Uttar Pradesh में फिर बढ़ाया गया Lockdown, अब 31 मई सुबह 7 बजे तक जारी रहेंगी पाबंदियां
उत्तर प्रदेश में भले की नए कोरोना संक्रमितों के मामले कम हो रहे हैं. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 31 मई सुबह 7 बजे तक जारी रखने का ऐलान किया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की समयसीमा को बढ़ा दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने शनिवार को नया आदेश जारी करते हुए 31 मई की सुबह 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू जारी रखने का ऐलान किया है.
प्रदेशवासियों का मिल रहा सहयोग
बयान में कहा गया, 'उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है. इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस दूसरी लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है. हमें प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है. लेकिन अभी भी पाबंदियां जारी रखने की जरूरत है. इसलिए हमने 31 मई सुबह 7 बजे तक ये जारी रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान वैक्सीनेशन, इंडस्ट्रियल गतिविधियां, मेडिकल सम्बन्धी आदि अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी.'
अब 1.97 फीसदी रह गया पॉजिटिविटी रेट
बीते 24 घंटे की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 6046 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जबकि 17,540 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. प्रदेश में इस वक्त रिकवरी रेट 93.2 फीसदी पर पहुंच गया है. जबकि पॉजिटिविटी रेट भी कम होकर अब 1.97 फीसदी पर आ गया है. कोरोना ग्राफ में आए इस बड़े बदलाव को आंशिक कोरोना कर्फ्यू का असर कहा जाता है. हालांकि सीएम का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है.
LIVE TV