकार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बेवजह परेशान किया गया.

  • देश में हर कोई कर रहा जाति की राजनीति

    ओवैसी ने कहा कि देश में जब हर जाति अपनी राजनीति कर सकती है. अखिलेश यादव कहते हैं कि ये यादवों की पार्टी है. बीजेपी कहती है कि वो सवर्णों की पार्टी है. तो मुस्लिम अपनी बात रखें तो इससे क्या आपत्ति है.

  • सरकार सलेक्टिव कानून लागू कर रही

    AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार सलेक्टिव कानून लागू कर रही है. एक समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. मेरा काम लड़ते रहना है. जब मैं मर जाऊंगा तो लोग कहेंगे कि मैंने अपनी बात कहना जारी रखा. 

  • देश बुलडोजर ने नहीं चलता

    ओवैसी ने कहा कि BJP-RSS ने देश में नफरत फैलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसे बुलडोजर कार्रवाई करना गलत है. देश बुलडोजर ने नहीं चलता. उन्होंने कहा कि आप चीन पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाते? चीन के नाम से हमारे प्रधानमंत्री डरते हैं. देश संविधान से चलता है, न कि बुलडोजर से.

  • बीजेपी ने 8 साल में सिर्फ भेदभाव किया

    ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने आठ साल में सिर्फ भेदभाव किया. मुस्लिमों पर ऐलान-ए-जंग छेड़ी गई. पिछले 8 सालों में सरकार ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि खरगोन और प्रयागराज में बिना नोटिस के लोगों के घर तोड़े गए. सरकार ने मॉब लिचिंग पर कुछ नहीं किया.

  • Zee सम्मेलन में असदुद्दीन ओवैसी का संवाद

    Zee सम्मेलन में अब AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी संवाद कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की केंद्र और 11 राज्यों में सरकार है. लेकिन एक भी बीजेपी का सांसद मुस्लिम नहीं है. इसके अलावा केवल एक मंत्री मुस्लिम है.

  • केंद्रीय मंत्रियों ने क्या-क्या कहा?

    केंद्रीय रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने Zee सम्मेलन के मंच से क्या-क्या कहा? यहां जानिए फटाफट अदाज में.

  • आप सांसद संजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना 

    रोजगार के मुद्दे पर आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अग्निवीर योजना पर बात करते हुए कहा कि सरकार लोगों को 4 साल बाद युवाओं को पूर्व सैनिक बना देगी. देश का किसान आज सड़कों पर बैठा है. बीजेपी कार्यकाल में देश में बेरोजगारी काफी बढ़ी है. पिछले 45 सालों में अर्थव्यवस्था की सबसे खराब स्थिति है.

  • मोदी सरकार ने दी लोगों को राहत

    देश में 6 करोड़ लोग रोजाना पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जाते हैं. मोदी सरकार की कोशिश है कि लोगों को कम कीमत में पेट्रोल-डीजल मिले. इसके लिए केंद्र सरकार ने दो बार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की. बीजेपी शासित राज्य सरकारों ने भी वैट कम किया. लेकिन विपक्षी सरकारों ने तेल की कीमतों से वैट कम नहीं किया.

  • तेल के दामों पर पेट्रोलियम मंत्री दे रहे जवाब

    केंद्रीय तेल एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी Zee सम्मेलन के मंच से संवाद कर रहे हैं. देश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर वो अपनी बात रख रहे हैं. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि दुनिया के ज्यादातर देशों में तेल को लेकर चुनौतिया बढ़ रही हैं. अगर कच्चे तेल की कीमत 120 डॉलर प्रति बैरल रही तो ये चुनौतियां और बढ़ सकती हैं.  

  • विटामिन डी और विटामिन बी 12 का चेकअप जरूरी

    ब्रेन फॉगिंग पर बात करते हुए समीर भाटी ने कहा कि विटामिन डी और विटामिन बी 12 की कमी नर्वस सिस्‍टम को कमजोर करती है. इसका चेकअप कराना चाहिए और अपनी इम्‍युनिटी को बढ़ाने के लिए इस कमी को दूर करना चाहिए.

  • कोविड ने बॉडी के हर अंग को किया प्रभावित

    कोविड के बाद सबसे बड़ी समस्‍या ब्रेन फॉगिंग की आ रही है. यानी हम सामने बैठे व्‍यक्ति का नाम भूल जाते हैं. इस बारे में डॉ रश्मि गुप्‍ता ने कहा कि कोविड के बाद दुनिया बदल गई है. कोविड बॉडी के हर अंग को प्रभावित करता है.

  • प्रिवेंटिव चेकअप पर देना चाहिए ध्यान

    डॉ रश्मि गुप्‍ता ने बताया कि हाल में कई लोग अचानक गुजर गए. फेमस सिंगर केके और एक्‍टर सिद्धार्थ शुक्‍ला जैसे नाम जेहन में आते हैं. इस संदर्भ में डॉ रश्मि गुप्‍ता ने कहा कि हमको प्रिवेंटिव चेकअप पर ध्‍यान देना चाहिए.

  • Zee सम्मेलन हेल्थ एक्सपर्ट्स से संवाद

    Zee सम्मेलन हेल्थ एक्सपर्ट्स से संवाद चल रहा है. अमित सिंह, समीर भाटी और डॉ रश्मि गुप्‍ता बता रही हैं कि कोविड के बाद सेहत पर क्या-क्या असर पड़ा.

  • देश में जल्द शुरू होंगी सेमीकंडक्टर्स की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट

    दुनिया में सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर कंपनी ने भारत के सेमीकंडक्टर प्रोग्राम को सपोर्ट करने का फैसला किया है. देश में 50 हजार के आसपास सेमीकंडक्टर डिजाइनर हमारे पास हैं. देश में बहुत जल्द कई सेमीकंडक्टर्स की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट शुरू करेंगे.

  • साइबर सिक्युरिटी को लेकर कही ये बात

    नए आई नियमों को लेकर अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि साइबर सिक्युरिटी एक बड़ा मुद्दा है. इसके लिए नियम बनने जरूरी है. हम जल्द इसके लिए कई कानूनी नियम बनाने जा रहे हैं.

  • भारत में हैं 102 यूनीकॉर्न

    रेलमंत्री ने कहा कि विपक्ष चाहे कुछ भी कहे लेकिन मोदी सरकार की 8 सालों की तपस्या के रिजल्ट सबके सामने हैं. पूरे यूरोप में केवल 27 यूनीकॉर्न हैं, वहीं भारत में 102 यूनीकॉर्न हैं.

  • रेलवे कब प्रॉफिट में आएगा?

    रेलवे कब प्रॉफिट में आएगा इस सवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि अगले बजट तक भारतीय रेलवे प्रॉफिट में आ सकता है. हालांकि इसके लिए हम कोई किराया नहीं बढ़ाएंगे.

  • रेलवे 65 हजार करोड़ रुपये की देता है सब्सिडी: रेल मंत्री

    रेलवे ने 65 हजार करोड़ रुपये की यात्रियों को सब्सिडी देता है. कई सालों से रेलवे में कोई किराया बढ़ाया नहीं गया है. रेलवे आम जनता की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए है.

  • टेलीकॉम सेक्‍टर बना पूरी तरह स्टेबल

    अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि टेलीकॉम सेक्‍टर पिछले 8 वर्षों में पूरी तरह से स्‍टेबल सेक्‍टर बन गया है. उन्होंने कहा कि हम आदिवासी बॉर्डर एरिया में मोबाइल नेटवर्क मजबूत करेंगे. बीएसएनल ऑपरेटिंग प्रॉफिट में है, इस दिशा में अभी हम और काम कर रहे हैं.

  • साल 2022 तक कई शहरों में शुरू हो जाएगी 5G सुविधा

    Zee सम्मेलन के मंच से अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव संवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर में कई सारे बदलाव हुआ है. साल 2022 के अंत तक कई शहरों में 5G सुविधा होगी. 26 जुलाई से 5G की नीलामी शुरू हो जाएगी.

     

  • केंद्रीय मंत्रियों ने क्या-क्या कहा?

    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ और केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने Zee सम्मेलन के मंच से क्या-क्या कहा? यहां जानिए फटाफट अदाज में.

  • मुस्लिमों को मिल रहे बराबरी के अवसर

    मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि देश में मुस्लिमों को बराबरी के अवसर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये देश कठमुल्‍लाओं, अलकायदा, पाकिस्‍तान के प्रेशर में नहीं चलता. हमारे देश में इस वक्‍त विकास की केवल एक धारा है और वह है सर्वसमावेशी विकास. हम जाति, धर्म, चेहरा नहीं देखते. भारत का विकास होगा तभी समुदायों का विकास होगा.

  • Zee सम्मेलन पर मुख्तार अब्बास नकवी

    केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने Zee सम्मेलन के मंच कहा कि देश में लोकतंत्र बहुत मजबूत है. सियासत में ध्रुवीकरण जैसी कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति समावेशी है. 

  • आने वाले समय में महाराष्‍ट्र की सियासत में क्‍या होता है?

    महाराष्ट्र के मौजूदा संकट के सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा कि आगे-आगे देखिए क्‍या होता है? वैसे भी एमवीए सुविधाजनक अलायंस था इसमें समझौतापरस्‍ती थी. जाहिरतौर पर इसमें पॉलिटिक्‍स ऑफ आइडियोलॉजी की कहीं कोई बात नहीं थी. शिवसेना की हिंदुत्‍ववादी विचार की राजनीतिक धारा रही है, इस कारण इस तरह की सियासी परिस्थिति बनी है. राजनीति में सब कुछ समय और परिस्थिति पर निर्भर करता है. देखिए आने वाले समय में महाराष्‍ट्र की सियासत में क्‍या होता है?

  • महाराष्ट्र संकट पर नितिन गडकरी ने कही ये बात

    महाराष्ट्र के सियासी संकट पर बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि शिवसेना का टूटना अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द बादल हट जाएंगे.

  • 'ऊर्जा का आयात नहीं निर्यात करने वाले देश बनेगा भारत'

    Zee सम्मेलन के मंच से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काम कर रही है. Electric वाहनों और ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव पर बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, 'ऊर्जा का आयात नहीं निर्यात करने वाले देश बनेगा भारत'.

  • Zee सम्मेलन में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से संवाद

    Zee सम्मेलन के मंच से अब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी संवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि देश के युवाओं को रोजगार मिला है. अब देश की सड़कों में काफी सुधार देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की नंबर-1 ऑटो इंटस्ट्री बनेगा.

  • अग्निपथ योजना पर बोले राजनाथ सिंह

    अग्निपथ योजना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. 

  • देश में 70 हजार स्टार्टअप कर रहे काम

    स्टार्टअप के बारे में बात करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आज भारत में  70 हजार स्टार्टअप काम कर रहे है. आज पहले से बेहतर व्यवसाय के अवसर हैं. Ease of doing business में भारत 147 से 63 नंबर पर आ गया है. इसके अलावा 18 हजार गांव में 1 साल के अंदर बिजली पहुंची है.

  • रूस यूक्रेन युद्ध पर कही ये बात

    रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि रूस यूक्रेन क्राइसिस से ये बात साफ हो गई है कि दुनिया के जिन दो देशों के बीच युद्ध होगा उन्हें ही लड़ना होगा. तीसरा देश उसमें शामिल नहीं होगा. यूक्रेन में भारतीय बच्चे भी फंसे थे. उस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका, रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातचीत की और वॉर जोन से देश के छात्रों को बाहर निकलाने में मदद की.

  • एक इंच जमीन भी चाइना के कब्जे में नहीं जाएगी: राजनाथ सिंह

    उन्होंने कहा कि अब नॉर्थ ईस्ट में भी हिंसा खत्म हो गई है. भारत ने हर जगह अपनी स्थिति मजबूत की है. भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा है. भारत ताकतवर भारत हो गया है. भारत ने आज तक न तो किसी देश पर आक्रमण किया है और न ही किसी देश की जमीन पर कब्जा किया है. भारत का ये चरित्र रहा है लेकिन अगर कोई भारत की तरफ आंख दिखाएगा तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा. रक्षा मंत्री ने सख्त शब्दों में कहा कि एक इंच जमीन भी चाइना के कब्जे में नहीं जाएगी.

  • 8 सालों में नहीं हुई एक भी बड़ी आतंकी घटना- रक्षा मंत्री

    रक्षा मंत्री बोले- पिछले आठ सालों में एक भी बड़ी आतंकवाद की वारदात नहीं हुई. पहले पाक से सीजफायर का समझौते होने के बाद सीजफायर का वॉयलेशन करता था, लेकिन अभी एक साल से ज्यादा का टाइम हो गया है, पाक ने सीजफायर वॉयलेशन नहीं किया है.

  • 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन

    उन्होंने कहा देश के 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. जब तक हमारे देश का किसान अन्न पैदा कर रहा है और कोरोना क्राइसिस खत्म नहीं हो जाती तब तक ये फूड सिक्योरिटी की सुविधा उपलब्ध करवाते रहेंगे.

  • 6 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचा

    राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार में 6 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचा है. इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रुपये तक हर साल मुफ्त इलाज होगा. ये दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ सिक्योरिटी स्कीम है. हर गांव में लोगों को इसका लाभ मिलेगा. 

  • देश में बढ़ा डिजिटल पेमेंट

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज अगर 100 पैसा दिल्ली की बैंक से निकलता है तो लाभार्थी के अकाउंट में 100 का 100 पैसा पहुंचता है 99 पैसा नहीं पहुंचता. साथ ही देश में डिजिटल लेनदेन बढ़ा है. एक महीने में 6 बिलियन डिजिटल ट्रांजेक्शन हुआ है. साल 2026 में 65 फीसदी लेनदेन भारत डिजिटल के जरिए करेगा.

  • सरकार ने जीएसटी जैसे फैसले लिए: राजनाथ सिंह

    राजनाथ सिंह जी ने माना कि देश में महंगाई बढ़ी है लेकिन पिछली सरकारों के मुकाबले हमारी सरकार में महंगाई नहीं बढ़ी. उन्होंने कहा कि सरकार ने संकोच नहीं किया और जीएसटी, बैंकिंग सिस्टम जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया. इंवेस्टमेंट हब बन गया. रक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार की मुद्रा योजना से 35 करोड़ से ज्यादा उद्यमियों को 8 लाख करोड़ से ज्यादा का लोन मुहैया कराया गया है.

    LIVE TV

  • स्‍टैंड आउट नेशन की कैटेगरी में खड़ा है भारत

    Zee सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये उभरता हुआ नया भारत है जो स्‍टैंड आउट नेशन की कैटेगरी में खड़ा है. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी के सत्‍ता में आने के बाद आज आठ वर्ष बीतने के बाद ये संतोष के साथ कहा जा सकता है कि सी-चेंज यानी आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है. देश की दशा-दिशा में अहम बदलाव आया है.'

  • कई राजनेताओं से होगा संवाद

    Zee सम्मेलन शुरू हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अभी संवाद कर रहे हैं. Zee सम्मेलन में देश के कई राजनेताओं से संवाद होगा.

  • Zee सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह LIVE

    Zee सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि स्‍वस्‍थ लोकतंत्र के लिए संवाद जरूरी है. कमजोर लोकतंत्र में विवाद और विभाजन की आशंका होती है.

  • Zee सम्मेलन का मंच तैयार

    Zee सम्मेलन थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. कार्यक्रम का मंच तैयार है. थोड़ी देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ संवाद शुरू होगा.

  • Zee सम्मेलन में ये मंत्री लेंगे हिस्सा

    Zee News के इस खास कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ ही अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी, लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी भी अपनी बात रखेंगे.

  • विचारों का सबसे बड़ा मंथन

    समाधान के लिए संवाद जरूरी है. विचारों का सबसे बड़ा मंथन. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देंगे हर सवाल का जवाब. Zee सम्मेलन देखिए आज सुबह 10 बजे से लगातार.

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत

    Zee सम्मेलन कार्यक्रम में शुरुआती सवाल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी. वो देंगे सियासी हाइवे से जुड़े हर सवाल का जवाब.

  • कड़ी बड़ी हस्तियों से होगा संवाद

    Zee सम्मेलन में आज सुबह 10 बजे से लगातार देश की कई बड़ी हस्तियों के साथ संवाद होगा. Zee सम्मेलन में मौजूद रहेंगे सियासी जगत के बड़े लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स और तमाम मंत्री. यहां तमाम दिग्गज आपके सवालों के जवाब देंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link